Back
मुज़फ्फरनगर में परीक्षा: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जानें क्या है खास!
AMAnkit Mittal
Jul 27, 2025 03:15:16
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
मुज़फ्फरनगर यूपी मे आज समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा सम्पन्न होने जा रही हैँ जिसकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए हैँ.मुज़फ्फरनगर जनपद मे 28 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैँ जिसमे 13015 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा की निगरानी जनपद की पुलिस के साथ साथ STF व अन्य जाँच एजेंसी भई कर रही हैँ
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPRAFULLA PAWAR
FollowJul 27, 2025 08:18:34Raigad, Maharashtra:
स्लग - उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांचे माणगाव इथं स्वागत .......
अँकर - खेड येथे कार्यक्रमा निमित्ताने निघालेले उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांचे रायगडच्या माणगावमध्ये जंगी स्वागत करण्यात आल. माणगाव एसटी स्टँड बाहेर यावेळी मोठ्या संख्येत शिवसैनिक जमा झाले होते. शिवसैनिकांनी जोरदार घोषणाबाजी करीत शिंदे यांच स्वागत केलं.
3
Report
GJGaurav Joshi
FollowJul 27, 2025 08:18:22Nainital, Uttarakhand:
एंकर- नैनीताल से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर... लेकिन विकास से कोसों दूर......
हम बात कर रहे हैं नैनीताल के गैरीखेत गांव की, जहां न सड़क है, न एंबुलेंस और न ही कोई परिवहन सुविधा। 21 वीं सदी के भारत में भी यहां बीमारों को डोली में अस्पताल ले जाया जाता है। देखिए ग्राउंड रिपोर्ट...
वीओ- देश जब चंद्रयान-4 और डिजिटल इंडिया की बात करता है, तब नैनीताल के गैरीखेत गांव की हकीकत हैरान कर देने वाली है। जिला मुख्यालय से महज़ तीन किलोमीटर की दूरी पर बसा यह गांव आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है।
यहां के ग्रामीण बीमार पड़ जाएं तो अस्पताल पहुंचने का रास्ता केवल एक डोली। चार लोग कंधे से मरीज को उठाकर घंटों पैदल चलते हैं। यही गांव की 'एंबुलेंस' है।
बाइट - जानकी, स्थानीय बुजुर्ग
वीओ- इतना ही नहीं स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी रोजाना 7 से 8 किलोमीटर रोजाना पैदल चलना पड़ता है जिसके बाद स्कूली छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए शहर आप आते हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा हिमानी बताती है हम रोज़ स्कूल कालेज जाने के लिए 10 किलोमीटर पैदल चलते हैं। सुबह अंधेरे में निकलना पड़ता है और रास्ते में जंगली जानवरों का डर लगा रहता है।"
बाइट. - छात्रा हिमानी
वीओ - ग्रामीणों को रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए भी गांव छोड़कर शहर की तरफ रुख करना पड़ता है गांव में अगर एक माचिस का डब्बा भी खत्म हो जाए तो उसको लेने के लिए करीब 8 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। स्थानीय धीरज बताते हैं कि सड़क न होने के कारण खेतों में उगी सब्जियां और फल शहर तक नहीं पहुंच पाते। खेतों में ही खराब हो जाते हैं। गैस सिलेंडर जैसी चीजें लाने में 400 रुपये तक की अतिरिक्त मजदूरी चुकानी पड़ती है।
बाइट - धीरज
वीओ- 95 परिवारों का यह गांव सालों से सड़क की मांग कर रहा है। कई बार अफसरों से गुहार लगाई लेकिन नतीजा आज तक शून्य ही रहा। नैनीताल से इतनी नजदीकी के बावजूद गैरीखेत आज भी उपेक्षा का शिकार है। ग्रामीणों की उम्मीदें अब भी सरकार से जुड़ी हैं—कि शायद इस बार उनकी आवाज़ सुनी जाएगी।
बाइट - मनीष स्थानीय
वही नैनीताल की डीएम वंदना सिंह का कहना है गांव में सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाया गया है साथ ही वन भूमि हस्तांतरण का मामला केंद्र में लंबित है केंद्र से सहमति मिलने के बाद गांव में सड़क निर्माण का काम किया जाएगा।
बाइट - वंदना सिंह, डीएम नैनीताल।
वीओ - गैरीखेत गांव की ये तस्वीरें बताती हैं कि भारत में विकास की असल परीक्षा गांवों में होती है। ज़रूरत है कि प्रशासन इस गांव की सुध ले और ज़मीनी स्तर पर काम करे।
पीटीसी....
1
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 27, 2025 08:18:09Ayodhya, Uttar Pradesh:
ANCHOR - राम नगरी अयोध्या में आस्था अपने पूरे सबाब पर है।सावन शुक्ल तृतीया आज के दिन से सावन झूलनोत्सव मेले का शुभारंभ होगा। यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होता है, बल्कि अयोध्या की प्राचीन परंपराओं और लोक-संस्कृति को भी जीवंत करता है।अयोध्या में राम भक्तों व शिव भक्तों का भारी भीड़ है।अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 12 दिन में देशभर से करीब 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है।सुबह से अयोध्या में जय श्री राम व बम बम भोले के नारों से गुंजायमान हो रही हैं। मणि पर्वत मेले की ऐतिहासिक परंपरा रही है।प्रभु श्रीराम के शुभ विवाह में माता जानकी को राजा जनक ने इतना स्वर्ण व मणि उपहार में दिये थे जिसके बाद इसी स्थान पर रखा गया था जिसके बाद मणि पर्वत के नाम से जाना जाने लगा।आज के दिन सभी प्रमुख मठ-मंदिरों के विग्रहों को शोभायात्रा के माध्यम से मणि पर्वत ले जाया जाएगा, जहां उन्हें पारंपरिक रूप से झूला झुलाया जाएगा।श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर की निगरानी के लिए 850 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो 70 एकड़ क्षेत्र में नजर रखेंगे। इसके अतिरिक्त, तीन हजार सुरक्षाकर्मियों को पूरे मेले और मंदिर क्षेत्र में तैनात किया गया है, जो हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे।राम मंदिर परिसर को त्रिस्तरीय सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। पहला घेरा रामपथ, रामकोट और धर्मपथ जैसे प्रमुख प्रवेश मार्गों पर रहेगा, जहां श्रद्धालुओं की जांच व निगरानी होगी। दूसरे घेरे में मंदिर की बाहरी परिधि को घेरा गया है, जबकि तीसरा और सबसे कड़ा सुरक्षा घेरा मंदिर के गर्भगृह और आंतरिक परिसर में लागू रहेगा, जहां प्रवेश विशेष अनुमति से ही होगा। एटीएस, आरएएफ, एसएसएफ, सीआरपीएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस बल की संयुक्त तैनाती की गई है।
Byte 1 - श्रद्धालु
Byte 2- श्रद्धालु
Byte 3- श्रद्धालु
Wkt - प्रवेश पांडेय संवाददाता
1
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 27, 2025 08:17:52Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG : ड्रोन से गांव में दहशत
DATE : 27.07.2025
ANCHOR : मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के मंदवाड़ा गांव में रात के अंधेरे में उड़ते संदिग्ध ड्रोन ने हड़कंप मचा दिया है। लगातार दो रातों से आसमान में दिखाई दे रहे दो ड्रोन ग्रामीणों के लिए रहस्य और डर का कारण बने हुए है। ग्रामीणों ने डॉन की वीडियो बनाकर गांव के कई सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इतने डरे हुए हैं कि अब छत पर सोने या बैठने से भी बच रहे हैं। गर्मी में भी लोग खुले में आने से कतरा रहे हैं।
VO : दरअसल मंदवाड़ा गांव के डरे-सहमे ग्रामीण अब रात में हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीण "जागते रहो!" की आवाज़ों के साथ पूरे गांव में रात्रि गश्त शुरू भी शुरू कर दी है। वही प्रधान मोहम्मद फैज ने पुलिस से गांव में नियमित गश्त और संदिग्ध गतिविधियों की जांच की मांग की है। फिलहाल बुढ़ाना पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वीडियो क़ी जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि यह घटना किसी गंभीर साजिश का हिस्सा है या फिर किसी की शरारत तो नहीं है।
लेकिन ड्रोन की बार-बार गांव में उड़ान और ग्रामीणों की आशंकाएं इस घटना को और गंभीर बना रही हैं। फिलहाल पूरा गांव निगरानी और दहशत के साए में है।
BYTE= आजाद (ग्रामीण)
BYTE= इसरार (ग्रामीण)
3
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 27, 2025 08:17:37Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*मन की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव*
भोपाल, चंदेरी की बात पीएम मोदी ने कही
चंदेरी की साड़ी भाई बहन को गिफ्ट करे
चंदेरी की साड़ी का प्रमोशन करना चाहिए
बहनों से घरों में खुशियां आ जाती
बेटी दो घर की शोभा होती
रक्षा बंधन बड़े धूम धाम से मनाए
सरकार सभी त्यौहार को मना रहे
रीवा में 3 हजार करोड़ के निवेश के साथ 3 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा
लाडली बहनों के उद्योग में काम करने पर 6 हजार रुपए हर महीने देंगे
युवकों को उद्योग में काम करने पर 5 हजार रुपए हर महीने देंगे
अब रेल के डब्बे भी एमपी में बनेंगे
एंबिएंस.. डॉ.मोहन यादव, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश
भोपाल
*मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना*
विधानसभा के आदेश पर दिया बयान
"जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मुरत देखी तिन तैसी"
विधानसभा सत्र को लेकर का जाति रहे भावना जैसी
विधानसभा अध्यक्ष आदेश जारी करते
लोकतंत्र में उनका अधिकार है
जिनकी आंखों में तिनका है
वह गंदा देख रहे तो हम क्या करें
*मन की बात के बाद मुख्यमंत्री का बयान*
बहनों के साथ संवाद किया
सरकार रोजगार के उपलब्ध करा रही
पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल की खूबसूरती की बात की
पीएम ने चंदेरी साड़ी के साथ चंबल अंचल की बात की
10 तारीख को रेल कारखाने का भूमि पूजन होगा
मध्य प्रदेश सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है
बाइट.. डॉ.मोहन यादव, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
4
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 27, 2025 08:16:55Gumla, Jharkhand:
*गुमला में लगातार बारिश से जनजीवन बेहाल, करमटोली के कई घरों में घुसा पानी, लोग डरे और परेशान*
एंकर - गुमला में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। शहर के रिहाई के पास करमटोली इलाका सबसे अधिक जलजमाव की चपेट में है।
यहां के दर्जनों घरों में पानी घुस चुका है। रसोईघर, बाथरूम, आंगन – हर जगह पानी ही पानी है। लोगों को न सिर्फ रातों में जागकर रहना पड़ रहा है, बल्कि खाना बनाना तक दूभर हो गया है।
V/ 0 1 स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह स्थिति हर साल होती है, लेकिन इस बार हालात और भी ज्यादा खराब हैं। खासकर बुढ़वा महादेव परिषद के आसपास की चारदीवारी और अधूरी नाली निकासी के कारण पानी का बहाव रुक गया है, जिससे आसपास के कई घरों में पानी भर गया है।
लोगों का आरोप है कि नगर परिषद की ओर से जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई, जिससे गुस्सा और डर दोनों बढ़ता जा रहा है।
बाइट्स
बाइट 1 – स्थानीय महिला
"रात को बच्चे पानी में सोए हैं। किचन में चूल्हा तक जलाना मुश्किल हो गया है।"
बाइट 2 – बुजुर्ग ग्रामीण:
"हर साल यही समस्या है। लेकिन इस बार हालात बहुत बिगड़ गए हैं। नगर परिषद ध्यान नहीं देती।"
बाइट 3 – ग्रामीण
"घर के अंदर 6-7 इंच पानी जमा है। न बिजली है, न कोई सुविधा। बहुत डर लग रहा है।"
बाइट 4 – महिला ग्रामीण
V/0 2 प्रशासन की प्रतिक्रिया:
स्थिति की जानकारी मिलते ही सिटी मैनेजर हेलाल अहमद खान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन इलाकों में पानी घुसा है, वहां जेट पंप के जरिए पानी की निकासी की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की टीम पूरे क्षेत्र में नजर बनाए हुए है।
बाइट – सिटी मैनेजर, हेलाल अहमद खान
"बरसात की वजह से हो रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास जारी है। जिन घरों में पानी भरा है, वहां से जल्द से जल्द पंप लगाकर निकासी की जाएगी। नगर परिषद की टीमें लगातार काम कर रही हैं।"
V/f गुमला के करमटोली की यह स्थिति एक बार फिर नगर निकाय व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। लोग राहत की उम्मीद में प्रशासन की ओर देख रहे हैं। अब देखना है कि जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाता है या नहीं।
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 27, 2025 08:16:45Sikar, Rajasthan:
SUPERFAST
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
जमीन अवाप्ति को रोकने की अर्जी लगाने किसान जंजीरों में जकड़ कर रींगस से खाटू तक कर रहा पदयात्रा पदयात्रा
एंकर
हारे का सहारा कलयुग के अवतारी बाबा श्याम के दरबार में दुखी पीड़ित भक्तों का अर्जी लगाने के लिए आना लगातार जारी है लाखों भक्त बाबा के दरबार में रोज दर्शन करने पहुंचते हैं और अपनी मनौतियां मांगते हैं आज एक ऐसा ही दुखी और पीड़ित किसान अपनी और किसान भाईयों की जमीन बचाने के लिए रींगस से खाटू धाम की 17 किलोमीटर लंबी पदयात्रा अपने आप को जंजीरों में जकड़ कर कर रहा है। पदयात्रा कर रहे किसान बंशीधर शर्मा ने बताया कि जयपुर के वार्ड नंबर एक नींदड़ में सरकार द्वारा आवासीय योजना के लिए 1350 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है जिसको बचाने के लिए बाबा श्याम से अरदास करने और दरबार में अर्जी लगाने के लिए जंजीरों में जकड़ कर खाटू धाम तक पदयात्रा कर रहा है। किसान बंशीधर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार से इस 1350 बीघा जमीन को बचाने के लिए पिछले 248 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और हम विरोध कर रहे हैं क्योंकि सरकार जहां बड़े-बड़े शोरूम और आवासीय कॉलोनी काटना चाहती है वहीं पर किसान इस योजना से बर्बाद हो जाएंगे उनकी खेती बर्बाद हो जाएगी। उनके पशु बेघर हो जाएंगे ऐसे में इस 1350 बीघा जमीन को बचाने के लिए आज बंशीधर शर्मा ने बाबा श्याम के दरबार में अर्जी लगाने के लिए अपने साथियों के साथ रींगस से खाटू तक पदयात्रा शुरू की।
1
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 27, 2025 08:16:25Jaipur, Rajasthan:
जिला-जयपुर
लोकेशन-जमवारामगढ़
इन्फॉर्मर-पीयुष गुप्ता
मो. 6367136568
ZeeJamwaramgarh
जमवारामगढ़ (जयपुर)
नेवर ग्राम पंचायत प्रशासन की भारी लापरवाही, खुले मुंडेर के कुएं में गिरने से 15 वर्षीय बालिका की मौत,,,, मृतका बस बाई नेवर गांव के नवामीणा की ढाणी निवासी, सूचना के बाद धूलारावजी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे,,,,,, ग्रामीणो के सहयोग से मृतका के शव को कुएं से निकालने का प्रयास किया जा रहा,,,,,, लोगो खूले मुंडेर के कुएं के बारे में पटवारी बलराम मीणा, सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया,,,,,, आंधी पंचायत समिति के नेवर गांव का मामला, जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र में जिम्मदारो पर कार्रवाई नहीं होने से आए दिन हादेस हो रहे,,,,,, हर बार निचले स्तर के कार्मिकों को नोटिस देकर इतिश्री की जाती है,,,, आज तक एक भी लापरवाह कार्मिक के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई,,,,,,
1
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 27, 2025 08:16:17Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर - श्रीगंगानगर के श्री विजयनगर में आज से हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण अभियान के तहत सवा लाख पौधे लगाने का अभियान शुरू हुआ। श्री विजयनगर पूर्व भाजपा विधायक बलवीर लूथरा ने आज 1100 पौधे लगाकर इस अभियान की शुरुआत है। इस दौरान श्रीविजयनगर कस्बे के 28 की पुली नगरपालिका की तरफ़ से इस अभियान की शुरुआत की गई।
इस दौरान पूर्व विधायक लूथरा व नगरपालिका चेयरमैन राजेन्द्र लेघा के नेतृत्व में एक पेड़ माँ के नाम पर 1100 पेड़ लगाकर इस महाअभियान की शुरुआत की गई।
बाईट - भाजपा नेता पूर्व विधायक बलवीर लूथरा
3
Report
NJNeha Joshi
FollowJul 27, 2025 08:16:07Jaipur, Rajasthan:
तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पोंड्रिक पार्क पहुंची
क्राफ्ट एंड फूड मेले का किया उद्घाटन
यह आयोजन राजस्थान की संस्कृति, लोककलाओं और महिला सशक्तिकरण को समर्पित है
इस खास आयोजन में हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन, लोकनृत्य, मेहंदी व झूले
सभी स्टॉल्स पर महिलाओं की भागीदारी
नेहा जोशी
Slug -- DIYA _121
जयपुर
एंकर---
तीज का त्योहार बहुत ही धूमधाम से बनाया जा रहा है... और जयपुर में खास आयोजन तीज के लिए रखा गया है तालकटोरा पर तीज त्यौहार आयोजित .. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश की महिलाओं के साथ तीज का आयोजन मनाया... दिया कुमारी ने कहा कि इस बार पहली बार तीज पर महाआरती का आयोजन किया जा रहा है ...जिसे देश- विदेश से लोग हमारे राजस्थान आए और हमारे राजस्थान की संस्कृति को समझें तीज केवल त्यौहार नहीं बल्कि टूरिज्म की भी एक नई पहल बनेगी... तीज त्यौहार विदेशों तक पहुंचे इसी सोच के साथ तीज का दो दिवसीय आयोजन किय गया है ...
121 दिया कुमारी (full)
4
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 27, 2025 08:15:20Ambala, Haryana:
एंकर : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने निवास स्थान के पास शास्त्री कॉलोनी स्थित अपने बूथ नम्बर 136 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय "मन की बात" कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। विज ने मन की बात सुनने के बाद मिडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की तारीफ की और कहा मोदी पहले प्रधान मंत्री है जो मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के लोगों से बात भी करते हैँ और भारत दर्शन भी करवाते हैँ। विज ने कहा उन्होने आज भी स्वतंत्रता आंदोलन की बात की, आज उन्होने हमारी धरोहर पाण्डुलिपियों की डिजिटलाइजेशन कर संजोने की भी बात की। विज ने प्रधानमंत्री द्वारा लोकल फॉर वोकल की वकालत करने की भी प्रशंसा की।
बाइट 01 : अनिल विज : केबिनेट मंत्री
वीओ : NCERT द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी और उसे एक अच्छा कदम बताते हुए कहा की हमरी वीरगाथाएं बच्चों को पता लगनी चाहिए कि कैसे हमने दुश्मनों के दांत खट्टे किए हैं, किस प्रकार से हमने आतंकवादी अड्डों को उड़ाया है , इस तरह का ज्ञान हमारे स्कूलों में बच्चों को शुरू से देना चाहिए और यह बहुत अच्छा प्रयास है।
बाइट 02 : अनिल विज : केबिनेट मंत्री
3
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में बेखौफ चोरों की दुस्साहिक चोरी की वारदात का मामला सामने आया है ।बीते शनिवार की देर रात सदर कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले में एक मकान की छत पर चोर दिखाई देने पर शोर मचने पर मोहल्ले के लोग लायसेंसी हथियार और लाठी डंडे लेकर पूरी रात पहरा देते रहे .लेकिन बेखौफ चोर लोगों को चकमा देकर दूसरे मोहल्ले में कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर रहने वाले शख्स अनिल गोयल के मकान से 18 हजार के कैश और सोने के जेवरात समेत लाखों का माल समेट ले गए .चोरी की इस वारदात के बाद स्थानीय लोग पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठा रहे है ।
4
Report
VVishwanath
FollowJul 27, 2025 08:11:19Muhiuddin Pur, Uttar Pradesh:
अमेठी- सांसद किशोरी लाल शर्मा ने क्षेत्र में विद्युत समस्यायों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ की बैठक,
बैठक के दौरान सांसद ने जिले में आधे अधूरे पड़े विद्युत कार्यों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों व नामित संस्थाओ के प्रति नाराजगी जताते हुए लगाई फटकार,
बैठक मे सांसद ने स्पष्ट किया कि जनता को समय पर सुविधाएं मिलनी चाहिए, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
बैठक में क्षेत्र की आपूर्ति, ट्रांसफार्मर सुधार व लाइन मरम्मत जैसे सुविधाओं पर चर्चा हुई।
सांसद ने जनसुनवाई के बाद अधिकारियों को समयबद्ध सम
4
Report
VVishwanath
FollowJul 27, 2025 08:10:04Muhiuddin Pur, Uttar Pradesh:
शेखपुर भंड़रा में अन्नपूर्णा भवन निर्माण को लेकर विवादः थाना अध्यक्ष ने चालीस लोगों के खिलाफ की निरोधात्मक कार्यवाही
2
Report
DRDivya Rani
FollowJul 27, 2025 08:05:59Panchkula, Haryana:
*PANCHKULA BREAKING.........UPDATE........
*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान*
मोदी जी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम करते है
इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के लोगों, महान व्यक्तियों जिन्होंने देश और समाज के लिए कुछ किया है ऐसे लोगों के बारे में देश को अवगत करवाते है
बहुत अच्छा मन की बात का कार्यक्रम है जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है
*प्रदेशभर में चल रहे CET एग्जाम को लेकर दिया बयान*
हमने अभ्यार्थियों के लिए हर प्रकार की व्यवस्थाएं की
अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी गई
सभी ने मिलकर टीम की तरह काम किया
हरियाणा टीम ने मिलकर कार्य किया जिसमें सभी अधिकारियों, रोडवेज के कर्मचारी, पुलिस के अधिकारी ओर कर्मचारी ने अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं आने दी
एक पर्व के रूप में सबने CET के एग्जाम को मनाया है - CM
पुलिस और हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने बच्चों को दिक्कत नहीं आने दी
जब टीम में काम करते है तो चैलेंज छोटा हो जाता है
डायल 112 ने भी अभ्यर्थियों को सेंटर पर पहुंचाने का काम किया
कई अधिकारियों ने भी अभ्यर्थियों की मदद की
बच्चों पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं था
पूरी हरियाणा टीम ने मिशन मोड में काम किया, इसकी मैं उनको बधाई देता हूं
बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी ओर इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी
6
Report