Back
घाघरा सड़क हादसे में पिता की मौत, पाँच बच्चों का भविष्य अंधकार में!
RNRandhir Nidhi
Sept 06, 2025 10:02:04
Gumla, Jharkhand
*घाघरा सड़क हादसे ने पाँच मासूमों से छीना पिता का साया – अज्ञात वाहन की चपेट में युवक की मौत*
गुमला - घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी मोड़ पर शुक्रवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इटकीरी नावाडीह निवासी 35 वर्षीय प्रकाश उरांव की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, प्रकाश दोपहर 2 बजे अपने मामा के घर करमा बासी मनाने देवाकी गया था। शाम 7 बजे जब वह पैदल अपने घर लौट रहा था, तभी देवाकी मोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही घाघरा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।
सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि मृतक प्रकाश की पत्नी दो साल पहले दो बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गई थी। घर पर उसके साथ पाँच छोटे-छोटे बच्चे रहते थे। अब पिता की मौत के बाद ये मासूम पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। न दादा-दादी हैं और न ही माँ – घर की जिम्मेदारी अकेले प्रकाश पर थी।
इन बच्चों की सबसे बड़ी बेटी सोनाली की उम्र महज 10 साल है और सबसे छोटी संतान मात्र 4 वर्ष की है। पिता के गुजर जाने के बाद मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है और उनके भविष्य को लेकर ग्रामीण गहरी चिंता में हैं।
बाइट
1 विमला देबी मृतक के परिजन
2 अनाथ हुए बच्ची
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HSHEMANT SANCHETI
FollowSept 06, 2025 13:21:31Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर जिले के ओरछा थाना इलाके के बोण्डोस, नेंदुर, गवाडी व आसपास के क्षेत्रों में पूर्व बस्तर डिवीजन के सक्रिय कैडर के माओवादियों के उपस्थिति होने की सूचना पर नारायणपुर और दंतेवाडा की डीआरजी की सयुक्त टीम भारी बरसात और मानसून जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद संयुक्त टीम ने पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 08 लाख रूपये के ईनामी प्लाटून नंबर-16 के कमांडर (पीपीसी सचिव) सोढ़ी विमला को मार गिराया। सर्चिंग कार्यवाही में मुठभेड़ स्थल से 01 महिला माओवादी का शव, 01 नग प्वाईंट 303 रायफल, 01 नग 315 बोर रायफल और 02 नग बीजीएल लांचर जैसे घातक हथियार सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान हुआ बरामद। सर्च दौरान मिला तक़रीबन 19 kg तरल विस्फोटक सामग्री (जिलेटिन स्टिक) जो आईईडी बनाने के उपयोग की जा सकती थी।
वी.ओ. 01 - जिला नारायणपुर डीआरजी, एसटीएफ व दंतेवाडा डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी नेंदुर-गवाडी के जंगल पहाड़ में पहुंचे थे कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई, पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने आड़ लेकर आत्मसुरक्षार्थ माओवादियों के विरूद्ध जवाबी कार्यवाही की गई। माओवादियों ने पुलिस बल को भारी पड़ता देख भागने का निश्चय किया और आड़ लेकर दिनभर पुलिस पार्टी के उपर फायरिंग किया। जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस पार्टी ने 01 वर्दीधारी महिला माओवादी को मार गिराया साथ ही आर्म्स/एम्युनेशन, विस्फोटक पदार्थ एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की है। सर्च अभियान के दौरान घटना घटना स्थल में पाये गये खून के धब्बों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी संख्या में माओवादियों को गोली लगी है और घायल हुये हैं।
मारे गए माओवादी कैडर की प्रारंभिक पहचान इस प्रकार हैः सोढ़ी विमला, प्लाटून नंबर-16 कमांडर (पीपीसी सचिव) निवासी डब्बाकोंटा थाना चिंतागुफ़ा जिला सुकमा, (पिता स्वः सोढी हड़मा, माता -रामे)मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार व सामग्रीः
1. प्वाईंट 303 रायफल - 01 नग।
2. बीजीएल लांचर - 02 नग।
3. 315 बोर रायफल - 01 नग।
4. बी.जी.एल. सेल - 05 नग।
5. तरल विस्फोटक सामग्री (जिलेटिन स्टिक) - 09 नग (19 kg)
6. रेडियो - 01 नग।
7. इलेक्ट्रॉनिक स्वीच (कार) - 01 नग।
8. अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रोबिनसन गुड़िया ने कहाः
“प्लाटून 16 माड़ डिवीज़न अंतर्गत सक्रिय रहकर कई नक्सल घटनों में शामिल रहा है। न्यू कैम्प एडजूम स्थापित होने से इंद्रावती और पूर्व बस्तर क्षेत्र के नक्सलियों में घबराहट है।अबूझमाड़ अब नक्सलियों के लिए सुरक्षित नहीं रहा और लगातार मानसून में चुनौतीपूर्ण परिस्थियों में भी ऑपरेशंस से नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। अबूझमाड़ से नक्सलवाद को समाप्त करने के निर्णायक चरण में हम प्रवेश कर चुके हैं। जो लोग नक्सलवाद की खोखली विचारधारा से भ्रमित हैं और विकास की राह में बाधा बन रहे हैं, उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन अपनाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए अन्यथा उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।“
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowSept 06, 2025 13:21:20Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्य समिति का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री सुरेंद्र मेहता ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा लालू यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब चारा घोटाले में जेल गए थे। चोरी के केस में उन्हें 37 साल की सजा मिली है।जमीन के मामले में लालू परिवार के कई सदस्यों को जेल जाना तय है।सुरेंद्र मेहता ने दावा किया कि बिहार की जनता जंगलराज को कभी वापस नहीं आने देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा और बेगूसराय की सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार समेत कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे। कुल मिलाकर, बेगूसराय से एनडीए ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने विजय का शंखनाद कर दिया है।
बाइट सुरेंद्र मेहता खेल मंत्री
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowSept 06, 2025 13:20:42Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़-
नरेश मीणा हुए जेल से रिहा,
नरेश मीणा की रिहाई पर समर्थकों में उत्साह,
समर्थकों के काफिले के साथ जेल से हुए रवाना,
बाद में मीडिया से भी की बातचीत,
झूठे आरोपों से गिरफ्तारी पर उठाए सवाल,
गिरफ्तारी के पीछे राजनीतिक दबाव बताया,
बोले -पिपलोदी हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए करते रहेंगे संघर्ष,
अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर बोले,
स्थिति रही अनुकूल तो चुनाव में निभाएंगे भागीदारी,
फिलहाल महाकाल के दर्शनों के बाद बनाएंगे अगली रणनीति
@maheshparihar77
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowSept 06, 2025 13:20:33Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले की प्रभारी सचिव अर्चना सिंह ने जिले में अतिवृष्टि से हुए हालातों की समीक्षा करते हुए प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारी आमजन से प्राप्त समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
जिला प्रभारी सचिव ने गिरदावरी फसल नुकसान के सर्वे, पीएम फसल बीमा योजना के दावों, मुआवजा प्रक्रिया की समीक्षा कर इस कार्य में पारदर्शिता एवं तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिवृष्टि के दौरान हुई जन व पशु हानि, लोगों के घरों व सम्पतियों के हुए नुकसान का आंकलन कर आर्थिक सहायता के प्रस्ताव भिजवाए जाएं, ताकि समय पर उनकी मदद की जा सके।
प्रभारी सचिव ने बारिश के बाद मौसमी बीमारियों को लेकर सीएमएचओं शैलेन्द्र सिंह चौधरी को सतर्क रहने के निर्देश दिए। जल भराव वाले क्षेत्रों एंटी लार्वा गतिविधियों को अंजाम दिया जाएं। रेपिड रेस्पोन्स टीम निर्धारित एसओपी के अनुसार कार्य करें। उन्होने पशुओं की बीमारियों को लेकर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक छोटू लाल बैरवा को प्रो. एक्टिव रहने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान एवं 18 सितम्बर से गांव चलो अभियान चलाया जाएगा। जनोपयोगी कार्य सम्पादित करने के लिए इस अभियान का व्यापक प्रचार सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही आमजन को दिए जाने वाले लाभ की पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सहकार सदस्यता अभियान भी संचालित किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को तीनों अभियान सफल बनाने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने जिले के पंच गौरव की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए प्रभावी कार्य योजना बनाकर इनके विकास को लेकर कार्य करने को कहा।
खेतों में जाकर देखा फसल खराबा
टोंक जिले की प्रभारी सचिव अर्चना सिंह ने उपखण्ड निवाई के ग्राम पहाड़ी के खेतों में जाकर जलमग्न फसलों का निरीक्षण किया। प्रभावित किसानों से बात कर उन्हें सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया किसानों ने बताया की उनकी मूंग, मूंगफली, ज्वार, बाजरा, की फसल अत्यधिक बारिश से गल गई है। साथ ही खेतों में पानी भरा होने के कारण रबी की फसल के लिए भी परेशानी होगी। जिला प्रभारी सचिव ने मौके पर पटवारी मनोज कुमार द्वारा की गई ई गिरदावी की प्रक्रिया को देखा तथा कियानों को स्वयं गिरदावारी करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निवाई के उपखण्ड अधिकारी रामकरण सिंह, तहसीलदार नरेश गुर्जर भी मौजूद रहें।
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowSept 06, 2025 13:20:22रायगढ़, छत्तीसगढ़:
एंकर:- 40 वां चक्रधर समारोह में शिरकत करने आए देश के बड़े सुफियाने अंदाज के गायक कैलाश खेर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश, समाज, संस्कृति जोड़ने से ही जुड़ता है और तभी वह बड़ा कहलाता है। उन्होंने यह भी कहा कि शास्त्रीय संगीत हो या कोई भी संगीत उसके जड़ में लोक संगीत ही है । कैलाश खेर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोक संगीत भारत के रग रग में बसा है। यहां तो भिक्षा मांगने वाला भी गाना गाकर भिक्षा मांगता था। शास्त्रीय संगीत की उम्र तो 500-600 साल ही है और यह लोक संगीत का ही परिष्कृत रूप है। यही हमारी मूल संस्कृति रही है। उन्होंने कहा कि देश के बिखरे लोक संगीत को एक मंच देने का प्रयास उनके एकेडमी के द्वारा किया जा रहा है। उनसे जब यह पूछ गया कि क्या उस लोक संगीत में छत्तीसगढ़ी लोक संगीत भी शामिल है तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल उनके एकेडमी में लोक संगीत विभाग में छत्तीसगढ़ी लोक संगीत को भी शामिल किया गया है। उन्होंने अपनी संगीत यात्रा के बारे में बताया कि उन्होंने संगीत के कारण अपना घर छोड़ दिया था और वहीं से खट्टा, मीठा और ठंडा खाना भी छोड़ दिया था यही कारण है कि वे आज भी ऊर्जावान और फुर्तीले बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके सुरक्षा में जो पुलिस लगी हुई है वे भी उनसे ज्यादा तेज नहीं दौड़ पाते हैं। उन्होंने कहा कि जब आप स्वास्थ के लिए स्वाद का त्याग करते हैं तब ऐसा होता है। उन्होंने रायगढ़ के श्रोताओं, चक्रधर समारोह और जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्हें सुनने वाले, चाहने वाले बहुत देखे है लेकिन रायगढ़ के लोग भोले हैं और संगीत के सच्चे प्रेमी भी हैं रायगढ़ की जनता से अपार प्यार मिला है कल का कार्यक्रम सफल आयोजन रहा चक्रधर सामारोह ऐतिहासिक समारोह है जो लगातार 40 वर्षों से चला आ रहा है।
शॉर्ट्स:- कैलाश खेर के शॉटस।
0
Report
PSPreeti Srivastava
FollowSept 06, 2025 13:17:21Lucknow, Uttar Pradesh:
_doctor _dna _byte
बाइट डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव
मेडिकल सुपरिटेंडेंट सिविल अस्पताल
*DNA Input for today*
नारियल पानी का पानी सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है अगर उसको काट कर पाइप लगा कर पानी पीया जाए...नारियल के सरफेस पर तमाम किटाणु हो सकते हैं जो आपके शरीर में जा सकते हैं।
नारियल से पानी गिलास में निकाल कर पीना ठीक है
बाइट डेमो के साथ डॉक्टर
0
Report
PSPreeti Srivastava
FollowSept 06, 2025 13:17:13Lucknow, Uttar Pradesh:
_doctor _dna _byte
बाइट डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव
मेडिकल सुपरिटेंडेंट सिविल अस्पताल
*DNA Input for today*
नारियल पानी का पानी सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है अगर उसको काट कर पाइप लगा कर पानी पीया जाए...नारियल के सरफेस पर तमाम किटाणु हो सकते हैं जो आपके शरीर में जा सकते हैं।
नारियल से पानी गिलास में निकाल कर पीना ठीक है
बाइट डेमो के साथ डॉक्टर
0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowSept 06, 2025 13:17:05Delhi, Delhi:
ब्रिटेन की एक टीम ने तिहाड़ जेल का किया दौरा
ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) की इस टीम ने तिहाड़ जेल का किया इंस्पेक्शन
जुलाई में 5 मेंबर्स की एक टीम ने तिहाड़ जेल का दौरा किया था
यह दौरा विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों को भारत लाने की कोशिशों को अमली जामा पहनाने के लिए किया गया।
यह दौरा इसलिए किया गया ताकि ब्रिटेन की अदालतों में यह साबित किया जा सके कि भारत में प्रत्यर्पित किए जाने वाले आरोपियों को तिहाड़ जेल में मिलेगा सुरक्षित और बेहतर माहौल
दरअसल, हाल ही में ब्रिटेन की अदालतों ने तिहाड़ की स्थिति को लेकर कई मामलों में भारत की प्रत्यर्पण याचिकाएं खारिज की थीं।
इसी वजह से भारत सरकार ने ब्रिटेन को यह गारंटी भी दी है कि किसी भी आरोपी के साथ जेल में न तो मारपीट होगी और न ही होगी गैरकानूनी पूछताछ
भारत से भागे आर्थिक अपराधियों और फरारों को वापस लाने की कोशिशों में एक अहम कदम उठाया गया है
ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) की टीम हाल ही में दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंची और वहां की सुविधाओं का जायज़ा लिया
जानकारी के मुताबिक, टीम तिहाड़ की हाई-सिक्योरिटी वार्ड तक गई और वहां मौजूद कैदियों से बातचीत भी की। अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि ज़रूरत पड़ने पर जेल परिसर में खास “एन्क्लेव” बनाया जाएगा, जहां विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे हाई-प्रोफाइल आरोपी सुरक्षित रह सकें।
अभी तक भारत के 178 प्रत्यर्पण अनुरोध विदेशों में लंबित हैं, जिनमें से करीब 20 अकेले ब्रिटेन में फंसे हैं। इनमें विजय माल्या, नीरव मोदी, हथियार कारोबारी संजय भंडारी और कई खालिस्तानी नेताओं के नाम शामिल हैं
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowSept 06, 2025 13:16:55Barmer, Rajasthan:
भारत पाकिस्तान की सरहद पर बाड़मेर जिले के चौहटन स्थित मां वांकल के धाम विरात्रा में आयोजित वार्षिक विरात्रा मेला शनिवार को अपने चरम पर पहुंच गया। भादवा शुक्ला चौदस के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही के बीच यह आयोजन आस्था का विशाल समंदर बनकर उमड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब विरात्रा धाम पहुंचना शुरू हो गया था, जो दोपहर तक मंदिर परिसर और मेला मैदान में जमा रहा।
वी ओ
बाड़मेर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर स्थित विरात्रा वांकल माता मंदिर राजस्थान ही नहीं, पूरे देश के भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। मान्यता है कि करीब 2000 साल पहले उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने राक्षसों के संहार के लिए माता से प्रार्थना की थी।
कहा जाता है कि राजा जब माता हिंगलाज को अपने साथ उज्जैन ले जाना चाहते थे, तब माता ने कहा—"मैं स्वयं नहीं जा सकती, लेकिन मेरी शक्तिपीठ चल सकती है।" शर्त यह थी कि अगर राजा पीछे मुड़कर देखते हैं, तो शक्तिपीठ वहीं स्थापित हो जाएगी। विरात्रा की पहाड़ियों पर ठहराव के दौरान सुबह राजा ने पीछे देखा और तभी से यह स्थान माता का स्थायी धाम बन गया।
हिंगलाज माता से जुड़ी यह मान्यता आज भी भक्तों की श्रद्धा का आधार है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित हिंगलाज धाम तक न पहुँच पाने वाले हजारों श्रद्धालु आज भी विरात्रा धाम में मनोकामना लेकर आते हैं।
माता की प्रतिमा की गर्दन टेढ़ी होने के कारण उन्हें वांकल माता भी कहा जाता है। पहले मंदिर पहाड़ी पर था, लेकिन भक्तों की कठिनाई को देखते हुए प्रतिमा नीचे आ गई और नया मंदिर स्थापित किया गया।
विरात्रा वांकल माता मंदिर आज आस्था, परंपरा और चमत्कार का जीवंत प्रतीक है, जहाँ हर वर्ष लाखों भक्त दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
मुख्य दिवस होने के कारण शनिवार को विशेष रूप से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने वांकल माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बीते दो दिनों से लाखों देवी भक्त मंदिर में हाजिरी लगाते हुए माता से खुशहाली, सुख-समृद्धि और आशीर्वाद की कामना कर रहे हैं। मंदिर परिसर के भीतर और बाहर जयकारों की गूंज से माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते मेला क्षेत्र के साथ-साथ एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों और पैदल यात्रियों की लंबी कतारें लगी रही। आस्था के इस महासंगम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर पूरा जोर लगाया। पुलिस उप अधीक्षक जीवनलाल खत्री और चौहटन थाना प्रभारी राजूराम बामणिया स्वयं लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे।
बाईट: जीवनलाल खत्री , Dy SP चौहटन
ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारियों, पुलिस प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवकों की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिनभर विशेष इंतज़ाम किए गए। चौहटन विद्युत विभाग ने बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखी, वहीं बांकलसर बस्ती के युवाओं ने पैदल यात्रियों के लिए ठंडे पानी, चाय और नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था कर सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया।
विरात्रा मेले में दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेड्स और मार्गदर्शन व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। मेले के चरम पर पहुंचने के साथ ही पूरे धाम और आसपास का क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।
शनिवार का दिन आस्था और विश्वास का ऐसा पर्व साबित हुआ, जब लाखों श्रद्धालुओं ने माता वांकल के चरणों में माथा टेक कर मन्नतें मांगी। विरात्रा धाम में उमड़ा यह जनसैलाब न केवल आस्था की गहराई को दर्शाता है, बल्कि लोक परंपराओं और धार्मिक एकता की मजबूत झलक भी पेश करता है।
बाइट: भैर सिंह सोढा , अध्यक्ष मंदिर ट्रस्ट
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 06, 2025 13:16:14Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 6 सितंबर के TVU 77 सर्वर 122 से इंजर्स्ट IT Action स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— आयकर विभाग की 5 वें दिन भी रियल एस्टेट और पान मसाला में केस लेनदेन पर कार्रवाई जारी,,,,,आयकर इंवेस्टिगेशन टीम ने ब्रांड्रेड गुटखा सिग्नेचर,दिलबाग और रजनीगंधा पान मसाला का गोदाम सीज किया,,,,,गौदाम में 10 करोड से अधिक का पान मसाला और गुटखा बताया जा रहा,,,,आयकर टीम यहां तक पहुंचने के लिए जीपीएस के माध्यम से अघोषित माल सीज किया,,,,इसके बाद आयकर विभाग ने सीजीएसटी विभाग को कार्रवाई के लिए सौंपा,,,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने मौके पर आयकर की कार्रवाई का जायजा लिया,,,,,,
121
0
Report
NSNeha Sharma
FollowSept 06, 2025 13:16:10Jaipur, Rajasthan:
नेहा जोशी जयपुर
बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने विधानसभा का लिया जायजा अतिवृष्टि के चलते खेतों में जाकर देखी जलभराव की स्थिति,
पानी में डूबी फसलों का जायजा लेकर पीड़ित परिवारों से मिले विधायक कैलाश वर्मा।
विधायक वर्मा ने संबंधित अधिकारियों से बात कर आवश्यक कार्यवाही कर किसानों को राहत प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowSept 06, 2025 13:16:05Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक)
एंकर-राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी आज टोंक जिले के मालपुरा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने एक निजी पैराडाइज में लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उपस्थित जनसमूह को केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कैबिनेट मंत्री ने समारोह के दौरान नगर पालिका के बेरोजगार युवकों को नगरपालिका क्षेत्र में 41 कियोस्क आवंटन का पत्र सौंपा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 186 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का आवंटन किया। कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि मालपुरा क्षेत्र उनकी अपनी विधानसभा का क्षेत्र है क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने मालपुरा शहरी क्षेत्र में आमजन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान आगामी चार महिनों में करवाने का आश्वासन दिया।
बाईट कन्हैयालाल चौधरी कैबिनेट मंत्री
0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowSept 06, 2025 13:15:54Sonipat, Haryana:
सोनीपत ब्रेकिंग न्यूज
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत बीजेपी कार्यालय में पौधारोपण भी किया राहत सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों की ओर रवाना किया
पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ट्रक में मच्छरदानी, दवाई व जीवन-यापन की सभी आवश्यक वस्तुएँ भेजी गई
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी कार्यालय में पौधारोपण भी किया
सोनीपत में बीजेपी कार्यालय से रवाना हुए ट्रक, सोनीपत जिले से विधायक कृष्ण गहलोत, निखिल मदान, पवन खरखोदा और देवेंद्र कादियान रहे मौजूद
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 06, 2025 13:15:48Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन, शहर में निकली गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा, जलाशयों में हुआ विसर्जन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के गगनभेदी जयकारों से शनिवार सुबह होते ही पूरा डूंगरपुर जिला गूंजने लगा। शहर से लेकर गांव तक गणपति बप्पा की विदाई में लोग उमड़ पड़े। घरों में स्थापित मूर्तियों को दो नदी में विसर्जन किया गया। वही गणेश पांडालों में स्थापित मूर्तियों की गाजे बाजे ओर धूम-धड़ाके के साथ गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकाली गई। युवा बैंड की धुनों पर जमकर नाचे। एक साथ कई गणेश प्रतिमाएं झांकियों के साथ शहर में घूमते हुए 2 नदी पहुंचे। जहा गणपति बप्पा के जयकारों के साथ विसर्जन किया।
बॉडी - गणेशोत्सव के दस दिन पूरे होने पर शनिवार सुबह से ही स्थापित मूर्तियों के विसर्जन का दौर शुरू हो गया।।घरों में स्थापित मूर्तियों की विधि-विधान के साथ पूजा के बाद जलाशयों में जाकर विसर्जन किया गया। शहर के पास दो नदी पर पीओपी से बनी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ।वहीं गणपति प्रतिमा विसर्जन को लेकर सजे धजे गणपति बप्पा को पालकी और झांकियों में विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई। डूंगरपुर शहर में हाउसिंग बोर्ड माताजी मंदिर की शोभायात्रा से शुरूआत हुई। इसके बाद पत्रकार कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, पुराना बस स्टैंड विजयगंज कॉलोनी की शोभायात्रा एक साथ गाजे बाजे के साथ निकली। पुराने शहर के गणेश मंडल ओर कई गणेश मंदिरों की प्रतिमाएं भव्य शोभायात्रा में जुड़ती गई। विजय गणपति मंडल, पंच परमेश्वर गणपति मंडल न्यू कॉलोनी, धनेश्वर मंडल, गमीरा गणपति मंडल, सूरमों का चौक, केशव मंडल दर्जीवाड़ा, श्रद्धानंद गणपति मंडल मोचीवाड़ा, सिद्धिविनायक मंडल भोईवाड़ा, मुरला गणेश मंदिर, फौज का बड़ला, निष्कलंक गणपति मंदिर, सादवाड़ा, पातेला, भीमराव अंबेडकर कॉलोनी पातेला, श्रीगणेश मंडल घाटी, शिवाजी मंडल, सुथारवाड़ा, गणेशोत्सव समिति गर्ग मोहल्ला अंबामाता गणेश मंडल पातेला, पत्रकार कॉलोनी गणपति मंडल की ओर शोभायात्राएं निकाली गई है।जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा के साथ गणपति बप्पा मोरिया के साथ नाचते गाते पूरे शहर में गुजरे। शोभायात्रा गैपसागर की पाल पर पहुंची ओर इसके बाद सभी शोभायात्रा दो नदी पर आकर एक एक विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान गणपति बप्पा के जयकारे गूंजते रहे।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowSept 06, 2025 13:15:32Delhi, Delhi:
क्राइम ब्रांच द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
6 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, कुल 5.737 किलोग्राम गांजा (अंतरराष्ट्रीय ओजी गांजा सहित) बरामद।
नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक दृढ़ कार्रवाई में, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की पश्चिमी रेंज-I ने तीन वाहनों के साथ छह सक्रिय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में उच्च गुणवत्ता वाला ओजी गांजा बरामद किया। इस मादक पदार्थ की बरामदगी ने न केवल दिल्ली में नशीले पदार्थों के तत्काल प्रसार को कम किया, बल्कि सीमा पार, यानी थाईलैंड से राजधानी के विभिन्न इलाकों में संचालित एक व्यापक आपूर्ति श्रृंखला के संबंधों को भी उजागर किया।
चालू 26.08.2025 को, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते छापेमारी की और दो तस्करों प्रताप सिंह और मेहराज खान को गोल्डन मेंशन होटल, केशोपुर मंडी, दिल्ली के पास दो कारों से 3.708 किलोग्राम ओजी गांजा बरामद करने में सफलता मिली। तदनुसार, एफआईआर संख्या 225/2025 दिनांक 27.08.2025 के तहत धारा 20/25/29 एनडीपीएस अधिनियम, पीएस क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कुमार सिंह, जो थाईलैंड से प्रतिबंधित पदार्थ ला रहा था, को तकनीकी सहायता से हैदराबाद में पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर, उसके पैतृक गाँव आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) में छापेमारी कर उसकी कार से 2.029 किलोग्राम गांजा (ओजी) बरामद किया गया।
03.09.2025 को, हरप्रीत सिंह, राजवंत सिंह और सुरजीत सिंह नामक तीन और आरोपियों को दिल्ली के चंदर विहार से गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने ईशान नामक व्यक्ति के निर्देशों और प्रताप सिंह की मिलीभगत से थाईलैंड से प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी में अपनी सक्रिय भूमिका का खुलासा किया। कुल मिलाकर, 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 05.737 किलोग्राम गांजा (ओजी) बरामद किया गया, 03 वाहन और पासपोर्ट जब्त किए गए, जिससे भारत के विभिन्न शहरों से होते हुए थाईलैंड-दिल्ली मार्ग से संचालित एक सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ।
जांच ने अनिल और ईशान के नेतृत्व में एक सुव्यवस्थित अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। बैंकॉक, थाईलैंड से भारत, खासकर दिल्ली-एनसीआर में ओजी गांजा की तस्करी में शामिल। कार्टेल ने थाईलैंड में लगभग ₹1.5 लाख प्रति किलोग्राम ओजी गांजा खरीदा और इसे दिल्ली-एनसीआर में ₹6-7 लाख प्रति किलोग्राम की दर से बेचा। यह आय आरोपी अनिल कुमार सिंह द्वारा कई खातों के माध्यम से दुबई में कथित तौर पर मौजूद ईशान तक पहुंचाई गई।
अनिल कुमार सिंह अपने सहयोगियों मेहराज खान और प्रताप सिंह के साथ मिलकर विदेश से नेटवर्क का प्रबंधन करता था। वे विदेश यात्राओं, आसान पैसे और कमीशन का लालच देकर वाहकों की भर्ती करते थे। आरोपी अनिल कुमार सिंह, जो पहले बैंकॉक में रहता था, खेप और उनके प्रेषण की व्यवस्था करता था। सुरजीत सिंह और प्रताप सिंह हरप्रीत सिंह और राजवंत सिंह जैसे वाहकों की भर्ती करते थे, टिकट उपलब्ध कराते थे और पर्यटन का प्रबंधन करते थे। बैंकॉक में, स्थानीय आपूर्तिकर्ता ओजी गांजा के सीलबंद पैकेट वाहकों को सौंपते थे, जो अमृतसर, चंडीगढ़, मुंबई और दिल्ली के हवाई अड्डों पर लौटने पर मेहराज खान और प्रताप सिंह से संपर्क करते थे। ये प्राप्तकर्ता दिल्ली-एनसीआर में आगे वितरण के लिए डिलीवरी एजेंटों के साथ समन्वय करते थे। यह सिंडिकेट एक लाभ-साझाकरण मॉडल, तस्करी, परिवहन और वितरण की एक स्थिर श्रृंखला सुनिश्चित करता है।
0
Report