Back
बाघ के हमले में किसान की मौत, गांव में फैला खौफ!
MTMD. TARIQ
FollowJul 14, 2025 07:06:15
Pilibhit, Uttar Pradesh
एंकर- पीलीभीत में बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। गन्ने के खेत में निगरानी के लिए गए किसान दयाराम की मौके पर ही मौत हो गई। मामला न्यूरिया थाना क्षेत्र के फुलहर गांव का है। बताया जा रहा है कि दयाराम रोज की तरह सुबह खेतों की ओर निकले थे। खेत घर से महज 20 मीटर की दूरी पर था। इसी दौरान गन्ने की ऊंची फसल में छिपे बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने बाघ की दहाड़ सुनकर मौके की ओर दौड़ लगाई, लेकिन तब तक दयाराम की जान जा चुकी थी। घटना के बाद ग्रामीणों में बाघ का खौफ है। फिलहाल वन विभाग बाघ की निगरानी में जुट गया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 13:04:22Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,
पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को किया अरेस्ट,
जिशाद,रिजवान,सुशील,व सद्दाम किये अरेस्ट
पुलिस में 48 फर्जी आधार कार्ड,40 पहचान पत्र,
आरोपियों से 4 कॉलिज,4 इंस्टिट्यूट व 2 डिग्री कॉलेज की फर्जी मार्कशीट की बरामद,
अभियोक्तो के कब्जे से प्रिंटर सीपीयू कंप्यूटर की डाटा केबिल की बरामद,
पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल,
एसएसपी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर किया खुलासा,
मुजफ्फरनगर की मीरापुर थाना क्षेत्र का मामला।।
बाइट =संजय वर्मा (एसएसपी मुज़फ्फरनगर )
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 14, 2025 13:04:06Mumbai, Maharashtra:
date/-14.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor/- बिहार के इस बड़े अस्पताल में मरीजों को चढ़ाई जाती है एक्सपायरी दवा ! आरोप के बाद बढ़ा विवाद,सिविल सर्जन ने मानी विभाग की गलती।
वी/ओ/- भोजपुर जिले के आरा में स्थित एक मात्र सरकारी मॉडल अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है ये कोई नई बात नहीं जब आरा का सदर अस्पताल अपनी कारगुज़ारियों से सुर्खियों में है। आए दिन अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में रहने वाला आरा का सदर अस्पताल इस बार गंभीर लापरवाही के आरोप में चर्चा में है। सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के सदर स्थल स्थित इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज को एक्सपायरी मेडिसिन न केवल दी गई, बल्कि उसे ड्रिप के जरिए चढ़ाया भी गया। इस घटना में अस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी गलती हुई कैसे?
यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से सफाई दी गई है। प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा कि, यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं था। इसकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की लापरवाही से मरीजों के जान के साथ हो रही खिलवाड़ किया जा रहा है ये हम नहीं बल्कि ये सिस्टम कह रहा है।स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है। वे अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की जांच कर उचित कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो और मरीजों की जान से खिलवाड़ न किया जाए।बहरहाल हमने लापरवाही की एक बड़ी तस्वीर दिखाने का कम किया है अब देखना ये अहम होगा कि इस बड़ी लापवाही के जिम्मेवारियों पर करवाई होती है या यूं ही टाल मटोल कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
बाइट: डॉ शिवेंद्र कुमार सिविल सर्जन आरा सदर हॉस्पिटल
0
Share
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 14, 2025 13:03:56Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
रायबरेली _ बस चालक की दबंगई
उत्तर प्रदेश परिवहन बस नंबर UP 78 LN 5153 चालक की दबंगई
लापरवाही से चलाई जा रही थी बस
मोटरसाइकिल में बस छू जाने से हुआ बवाल
मोटर साइकिल में सवार थे मां बेटे
बाबा ढाबा के 500 मी. पहले हाइवे पर मां बेटो को चालक और अन्य लोगों ने लोहे की रॉड से जमकर पीटा
बेटा और मां हुए लहूलुहान
अपने बचाव में बेटे ने भी की मारपीट
मारपीट का वीडिओ वायरल
पूरी घटना भदोखर थाना क्षेत्र के इलाहाबाद हाइवे पर बाबा ढाबा के समीप की
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 14, 2025 13:03:47Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
योगी सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देकर यूपी की इकोनॉमी को 1 ट्रिलियन करने के प्रयास में जुटी है
इसी क्रम में नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बिल्डिंग बायलॉज में भी परिवर्तन किए गए है
किए गए नए परिवर्तन और उद्योगों को बढ़ाने जैसे मुद्दे पर लघु उद्योग भारती के चेयरमैन राकेश गर्ग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पहले जहां उद्योगों के लिए कृषि भूमि पर कवर्ड एरिया महज 0.2% था जिसे बढ़ाकर 1.5 FAR कर दिया गया है/गर्ग
जबकि औद्योगिक भूमि पर 10% कवर्ड एरिया था जिसे बढ़ाकर अब 3 FAR कर दिया गया है/गर्ग
साथ ही जहां पहले 12 मीटर की रोड से कम पर उद्योगों को लगाने की परमिशन नहीं थी वहीं अब 7 और 9 मीटर सड़क पर भी उद्योग लगाए जा सकते है/गर्ग
साथ ही आगरा टीडीजेड में शामिल होने से उद्योगों पर लगे ब्रेक के सवाल पर बोले चेयरमैन
मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और पूरा भरोसा है कि अगस्त तक कोई निर्णय जरूर आएगा
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि टीडीजेड में उद्योगों पर आदेश में कही भी रोक नहीं है लेकिन इको फ्रेंडली उद्योगों का जिक्र किया गया है
अगर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आता है तो उम्मीद है आगरा को भी बड़ी औद्योगिक इकाइयां मिल सकती है
बाइट राकेश गर्ग/चेयरमैन उत्तर प्रदेश लघु उद्योग भारती
कपिल अग्रवाल
आगरा
4
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 14, 2025 13:03:37Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के सिलवानी आदिवासी अंचल गुदरई गांव में
गड्ढे में डूबने से डेढ़ साल की मासूम की मौत हो गई बच्ची अपने घर के पास बने बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गई थी।
जब तक परिजनों की नजर पड़ी और वे दौड़कर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 14, 2025 13:03:28Noida, Uttar Pradesh:
*जबलपुर में जामा मस्जिद को लेकर बवाल*
- एमपी के जबलपुर में लगातार गहराता जा रहा है जामा मस्जिद का विवाद...
- मस्जिद को अवैध कब्जा बता कर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा...
- जबलपुर के कलेक्टर का अर्थी जुलूस निकाल रहे कार्यकर्ताओं पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती...
- प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल...
- पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जलाई कलेक्टर की अर्थी...
- विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने लगाया बाल गायत्री मंदिर की जमीन पर मस्जिद के निर्माण का आरोप...
- प्रशासन द्वारा मस्जिद कमेटी को क्लीन चिट दिए जाने से भड़का गुस्सा...
- एक दिन पहले ही कलेक्टर के फेसबुक वॉल पर पोस्ट की गई थी मस्जिद के निर्माण संबंधी वस्तु स्थिति....
- फेसबुक पोस्ट में मस्जिद के द्वारा किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न पाए जाने की दी गई थी जानकारी...
- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया सिलसिलेवार आंदोलन का ऐलान...
- हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने प्रशासन पर लगाया एक तरफा फैसला सुनाने का आरोप...
- प्रशासन के फैसले पर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने जताया ऐतराज...
- हिंदूवादी संगठनों ने की 16 जुलाई को जबलपुर बंद का आह्वान करने की घोषणा...
हिंदूवादी संगठनों की दलील -
वक्फ बोर्ड के नाम पर मात्र 1000 वर्ग फुट भूमि का है आवंटन
3000 वर्ग फुट की जमीन पर अवैध रूप से किया गया है मस्जिद का1 निर्माण
मस्जिद की आड़ में अवैध मदरसे संचालन का लगाया आरोप
मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में दायर किया था केस लेकिन दस्तावेज न होने के कारण प्रकरण लिया गया वापिस
बाल गायत्री मंदिर के खसरा नंबर 169 की जमीन पर किया गया है मस्जिद का निर्माण
जिला प्रशासन ने स्थिति की साफ -
मस्जिद के जमीन के बटांक और खसरों में गड़बड़ी के चलते बनी भ्रम की स्थिति
खसरों में सुधार के लिए कलेक्टर न्यायालय में पहले से ही चल रहा है मामला
प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को दिया उचित जांच का भरोसा
कलेक्टर दीपक सक्सेना को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता
हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्टर को हटाने तक आंदोलन चलाने का किया ऐलान
बाइट - सुमित सिंह ठाकुर - विभाग संयोजक - बजरंग दल
बाइट - ऋषभ जैन - एसडीम - रांझी संभाग - जबलपुर
बाइट - दिलशाद अली - सचिव - जामा मस्जिद कमेटी - मड़ई - जबलपुर
बाइट - सूर्यकांत शर्मा - एडिशनल एसपी - जबलपुर
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 13:03:21Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
पुलिस ने कावड़ शिविर से चोरी करने वाले चोर किये गिरफ्तार
शिविरों से मोबाईल,व पर्स चोरी करने वाले चोर गिरोह गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5 चोरो को किये गिरफ्तार,
पुलिस ने सोहेल,शदाब,आसिफ;आसिफ.व आबिद सहित 5 गिरफ्तार ,
गिरफ्तार आरोपी सोते हुए कावड़ियों का समान करते है चोरी,
शातिर चोर रूप व पहचान बदलकर चोरी की घटना को देता थे अंजाम,
एसएसपी संजय वर्मा ने प्रेस वार्ता कर किया घटना का खुलासा,
मुज़फ्फरनगर की सिविल थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले रूट का मामला
बाइट-संजय कुमार वर्मा(SSP मुज़फ्फरनगर)
0
Share
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 14, 2025 13:03:14Durg, Chhattisgarh:
एंकर- दुर्ग ज़िले के व्यस्त सदर बाजार क्षेत्र में सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई जिसमें चार अज्ञात युवकों ने एक बुजुर्ग महिला से ठगी की वारदात को अंजाम दिया घटना शीला जैन के साथ हुई जो सुबह राम मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रही थीं जैसे ही वह करीब 9:30 बजे मंदिर से कुछ ही दूरी पर पहुंचीं तभी दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक उनके पास आए युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और महिला को यह जानकारी दी कि आगे हत्या की वारदात हुई है जिससे क्षेत्र संवेदनशील है युवकों ने महिला को यह सावधानी बरतने की सलाह दी कि वह अपने गहनों को सुरक्षित लिफाफे में रख लें ताकि कोई अनहोनी न हो महिला उनकी बातों में आकर अपने दोनों हाथों से सोने के चार कंगन उतारकर दिए गए लिफाफे में रखकर उन्हें सौंप दी इसके बाद चारों युवक तेजी से मोटरसाइकिल में सवार होकर फरार हो गए जब तक महिला को ठगी का एहसास होता आरोपी दूर निकल चुके थे घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से जानकारी लेकर जांच शुरू की वहीं एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है जिसमें एक आरोपी की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वही विवेचना की जा रही है.
बाईट- सुखनंदन राठौर,एएसपी दुर्ग
0
Share
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 14, 2025 13:03:05Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल यूँ तो हम अक्सर मरीज और उनके परिजनों से सुनते और देखते हैं, लेकिन आज हम आपको एक पुलिस वाले से स्वास्थ्य विभाग के लचर सिस्टम का हाल सुनाने और दिखाने वाले हैं. दरअशल यह मामला सहरसा जिले के बनमा इटहरी प्रखण्ड क्षेत्र का है जहाँ एक एक्सीडेंट में घायल मरीज को इलाज कराने पहुँचे बनमा इटहरी थाना के S.I. रवि कुमार ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी जिसका वीडियो भी शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, दरअशल जानकारी मुताबिक बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के हथमण्डल के समीप एक पिकअप वैन और एक ई रिक्सा में टक्कर के बाद ई रिक्सा पर सवार कुछ लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस के द्वारा उठाकर इलाज के लिए बनमा इटहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन अस्पताल की व्यवस्था का हाल देखकर S.I. खुद को रोक नही पाए और वहां की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. पुलिस कर्मी का कहना है कि मरीज को लेकर दो घण्टे तक खड़े रहे लेकिन अस्पताल में न कोई कर्मी मौजूद था और न कोई डॉक्टर ऐसे में मरीज के साथ हमलोग भी परेशान हो गए. काफी देर इंतजार करने के बाद एक कर्मी आया तब जाकर मरीज का फर्स्ट एड कराकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 14, 2025 13:02:49Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के चूहे अनाज या कुछ और नही बल्कि नशे के आदि हो गए है।ऐसा हम नही कह रहे बल्कि शराब स्टॉक मिलान जब उत्पात विभाग शराब दुकानों में कर रही थी तब शराब दुकान संचालक ने स्टॉक में कमी होने पर यह आरोप लगाया है।चूहों पर एक दो बोतल नही बल्कि 802 बोतल अंग्रेजी शराब गटक जाने का आरोप लगाया है।
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त का कहना है कि जो भी हुआ हो,हर्जाना हर हाल में एजेंसी को भुगतान करना पड़ेगा।
दरअसल,अब 1 सितम्बर से नई शराब नीति लागू होने वाली है।जिसके कारण अभी दुकानों में मौजूद शराब का स्टॉक मिलान किया जा रहा है।इसी क्रम ने बलियापुर और प्रधानखंता की दुकान का स्टॉक मिलान करने पर शराब की बोतलें के ऊपर लगे ढक्कन बीच में छेद पाए गए।कुछ शराब की बोतल पूरी खाली मिली तो कुछ आधी बोतल। मजिस्ट्रेट,उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर और टेक ओवर करने एजेंसी के लोगों के द्वारा स्टॉक का मिलान किया गया।जिस तरह शराब की बोतलें मिली।उस पर संचालक द्वारा बताया गया कि चूहे ने ढक्कन कुतर दी है। चूहों द्वारा शराब पीने की भी बात कही गई। इस पूरे मामले में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त रामलीला रवानी ने कहा कि एक टीम बनाकर शराब दुकान की जांच की गई।जिसमें 802 शराब की बोतल में कमियां मिली हैं।उसकी भरपाई एजेंसी को करनी पड़ेगी।विभाग के द्वारा फ्रेश माल दिया गया था।वापस विभाग को फ्रेश माल चाहिए।एजेंसी को नोटिस भेजकर रकम की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब की बोतल चूहा कुतर दें,इससे मुझे कोई मतलब नहीं है। अप्रैल 2024 में धनबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया था।जिसमें राजगंज थाना में जप्त कर संग्रहित किए गए छह साल पहले 10 किलोग्राम भांग और 9 किलोग्राम को नष्ट करने के लिए चूहों को दोषी ठहराया था।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत में राजगंज थाना के पुलिस अधिकारी ने रिपोर्ट सौंपा था। मामले में राजगंज पुलिस ने 14 दिसंबर 2018 को 10 किलो भांग और नौ किलो गांजा जप्त किया था।शंभू प्रसाद और उसके बेटे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।अदालत ने जप्त गांजे को पेश करने का पुलिस निर्देश दिया था।जिसके बाद पुलिस ने यह दलील थी।
वाक् थ्रू नितेश मिश्रा धनबाद
0
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 14, 2025 13:02:28Panna, Madhya Pradesh:
पन्ना के बृहस्पति कुंड में पर्यटक बनकर आए असामाजिक तत्वों ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया , गाली गलौज कर वर्दी भी फाड़ दी
पन्ना कलेक्टर के सुरक्षा कर्मी के साथ भी गाली गलौज और मार पीट की
उप्र के चार आरोपी गिरफ्तार
एंकर -- पन्ना जिले में पुलिस पर हमला कर वर्दी फाड़ने और अश्लील गालियां देने का गंभीर अपराध सामने आया है । जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई 2025 को शाम के समय सैकड़ों पर्यटक बृहस्पति कुंड के जलप्रपात का दर्शन करने आए थे । तभी प्रपात की ओर से आ रहे नशे में धुत चार युवकों द्वारा आम पर्यटकों से अशोभनीय बाते और अश्लील टिप्पणी की जा रही थी । उस परिसर में पुरुष महिलाएं बच्चे सभी शामिल थे और असहज महसूस कर रहे थे। इसकी जानकारी जब सुरक्षा में तैनात बृजपुर थाना पुलिस कर्मियों को लगी तो उन्होंने तत्काल पहुंचकर , इन नशेड़ी मनचलों को हिदायद दी और अराजकता न फैलाने को कहा । इस बात से चारो आरोपी युवक पुलिस कर्मियों से भिड़ गए । पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़कर गालियां देने लगे । साथ ही मारपीट कर एक पुलिस कर्मी को घायल भी कर दिया ।
इस मामले को कलेक्टर पन्ना के सुरक्षा कर्मी ने देखा और जाकर बीच बचाव किया तब इन युवकों द्वारा कलेक्टर पन्ना के गनर के साथ भी झूमा झटकी और गाली गलौज की गई ।
वाइस ओवर -- मामले की जानकारी जब थाना बृजपुर पहुंची तब अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा और इन युवकों को पकड़कर कर थाना लाया गया । मामले की जांच में पता चला कि चारो युवक उप्र के मऊरानीपुर जिले के निवासी है । एसडीओपी राजीव भदोरिया ने बताया कि चारो आरोपियों के विरुद्ध अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । और चारों को जेल भेज दिया गया है
बाइट -- राजीव भदोरिया एसडीओपी
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 13:01:21Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY -JAYAL
LOCATION - JAYAL
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - RAMESH JAJARA
REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE. जायल में बीएलओ प्रशिक्षण शिविर:मतदाता सूची अपडेट और बीएलओ ऐप की दी ट्रेनिंग
जायल, नागौर
INTRO.जायल विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपखण्ड सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग संख्या मत 156 से 206 तक के कुल 51 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।
एसडीएम अभिलाषा की अध्यक्षता में हुए इस प्रशिक्षण में बीएलओ को कई जानकारियां दी गईं।
अधिकारियों ने बीएलओ को बीएलओ एप्प और एनवीएसपी पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी। इनके माध्यम से मतदाता अपना नाम जोड़ने, सुधार करने या हटाने की प्रक्रिया कर सकते हैं।इस दौरान एईआरओ रामधन बिश्नोई आदि मौजूद रहे।
1
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 13:01:12Nagaur, Rajasthan:
*विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियो मे घर मे लगाई फांसी*
*परिजनों ने थाने मे करवाया दहेज़ हत्या का मामला दर्ज*
एंकर
परबतसर, डीडवाना
परबतसर पुलिस थाना अंतर्गत वसुंधरा नगर मे एक विवाहिता ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर परबतसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर परबतसर उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी मे रखवाया। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया की कल देर शाम सूचना मिली थी की वसुंधरा नगर मे एक विवाहिता ने फांसी लगा ली है जिसपर मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी मे रखवाया है। मौके सें एफ एस एल टीम द्वारा साक्ष्य ले लिए गए है।परिजनों की लिखित रिपोर्ट पर जाँच शुरू कर दी है। जाँच मकराना डिप्टी भवानी सिंह कर रहे है।
बाइट - जगदीश प्रसाद मीणा (थानाधिकारी परबतसर )
3
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 14, 2025 13:01:01Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग,
रायगढ़ वन मंडल के तमनार वन परिक्षेत्र में16 हाथियों का झुंड दिखाई दिया।
हाथियों ने समारूमा जंगल से होते हुए मुख्य सड़क को पार किया।
झुंड में एक शावक सहित कुल 16 हाथी शामिल हैं।
हाथी झींगोल बीट की ओर बढ़ते नजर आए।
घटना के समय डिप्टी रेंजर और बिट गार्ड मौके पर मौजूद थे।
वन विभाग ने राहगीरों से हाथियों से दूर रहने और जंगल की और न जाने की किया है अपील ,
कई लोगों ने हाथियों का वीडियो बनाते हुए जोखिम उठाया।
रायगढ़ जिले में 140 हाथी से अधिक कर रहे हैं विचरण
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 14, 2025 13:00:44Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - पीठ जैन समाज के अध्यक्ष को समाज से निकाला बाहर, 18 जनों के खिलाफ धंबोला थाने में मामला दर्ज
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के पीठ कस्बे में पीठ जैन समाज के अध्यक्ष को पद से हटाकर समाज से बहिष्कृत करने का मामला सामने आया है। पीड़ित राजमल कोठारी ने धंबोला थाने में पीठ जैन समाज के 18 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बॉडी - पीठ जैन समाज के अध्यक्ष रहे राजमल कोठारी ने बताया कि वे पिछले 25 साल से पीठ जैन समाज अध्यक्ष पद पर है। लेकिन जैन समाज के कुछ लोगों ने उनके खिलाफ षडयंत्र करते हुए पहले तो पद से हटा दिया। वही इसके बाद सभी ने मिलकर उन्हें ओर उनके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया । वही समाज के लोगो ने इसके बाद समाज से बहिष्कृत किए जाने के निर्णय का मेसेज समाज के विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रसारित कर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि समाज से बाहर किए जाने के निर्णय के साथ समाज का कोई व्यक्ति उनसे संबंध नहीं रखेगा वही शादी सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी शामिल होने से वंचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि समाज से बहिष्कृत करने के निर्णय को लेकर उन्होंने समाज के 18 लोगो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। वही रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइट - राजमल कोठारी पीड़ित
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report