Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pune412106

छागुर बाबा का फेक डॉक्युमेंट: 16 करोड़ की जमीन खरीदने का खुलासा!

CRCHAITRALI RAJAPURKAR
Jul 09, 2025 07:31:05
Pune, Maharashtra
Reporter name : Chaitralli Raajapurkar Location : Maval File.name : 0907ZT_MAVAL_CHANGUR Total files : 05 Headline : लोणावला की जमीन का छागुर बाबा ने की फेक डॉक्युमेंट झी मीडिया के ग्राऊंड रिपोर्ट के दरम्यान आई बात सामने Anchor : अवैध धर्मांतर के बडे मामले मे छागूर बाबा ने विदेशी फंडिंग से 16 करोड मे पुणे के लोणावला ग्रामीण कुणेनामा गावं में जमीन खरेदी की है ये बडी खबर अभी सामने आ रही है लोनावला के कुनेगाव के किसान मारुती साठे, सुंदराबाई इंगुलकर, और कांताबाई तावरे व इन तीनो से छागुर बाबा ने कुणेगाव के सर्वे नंबर 40 एक और दो से जमीन खरेदी की है छागुर बाबा ने विदेशी फंडिंग से ये जमीन सोला करोड रुपये मे खरेदी की है बाबा ने खरेदी की हुई इस जमीन पर अब में खडा हू और आप यहा पे देख सकते है कि यही वो जमीन है जो छागुर बाबा ने 9 ऑगस्ट 2023 मे खरेदी की हुई है पता चल रहा है की यही लोनावला के स्थित कुणेगाव मे छागुर बाबा ने जो जमीन खरेदी थी यही जमीन पे छागुर बाबा आश्रम का निर्माण करने वाले थे उसके पहले ही एटीएस ने कारवाई करते हुए छागुर बाबा का पर्दा फाश किया है..पुणे लोणावला से इसका ग्राऊंड रिपोर्ट किया है हमारी संवादाता चैत्राली राजापूरकरने... Wkt chaitralli (file no.02) Vo : इस मामले मे हमने जमीन के मालिक से बात की. इस मे ये खुलासा हुआ की यह जमीन ना ही मालिक ने छागुर बाबा को बेची है और ना ही वे इस छागुर नामक इनसान को जानते है.. ये सभी document सारासार फ्रॉड है ऐसा जमीन के मालिक तावरे ने कहा है... बाईट : सुनील तावरे, जमीन के मालिक (file no.03) Vo 2 : लोणावला के स्थित कुनेनामा गावं की ग्रामपंचायत मे भी हमने छागुर बाबा के नाम से जमीन है की नहीं इसकी जांच की लेकिन ग्रामपंचायत कार्यालय मे भी छागुर बाबा के नाम से कोई भी जमीन नाम पे नहीं है.. जांच करते वक्त ये जाणकारी सामने आई की जो जमीन छागुर बाबा के नाम का ऍग्रिमेंट मिल रहा है. वे जमीन के उपर फिलहाल कोर्ट केस जारी है.. इसके पेहेले भी बहुत बार इस जगह के फेक डॉक्युमेंट हो चुके है..जमीन मालिक के वकीलने यह जाणकारी झी मीडिया से बात करते हुये दी है.. इस छागुर बाबा की जमीन की फेक डॉक्युमेंट के बारे मे आर्थिक गुन्हे शाखा, जिल्हाधिकारी, गृह मंत्रालय मे इसकी complaint की जाने वाली है.. बाईट : ऍड . विदुला वर्तक, जमीन मालिक के ऍडव्होकेट (file no.04) लोणावला से चैत्राली राजापूरकर, झी मीडिया
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top