Back
दुमका में नकली आइसक्रीम फैक्ट्री का भंडाफोड़, श्रद्धालुओं की सेहत खतरे में!
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowJul 17, 2025 14:32:40
Dumka, Jharkhand
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR दुमका बासुकीनाथधाम मे राजकीय श्रावणी मेला मे मिलावती और नकली समानो को बेचने वाले पर लगातार कारवाही हो रही है। बाबा बासुकीनाथधाम मे प्रतेक दिन हजारों कावरिया जलापर्न करने पहुंच रहे है और जाने के क्रम मे खाद्य सामग्री की खरीददारी भी कर रहे है लेकिन इस बिच खाद्य सामग्री की जमकर मिलावट का काम हो रहा है। जिससे कावरिया ठगी का शिकार हो रहे है लेकिन लगातार मिलावट खोर पर कार्रवाई खाद सुरक्षा विभाग के द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में बासुकीनाथ में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई की गई और श्रावणी मेला क्षेत्र के दर्शनीयाटीकर ओपी के समीप एक नकली आइसक्रीम फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया साथ ही बासुकीनाथ मंदिर के समीप एक पेड़ा दुकान से भारी मात्रा में नकली पेड़ा जब्त किया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने कहा कि श्रावणी मेले में बासुकीनाथ धाम आने वाले भोले भक्तों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिले इसको लेकर लगातार विभिन्न दुकानों में बेचे जा रहे खाद्य सामग्रियों की जांच की जा रही है। दर्शनीयाटीकर के समीप एक दुकानदार द्वारा बिहार के बांका से नकली निर्माण सामग्री लाकर डुप्लीकेट आइसक्रीम बनाकर मेला क्षेत्र में बेचा जा रहा था। जांच के क्रम में लगभग 200 किलोग्राम नकली आइसक्रीम पाया गया जिसे जब्त कर नष्ट कर दिया गया साथ ही एक अन्य दुकानदार द्वारा बेचे जा रहे लगभग 100 किलोग्राम मिलावटी पेड़ा भी जब्त कर नष्ट किया गया जिसमे दुकानदारों पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। श्रावणी मेले के दौरान यहां के दुकानदार पूजा अर्चना करने आने वाले भोले भाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के साथ आस्था के नाम पर लगातार खिलवाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं जिसको देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा प्रतिदिन जांच अभियान चला कर मिलावटी खाद्य सामग्रियों को जब्त किया जा रहा है और संबंधित दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
BYTE:- अमित कुमार राम, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, दुमका
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement