Back
सांचौर में एनसीबी ने पकड़ी 2413 किलो डोडा पोस्त, तस्कर हिरासत में!
HBHeeralal Bhati
Aug 21, 2025 11:52:42
Jalore, Rajasthan
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
एंकर__नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर ज़ोनल यूनिट ने ऑपेरशन प्रहार के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है विशेष गुप्त सूचना के आधार पर तथा उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार गठित एनसीबी की टीम ने जालौर जिले के सांचोर में कार्रवाई करते हुए ट्रक में अवैध रूप से भारी मात्रा छिपाकर लाई जा जा रही डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है ट्रक झारखंड से चला था और डोडा पोस्त की खेप बाड़मेर पहुंचाया जाना था। तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 2413 किलो डोडा पोस्त को बरामद किया है।
बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार कीमत लगभग ₹3.61 करोड़ आंकी गई है। मौके से तस्कर को हिरासत में लिया गया। एनसीबी ने जब्त सामग्री को NDPS अधिनियम, 1985 के तहत कब्ज़े में लेकर मामला दर्ज किया है
फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है। एनसीबी नेटवर्क के सप्लायर, फाइनेंसर, ट्रांसपोर्टर और बाड़मेर में खेप के संभावित रिसीवर तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।
सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट
विजुअल डिटेल-
(1)-एनसीबी कार्यवाही में जब्त डोडा पोस्त
(2)-जब्त ट्रक
बाइट-
(1)-घनश्याम सोनी IRS, जोनल डायरेक्टर एनसीबी
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 21, 2025 13:31:32Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पति, सास, ससुर समेत 4 पर हत्या का आरोप
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के वासुवा महुडी फला में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महिला का शव देखकर पीहर पक्ष ने हत्या के आरोप लगाए। वही ससुराल पक्ष ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
बॉडी - चौरासी थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि रणछोड़ पुत्र रामलाल अहारी निवासी गुमानपुरा फला डिगलाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की उसे फोन पर सूचना मिली कि अनिता पत्नी मणिलाल ननोमा निवासी वासुवा महुडी फला की मौत हो गया है। मैं ओर परिवार के लोग वासुवा गांव पहुंचे। जहा देखा कि अनिता को मृत हालत में खाट पर सुलाया हुआ है। ससुराल वालो ने बताया कि अनिता फांसी के फंदे पर लटक गई थी और हमने खाट पर सुलाया है। पीहर पक्ष ने अनिता के पति मणिलाल, अमरा, देवीलाल ओर सास ने लटका कर मार दिया है। पति मणिलाल पहले भी अनिता के साथ मारपीट करता था। उसे कई बार समझाइश कर वापस सुसराल भेजा था। मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 21, 2025 13:31:18Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का सख्त अंदाज !
सोशल मीडिया पर बटोर रहा सुर्खियां,
शिक्षक को फटकार लगते दिखे मंत्री गोदारा का वीडियो हुआ वायरल,
सोशल मीडिया पर मंत्री के वीडियो की खासी चर्चा,
इंग्लिश में शिक्षक को बताया डेमोक्रेसी का मतलब,
कहते नज़र आए - ये डेमोक्रेसी है आपको इरिटेट होने की जरूरत नहीं,आप सरकारी एम्प्लॉय हो,”you have to listen to this”,
गांव वाले हमको नहीं कहेंगे तो किसको कहेंगे,
आप हमारे आगे ऐसे बोल रहे तो गांव वालो को कहा सुनने वाले,
शिक्षक को कहा - हमारे सामने ऐसे बोल रहे है तो बच्चो को क्या पढ़ायेंगे,
मुझे शिक्षक के बारे में बताओ मंत्री से बात करूँगा
हालांकि ये वीडियो कब और कहा का इसकी पुष्टि नहीं,
ज़ी मीडिया नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 21, 2025 13:31:13Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन - मांडल
जिला - भीलवाड़ा
विधानसभा- मांडल
स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह
मोबाइल नंबर:- 9982211773
जिला संवाददाता - दिलशाद खान
मोबाइल नंबर- 9784859773
डिजिटल क्रॉप सर्वे में महिला पटवारियों की परेशानी बढ़ी – कीचड़ में फंसने से चोटिल, सुरक्षा पर भी खतरा, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
मांडल। भीलवाड़ा जिले में राजस्थान सरकार द्वारा बिना पर्याप्त संसाधनों और तकनीकी रूप से बेहद निम्न स्तर के एप से चलाए जा रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य में महिला पटवारी कार्मिकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महिला कार्मिकों ने कहा कि यह कार्य उनके लिए शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की पीड़ा लेकर आ रहा है।
मांडल पंचायत समिति सभागार में बनेड़ा, मांडल क्षेत्र के पटवारियों के प्रशिक्षण में आई महिला पटवारियों ने बताया कि उन्हें रोज़ाना 5 से 10 किलोमीटर तक दूरस्थ गांवों और खेतों में अकेले जाना पड़ता है। खराब रास्तों, दुर्गम क्षेत्रों और जंगलों में नेटवर्क की समस्या के कारण बार-बार उसी खेत में जाना पड़ता है। इस दौरान खेतों के कीचड़ में फंसने से वे अक्सर चोटिल हो जाती हैं। कई महिला कार्मिकों ने अपने हाथ-पैरों पर खरोंच और चोट के निशान दिखाते हुए बताया कि गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि खेतों और जंगलों में अकेले काम करना सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद खतरनाक है। जंगली जानवरों और असामाजिक तत्वों का खतरा बना रहता है। वहीं, तकनीकी खामियों के कारण एप बार-बार क्रैश हो जाता है और लोकेशन सही से काम नहीं करती, जिससे उन्हें बार-बार सर्वे दोहराना पड़ता है।
महिलाओं का कहना है कि वे घर-परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी भी निभाती हैं, लेकिन सर्वे का अतिरिक्त बोझ उनके जीवन में तनाव और अव्यवस्था पैदा कर रहा है। देर रात तक काम करने से मानसिक दबाव और शारीरिक थकान बढ़ रही है।
महिला पटवारियों ने यह भी बताया कि खेतों और ग्रामीण इलाकों में शौचालय जैसी सुविधाएं नहीं होने से भी उन्हें कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश और कीचड़ भरे रास्तों में उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों दांव पर लगे हैं। महिला पटवारियों की प्रमुख मांगें,डिजिटल क्रॉप सर्वे एप को तकनीकी रूप से दुरुस्त किया जाए, महिला कार्मिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, शारीरिक और मानसिक दबाव को देखते हुए कार्य का बोझ कम किया जाए, आवश्यक संसाधन व सहयोगी स्टाफ उपलब्ध कराया जाए
महिला कार्मिकों को सुरक्षित परिवेश और बुनियादी सुविधाएं दी जाएं। महिला कार्मिकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वे सामूहिक विरोध का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगी।
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 21, 2025 13:31:04Tonk, Rajasthan:
टोंक
जनाना अस्पताल में हिजाब विवाद मामला
भाजपा नेताओं के समर्थन के बाद भी डाक्टर दम्पती को मिली धमकी
धमकी मिलने के बाद डाक्टर बिंदु गुप्ता और पति अमित गुप्ता ने छोड़ा टोंक मुख्यालय
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाक्टर हनुमान प्रसाद बैरवा को अवकाश पत्र देकर टोंक से सपरिवार हुए रवाना
डाक्टर अमित गुप्ता ने माहौल संदिग्ध में ड्यूटी करने में असमर्थता ज़ाहिर करने मुख्यालय छोड़ने की मांगा अनुमति
अनुमति मिलने से पहले ही सपरिवार छोड़ा टोंक
जिला प्रमुख सरोज बंसल ने जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल से की वार्ता
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाक्टर हनुमान प्रसाद बैरवा को लगाई फटकार
यूनानी इंटर्न डाक्टर उमेमा को जनाना अस्पताल से हटाने का दिए निर्देश
प्र मुख चिकित्सा अधिकारी डॉ हनुमान प्रसाद बैरवा का बयान
कहा-इंटर्न डाक्टर को हटाया गया जनाना अस्पताल से
डिलेवरी वार्ड का वीडियो बनाने और वायरल करने के मामले में पुलिस को लिखेंगे कार्रवाई के लिए पत्र
टोंक ज़िले में ज़नाना अस्पताल का हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है तीन दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने से है अब डॉक्टर बिंदू गुप्ता ने बिना किसी कारण के सात दिन का अवकाश ले लिया है और अपने परिवार के साथ टोंक छोड़ कर रवाना हो गई है डॉक्टरों के अवकाश के लिए दिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को पत्र अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया है डॉक्टर विंदू गुप्ता ने ख़ुद को असुरक्षित बताते हुए सात दिन का अवकाश लिया है साथ ही कहा है कि उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही…
टोंक के ज़नाना अस्पताल में यूनानी की इंटर्न डॉक्टर और वरिष्ठ महिला चिकित्सक के बीच शुरू हुआ विवाद पूरी तरह से ज़िले की सियासत का अखाड़ा बन गया है कांग्रेसी नेताओं ने ज्ञापन से शुरू हुआ विवाद भाजपा के विधायकों और जिला प्रमुख तक पहुँच गया …आज विश्व हिन्दू परिषद ने भी टोंक कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया…वहीं सआदत अस्पताल में पहुँच प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की चेम्बर के बाहर धरना देकर विरोध जताया….और आर पार की लड़ाई की चेतावनी दी…
बाइट 01_ राहुल जयसवाल, जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद्
आज पांचवे दिन भी जब इंटर्न डाक्टर उमेमा ज़नाना अस्पताल पहुँची तो फिर से उसी लिहाज़ के साथ डिलेवरी वार्ड में जा पहुँची… इससे ग़ुस्साई डॉक्टर बिंदु गुप्ता अस्पताल छोड़कर बाहर आ गई और प्रमुख चिकित्साधिकारी को पहले तो दूरभाष पर शिकायत की और जब समाधान नहीं मिला तो फिर सात दिन का अवकाश लेकर टोंक से सपरिवार रवाना हो गई….
इधर जैसे ही है जिला प्रमुख सरोज बंसल को पूरे मामले की जानकारी मिली तो तुरंत ही जिला कलेक्ट्रेट पहुँची और जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल से पूरे मामले को लेकर चर्चा की जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने तुरंत प्रमुख चिकित्साधिकारी डाक्टर हनुमान प्रसाद बैरवा को तलब किया और स्पष्टीकरण मांगा…. कलेक्टर क्टर के सवालों पर प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉक्टर हनुमान प्रसाद बैरवा बंगले झांकते हुए नज़र आए… बंद कमरे में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को जमकर लताड़ा ….अस्पताल में हो रही लापरवाही और मनमानी को लेकर जिला कलेक्टर ख़ासी नाराज़ नज़र आयी इसके बाद तुरंत फुरत प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हनुमान प्रसाद बैरवा इंटर्न डॉक्टर को ज़नाना अस्पताल की ड्यूटी से हटाकर सआदत अस्पताल के कार्यालय में लगाने के आदेश जारी किएऔर अब चिकित्सा निदेशालय को इंटर्नशिप को बदलने के लिए पत्र लिखने का दावा किया है….हालाँकि पत्र को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है उधर देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुज़र भी पूरे मामले को लेकर अनभिज्ञ नज़र आए…हालाँकि जिला प्रमुख के साथ बंद कमरे में विधायक ने जिला कलेक्टर को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश देने की बात जरूर कही है… लेकिन मीडिया के सवालों पर विधायक राजेन्द्र पूरी तरह से बचते हुए दिखे…
अब सवाल यह उठता है कि आख़िर 4 दिन से चल रहे टोंक के ज़नाना अस्पताल में नाटकीय घटनाक्रम का अंत कैसे होगा जब एक इंटर्न डॉक्टर को इतने शादी जा रही हो कि वो डिलीवरी वार्ड में वीडियो भी बनाती है और उसे वायरल भी कर देती है इसके बाद कांग्रेसी नेता सियासी अखाड़ा खड़ा करते हैं और BJP के जिलाध्यक्ष एक जिला प्रमुख ई सहित कई दिग्गज नेता मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंप देते हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर नतीजा ढाक के तीन पात नज़र आता है सवाल ये भी खड़ा होता है कि आख़िर टॉप के सांप्रदायिक सौहार्द को कौन बिगाड़ना चाहता है कौन नवाबी नगरी टॉप के कॉम ये पिता को बिगाड़ रहा हूँ आख़िर कौन अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं जिनके चलते हैं यहाँ माहौल लगातार बिगड़ रहा है हद तो तब है जब चार दिन बाद वे एंटन डॉक्टर के ख़िलाफ़ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होती और फिर से वो अस्पताल में हिंसा पहने पहुँचाती है
आपको बता दें कि रविवार 17 अगस्त को जनाना अस्पताल के डिलेवरी वार्ड में महिला डाक्टर बिंदी गुप्ता और यूनानी अस्पताल की इंटर्न डाक्टर उम्मेमा के बीच हिजाब को उतरवाने को लेकर विवाद हो गया था…महिला डाक्टर बिंदू गुप्ता ने उमेमा को मुहं से नक़ाब हटाकर उपचार करने की सलाह दी थी जिस पर उमेमा ने पहले तो वीडियो बनाने की धमकी दी फिर वीडियो बनाकर उसे धार्मिक रंग देकर वायरल कर दिया ….जिसके बाद मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की माँग की थी…उसके बाद भाजपा ज़िलाध्यक्ष भी पूरी टीम के साथ मैदान में कूद गए और डाक्टर का समर्थन करते हुए इंटर्न डाक्टर उमेमा को खिलाफ कार्रवाई की माँग की…जिसके बाद लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है…अब प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाक्टर हनुमान प्रसाद बैरवा ने डिलेवरी वार्ड में वीडियो बनाने और वायरल करने के मामले में पुलिस को शिकायत देकर क़ानूनी कार्रवाई करने की बात कही है…और कहा है कि पुलिस को पत्र लिखकर इसकी कार्रवाई के लिए कहेंगे….वहीं जिला प्रमुख सरोज बंसल ने भी साफ़ कहा है कि अगर इंटर्न डाक्टर को खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो अब हम पीएमओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को लिखेंगे…
बाइट 02-प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाक्टर हनुमान प्रसाद बैरवा
बाइट 03_ सरोज बंसल , जिला प्रमुख
बाइट 04- राजेंद्र गुर्जर, विधायक देवली उनियारा
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 21, 2025 13:30:48Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जोधपुर पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस को मिली कामयाबी
अवैध डोडा पोस्त किया बरामद
जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस को कामयाबी मिली है पुलिस ने 43 किलो डोडा पोस्त सहित एक स्विफ्ट कर को जपत किया है
कार्रवाई के बारे में बताते हुए कुड़ी भगसनी थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई की जा रही है इसी दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी इस कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक पवन मौके से भाग गया कार की तलाशी लेने में उसमें दो कट्टो में 43 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है वही स्विफ्ट कर को भी जप्त कर लिया गया है पकड़े गए डोडा पोस्त की बाजार कीमत 6 लाख से अधिक बताई जा रही है पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार हुए आरोपी पवन की तलाश शुरू कर दी है
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 21, 2025 13:30:28Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अनूठा विरोध,
चूरू में विरोध का अनूठा तरीका देखने को मिला जहां वार्ड में व्याप्त जनसमस्याओं के समाधान नही होने पर एक पार्षद थक हार कर अर्धनग्न होकर लेटते हुए कलक्टर की जन सुनवाई में पहुँचा. पार्षद के जनसुनवाई में अर्धनग्न पहुँचने पर एक बारगी मोके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी निवर्तमान पार्षद की बहस हो गयी और मामला बिगड़ने लगा ,लेकिन कुछ देर की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया. निवर्तमान पार्षद अशोक पंवार ने कहा वार्ड नंबर 46 और 47 की समस्याओं के अबार को लेकर बार-बार जिला कलेक्टर के अध्यक्षता में होने वाली जनसुनवाई के अंदर समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाने के बावजूद भी आखिरकार जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आज अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा जनसुनवाई सिर्फ नाम मात्र की रह गई है जिला कलेक्टर के द्वारा हर बार आश्वासन और सिर्फ आश्वासन दिया जाता है और आज पुराने जिला कलेक्टर कार्यालय में गेट से अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया गया . इस दौरान पुलिस के द्वारा पंवार को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले गई जनसुनवाई में पंवार को नहीं जाने दिया गया.
बाइट _निवर्तमान पार्षद अशोक पंवार ।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 21, 2025 13:19:45Purnia, Bihar:
भारतीय रेल ने बिहार और पूर्णिया के लोगों को बड़ी सौगात दी है । एक तरफ जहां रेल मंत्रालय ने दीपावली और छठ के मौके पर बिहार को 12000 स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। वहीं पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से पटना तक बंदे भारत ट्रेन और सहरसा से अमृतसर तक अमृत भारत ट्रेन की बड़ी सौगात दी है। बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि उसने सितंबर 2024 में ही रेल मंत्री को पत्र देकर मांग की थी कि पूर्णिया से पटना तक बंदे भारत ट्रेन चलाई जाए। 6 अगस्त 2025 को रेल मंत्री ने उन्हें पत्र के माध्यम से सूचना भेजा और कल ही जब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रेल मंत्री से मिले तो उन्होंने घोषणा किया कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से जल्द ही पटना तक बंदे भारत ट्रेन चलेगी। साथ ही 12000 स्पेशल ट्रेन चलेगी जो बिहार के लिए बहुत बड़ी सौगात है। इसको लेकर कल डीआरएम समस्तीपुर ने पूर्णिया कोर्ट बनमनखी और सहरसा स्टेशन का निरीक्षण भी किया। मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सितंबर माह में एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पूर्णिया आने वाले हैं। वह चाहते हैं कि इसी के साथ पूर्णिया से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का भी उद्घाटन हो जाए। इससे इस इलाके को काफी फायदा मिलेगा। वही बंदे भारत, अमृत भारत समेत 12000 स्पेशल ट्रेन बिहार को देने पर लेसी सिंह ने रेल मंत्री और प्रधानमंत्री का आभार जताया है।
बाईट ....
लेसी सिंह, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिहार सरकार
3
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 21, 2025 13:19:21Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
लालसोट तहसीलदार और अधिवक्ता विवाद प्रकरण
राजस्थान बार काउंसिल मेंबर डॉ महेश शर्मा पहुंचे लालसोट
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा भी आए
जिला बार के अध्यक्ष कुंजबिहारी शर्मा भी रहे साथ
लालसोट बार के अध्यक्ष प्रेम स्वरूप लामडा सहित अन्य अधिवक्ताओं से ली प्रकरण की जानकारी
बार काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष को करेंगे रिपोर्ट पेश
वही जिले के अधिवक्ताओं का कल भी रहेगा कार्य बहिष्कार
अधिवक्ताओं की मांग तहसीलदार अमितेश मीणा हो निलंबित
वही अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर भी झूठी
वही जिले के राजस्वकर्मियों ने भी लालसोट एसडीएम कार्यालय पर दिया धरना
अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
दौसा के लालसोट में 19 अगस्त को तहसीलदार अमितेश मीना और अधिवक्ताओं के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा आज भी दोनों पक्षों द्वारा अपनी अपनी मांगों पर अडिग रहते हुए धरना प्रदर्शन किया एक और जहां तहसीलदार के पक्ष में जिले के राजस्व कर्मियों ने दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार रखते हुए लालसोट एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया तो वही अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा तो साथ ही दूसरी ओर जिले के सभी अधिवक्ताओं ने भी दूसरे दिन कार्य बहिष्कार रखते हुए तहसीलदार अमितेश मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
वही इस पूरे प्रकरण की जानकारी के लिए राजस्थान बार काउंसिल के सदस्य डॉक्टर महेश शर्मा , हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और जिला बार के अध्यक्ष कुंज बिहारी शर्मा भी लालसोट पहुंचे जहां उन्होंने लालसोट बार के अध्यक्ष प्रेम स्वरूप लामडा सहित अधिवक्ताओं से पूरे प्रकरण की जानकारी ली अब इस पूरे मामले को लेकर एडवोकेट डॉक्टर महेश शर्मा बार के प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट पेश करेंगे वहीं जिले में 22 अगस्त को भी सभी अधिवक्ताओं द्वारा कार्य बहिष्कार रखा जाएगा
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
4
Report
Karnal, Haryana:
पतंजलि पर्यावरण प्रभारी के अथक प्रयासों से आज सरकारी डिस्पेंसरी सेक्टर 6 करनाल में डॉ पूनम चौधरी सीएमओ करनाल एवं तेजपाल सिंगल राज्य कार्यकारिणी सदस्य पतंजलि के संयुक्त कार्यक्रमों से पौधारोपण किया गया और डिस्पेंसरी में पौधे वितरित किए गए। इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व श्री विवेक शर्मा जी एवं उनकी संपूर्ण टीम ने किया। इस अवसर पर
श्री अशोक महेंद्रू, श्री कृष्ण अरोड़ा,डॉ अमित पुज,
ओम प्रकाश अरोड़ा,दीपक, पूनम, कुसुम, मधुमिता तथा डॉक्टर रविंद्र नरवाल एवं रजत गुप्ता जी उपलब्ध है।
5
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 21, 2025 13:18:45Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - पंचायतीराज उपचुनाव, जिला परिषद सीट पीठ पर 43.07 फीसदी व पंचायत समिति सीट पर हुआ 42.32 फीसदी मतदान
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज उपचुनाव के तहत जिला परिषद की पीठ सीट व सीमलवाड़ा पंचायत समिति की पीठ सीट पर आज मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। जिला परिषद सीट पर 43.07 फीसदी व पंचायत समिति सीट पर 42.32 फीसदी मतदान हुआ है। इधर कल एसबीपी कॉलेज में मतगणना की जाएगी।
बॉडी - डूंगरपुर जिले में आज जिला परिषद की पीठ सीट व सीमलवाड़ा पंचायत समिति की पीठ सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। बारिश के बीच मतदाता अपने अपने बूथ पर मतदान करने पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। हालांकि बारिश के चलते सुबह सुबह मतदान का प्रतिशत कम नजर आया। वही दिन चढ़ने व बारिश के रुकने के बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी। वही शाम 5 बजे तक डूंगरपुर जिले की जिला परिषद की पीठ सीट पर 43.07 फीसदी ओर सीमलवाड़ा पंचायत समिति की पीठ सीट पर 42.32 फीसदी मतदान हुआ। इधर कल शहर के एसपीबी कॉलेज में मतगणना की जाएगी। मतगणना को लेकर भी निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
6
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 13:18:27Jodhpur, Rajasthan:
*फलोदी*
ANCHOR_लोहावट थाना क्षेत्र में दो गैंगों के बीच पिछले दिनों आपसी गैंगवार, फायरिंग व जानलेवा हमला करने की संवेदनशील घटना में फरार बदमाशों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु सघन सर्च अभियान चलाकर अपराधियों को शरण देने व मदद करने वाले चार आरोपियों सदाम खान, सलीम, कासम खान व अनिल कुमार को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार इसी माह की 14 अगस्त की रात सूचना मिली कि सरहद इंदोलाई नाडी में फायरिंग की घटना हुई है। जिस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लेकर गहनता से जांच कर पीड़ित अशोक खिलेरी निवासी हंशादेश लोहावट के गोली लगने से घायल होने पर इलाज हेतु फलोदी अस्पताल में प्राथमिक उपचार व रेफर किए जाने पर उसे जोधपुर रवाना किया बाद इसके मौके का मुआयना किया गया। पीड़ित पक्ष की ओर से दिनेश निवासी चन्द्रनगर लोहावट की रिपोर्ट पर तूफानी गैंग व 007 गैंग के नामजद बदमाशों के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया गया जिनकी तलाशी शुरू की गई। इससे पूर्व मामले में 17 अगस्त को मुख्य आरोपी इलियास उर्फ इलिया तूफानी निवासी बरकत कालोनी फलोदी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी इलियास उर्फ इलिया तूफानी को शरण देने व मदद करने के आरोप में चार सहयोगियों सदाम खान, सलीम, कासम खान व अनिल कुमार को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि फलोदी जिले की कुख्यात गैंग 0029 व 007 के बीच आपसी गैंगवार की घटना में फायरिंग कर भागे अपराधियों में से सरगना इलियास उर्फ इलिया तूफानी को सदाम, सलीम, कासम व अनिल ने शरण दी थी।
बाइट_ धर्मपाल_ थानाधिकारी_ लोहावट
2
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowAug 21, 2025 13:18:13Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, छह गिरफ्तार, एक फरार
गाजीपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़
गहमर थाना क्षेत्र के शेरपुर प्राइमरी स्कूल के पास मुठभेड़
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल
घायल बदमाश की पहचान अमन कुमार राम के रूप में हुई
सीएचसी भदौरा में कराया जा रहा इलाज
पुलिस ने मौके से 5 बदमाशों को दबोचा
शादियाबाद, नगसर, गहमर, नंदगंज और दिलदारनगर के हैं गिरफ्तार बदमाश
एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, बाइक, मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए
गिरफ्तार बदमाश मध्यप्रदेश के बिजनेसमैन की हत्या की बना रहे थे योजना
सीओ जमानिया बोले, गिरफ्तार बदमाशों से कई अहम जानकारियाँ मिलीं
एंकर – गाजीपुर में गहमर और जमानिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ गहमर थाना क्षेत्र के शेरपुर प्राथमिक विद्यालय के पास हुई। बदमाशों ने पुलिस टीम को घिरता देख देसी तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान करंडा थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर निवासी अमन कुमार राम के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया।
पुलिस ने मौके से पाँच अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें शादियाबाद का विशाल कुमार, नगसर का उज्ज्वल तिवारी, गहमर का सुजीत यादव, नंदगंज का गोलू उर्फ गौरव और दिलदारनगर का टिंकू कुमार शामिल हैं। वहीं, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मौके से पुलिस ने दो देसी तमंचे, कई कारतूस, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है। सीओ जमानिया रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मध्य प्रदेश के एक बिजनेसमैन की हत्या की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से कई अहम जानकारियाँ मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट – रामकृष्ण तिवारी, सीओ जमानिया
1
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 21, 2025 13:18:02Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। विगत लंबे समय से लंबित पड़ी किसानों की मांगों और नई समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराने तथा सभी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अजमेर,ब्यावर केकड़ी जिला किसान संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष गणपत सिंह मुग्धेश के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। जिला कलेक्टर कमल राम मीना को सौंपे गए ज्ञापन में किसानों की आवाज उठाते हुए बताया गया कि किसान अपनी मांगों के समाधान को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे है। समस्या समाधान के लिए संघ की ओर से कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जनसुनवाई के दौरान उपस्थित होकर भी अपनी समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा लेकिन आज दिन तक उन समस्या का समाधान प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है जिससे किसान परेशान है। ज्ञापन में बताया गया कि किसान संघ लंबे समय से बलाड तालाब क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की प्रशासन से मांग कर रहा है जो आज तक पूरी नही हुई साथ ही लहसाडिया निवासी मनोहर सिंह भी अपनी भूमि अवाप्ति के मुआवजे के लिए चक्कर काट रहा है जिसे शीघ्र ही जारी कराने की मांग की है। ब्यावर बिजयनगर रोड पर पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम तक सडक के दोनों किनारे पर लाइट लगवाने, ब्यावर भीम मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन पुन शुरू करने तथा मनरेगा कार्य में खाली स्थानों पर जिले भर में उगी व्यर्थ की गाजर घास को उखाडी जाय तथा उन स्थानों पर वृक्षारोपण कर ट्री गार्ड लगाने आदि समस्याओं के शीघ्र समाधान की किसान संघ ने कलेक्टर से मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान गणपत सिंह मुग्धेश, तेज सिंह रावत, नरेंद्र पाल पदावत, सीताराम भराडिया, गोपी लाल चोरोटिया, मिश्री काठात, कंपोडर चंद्रभान सिंह कुर्डिया आदि मौजूद रहे।
बाइट_ गणपत सिंह मुग्धेश अध्यक्ष
2
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 21, 2025 13:17:56Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
ट्रक तथा बाइक की हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर मौत
तेरे रफ्तार ट्रक का दिखा कहर फिर गई दो लोगों की जान
बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत भीम आर्मी के बताए जा रहे हैं दोनों युवक
मौत की खबर सुनते ही परिजनों के रो-रो कर बूरे हाल
सजेती थाना क्षेत्र के भदवारा गांव के पास की घटना
1
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 21, 2025 13:17:40Banda, Uttar Pradesh:
report-Atul Mishra
Center -banda
Info- बांदा के कलेक्ट्रेट में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के लोग पहुंचे। जहां पर इन्होंने भारत आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। ज्ञापन लेकर पहुंचे समाजवादी पार्टी के लोगों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव मैं 18000 ओबीसी लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काट दिए गए थे। जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग को शपथ पत्र सहित पत्र दिया गया था। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने इसका संज्ञान नहीं लिया और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया कि कोई भी शपथ पत्र आयोग को प्राप्त नहीं हुआ है। जिसका हम विरोध करते हैं इसलिए हम चाहते हैं कि पूरे मामले की जांच कराई जाए और कार्रवाई की जाए।
बाइट - अर्चना सिंह बघेल(जिलाध्यक्ष महिला सभा)
बाइट -विशंभर यादव विधायक बबेरू
1
Report