Back
ऋषिकेश में आबकारी विभाग की छापेमारी, 15 पेटी शराब बरामद!
ASAmit Singh01
FollowJul 18, 2025 09:08:51
Rishikesh, Uttarakhand
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : आबकारी विभाग की टीम ने मारी छापेमारी, 15 पेटी शराब और बियर बरामद
एंकर : आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम ने ऋषिकेश में अलग-अलग जगह छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 15 पेटी शराब जप्त की है। शराब की अवैध बिक्री करने के आरोप में दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
वी.ओ : आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि प्रवर्तन दल की टीम ने सबसे पहले नई जाटव बस्ती में छापेमारी की। यहां नीतू और कश्मीरी नाम की महिलाओं को शराब के साथ गिरफ्तार किया। श्यामपुर में रावत भोजनालय और फूड प्लाजा रेस्टोरेंट पर भी छापेमारी की गई। यहां भी आबकारी विभाग की टीम को शराब और बीयर की बरामद हुई। कुंवर सिंह रावत और आयुष रावत को शराब की बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के प्रयास लगातार जारी हैं।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 18, 2025 13:03:56Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
उन्नाव में महिलाओं ने की सड़क जाम।
बीच सड़क पर बैठी महिलाएं, किया प्रदर्शन।
अपनी मांगों के लेकर महिलाओं का प्रदर्शन।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस।
आरएसएस पर लगाया रास्ता बंद करने का आरोप।
महिलाओं को हटाने का पुलिस कर रही प्रयास।
सदर कोतवाली के इंदिरा नगर मोहल्ले का मामला।
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 18, 2025 13:03:03Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर कमल राम मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान आमजन की 54 शिकायतें सुनी गईं, जिनमें से कई मामलों मे त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत तथा मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कलेक्टर मीना ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी फील्ड अधिकारी जांच के दौरान परिवादी से मिले बिना रिपोर्ट न बनाए। यदि किसी और व्यक्ति से कथन लेकर खानापूर्ति की गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कई मामलों में विभागीय व पुलिस अधिकारियों को मौके पर ही फोन कर जरूरी निर्देश दिए।
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 18, 2025 13:02:55Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - दो विधानसभाओं को जोड़ने वाली सड़क मार्ग पर स्थित ढेढूंहरी गांव में रूका सड़कों का निर्माण कार्य,
ग्रामीणों ने लगाऐं गंभीर आरोप, पिछले 10 सालों से बनी ढेढ़ूहरी गांव की सड़क,
सड़कों पर हुऐ बड़े-बड़े गड्ढे ,
सड़कों पर हुऐ जलभराव के कारण विद्यालय जाने को मजबूर हुए स्कूली बच्चें,
सड़क किनारे नालियां पड़ी चोक सड़कों पर हुऐ बड़े-बड़े गड्ढे,
राहगीरों ने प्रशासन के कार्यशैली पर उठाए सवाल पिछले 10 वर्षों से सड़कों पर नहीं हुआ मरम्मत का कार्य,
प्राइमरी स्कूल के महिला टीचरों ने खुद स्कूल आने जाने के लिए मार्ग पर भरे जलभराव को करवा ठीक,
प्राइमरी स्कूल के सामने हुए भीषण गड्डे में जलभराव होने से आये दिन गिरते हैं स्कूली बच्चें,
महिला टीचर व ग्रामीणों ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से ढूढ़ेहरी गांव में स्थित सड़क के निर्माण को लेकर उठाया सवाल,
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 18, 2025 13:02:48Churu, Rajasthan:
जिला, चूरू
लोकेशन, बीदासर
@ ismailsolanki3
स्थानीय संवाददाता-इस्माईल, 9829025357
विभिन्न संगठन के लोगों ने निकाली रैली,
उपखंड कार्यालय के बाहर की नारेबाजी,
जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,
ऐंकर:- चूरू के बीदासर में एक गौशाला समिति और गोरक्षकों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। गौशाला की व्यवस्थाओं में सुधार और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के साथ गोरक्षकों ने कस्बे के मुख्य मार्गो से नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर जिला कलक्टर और पशू पालन मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार से अनुदान के लिए अधिकृत श्रीबीदासर गौशाला में सरकार के साथ साथ देश भर से दानदाता सहयोग करते हैं। फिर भी गौशाला में गाय और गोवंशों की बड़ी दुर्दशा हो रही है। उन्होंने कहा कि गौशाला में कुछ दिन पहले गोवंशों के मरने और दुर्गंध आने की शिकायत मिली तो हमने गौशाला का निरीक्षण किया तब कई गोवंशों मृत पड़े मिले जिनको आवारा शवान नोच रहे थे। जिसका विरोध करने पर गौशाला समिति के द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करवा गया है। विहिप के जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद सिह ने कहा कि गौशाला समिति के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई और गौशाला में अन्य व्यवस्थाओं की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से 5 दिनों का समय दिया गया है। अगर इन पांच दिनों में कोई कार्रवाई नही होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बाइट _प्रह्लाद सिंह, विहिप जिला उपाध्यक्ष।
बाइट _अर्जुन सेन, गोरक्षक....(काली टोपी पहने)
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 18, 2025 13:02:37Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA CITY
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मेड़ता पुलिस और डीएसटी टीम ने कुरडायां गांव ब्लाइंड मर्डर और लूट का 13 दिनों में किया खुलासा
एसपी नारायण टोगस ने प्रेस कांफ्रेंस कर डीएसटी टीम को दिया खुलासे का श्रेय
ग्रामीणों ने थाने पहुंच एसपी सहित डीएसटी टीम और पुलिस कर्मियों का किया स्वागत
पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
BODY - मेड़ता थाना क्षेत्र के कुरडायां गांव में 4-5 जुलाई की दरम्यानी रात को हुई लूट और वृद्ध महिला की हत्या प्रकरण में पुलिस ने खुलासा करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक के नारायण टोगस ने बताया कि आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी रैकी की गई। कुरडायां गांव के ही रहने वाले 2 सुरेंद्र और रवि ने अन्य आरोपियों को संपूर्ण जानकारी देकर लूट की साजिश रची। सभी आरोपी 4-5 जुलाई की दरम्यानी रात स्कॉर्पियो में सवार होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे जहां स्कॉर्पियो को दूर खड़ी कर जसवंताबाद से मोटरसाइकिल लेकर आए और उसे मोटरसाइकिल पर चार आरोपी सवार होकर अमरचंद जैन के घर पहुंचे । तीन आरोपी वारदात को अंजाम देने घर में दाखिल हुए एक निगरानी के लिए बाहर खड़ा रहा। तो किसने बताया कि 9 आरोपियों में से 2 कुरडायां,1 खाखडकी,1 जसवंताबाद और 5 आरोपी जोधपुर के रहने वाले हैं। पुलिस इस अंतर जिला चोर गिरोह से क्षेत्र की कई वारदातों के राज उगलवाने का प्रयास करेगी। घटना खुलासे की जानकारी मिलते ही परिवादी अमरचंद जैन के परिवार सहित गांव के लोगों ने थाने पहुंचे एसपी नारायण टोगस, डीएसटी प्रभारी विजय सिंह, डिप्टी रामकरण मलिंडा सहित सभी टीम सदस्यों का माला में सफा पहनकर स्वागत किया।
बाइट - 1. नारायण टोगस एसपी नागौर
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 18, 2025 13:02:28Chittorgarh, Rajasthan:
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 23 जुलाई को प्रस्तावित निंबाहेड़ा दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने निंबाहेड़ा पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में हेलीपैड, मुख्यमंत्री के रूट मार्ग और कृषि मंडी स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, क्रेता संघ अध्यक्ष नानालाल भूतड़ा, डॉ. आशीष टांक सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद तेज हो गई है।
0
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 18, 2025 13:02:19Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारी गिरफ्तार,
एंटी करप्शन की टीम ने 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते दोनों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार,
पीड़ित की शिकायत पर टीम ने सीएमओ कार्यालय में छापेमारी कर की कार्रवाई,
चिकित्सीय प्रतिपूर्ति का पटल देखने वाले लिपिक व एक आउटसोर्स कर्मचारी को किया गया गिरफ्तार,
दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर सुमेरपुर थाने ले गईं एंटी करप्शन की टीम,
आरोपी ने उच्चधिकारियों पर रिश्वत में हिस्सा होने का लगाया आरोप,
एंटी करप्शन की टीम की कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप,
जिला मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय का मामला।
BYTE:-पुष्पेंद्र सिंह (आरोपी कर्मचारी)
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 18, 2025 13:02:12Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ब्यावर रोडवेज बस स्टेंड पर शुक्रवार को नसीराबाद बस में चढते वक्त जेब कट गई जिसमें से जेबकतरों ने 6 हजार रुपये पार कर लिये। जेब से रुपये निकालने के दौरान पीड़ित नसीराबाद निवासी पंकज की नजर जेब कतरों पर पड गई जिसके बाद उसने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर बस के आसपास खड़े अन्य बस यात्रियों ने जेब कतरों को पकड लिया ओर उनकी पिटाई कर डाली। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जानकारी लेने के बाद दोनों जेब कतरों को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर ट्रॉमा सेंटर पर उपचार कराया गया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नयना बेन परमेश्वर डाबी निवासी मानसरोवर रोड पालनपुर बनासकांठा तथा गुलाब पुत्र लखन निवासी पालनपुर जिला बनासकांठा बताया। पुलिस अब दोनो से प्रकरण को लेकर कडाई से पूछताछ कर रही है।
0
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 18, 2025 13:02:02Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug
1807ZUP_MZP_GANGA_JUMP_R
Place : मीरजापुर
Date : 18.7.2025
Report : राजेश मिश्र
Anchor : मीरजापुर में विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढी गांव निवासी मंजीत सिंह पुत्र नन्हे सिंह 21 वर्ष अच्छा तैराक था। गुरुवार की शाम कर्णावती नदी में कई बार ऊँचाई से कूदा।चौथी बार बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से करेंट लगने से वह नदी में डूब गया। जिसकी तलाश जारी है। एक रिपोर्ट
Vo 1: हादसे के दूसरे दिन गाँव में पहुंची एसडीआरएफ की टीम डूबे युवक की तलाश में जुटीं हैं। गाँव में पहुंचे एसडीएम गुलाब चन्द्र एवं सीओ विवेक जावला ने राहत कार्य का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों के अलावा एचडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है। एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है ।
उन्होंने कहा कि मंजीत की तलाश कर जल्द उसके परिवार को सौंपने के लिए कार्य किया जा रहा है ।
Bite 1: गुलाब चन्द्र, उप जिलाधिकारी, मीरजापुर।
Vo,2: कर्णावती नदी में डूबे युवक के भाई ने बताया कि छोटा भाई मनजीत अच्छा तैराक था
नदी में स्नान के दौरान पानी में डूबे बिजली की तार की चपेट में आने से उसे करंट लग गया। वह पानी के ऊपर नहीं आ सका। हादसा के लिए उन्होंने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया । कहा कि पानी के अंदर तार करीब 10 दिन से पड़ा था। नदी का जलस्तर बढ़ाने के बाद तार पानी में चला गया । जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते उसका भाई डूब गया ।
Bite 2 : मृतक का बड़ा भाई
0
Share
Report
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:
प्रयागराज जनपद के कस्बा हण्डिया में हरि प्रपन्नाचार्य स्वामी हरिहरानंद जी महाराज का हुआ आगमन
राजेश्वरी महाशक्ति पीठ चक सुदर्शनपुरी धनूपुर प्रयागराज के पीठाधीश्वर हैं स्वामी हरिहरानंद जी महाराज
हण्डिया में भाजपा नेता सैफ़ुल अब्बास के आवास पर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज का हुआ आगमन अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री हैं सैफ़ुल अब्बास
सैफ़ुल अब्बास द्वारा स्वामी हरिहरानंद जी महाराज का माला पहनाकर किया गया जोरदार स्वागत सत्कार
स्वागत सत्कार से प्रसन्न होकर स्वामी जी ने भाजपा नेता सैफ़ुल अब्बास को दिया जोरदार आशीर्वाद
स्वामी जी के शिष्यों का अंगवस्त्रम से सैफ़ुल अब्बास द्वारा किया गया जोरदार अभिनंदन
इस दौरान स्वामी हरिहरानंद जी महाराज ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता जिसकी आज समाज मे आवश्यकता है जहां लोगो को इसके प्र
0
Share
Report
PVPankaj Verma
FollowJul 18, 2025 13:00:16Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र के कुसमाचक सड़क के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन विवाद को लेकर दो भूमाफिया गुटों में भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते 7 से 8 राउंड हवा में फायरिंग कर दी गई।फायरिंग की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही सभी दहशतगर्त बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विवादित जमीन पिछले 50 वर्षों से सुपारी राय के परिवार के कब्जे में रही है। जमीन को लेकर पूर्व में पंचायत स्तर पर भी पंचायती हो चुकी है, जिसमें दोनों पक्षों को दस्तावेज प्रस्तुत करने का मौका दिया गया था।मुखिया के अनुसार, सुपारी राय के परिवार ने ही जमीन के वैध कागजात पेश किए थे। 18 बीघा भूमि पर इनका दावा है। वहीं सुपारी राय के वंशजों का आरोप है कि कुछ भूमाफिया उन्हें जबरन बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। मूल रैयतों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बाईट-1-चिंता देवी,
पीड़िता रैयत।
बाईट-2-सुनीता देवी,
पीड़िता रैयत।
बाईट-3- मशीह टुडू,
मुखिया खुटहरी पंचायत।
बाईट-4- गुलाम सरवर,
थाना प्रभारी राजमहल।
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
0
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 18, 2025 12:39:27Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में जहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा धाम पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री मध्य प्रदेश की सावित्री ठाकुर बाबा मंदिर हाजिरी लगाने के लिए पहुंची जहां पर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन ले जाया गया जहां पर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त के द्वारा विधिवत संकल्प कराकर अरघ के माध्यम से बाबा पर जलालपन कराया गया इसके बाद उन्होंने बाबा मंदिर प्रांगण में बाबा से मंगल कामना और कहां की देश की जनता खुशहाल रहे बच्चे पढ़े और काबिल बन अभी सावन का महीना चल रहा है इसलिए बाबा के दरबार में मत्था टेकने के लिए आई हूं बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद में देवघर सदर अस्पताल पहुंची जहां पर अस्पताल में व्यवस्था का जायजा लिया एवं स्वास्थ्य पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया
बाइट : सावित्री ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री मध्य प्रदेश
11
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 18, 2025 12:39:14Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। मंदिर से राधा कृष्ण की मंदिर से मूर्ति हुई चोरी
मूर्ति चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
बेशकीमती बताई जा रही अष्टधातु की मूर्ति
मंदिर के पुजारी ने पुलिस से की शिकायत
कोतवाली थाना क्षेत्र के बमनपुरी में स्थित राधा कृष्ण मंदिर की घटना ।
ANCHOR...बरेली के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी बमनपुरी में एक पुराने मंदिर से राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली गई। मूर्ति अष्टधातु की है, जो बेशकीमती बताई जा रही है। मूर्ति चोरी करके ले जाते चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बड़ी बमनपुरी निवासी राजीव रस्तोगी की सूचना पर बिहारीपुर चौकी प्रभारी शिवम बड़ी बमनपुरी पहुंचे। वहां राजीव ने अपने पड़ोस के एक घर व बाहरी हिस्से में बने मंदिर को दिखाया। पुलिस को बताया कि इस घर के मालिक विदेश में रहते हैं। मंदिर सार्वजनिक था और आसपास के लोग यहां पूजा करते थे।
मंदिर में राधाकृष्ण की एक प्रतिमा थी, जो अष्टधातु की और कीमती बताई जा रही है। पास के घर में निर्माण के चलते बरसात में मंदिर का भी कुछ हिस्सा गिर गया था। बृहस्पतिवार रात तीन बजे करीब रिक्शे पर कूड़ा बीनने वाले शख्स ने इस मूर्ति को चोरी कर लिया।
मूर्ति को रिक्शे पर रखते व ले जाते हुए युवक का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में आ गया है। एसआई शिवम कुमार ने बताया कि मंदिर के पास की फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट नहीं है, आगे की फुटेज देखकर पहचान कर रहे हैं। आरोपी को पकड़कर मूर्ति बरामद कर ली जाएगी
4
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 18, 2025 12:39:04Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 18/7/2025
टॉपलाइन ..संभल जिले में 4 दिन पहले मिनी बैंक संचालक से कैश लूट की वारदात के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने मिनी बैंक संचालक से गन प्वाइंट पर कैश लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है ,जबकि 4 बदमाश अभी फरार है , पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से लूट का 98 हजार कैश ,और लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए अवैध तमंचे भी बरामद किए है , गिरफ्तार किया गैंग का सरगना नोएडा और अन्य 2 बदमाश महोबा और पीलीभीत जिले के रहने वाले है ।
Vo संभल जनपद के ASP राजेश श्री वास्तव ने बताया कि 15 जुलाई को कैला देवी थाना इलाके में बदमाशों के गैंग ने इलाके के करणपुर गांव के रहने वाले मिनी बैंक संचालक विनोद से गन प्वाइंट पर बैग लूट लिया था ,वैंग में 2लाख 40 हजार कैश ,2 लेपटॉप और 3 मोबाइल फोन थे ।
पीड़ित मिनी बैंक संचालक ने कैलादेवी थाने में लूट की जानकारी देकर लूट की वारदात का केस दर्ज कराया था , पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पीड़ित से हुई लूट के मामले की तफ्तीश कर रही थी । आज पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश रजपुरा अनूप शहर रोड के समीप सड़क के किनारे बने एक खुले पड़े मकान में मौजूद है , सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया , पुलिस ने बदमाशों की तलाशी ली तो बदमाशों के पास से 98 हजार कैश ,2 लेपटॉप और 3 मोबाइल फोन बरामद हुए ।
गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की गई तो गिरफ्तार बदमाशों ने मिनी बैंक संचालक से लूट की वारदात में शामिल होने बताया , गिरफ्तार बदमाश नवल उर्फ सुक्खी नोएडा का जबकि दीपक महोबा और अर्जुन पीलीभीत जिले का बताया जा रहा है । पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कानूनी कार्यवाही के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है ।
बाइट ,राजेश श्री वास्तव ASP संभल
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 18, 2025 12:38:54Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने झारखंड से लाई जा रही भारी मात्रा में अफीम की खेप को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने जब्त कर एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.166 किलोग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 27 लाख रुपये बताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि झारखंड से अफीम की खेप पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर आ रही है। इसी आधार पर थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झारखंड के लातेहार निवासी संतोष यादव को धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने तस्करी में शामिल होने से पहले बिहार के गया जिले में मजदूरी की थी, जहां उसकी मुलाकात छोटू यादव नामक व्यक्ति से हुई थी। छोटू ने अफीम तस्करी के बदले मोटी रकम और यात्रा खर्च का लालच दिया था।
संतोष यादव पिछले छह महीनों से बरेली, बदायूं, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न शहरों में अफीम सप्लाई कर रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
बाइट पीयूष सिंह, एडीसीपी क्राइम ब्रांच
शॉट्स
0
Share
Report