Back
मैहर में किसानों से लाखों की ठगी, दो महिलाएं गिरफ्तार!
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh
मैहर के जरियारी गांव के 20 किसानों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मैहर पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई उन किसानों की शिकायत पर की गई, जिन्होंने थाना देहात में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी सतनाम कौर और प्रीति द्विवेदी ने 3 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 के बीच किसानों से गेहूं, अरहर और मसूर की बड़ी मात्रा में खरीदी की थी। शुरुआत में कुछ किसानों को भुगतान कर दोनों ने भरोसा कायम किया, लेकिन बाद में इनका असली मकसद सामने आया। दोनों ने अपने एक सहयोगी, केशव द्विवेदी के साथ मिलकर कुल ₹12,69,242 की ठगी की।
कई बार किसानों द्वारा मांग किए जाने के बावजूद भी भुगतान नहीं किया गया। ठगी का शिकार हुए किसानों ने जब लगातार संपर्क साधा और जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस की शरण ली।
गिरफ्तार की गई 49 वर्षीय सतनाम कौर मूलतः जबलपुर की निवासी हैं और वर्तमान में अमरपाटन में रह रही हैं और महिला बाल विकास विभाग में बतौर पर्यवेक्षक पदस्थ है। वहीं, 36 वर्षीय प्रीति द्विवेदी रामपुर बघेलान की रहने वाली हैं और अमरपाटन की कृष्णगढ़ कॉलोनी में रहती हैं। तीसरा आरोपी, केशव द्विवेदी, अब भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सक्रिय है।
मैहर पुलिस ने दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले की आगे की जांच जारी है।
बाइट- महेंद्र सिंह सीएसपी मैहर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement