Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khunti835210

खूँटी में बारिश से काला नमक धान की खेती में किसानों की खुशी का जश्न!

BKBRAJESH KUMAR
Jul 09, 2025 03:34:28
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार। क्षेत्र - खूँटी । स्लग - बारिश से किसान खुश, कई क्षेत्रों में शुरू हुई काला नमक किस्म धान की खेती। एंकर - खूँटी में लगातार हो रही बारिश से किसान काफी खुश हैं। हालांकि ये अलग बात है कि किसानों को बारिश होने के बाद उचित समय से बिचड़ा निर्माण में देर हो गया। लेकिन इस बारिश से किसान काफी खुश हैं। वहीं लोग खेती के काम में लग गये हैं। भारी बारिश की लगातार होने से किसान खेत में काम करने लगे हैं और किसान खेत में काम करके काफी खुश हैं। लोगों ने बिछड़े भी बना दिया है और धान की बुनाई शुरू कर दिए हैं। इनमें से कई ऐसे किसान हैं जो इस बार काला नमक किस्म धान (चावल) का खेती करना शुरू किये हैं। जिसमें से अहम भूमिका अदा की खूँटी के सांसद महोदय ने। जिन्होंने दो सौ किसानों को प्रति पैकेट काला धान का बीज उपलब्ध कराया है। जिससे किसान किये की आमदनी बढ़ सकेगी। काला नमक धान का कीमत बाजार में सामान्य धान से कहीं अधिक है। काला धान के चावल अधिक पौष्टिकारक माना जाता है। खूँटी में पहले इस काला धान की खेती की शुरुआत गोविंदपुर के उत्कृष्ट किसान शिवनन्दन सोनी ने शुरू की थी। जिसने इस बार तीसरा वर्ष है जो कि काला धान का खेती किये हैं। जिसकी कीमत 90 रुपए प्रति किलो माना जाता है ‌। माहिल के किस आनंद मांझी ने बताया कि बारिश इस बार बहुत अच्छी हुई है और खेती भी अच्छी होने की उम्मीद है हमने बिछड़े लगा दिया है और धान रोपाई करनी बाकी है। किसान पंकज कुमार ने बताया कि इस बार बहुत ही अच्छी बारिश हुई और एक तरफ अच्छा भी हुआ तो दूसरी ओर बुरा भी हुआ है। ऐसी बारिश थी उसके पहले ही बिचड़ा छींट देने से पानी में धान बीज नहीं बहता। इस बारिश से काफी खुश हैं इसके लिए पहले से ही खेती शुरू कर देनी चाहिए थी अब तक बिछड़े धान की खेती में लहलता रहता। वहीं इस बार लगभग 200 किसानों ने पहली बार काला धान चावल की खेती शुरू कर खूँटी की पहचान बनाने मंकी शुरुआत की है। किसानों ने बताया कि इस बार धान की फसल उत्पादन के लिए उचित बारिश है चुकी है और हमलोग खेती के लिए लग गये हैं। लगातार बारिश होने से वहीं खेत में करनेवाले मजदूर की भी कमी हो गयी है। शिवनंदन सोनी ने बताया कि विगत 4 वर्षों से काला धन की खेती करते आ रहे हैं लेकिन पूंजी के अभाव में इसका विस्तार नहीं कर पा रहे हैं। सरकार और बैंक ईश्वर मदद करें तो और भी अच्छी तरह से काला धन की खेती केवल मैं ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी इसका विकास करने के लिए कार्य करूंगा। काला धन की खेती काफी ही अच्छा मुनाफा देने वाला खेती है। अगर किसानों को खेती के विकास कु सुविधा मिलेगी तो किसान खेती करने में आगे आएंगे और अच्छा मुनाफा होगा। खूँटी सांसद कालीचरण मुंडा ने बताया कि इस बार लगभग 200 किसानों को प्रति पैकेट मुफ्त में काला धन का बीज उपलब्ध कराया गया है ताकि किसान काला धन की खेती करके कमाई कर सकें क्योंकि काला धान का चावल का दाम अधिक है। वही जो लोग धान उपलब्ध कराये हैं वहीं लोग किसानों से धान खरीदकर ले जाएंगे। ऐसा धान बीज देने वाले लोग कहकर उपलब्ध कराया है। बाईट ‌- आनन्द मांझी, किसान , गाँव माहिल । बाईट - पंकज कुमार , किसान , गाँव जामटोली। बाईट ‌- शिवनन्दन सोनी उत्कृष्ट किसान, गोविंदपुर। बाईट ‌- कालीचरण मुण्डा, सांसद खूँटी।
16
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top