Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Begusarai851101

बिजली करंट से किसान राजकुमार की मौत, तेघड़ा में मातम

JCJitendra Chaudhary
Sept 11, 2025 04:01:44
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर तेघरा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां बिजली के करंट की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हसनपुर वार्ड नंबर 2 निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।परिजनों के अनुसार, राजकुमार मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गए थे और घर लौटते समय रास्ते में बिजली के पोल से सट गए। पोल में करंट होने के कारण वे इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।स्थानीय लोगों ने तुरंत तेघड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। तेघड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के पोल और तारों की खराब स्थिति इस तरह के हादसों का कारण बन रही है। इस दुखद घटना के बाद प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। बाइट परिजन
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Sept 11, 2025 07:35:35
Noida, Uttar Pradesh:
Randhir Jaiswal @MEAIndia Our response to media queries on Indians recruited into the Russian army
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 11, 2025 07:35:28
Jaipur, Rajasthan:
  दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर—  प्रत्यक्ष आवंटन योजना के चार चरणों को मिली अप्रत्याशित सफलता के बाद योजना के 5 वें चरण की शुरूआत कल से होगी,,,,,, राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट-2024 के अंतर्गत 27 अगस्त 2025 तक राज्य सरकार के साथ एमओयू करने वाले निवेशक  कल से 26 सितंबर—2025 तक ऑनलाइन ईएमडी जमा एवं आवेदन कर सकेंगे,,,,, इस चरण के अंतर्गत ई-लॉटरी 03 अक्टूबर—2025 को निकाली जाएगी,,,, प्रत्यक्ष आवंटन योजना के 5 वें चरण में निवेशकों को रीको के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों (नये एवं पुराने) में करीब 7000 भूखण्ड उपलब्ध करवाएं जाएंगे,,,,योजना में विभिन्न श्रेणियों/वर्गों के लिए जैसे अनूसूचित जाति/जनजाति, महिला वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, बेंचमार्क दिव्यांगता तथा सशस्त्र बलों/अर्ध सैनिक बलों के मृतकों के आश्रितों के लिये भी भूखण्ड आरक्षित किए गए है,,,,,, बीते माह मार्च-2025 में शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत रीको ने निवेशकों को प्रत्येक चरण में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रो में 6,000 से अधिक भूखण्डों में से अपनी आवश्यकतानुसार आरक्षित दर पर सही भूखण्ड का चयन करने का अवसर दिया है,,,,, प्रत्यक्ष आवंटन योजना-2025 के पूर्ववर्ती चार चरणों में अब तक बड़ी संख्या में उद्यमियों को भूखण्डों के लिये ऑफर लेटर दिए जा चुके हैं,,,, रीको को इस योजना के अंतर्गत अब तक 1100 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके है,,,,,प्रत्यक्ष आवंटन योजना-2025 के तहत औद्योगिक भूखण्ड आवंटन हेतु आवेदन करने वाले निवेशकों को यह तय करना होगा कि जिस कंपनी अथवा व्यक्ति के द्वारा एमओयू किया गया है, भूखण्ड उसी कंपनी/व्यक्ति को आवंटित किया जा सकेगा,,,,, अतः निवेशकों को यह सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन का रजिस्ट्रेशन करते समय इस बिंदु का विशेष ध्यान रखें,,,,,   रीको प्रत्यक्ष आवंटन योजना-2025 की प्रक्रिया- 1. 50,000 वर्गमीटर तक-एक भूखण्ड पर एक ही आवेदक होने पर सीधा आवंटन और एक से अधिक आवेदक होने की दशा में ई-लॉटरी के माध्यम से सफल आवेदक को आवंटन, 2. 50,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल से अधिक/विशेष औद्योगिक क्षेत्रों/पार्क- आवेदक की पात्रता, भूमि की आवश्यकता इत्यादि के गुणावगुण के आधार पर आवंटन, अमानत राशि (ईएमडी)- भूखण्ड की कुल देय प्रीमियम राशि की 5 प्रतिशत राशि आवेदन के साथ ही ऑनलाईन जमा होगी,
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Sept 11, 2025 07:35:14
Shahdol, Madhya Pradesh:
गोहपारू पुलिस ने पकड़ा फर्जी सिम कार्ड गिरोह – भोले आदिवासियों के अंगूठे से एक्टिवेट करते थे सिम, ऑनलाइन ठगी में होता था इस्तेमाल एंकर =शहडोल जिले की गोहपारू पुलिस ने ऑनलाइन ठगी से जुड़े एक बड़े फर्जी सिम कार्ड गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपी भोले-भाले आदिवासी ग्रामीणों के अंगूठों का बायोमेट्रिक इस्तेमाल करके सिम एक्टिवेट करते और उन्हें बाहरी अपराधियों को बेच देते थे। वीओ01:गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम सरिहट का रहने वाला अमित कुशवाहा ग्रामीणों की पहचान का फायदा उठाकर उनके बायोमेट्रिक से सिम कार्ड एक्टिवेट करता था। ये सिम अच्छे दामों पर ठगों को बेच दिए जाते और उनका इस्तेमाल ऑनलाइन धोखाधड़ी में होता था। इसी तरह ग्राम गुड़ारू निवासी अंकुश शाहू भी यही गोरखधंधा चला रहा था। उसने भी कई ग्रामीणों के नाम पर फर्जी सिम एक्टिवेट कर ठगों को बेचा। वीओ02:जांच में खुलासा हुआ कि जिले से बड़ी संख्या में सिम कार्ड बाहरी अपराधियों तक पहुँच रहे थे। साइबर सेल ने सुराग जुटाकर दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वीओ03:रामजी श्रीवास्तव, एसपी शहडोल – फर्जी सिम के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोगों को भी जागरूक रहना होगा और अपने अंगूठे का बायोमेट्रिक किसी अजनबी को न दें। बाइट 01:रामजी श्रीवास्तव (SP शहडोल)
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 11, 2025 07:35:03
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग  कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि उत्तर भारत के कई राज्य बाढ़ की चपेट में है हरियाणा में भी बाढ़ की वजह से काफी नुकसान हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश और पंजाब आए और बाढ़ से हुए नुक्सान का जायजा लिया। लेकिन वो हरियाणा नहीं आए । उन्हें हरियाणा भी आना चाहिए था क्योंकि हरियाणा में बाढ़ की वजह से बहुत नुकसान हुआ है।  इसके अलावा हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए जो मुआवजा घोषित किया है वह भी कम है।  क्योंकि किसानों की इस बार की फसल खराब हो चुकी है और अगली बार भी फसल नहीं होगी । इसलिए सरकार किसानों को कम से कम 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे।  बारिश की वजह से प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का भी बहुत नुकसान हुआ है । बहुत सी सड़कें टूट गई हैं ।कई शहरों में अभी भी पानी भरा हुआ है। सरकार केंद्र से स्पेशल पैकेज ले और प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर का जो नुकसान हुआ है। उसे दूर करे। साथ ही किसानों को भी उचित मुआवजा दे।   अपराध के मुद्दे पर आफताब अहमद ने कहा कि हम तो विधानसभा में भी काम रोको प्रस्ताव लेकर आए थे । लेकिन सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है। अपराधों को रोकने को लेकर सरकार में इच्छा शक्ति की कमी है सरकार ने अपराध रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। बाइट- आफताब अहमद,  कांग्रेस विधायक, नूंह 
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 11, 2025 07:34:55
Bettiah, Bihar:
Reporter ___ dhananjay dwivedi Anchor ____ बेतिया से खबर है जहां जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा की अब कोई पहेली बुझाने की किसी भी पार्टी को जरूरत नहीं है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के नेतृत्वकर्ता है उनके नेतृत्व में सरकार बनेगी और वही 2025 में मुख्यमंत्री बनेंगे बहुत जल्द एनडीए में सीट का बटवारा भी हो जायेगा सभी घटक दलों को सम्मानजनक सीट मिलेगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लडा जायेगा और वही मुख्यमंत्री बनेंगे बाइट__ राजीव रंजन_राष्ट्रीय प्रवक्ता_जदयू
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 11, 2025 07:34:42
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: PAWAN KHERA (CONGRESS) ON PM NARENDRA MODI/ RSS/ ASSAM CONGRESS PRESIDENT GAURAV GOGOI/ union CABINET CLEARS KEY RAIL, ROAD PROJECTS IN BIHAR & NEIGHBORING STATES/ NEPAL PROTESTS, DEATH TOLL RISES TO 30/ NATIONWIDE VOTER ROLL REVISION/ TMC LEADER ABHISHEK BANERJEE’S STATEMENT/ union MINISTER HARDEEP SINGH PURI’S STATEMENT/ ASSAM CM HIMANTA BISWA SARMA/ INDIAN TOURISTS, PILGRIMS STRANDED ACROSS NEPAL
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 11, 2025 07:34:23
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन, 11 अवैध बिल्डिंग को किया जा रहा है जमीदोज, शेर बानो नागौरी, मोहम्मद अकरम, शहीदुर रहमान, सरफराज, मुबारिक, मोहम्मद तौसीब, अब्दुल लतीफ, सैय्यद कमर अली, मोहम्मद सिद्दीकी कुरेशी, नासिर अली, मोहम्मद सलीम की अवैध बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, एक दर्जन पोकलेन व बुलडोजर के द्वारा की जा रही है कार्यवाही लोअर कोर्ट, हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से स्टे समाप्त होने के बाद शुरू हुई कार्रवाई, उज्जैन विकास प्राधिकरण के आवासीय भूखंडों पर धर्म विशेष के लोगों ने व्यवसायिक तौर पर किया था अवैध अतिक्रमण, विकास प्राधिकरण ceo, 100 पुलिस अधिकारी व जवान , 100 नगरनिगम कर्मी व प्रशासन का अमला तैनात, उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पास बेगम बाग क्षेत्र में 11 अवैध बिल्डिंगों पर मोहन यादव सरकार की एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिली है। यह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है जो कि महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग पर है। महाकाल मन्दिर के नीलकंठ द्वार के सामने कार्यवाही की जा रही है। यह प्रॉपर्टी उज्जैन विकास प्राधिकरण की है । जिसे 30 वर्ष की लीज पर आवासीय उपयोग के लिए दिया गया था। बावजूद इसके यहां धर्म विशेष के लोगों ने नियम विरुद्ध इसका व्यावसायिक उपयोग किया। लीज समाप्ति के बाद प्लीज का नवीनीकरण नहीं हो सका जब उज्जैन विकास प्राधिकरण ने नोटिस दिए तो संबंधित लोग न्यायालय पहुंच गए। लोअर कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से स्टे खारिज होने के बाद अवैध अतिक्रमण पर अब यह कार्रवाई की जा रही है। सुबह 9 बजे शुरू हुई कार्रवाई में किसी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन देखने को नही मिला । दरअसल यहां पिछले 3 माह के भीतर इसी प्रकार 13 बिल्डिंग को जमीदोंज किया गया था तब जरूर विरोध हुआ था। आज कार्यवाही शांतिपूर्ण चल रही है। यहां 100 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए है। जिनमे सीएसपी, टीआई व जवान मौजूद है। वहीं करीब 100 की संख्या में प्रशासन का भी अमला भी मौजूद है। जिसमे विकास प्राधिकरण ceo, नगर निगम उपयुक्त, तहसीलदार, पटवारी , निगमकर्मी शामिल है। जिस जगह कार्यवाही चल रही है यह महाकाल मंदिर के पास है। मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण अति संवेदनशील क्षेत्र माना गया है। इसलिए एक और से रास्ता पूरी तरह बन्द कर दिया गया है। दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि उज्जैन विकास प्राधिकरण ने वर्ष 1985 में बेगम बाग क्षेत्र में करीब 30 भूखंड आवासीय तौर पर 30 साल की लीज पर दिए थे। भूखंड धारकों ने इन भूखंडों का उपयोग आवासीय तौर पर करने की बजाय पूरी तरह व्यावसायिक तौर पर कर लिया। जो कि नियम विरुद्ध था। इसके साथ ही वर्ष 2014-15 में लीज भी समाप्त हो गई । जिसे नवीनीकरण भी नहीं कराया गया। भूखंडों को लेकर उज्जैन विकास प्राधिकरण ने लगातार नोटिस दिए। वर्ष 2023-24 में उज्जैन विकास प्राधिकरण ने भूखंड धारकों की लीज समाप्त कर दी । जिसको लेकर भूखंड धारक न्यायालय पहुंचे जहां उन्हें स्टे मिल गया। इन भूखंडों का अलग-अलग न्यायालय में मामला विचाराधीन रहा ।न्यायालय का स्टे हटते ही तोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी गई । यहां पूर्व में भी तीन चरणों मे करीब तीन माह के भीतर 13 बिल्डिंगों को हटाया गया था। खास बात तो यह है कि उज्जैन विकास प्राधिकरण ने यहां 30 भूखंड आवंटित किए थे। जिनमें प्रत्येक की साइज करीब 2400 स्क्वेयर फीट थी।भूखंड धारकों ने इनके अलग-अलग टुकड़े कर करीब 65 बिल्डिंग बना ली। आज दिनांक तक 65 में से 24 बिल्डिंग को जमीदोंज किया गया है शेष 41 बिल्डिंगों को भी कानूनी प्रक्रिया के तहत तोड़ा जाएगा। आज जिन 11 बिल्डिंगों पर कार्रवाई की जा रह है न्यायालय ने इनका स्टे खारिज कर दिया था । इसके बाद विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस दिया गया था जिनकी समय सीमा समाप्त हो गई। भवन मालिको से बातचीत की गई और उन्हें न्यायालय प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। इसके बाद उन्होंने स्वतः अपनी बिल्डिंग खाली करना शुरू कर दी। इसलिए यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। आज जिन 11 बिल्डिंग को जमीदोंज किया जा रहा है उनकी विस्तृत जानकारी यह है कि इसका भूखंड क्रमांक 15, 18, 29, 59 और 65 है। इन 5 भूखंडों पर 11 बिल्डिंग बना ली गई थी। जो कि वर्तमान में शेर बानो नागौरी, मोहम्मद अकरम, शहीदुर रहमान, सरफराज, मुबारिक, मोहम्मद तौसीब, अब्दुल लतीफ, सैय्यद कमर अली, मोहम्मद सिद्दीकी कुरेशी, नासिर अली, मोहम्मद सलीम के नाम पर है। उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप कुमार सोनी ने बताया कि माननीय न्यायालय से स्टे खारिज होने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है । भूखंड धारक को भूखंड आवासीय तौर पर दिए गए थे जिसे उन्होंने व्यावसायिक उपयोग किया। इसके अलावा लीज समाप्त होने के बाद लीज नवीनीकरण भी नहीं हो सका है। इसलिए यह कार्रवाई की गई। वही मामले में नगर निगम उपायुक्त संतोष टैगोर ने बताया कि इस कार्रवाई को लेकर 100 से अधिक अमला नगर निगम व प्रशासन का मौजूद है। एक दर्जन पोकलेन व बुलडोजर का उपयोग किया गया है । wkt - मौके से बाइट-- संदीप कुमार सोनी, सीईओ, उज्जैन विकास प्राधिकरण, बाइट-- संतोष टैगोर, उपायुक्त, नगर निगम बाइट - गगन बदल महाकाल थाना प्रभारी
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 11, 2025 07:34:13
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद विद्यालय के मेन गेट पर ग्रामीणों द्वारा ताला जड़ने का मामला, सेलागुडा ग्राम पंचायत के कांजी गुडा ग़ांव की राउप्रावि का है मामला, जी मीडिया पर खबर चलने के बाद जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी आए हरकत में, सेलागुडा ग्राम पंचायत के कांजी गुडा ग़ांव की राउप्रावि पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी, मौके पर पहुंचे अधिकारी ने ग्रामीणों से की वार्ता, ग्रामीणों के विरोध के आगे झुका शिक्षा विभाग,अध्यापक का डेपुटेशन किया रद्द, राजसमंद। राजसमंद जिले की सेलागुड़ा ग्राम पंचायत के कांजीगुड़ा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (राउप्रावि) में ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में अध्यापक का मनमाना डेपुटेशन किया गया है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। घटना की जानकारी जैसे ही ज़ी मीडिया के माध्यम से सामने आई, जिला शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।अधिकारियों ने तत्काल हरकत में आते हुए टीम को मौके पर भेजा। शिक्षा विभाग के अधिकारी कांजीगुड़ा गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों की मांगें सुनने के बाद शिक्षा विभाग ने आखिरकार फैसला लेते हुए संबंधित अध्यापक का डेपुटेशन रद्द कर दिया। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि भविष्य में ग्रामीणों और स्कूल के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। बाइट,,,नारायण सिंह,बीईईओ जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 11, 2025 07:33:57
Noida, Uttar Pradesh:
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव गृह को लिखा पत्र झांसी के सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई एवं बर्खास्तगी की मांग मंत्री के दौरे के दौरान परीछा विधायक राजीव सिंह ने की थी शिकायत मंत्री के भ्रमण के दौरान पूछने अभद्र भाषा प्रयोग करने का आरोप यूपी सरकार की मंत्री ने थाना अध्यक्ष की शिकायत गृह और डीजीपी से कीस्ज्ञव्
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 11, 2025 07:33:49
Ranchi, Jharkhand:
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के स्कूलों के बीच रांची में राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता आज से शुभारंभ हो गया है.. मोराबादी स्थित जयपाल सिंह स्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आज से शुरू हो गया..बता दें कि 13 सितंबर तक यह प्रतियोगिता का आयोजन होगा... अंड्डर 14, 17 और 19 आयु वर्ग के बालक बालिका खिलाड़ी इसमें भाग ले रही हैं, जिसमें उड़ीसा उत्तराखंड तमिलनाडु पुडुचेरी up महाराष्ट्र पंजाब कर्नाटक गोवा आंध्र प्रदेश तेलंगाना गुजरात बंगाल बिहार एवं झारखंड की टीम इसमें शामिल है...
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Sept 11, 2025 07:33:20
Muju, Jeonbuk State:
एंकर - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के मनेंद्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में भालुओं का विचरण और हमला लगातार जारी है.. आज सुबह अश्विनी युवक पर भालू ने हमला कर दिया...भालू के हमले में अश्वनी भगत नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया...भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया है.. हाथ और पैर में घायल का इलाज मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है... मनेंद्रगढ़ शहर में लगातार भालुओ के हमले से अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं...मनेंद्रगढ़ में रात होते ही मादा बालू अपने दो शावक के साथ शहर की ओर विचरण करने पहुंच जाती है, वहीं लोगों में दहशत का माहौल है। SDM कार्यालय में कार्यरत घायल अश्वनी भगत ने बताया कि सुबह 5 बजे रायपुर से लौटने के बाद रेलवे स्टेशन से वह अपने घर आमाखेरवा जा रहे थे . इसी दौरान सेंट जोसफ स्कूल के पास अचानक 3 भालू सामने आ गया और मुझ पर हमला कर दिया... उन्होंने बताया कि किसी प्रकार कर्मचारी भागकर अस्पताल पहुंचे गया...भालू के हमले से हांथ और पैर में गंभीर घाव हो गया है । घटना के जानकारी मिलने पर SDM लिंगराज सिदार अस्पताल पहुंचे गए घायल बाबू हाल चाल जना और डॉक्टरों से जानकारी ली।वही भालू के हमले से वार्ड के लोगों में काफी आक्रोश है।नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने मनेंद्रगढ़ वन विभाग से जल्द से जल्द भालू को पकड़े अपील की है। युवक पर भालू हमला कर स्कूल की बाउंड्री में घुस गया है...वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर पिंजरा लगा कर निगरानी कर रही। बाइट - अश्विनी युवक घायल युवक । बाइट - धर्मेंद्र पटवा ( नगर पालिका उपाध्यक्ष )
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 11, 2025 07:33:12
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के कार्यालय हुए आवास पर विजिलेन्स की रेड, आय से अधिक संपत्ति का है मामला* Anchor- तिरहुत प्रमंडल शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण के अलग-अलग ठिकानों पर SVU यानी स्पेशल विजिलेंस यूनिट की रेड चल रही है. मुजफ्फरपुर स्थित तिरहुत प्रमंडल क्षेत्रीय कार्यालय पर और गौशाला रोड स्थित उनके आवास पर स्पेशल विजिलेन्स की टीम रेड कर रही है. इसके अलावे पटना और पूर्णिया में भी विजिलेन्स की टीम रेड कर रही है. बताया जा रहा कि तिरहुत प्रमंडल शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण पर आय से अधिक सम्पति का आरोप है, इनके खिलाफ 3 करोड़ 75 लाख अवैध जमा करने का आरोप है, जिसको लेकर ये अलग अलग कार्रवाई चल रही है. मुजफ्फरपुर स्थिति आवास से और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार ... WT
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 11, 2025 07:32:57
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता कमलेश कमल ने कहा कि जिस प्रकार बिहार में अपराधी घटनाएं बढी है वह कहीं ना कहीं लोकतंत्र के लिए बहुत ही घातक है. आये दिन बिहार और प्रदेश के अन्य जिलों में भी घटनाएं बढी है. वर्तमान सरकार पूरी तरह से सरकार चलाने में नाकाम है. पुलिस प्रशासन सिर्फ लाठियां के बल पर अपना जोर आजमाने में लगे हैं जिससे आम जनता को भारी आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है बाइट : कमलेश कमल, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 11, 2025 07:32:39
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- राजस्थान सरकार की रोडवेज ग्रामीण सेवा योजना, डूंगरपुर में 8 रूट में से सिर्फ एक रूट पर शुरू होगी सेवा, 7 रुटो के टेंडर में नहीं लिया किसी ने भाग एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में राजस्थान सरकार की रोडवेज ग्रामीण सेवा योजना के तहत 8 रूटों में से केवल एक रूट पर सेवा शुरू होगी। जिले में 8 रूट के लिए हुए टेंडर में 7 रूट के टेंडर में किसी भी प्रतिभागी ने भाग नही लिया है | वही सिर्फ डूंगरपुर-डूका-लालपुरा मार्ग के लिए ही टेंडर खुला है | ऐसे में डूंगरपुर जिले में इस रूट पर जल्द ही ग्रामीण सेवा की बस दौड़ेगी | जिससे करीब 10 पंचायतो क्षेत्र में रहने वाले लोगो को आवागमन के लिए ग्रामीण बस सेवा का लाभ मिलेगा | बॉडी- डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने बताया कि डूंगरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में रोडवेज की बस सेवा नहीं होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आवागमन के लिए रोडवेज ग्रामीण सेवा योजना शुरू करने की घोषणा की थी | जिसके तहत डूंगरपुर जिले में 8 रूट को शामिल करते हुए टेंडर लगाए गए थे | उन्होंने बताया कि डूंगरपुर के 8 रूट में से 7 रूट पर प्रतिभागियों ने कोई रूचि नहीं दिखाई जिसके चलते उन 7 रूट पर किये टेंडर में कोई भी शामिल नहीं हुआ है | सिर्फ एक रूट पर प्रतिभागियों ने टेंडर भरे थे और विभाग ने उस रूट के टेंडर खोल दिए है | सिर्फ डूंगरपुर- डूका- लालपुरा मार्ग पर खुला टेंडर मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने बताया कि रोडवेज ग्रामीण बस सेवा में 8 नए मार्गो का चयन किया गया था | जिसमे डूंगरपुर- खेरवाड़ा, डूंगरपुर-भोजातो का ओडा, डूंगरपुर-मांडवा, डूंगरपुर-साबला, डूंगरपुर-गैड, डूंगरपुर-सालेडा, डूंगरपुर-सागवाडा, डूंगरपुर-चिखली और डूंगरपुर- डूका- लालपुरा मार्ग का चयन किया गया था | लेकिन डूंगरपुर- डूका- लालपुरा मार्ग के टेंडर में ही प्रतिभागी शामिल हुए जिसके चलते जल्द ही इस रूट पर ग्रामीण बस सेवा का संचालन किया जाएगा | डूंगरपुर- डूका- लालपुरा मार्ग पर ग्रामीण बस सेवा शुरू होने से गैंजी, झोथरी, करावाड़ा, गंधवा, रास्तापाल, सीमलवाड़ा, लिखी बड़ी, पीठ, डूका, लालपुरा पंचायत क्षेत्र के हजारो लोगो को लाभ मिल सकेगा | उन्होंने बताया कि ये बस निजी होगी जिसका संचालन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सहभागिता से किया जाएगा | 1.50 रूपये प्रति किलोमीटर होगा किराया, महिलाओ व बुजुर्गो को रहेगी किराये में छुट मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने बताया कि योजना के तहत यात्रियों से डेढ़ रुपए प्रति किलोमीटर किराया लिया जायेगा | इसमें निगम को न्यूनतम 23 पैसे प्रति सीट किलोमीटर प्रति वाहन देना होगा | वही रोडवेज ग्रामीण बस सेवा में यात्रियों को निगम की ओर से सभी निशुल्क ओर रियायती यात्राओ का लाभ भी मिलेगा | बाईट- हरदीप सिंह मुख्य प्रबंधक डूंगरपुर रोडवेज डिपो बहरहाल ग्रामीण बस सेवा के तहत डूंगरपुर जिले में एक रूट पर टेंडर खुल गया है | अब विभाग की ओर से जल्द ही टेंडर खुलने वाली फर्म को वर्क ऑर्डर दिए जायेंगे | इधर डूंगरपुर जिले में डूंगरपुर- डूका- लालपुरा मार्ग पर ग्रामीण बस सेवा शुरू होने से कई सालो से आवागमन में परेशानी का सामना कर रहे हजारो लोगो को बड़ी राहत मिलेगी | इधर मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने बताया 30 सितम्बर को सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर से ग्रामीण सेवा की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते है | अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Sept 11, 2025 07:32:02
Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग बारसूर पल्ली मार्ग में हुई आईडी ब्लास्ट। माओवादियों द्वारा लगाए आईडी की चपेट में आए आरपीएफ के दो जवान। घायल जवानों को ज़िला अस्पताल के लिए किया गया है रवाना। बारसूर पल्ली मार्ग के सात धार के पास हुई ब्लास्ट। दोनों जवान बारसूर सीआरपीएफ 195 बटालियन के एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी टीम। मालेवाही थाना क्षेत्र की घटना।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top