Back
टीटीई और जीआरपी कर्मी के बीच झगड़ा: ट्रेन बिना टीटीई के रवाना!
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर- झांसी से विशाखापट्नम की ओर जा रही हीराकुंड एक्सप्रेस के एसी कोच में जीआरपी कर्मी की पत्नी से टिकट मांगना टीटीई को भारी पड़ गया। इतनी सी बात पर नाराज होकर जीआरपी कर्मी ने टीटीई के साथ हाथापाई कर मोबाइल छीन लिया और ललितपुर स्टेशन पर टीटीई को ट्रेन से उतारकर थाने ले गया। इधर, ट्रेन बगैर टीटीई के रवाना हो गई। थाने में मारपीट करने के बाद टीटीई से जबरन राजीनामा कराया, जबलपुर डीआरएम से पीड़ित टीटीई ने शिकायत की है। झांसी के टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे के अफसर को एक शिकायती पत्र देकर जीआरपी सिपाही खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वी/ओ.1- बताया जा रहा है कि 30 जून को हीराकुंड एक्सप्रेस झांसी से रवाना हुई। टीटीई दिनेश कुमार टिकट चेक करते हुए बी वन कोच में पहुंचा और सीट पर बैठी एक महिला यात्री से टिकट मांगा तो उसने कहा टिकट पति के पास है। जब जीआरपी कर्मी पति से पूछा तो वह भड़क गया। और टीटीई से विवाद करने लगा। टीटीई के रिकॉर्डिंग करने पर जीआरपी कर्मी ने उसका मोबाइल छीन लिया। वहीं विवाद बढ़ता देख कोच में सवार अन्य यात्रियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद जब ट्रेन ललितपुर पहुंची तो स्टेशन पर आठ दस अन्य जीआरपी कर्मी भी आ गए। जबरन ट्रेन से टीटीई को स्टेशन पर उतार लिए और थाने ले गए। टीटीई ने डीआरएम जबलपुर को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि जीआरपी में उसकी पिटाई की गई है। यह जानकारी मिलते ही टिकट चेकिंग स्टाफ में आक्रोश फैल गया, झांसी में टिकट चेकिंग स्टाफ संगठन के पदाधिकारियों ने डीआरएम झांसी को एक ज्ञापन देकर आरोपी जीआरपी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बाइट-संजय सिंह..... राष्ट्रीय अध्यक्ष, टिकट चेकिंग स्टाफ संगठन
बाइट- मनोज कुमार सिंह..... जनसंपर्क अधिकारी, रेल मंडल झांसी
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement