Back
उत्तराखंड में ढोंगी बाबा महमूद गिरफ्तार, बहनों के साथ की अश्लील हरकतें!
SKSATISH KUMAR
Aug 19, 2025 03:01:01
Jaspur, Uttarakhand
स्लग - ढोंगी बाबा
स्थान- बाज़पुर उधम सिंह नगर
रिपोर्टर- सतीश कुमार
Story In Detail :- उत्तराखण्ड में ऑपरेशन कलनेमि का असर सबसे ज्यादा ऊधम सिंह नगर में देखने को मिला हैं जहाँ पुरे जनपद में ऑपरेशन कलनेमि के तहत कार्यवाही की गयी गई हैं। पुरे जिले भर में अबतक 150 ढोंगी पीर फकीरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी है। जनपद के बाजपुर कोतवाली में एक ऐसी कार्यवाही की गयी जो हर किसी को हैरात में डाल सकती है। जहाँ ऑपरेशन जलनेमि के तहत पकडे गए एक ढोंगी बाबा जोकि नाम महमूद लेकिन खुद को हिन्दू बता कर झाड़ फूंक करने और इलाज के नाम पर लोगों को ठगने तथा युवतियों का शरीरिक और मानसिक शोषण करने वाले एक तांत्रिक को बाजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महमूद काफी शातिर है और उत्तराखंड ही नही उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद में भी इसने अपना नेटवर्क फैला रखा था। अब पुलिस ने पोस्को एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया है।
वीओ :- आपको बता दें कि ऊधम सिंह नगर के बाजपुर पुलिस ने जिस तांत्रिक महमूद को गिरफ्तार किया है,वो कनोरा गांव का रहने वाला है। महमूद काफी शातिर है,पहले उसने खुद को एक हिन्दू तांत्रिक के रूप से पेश किया और फिर लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया। महमूद उन परिवारों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था,जो परिवार किसी बीमारी,गरीबी या फिर किसी पारिवारिक समस्या से जूझ रहे होते है। इस तांत्रिक के काले कारनामो का खुलासा तब हुआ जब बाजपुर के दोराहा क्षेत्र में रहने वाली दो बहनों का इलाज कराने के लिए इस तांत्रिक के पास ले जाया गया ।जहाँ यह तांत्रिक दोनों बहनों को अलग अलग कमरे में ले गया और वहाँ उसने दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी । दोनों बहनों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने तांत्रिक महमूद के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया था।
( बाइट- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी उधम सिंह नगर)
Transcript :- एसएसपी मणिकांत त मिश्रा ने बताया कि उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑपरेशन कलनेमि में ऊधम सिंह नगर में अब तक 150 ढोंगी फिर फकीरो को जेल भेज दिया है और अब एक ताज़ा मामला सामने आया है जहाँ पुलिस ने एक ऐसे ढोंगी तांत्रिक को जेल भेजा है जिसने दो सगी बहनो के साथ अशील हरकतें की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है औऱ उससे जेल भेज दिया है।
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SHShahzad Hussain Bhat
FollowAug 19, 2025 05:02:06:
Stringer..............Bhat Shahzad
Location............ Bandipora
1908ZS_BPR_CALIGRAPHY_R
Mustafa Ibn Jameel: From a Refugee Hamlet to Global Recognition Through Calligraphy
Anchor:-In the quiet corners of Refugee 1, a remote hamlet in Bandipora district of north Kashmir where opportunities are scarce and basic amenities remain a distant dream, a young artist is rewriting history with ink and devotion.
Mustafa Ibn Jameel, a 28-year-old calligrapher, has not only mastered the art of Islamic calligraphy but also earned a place in the Lincoln Book of World Records — a feat that embodies resilience, creativity, and cultural pride.
Mustafa’s most ambitious undertaking is the “Al-Muwatta Series,” inspired by Imam Malik’s renowned jurisprudential text, Al-Muwatta. This monumental work spans 1.3 kilometers of intricate calligraphy. Its first completed section, based on the narration of Ibn Qasim, is a testament to painstaking precision, spiritual reverence, and intellectual depth.
“This is not about world records alone,” Mustafa says. “It is about presenting our identity and struggles before the world. We may belong to a neglected village, but we are still part of the 2.1 billion-strong Muslim Ummah. Our culture, despite being scattered by poverty and lack of resources, is alive, breathing, and worth remembering.”
His journey has been marked by hardship.
Mustafa lost his father at a young age, and the lack of educational facilities in his village posed a serious challenge. Instead of surrendering to those limitations, he opened the doors of his own home to local children, turning it into an informal school to give the next generation a chance at a better future.
But Mustafa is more than a calligrapher. He is also a humanitarian voice for the displaced and marginalized. Through his art, he draws attention to issues often ignored by mainstream narratives. “I have seen deprivation up close,” he reflects. “That is why my art is not just art — it is service, it is silent protest, it is the preservation of values we are losing.”
Coming from a tribal community that he describes as “dispersed due to lack of resources,” Mustafa chose not to remain silent. Instead, he wields the pen as a means of cultural preservation. “We want the world to know that we still exist, that we share a collective memory, a common culture. Our goal is to leave behind a mark in history that will last until eternity,” he says.
In a time when the voices of marginalized groups are often stifled, Mustafa Ibn Jameel stands as a beacon of hope. His journey demonstrates that sincerity and sacrifice can turn art into a powerful bridge across boundaries. By giving Islamic calligraphy fresh meaning, he is inspiring a new generation of artists and activists — proving that greatness can emerge even from the most forgotten corners of the world.
Byte By Mustafa Ibn Jameel Calligrapher
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 19, 2025 05:02:01Kota, Rajasthan:
KOTA
बारां शहर में हुई चाकूबाजी की घटना, युवक के पेट जांच एवं कमर पर मारे चाकू,
युवक को गंभीर घायल अवस्था में बारां से मेडिकल कॉलेज कोटा किया रेफर,
मेडिकल कॉलेज में युवक का हुआ ऑपरेशन, ICU वार्ड में भर्ती युवक,
इंटर्नल ऑर्गन हुए डेमेज,
परिजनों ने बताया दोस्तों ने किसी काम से बुलाकर घटनाक्रम को दिया अंजाम,
कोतवाली थाना में FIR दर्ज हुई, पुलिस जुटी मामले की जांच में
बाइट रामेश्वर प्रसाद परिजन
0
Report
ASAmit Singh
FollowAug 19, 2025 05:01:52Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में कल शाम से लापता एक युवक का अधजला शव मिला है।युवक का शव नहर के बांध के पास से मिला है।शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।आशंका जताई जा रही है कि पहले युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है।उसके बाद पेट्रोल डाल कर उसके शव को जलाया गया है।मृतक पीयूष चार दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश से तीन साल बाद अपने घर लौटा था।इसी बीच उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी पाकर नहर के पास की है।मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया के स्व रवींद्र सिंह के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि पीयूष कुमार नामक युवक हिमाचल प्रदेश में रहकर नौकरी करता था।करीब 4 दिन पहले ही वह तीन साल बाद अपने घर लौटा था।वह कल शाम को अचानक लापता हो गया।इसके बाद परिजनों काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।इसी बीच परिजनों को उसके शव मिलने की सूचना मिली।जिसके बाद परिजनों में मातम पसर गया।परिजनों ने आशंका जताई है कि
पहले युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है।उसके बाद पेट्रोल डाल कर उसके शव को जलाया गया है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीवान एसपी मनोज तिवारी और महाराजगंज एसडीपीओ समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई हैं।
बाइट टू बाइट
अमन,महाराजगंज एसडीपीओ।
अरुण कुमार,मृतक का भाई।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 19, 2025 05:01:38Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक युवक का अपहरण के बाद हत्या कर दी। इतना ही नहीं साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने मृतक के शरीर को तेजाब से बुरी तरह जला दिया। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास गांव की है। हालांकि मृतक भोला महतो का शव खगड़िया जिले के मोरकाही में नदी के किनारे से बरामद किया गया है। इस हत्या की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया साथी साथ घर पर भोला महतो का सब पहुंचते ही परिजन उग्र हो गए और पन्हास चौक पर शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे हैं। इस दौरान सड़क जाम रहने के कारण मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोगों ने बताया है कि पुलिस की लापरवाही के कारण भोला महतो की अपहरण कर हत्या कर दिया। अपराधियों ने भोला महतो को निर्मम तरीके से पहले पीट-पीट कर मारा उसके बाद शरीर पर तेजाब डालकर पूरी तरह से जलाकर हत्या कर दिया। और उसका शव को गंगा नदी किनारे फेंक दिया। उन्होंने बताया है कि आज इस हत्या के विरोध में सड़क जाम कर दिए हैं। और पुलिस प्रशासन खिलाफ हंगामा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इसमें जो भी अपराधी है। उसको जल्द से जल्द पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जाए। लोगों का कहना कि पुलिस की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना सामने आया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही लोहिया नगर थाना पुलिस एवं मुफस्सिल थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है सड़क जामकर के अपराधी की गिरफ्तारी के मांग पर लोग अरे हुए हैं।आपको बताते चले की बेगूसराय के लोहिया नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है । जहां पन्हास निवासी भोला महतो की हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 11 अगस्त को सौरभ एवं गौरव नाम के अपराधियों ने मोबाइल से भोला महतो से संपर्क किया तथा उसे किसी काम से बुलाया। जब भोला महतो उनसे मिलने गया तो उन दोनों अपराधियों ने भोला महतो का अपहरण कर लिया और उसे गायब कर दिया । इस बीच परिजनों ने लोहिया नगर थाने में लिखित रूप से आवेदन दि। परिजनों के अनुसार पुलिस ने भागलपुर के समीप अपराधियों के चार पहिया वाहन को जप्त किया। लेकिन परिजनों का आरोप है कि बाद में उस बाहन को छोड़ दिया गया। तत्पश्चात पुलिस को सोमवार की सुबह खगड़िया जिले के मोरकाही के समीप नदी किनारे एक युवक का शव मिला। बाद में उसकी पहचान भोला महतो के रूप में की गई । परिजनों का कहना है कि रुपए के लेनदेन के वजह से भोला महतो की पहले अपहरण और फिर हत्या की गई है। क्योंकि अपराधियों ने पाँच लाख रुपए देने की मांग भी की थी। अपहरण की सूचना मिलने के 15-20 मिनट में हम पहुंच गए थे। भोला का किससे पैसा का लेनदेन का मामला था, हमको कुछ जानकारी नहीं है। आज सुबह में पता चला कि उसको खगड़िया में मार कर फेंक दिया गया है। लाश भागलपुर में है, तब हम भागलपुर गए। पुलिस की लापरवाही से मेरे बेटा की हत्या हुई है।पुलिस अगर कार्रवाई करती तो मेरा बेटा बच जाता। उन्होंने कहा कि पता करने पर मुझे जानकारी मिली कि बीहट के रहने सौरभ सिंह और गौरव सिंह ने वारदात को अंजाम दिया है। लाश को देखने से लग रहा है कि बदमाशों ने भोला को पीट-पीटकर मार डाला। उसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरा को जलाकर नदी में फेंक दिया था।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की भोला महतो की हत्या की वजह क्या है। फिलहाल दबी जुबान से लोग शराब कारोबार को लेकर हत्या की बात बता रहे हैं । इस मामले में सदर डीएसपी आनंद पांडे ने बताया है कि अपहरण कर भोला महतो की हत्या की गई थी। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया औ रअपराधी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हालांकि पुलिस के द्वारा परिजनों को अपराधी की गिरफ्तारी का शासन देकर मामला को शांत कराया और सड़क जाम से मुक्त दिलाया।
बाइट परिजन
बाइट गौरव सिंह राणा
बाइट आनंद पांडे डीएसपी सदर
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 19, 2025 05:01:26Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर ...सीतामढ़ी के बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन सीतामढ़ी के डीएम और SP ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।इस प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 16 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया है ।इस खेल के आयोजन से एक तरफ खेल प्रेमियों में जहां उत्साह देखा गया तो वही बच्चे प्रतियोगिता में शामिल होकर काफी खुश दिखे ।डीएम ने इस मौके पर कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल का बड़ा ही महत्व है
बाइट ..रिची पांडे ,DM सीतामढ़ी
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 19, 2025 05:01:18Ranchi, Jharkhand:
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए सैकड़ो गाड़ियों की काफिला के साथ आज रांची से नवादा के लिए रवाना हुए।
इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक नागरिक के वोट अधिकार के संरक्षण तथा जागरूकता के लिए अपने मजबूत संकल्प को पुनः दोहराया है।
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 19, 2025 05:01:07Danapur, Bihar:
पटना राजधानी के जनी पुर थाना क्षेत्र में डकैती के आरोपी को पकड़ने पहुंची पटना पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ अपराधी ने पुलिस पर चलाई गोली जवाबी कार्रवाई में पुलिस के गोली से अपराधी घायल आधे दर्जन से अधिक लूट और डकैती का मामला अपराधी पर है दर्ज
Anchor
खबर दानापुर के जानीपुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुआ है मुठभेड़ सिमरा में हुए डकैती मामले में पकड़े गए दीपक के साथ हुई है, पुलिस इसे पकड़ने के बाद लूट गए समान को बरामदगी के लिए आई थी उसी दौरान छुपाए गए हथियार से पुलिस पर फायरिंग किया गया इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई और अपराधी दीपक के पैर में गोली लगी पुलिस से घायल दीपक को गिरफ्तार कर लिया और फिर pmch है इलाज के लिए भेज दिया है, इस मामले में और भी अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है इस दौरान एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि सिमरा में एक लूट की घटना में दीपक नाम का अपराधी जो शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला के रहने वाला है वह शामिल था उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और सम्मान की बरामदगी के लिए उसे बांदीपुर लाया गया था जहां उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मारी फिलहाल वह पीएमसीएच में एडमिट है।
BYTE कार्तिकेय शर्मा SSP पटना
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 19, 2025 05:00:55Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़*
*अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल*
अलीगढ...गभाना थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सबमर्सिबल लगाने जा रहे ट्रैक्टर सवार चार लोगों को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हादसे में मृतक और घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
*बाइट:- कावेन्द्र (घायल के परिजन)*
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 19, 2025 05:00:48Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी प्रयागराज में 15 दिनों से तेंदुए का ख़ौफ,
दर्जनभर गांव के ग्रामीण तेंदुए के डर से घरों में कैद होने के लिए मजबूर,
वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अब जंगलों में पिंजड़ा लगाया।
एंकर --
प्रयागराज के गंगापार इलाके में तेंदुए की दहशत ने ग्रामीणों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया है। तेंदुए की दहशत से करीब दर्जनभर गांव के लोगों ने शाम और सुबह के समय में घरों से निकलना बंद कर दिया है। तेंदुए की दहशत के चलते किसान खेतों में भी जाने से डर रहें हैं। तेंदुए की दहशत के चलते वन विभाग की टीम भी तेंदुए को पकड़ने के लिए सभी जरूरी प्रयास कर रही है। तेंदुए के आतंक के साए में जी रहे सुदनीपुर कला गांव और हंडिया तहसील के तीन गांवों में वन विभाग ने 5 पिंजड़े भी लगा दिए हैं, पिंजड़े के साथ सिफ्टवार ड्यूटी भी वन विभागकर्मियों की लगाई गई है। पिंजड़े में मांस रखकर उसे कैद करने का प्रयास वन विभाग की टीम कर रही है।
वन विभाग के रेंजर एलके दुबे ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल और झाड़ी वाले जिन इलाकों में अब तक तेंदुए की लोकेशन मिली है वहां पर पिंजड़ा लगाया गया है। पिंजड़े में मांस के टुकड़े रखकर तेंदुए को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। रेंजर के मुताबिक तेंदुआ मांस की स्मेल से पिंजड़े तक आ सकता है, इसी लिए जंगल और झाड़ी में अब पिंजड़े लगाए गए हैं, ताकि वह मांस की लालच में आकर पिंजड़े की तरफ आए। वन विभाग के रेंजर ने कहा कि पिंजड़े वाली जगहों पर प्रशिक्षित टीमें भी तैनात हैं। अगर तेंदुआ वहां आता है तो उसे पिंजड़े में कैद करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही गांव में पंपलेट के जरिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। तेंदुए के साथ ही अन्य जंगली जानवरों के पद चिन्हों वाले पंपलेट बांटे जा रहें हैं, ताकि तेंदुए का पद चिन्ह अगर कहीं नजर आता है तो उसके जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा जा सके। वहीं तेंदुए के चलते करीब दर्जनभर से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है। गग्रामीणों ने घरों से शाम सुबह निकलना बंद कर दिया है। बेहद जरूरत होने पर अकेले के बजाय ग्रुप में लोग घरों से निकलते हैं। अपने काम निपटा कर शाम के सूरज ढलने से पहले घर पहुंच जाते हैं।
बता दें कि बीते 8 अगस्त की शाम को प्रयागराज के मलखानपुर गांव में बाजरे के खेत में पहली बार तेंदुआ देखा गया था। जहां एक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला भी किया था। जिसका वीडियो भी सामने आया था। हालांकि वन विभाग की टीमों ने उस दौरान रेस्क्यू का प्रयास किया था। लेकिन वह वन विभाग की टीम को चकमा देकर वहां से निकल भागा था। जिसके बाद मलखानपुर गांव के पास के ही धनैचा, सुदनीपुर कला, सैदाबाद, लीलापुर, कतवारूपुर, चौरा गांव समेत करीब दर्जनभर गांवों में अब तक तेंदुए के पहुंचने की खबर वन विभाग को ग्रामीणों ने दी है। हालांकि तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से अभी तक बाहर है। ऐसे में अब वन विभाग की टीम ने गांवों के आस पास के जंगलों में पिंजड़ा बना दिया है। और पिंजड़े में मांस रखकर उसे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।
वॉक थ्रू... सुदनीपुर कला गांव के पास जंगल में लगे पिंजड़े को दिखाते हुए
टीटी... एलके दुबे, रेंजर वन विभाग, प्रयागराज
बाइट -- विजय मिश्रा, ग्रामीण
बाइट -- शिव बहादुर यादव, ग्रामीण
बाइट -- रामचंद्र द्विवेदी, ग्रामीण
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowAug 19, 2025 05:00:41Sidhi, Madhya Pradesh:
एंकर:- मध्य प्रदेश के सीधी जिले को वैसे तो मिनी स्मार्ट सिटी का तमगा मिल चुका है बावजूद इसके व्यवस्थाएं जस की तस है, लाखों करोड़ों की लागत से बनी नवनिर्मित सब्जी मंडी 2 महीने के भीतर ही बदहाल हो चुकी है सब्जी मंडी के अंदर स्थित बद से बत्तर है, व्यापारी अपनी जान हथेली में रखकर मंडी परिसर में व्यापार कर रहे हैं जहां ना तो बाउंड्री बाल है और ना ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जगह-जगह गंदगी कचरे की भरमार है ऊपर से आवारा मबेशियों की धमा चौकड़ी और बरसाती कीड़े समेत सांपों का आना जाना व्यापारियों के लिए मुसीबत का सब बना हुआ है, बावजूद इसके सब कुछ जानकार भी सीधी जिले का नगरी प्रशासन मंडी व्यवस्था को लेकर अनजान बना हुआ है जिसे लेकर मंडी व्यापारियों में आक्रोश है।।
Vo:-1सीधी जिले में मिनी स्मार्ट सिटी के तहत बनाई गई नवनिर्मित सब्जी मंडी शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थित बायपास जोरौधा पहुंचा दिया गया है, जहां लाखों करोड़ों की लागत से बनी मंडी अव्यवस्थित है, बनाए गए दुकान के सेड व्यापारियों के उपयोग के लायक नहीं है यही वजह है कि व्यापार झुगी झोपड़ी नही तो खुले आसमान के नीचे व्यापार करने को मजबूर हैं, नवनिर्मित इस सब्जी मंडी में चारों तरफ से बाउंड्री वाल की व्यवस्था नहीं है यही वजह है कि बरसाती कीड़े से लेकर सांपों का आना जाना और आवारा मबेशियों की धमा चौकड़ी व्यापारियों के लिए मुसीबत का सबक बन गया है, इतना ही नहीं जगह-जगह मंडी परिसर में गंदगी की अंबर शुद्ध पेयजल व्यवस्था में अनदेखी और बनाए गए सार्वजनिक शौचालय की हाल बेहाल है, बरसात के समय मंडी परिसर में सफाई न होने से जगह-जगह जहां कूड़े कचरों की ढेर लगी हुई है, ऊपर से बरसात के समय थोड़ी बरसात में ही चारों तरफ से मंडी परिसर में पानी भर रहा है जो व्यापारियों के लिए किसी खतरे से काम नहीं है हालात ऐसे हैं कि बनाए गए दुकान सेड सेट के साथ स्टोरेज नहीं बनाया गया है यही वजह है कि व्यापारी अपने वाहनों में ही मंडी परिसर में लगाकर व्यापार कर रहे हैं व्यापारियों का आरोप है कि यह पहले का कचरा डंपिंग यार्ड है जहां सब्जी मंडी लाकर फेंक दिया गया है यही वजह है कि सभी लोगों को तमाम मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं मंडी परिसर में जो तमाम व्यवस्थाएं होनी चाहिए वह नहीं है यही वजह है कि व्यापारी से लेकर यहां पहुंच रहा किसान परेशान हैं अगर किसी भी व्यापारी या किसान की उपज की बिक्री ना हो तो उसे रखरखाव करने की कोई व्यवस्था यहां नहीं है चारों तरफ से खुला पड़ा है बाउंड्री की व्यवस्था नहीं है जिससे आवारा मवेशी के साथ-साथ बरसाती कीड़े और सांपों का आना-जाना भी बना है इतना ही नहीं यहां बनाए गए सार्वजनिक शौचालय और शुद्ध पेयजल व्यवस्था उपयोग के लायक नहीं है जब से मंडी यहां पहुंची है तब से मंडी परिसर की साफ सफाई नगर पालिका के द्वारा आज दिनों तक नहीं कराई गई है जिस जगह-जगह मंडी के परिसर के भीतर गंदगी की अंबर है,वहीं मामले को लेकर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का कहना है कि मंदिर में सब्जी मंडी 2 करोड़ की लागत की है जहां 50 लाख लागत लगाकर मंडी स्ट्रक्चर बना दिया गया है डेढ़ करोड़ रुपए किसके जेब में गए हैं यह कह पाना मुश्किल है मामले की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।।
बाईट :-1 रामजी मंडी व्यपारी
बाईट :-2 बब्बू भाई मंडी व्यपारी
बाईट :-3 असलम खान मंडी व्यपारी
बाईट :-4 कमलेश्वर पटेल पूर्व मंत्री
नगर पालिका सीएमओ मिनी अग्रवाल
Vo:-2 बहरहाल कोरोना काल से गड़बड़ाई सीधी जिले की सब्जी मंडी व्यवस्था आज दिनों तक नहीं सुधर सकी है यही वजह है कि व्यापारी से लेकर आमजन परेशान हैं लाखों करोड़ों की लागत से बनी मंडी निर्माण कार्य में भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ है यही वजह है कि शुद्ध पेयजल व्यवस्था से लेकर बनाए गए सार्वजनिक शौचालय जो उपयोग के लायक नहीं है और मंडी परिसर में बाउंड्री ना होने की वजह से जहां व्यापारियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है वहीं बरसात के दिनों में मंडी परिसर के भीतर भर रहा बरसाती पानी व्यापारियों के लिए बड़ी मुसीबत से काम नहीं है, ऐसे में देखना दिलचस्प पर होगा कि लापरवाह बना नगर पालिका प्रशासन मंडी व्यवस्था की ओर कब तक ध्यान दे पाने में सफल होता है।।
आदर्श कुमार गौतम जी मीडिया सीधी मध्यप्रदेश
0
Report
RSRavikant Sahu
FollowAug 19, 2025 04:48:10Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- शहरी इलाके के नीचे बाजार में सोमवार की देर रात एक ट्रेलर ने स्कॉर्पियो वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य दो यात्रियों को हल्की चोटें लगीं।
घायल सभी लोगों को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि चालक को ज्यादा चोटें आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
1
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 19, 2025 04:47:58Ranchi, Jharkhand:
वोट चोरी के मामले को लेकर राहुल गांधी के द्वारा बिहार में वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत की गई। राहुल गांधी के इस यात्रा में झारखंड के भी बड़े नेताओं जिम्मेदारी की गई है। जो अलग-अलग जिले में राहुल गांधी के साथ इस मुहिम को मजबूत करेंगे। झारखंडी नेताओं को राहुल गांधी की यात्रा और यात्रा में मिली जिम्मेदारी पर विपक्ष हमलावर है
वोट चोरी का मामला सामने आया, मुख्य चुनाव आयुक्त कह रहे हैं कि जिनके एड्रेस नहीं है उनके आगे जीरो लिखा हुआ है हंसी भी आती है पर दुख भी होता है कि जिस आयोग का इतना बड़ा सम्मान किया जाता है निष्पक्ष होने की बात की जाती है वह जुमलेबाजी कर रहे हैं। राहुल गांधी ने जो मुद्दा उठाया है वह सत्य दिखाई दे रहा है।
बाइट..... राजेश ठाकुर,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की यात्रा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के नेताओं पर चुटकी ली है। कांग्रेस के नेताओं से झारखंड संभाल नहीं रहा और यह बिहार में जाकर रैली कर रहे हैं। रही बात रैली की तो कांग्रेस ही सबसे बड़ी वोटर चोरी करने वाली पार्टी है। जो मुद्दे हैं उसे पर कांग्रेस मौन रहती है जो मुद्दा नहीं है उसे पर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही है।
बाइट....अमित मंडल,बीजेपी
समर्थन मिल रहा है राहुल गांधी को उससे भाजपा का घबराना संभावित है लेकिन जो मुद्दा उठाया गया है अब लोग यह समझने लगे हैं कि बीजेपी की सरकार चोरी से बनी है। वोट चोरी नहीं डकैती हो रही है।दिल्ली की सल्तनत हिल चुकी है आने वाले दिनों में राजनीतिक भूचाल दिखेगा।
बाइट....मनोज पांडेय,जेएमएम
धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
1
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 19, 2025 04:47:42Damoh, Madhya Pradesh:
सड़क हादसा, अनियंत्रित हुआ आटो पलटा आधा दर्जन घायल...
एंकर/ दमोह में बीती रात फिर एक सड़क हादसा हुआ है जिसमे आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिले के हटा थाना अंतर्गत पड़री गावँ के पास एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित हुआ और पलट गया, आटो में 8 लोग सवार थे जिनमें से 6 को गंभीर चोट आई हैं। देर रात ही पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को हटा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उन्हें इलाज दिया जा रहा है।
1
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 19, 2025 04:47:35Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना- जौरा में दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर लूट!
जौरा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार दंपति को रोककर कट्टे की नोक पर करीब 2 लाख रुपये के गहने और मोबाइल लूट लिए और फरार हो गए। बदमाश इतने शातिर थे कि जाते-जाते पीड़ित की मोटरसाइकिल की चाबी और प्लग भी निकाल ले गए, ताकि उनका पीछा न किया जा सके।
रवि गोस्वामी अपनी पत्नी राधा गोस्वामी के साथ ससुराल घाटीगांव से लौटकर जौरा आ रहे थे। सोमवार शाम करीब चार बजे जैसे ही दंपति चंदपुरा गांव के पास पहुँचे, पीछे से आई टीवीएस मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को जबरन रोक दिया।
रवि गोस्वामी के सीने पर कट्टा अड़ा दिया गया और राधा से गहने व मोबाइल छीन लिए गए।
BYTE- पीड़ित
4
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 19, 2025 04:47:21Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी,धौलपुर-
धौलपुर के बाड़ी शहर के सामान्य चिकित्सालय में हालात कितने खराब हैं? मौसमी बीमारियों से जूझ रहे लोग यहां चिकित्सा सेवाओं के लिए तरस रहे हैं। पर्चे बनवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने तक, हर जगह लंबी लाइनें ही लाइनें हैं।
जांच और एक्सरे के लिए भी लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। बेड के लिए तो और भी बुरा हाल है—एक ही बेड पर चार मरीज और चार अटेंडर, यह स्थिति कितनी बेहाल कर देने वाली है!
इतना बड़ा अस्पताल, लेकिन गंदगी और फटी बेड सीटों का आलम है। दवाइयों का भी अभाव है। यहां तक कि कई कर्मचारी बिना ड्रेस कोड के मरीजों की भीड़ में खो जाते हैं।
मरीजों की शिकायतें भी सामने आ रही हैं—कई कर्मचारी दुर्व्यवहार करते हैं। प्रसूता महिलाओं और बच्चों के वार्ड में अटेंडरों की भीड़ नवजात और बीमार बच्चों के लिए संक्रमण का खतरा बन रही है।
और सबसे दुखद बात ये है कि विभागीय अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करने आते हैं, लेकिन इन अव्यवस्थाओं को नहीं देखते।
इस सबके चलते, बाड़ी के लोग झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध नर्सिंग होम्स की शरण लेने पर मजबूर हो रहे हैं
1
Report