हर घर तिरंगा: भद्रवाह में सीआरपीएफ रैली ने छात्रों में देशभक्ति जगाई!
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 14, 2025 04:31:53
Bhaderwah,
Har Ghar Tiranga: CRPF 33 Battalion Holds Tiranga Rally with School Students in Bhaderwah
Slug-1408ZS_BHD_CRPF_RALY_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Bhaderwah
Anchor—Under the Har Ghar Tiranga campaign, the CRPF 33 Battalion, and local school students, organised a vibrant Tiranga Rally in Bhaderwah
With the Tricolour fluttering high, students marched shoulder to shoulder with CRPF personnel, raising patriotic slogans and filling the air with the spirit of freedom. The rally passed through the main places drawing applause and cheers from residents who gathered along the route.
Commandant of 33 Battalion CRPF Arun Kumar said, “This rally is not just about carrying the national flag, it’s about carrying forward the legacy of our freedom fighters and instilling patriotism among our youth. Such events help the younger generation understand the value of our hard-earned independence and the importance of unity. We are committed to working hand in hand with the community to strengthen the spirit of nationalism.”
Local school principals and teachers also joined the march, appreciating the CRPF for creating opportunities that connect students with the nation’s history. “Patriotism is best taught by experience, and today’s rally gave our students a chance to feel the pride of being Indian,” said one teacher from Bhaderwah Higher Secondary School
The event not only showcased national pride but also strengthened the bond between security forces and the community ahead of Independence Day celebrations.
Feed.
Shots
Byte of Commandant of 33 Battalion CRPF Arun Kumar.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जोधपुर
हर घर तिरंगा अभियान
कृष्ण मंदिर रातानाडा में भी अभियान का असर
तिरंगे झंडे से सजाया गया मंदिर को
भगवान कृष्ण का भी किया गया विशेष श्रृंगार
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देशभक्ति का ज्वार
हर घर तिरंगा' अभियान के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अगस्त को बोट क्लब पर आयोजित 'नौका तिरंगा यात्रा' में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने यहां मौजूद जनता का अभिवादन किया।सीएम डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल के तालाब पर लहराते तिरंगे हमें ऊर्जा से लबरेज कर रहे हैं। तालाब की लहरें उन्हें लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही हैं। हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के लिए संकल्पित है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी सवाल खड़े किए। इस दौरान उन्होंने, 'ये देश है वीर जवानों का..,; गाना भी गाया। बोट क्लब से पहले सीएम डॉ. यादव मुख्यमंत्री निवास पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए।
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
पहलगाम अटैक में नाम बताकर रिटायर्ड अधिकारी को 3 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा
भीलवाड़ा। रिटायर्ड सरकारी अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है। ताजा मामला महेश चंद्र जोशी का है जिन्हें तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। लेकिन जब अकाउंट नंबर और एलआईसी आदि की जानकारी लेने लगे तो तब जोशी ने समझदारी दिखाते हुए फोन काट दिया। इसके चलते वे ठगे जाने से बच गए। दरअसल गुरुवार सुबह 9.30 बजे महेश चंद्र जोशी को एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को एटीएस पुणे से बताया जबकि वे उत्तर प्रदेश के किसी नंबर से फोन कर रहे थे। ठग ने महेश जोशी को कहा कि कश्मीर की पहलगाम आतंकवादी घटना में आपका नाम आया है। आपने यहां की सूचना पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दी है। बदले में उन्होंने दो करोड़ रुपए आपके खाते में डाले है। यहां तक धमकाया कि परिवार में किसी को नहीं बताना। घर के अंदर कमरा बंदकर बैठ जाओ। डिजिटल अरेस्ट करने वाले इतने शातिर थे कि महेश जोशी को उनके मकान तक के फोटो भेजकर विश्वास दिला दिया कि वे सच बोल रहे हैं। लेकिन जब महेश जोशी से बैंक खाते और एलआईसी पॉलिसी की जानकारी लेने लगे तो उन्होंने स्विच ऑफ कर लिया। महेश जोशी ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट की जो मेरे साथ घटना हुई वो किसी अन्य के साथ न हो इसके लिए साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।
बीजेपी की ओर से विभाजन विभीषिका मनाने के मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान, कहा-
डिस्ट्रक्टिव पॉलिटिक्स भाजपा करती है, विभाजन की बात हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे वीर सावरकर और मुस्लिम लीग ने किया था, दोनों ने मिलकर विभाजन की रुपरेखा तैयार की थी, अंग्रेजों से दोनों मिले हुए थे, विभाजन के लिए यहीं जिम्मेदार है. विभाजन के लिए भाजपा के पूर्वज और मुश्लिम लीग जिम्मेदार हैं, और आज नई पीढ़ी के सामने देशभक्ति दिखाकर गुमराह कर रहे हैं वो लोग
बता दें कि विभाजन विभीषिका कार्यक्रम को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बयान देते हुए कहा है कि विभाजन देश में किन परिस्थितियों में हुआ था, इससे क्या फायदा हुआ, यह जानकारी सामने आना चाहिए. लोगों को उन परिस्थितियों और सामने आने वाले परिणाम के बारे में जानकारी मिलनी चाहिए
वोट चोरी के आरोप के मामले और विजय शर्मा के राहुल गांधी पर कसे तंज को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान, कहा-
वोट चोरी का मामला छत्तीसगढ़ में भी हुआ है. एक-एक विधानसभा में ढूंढेंगे तो हजारों मामले मिलेंगे. छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर वोट चोरी का खेल किया गया. विजय शर्मा को अनुराग ठाकुर का बयान देखना चाहिए, उन्होंने भी वोट चोरी की बात कही है, अब तो ये भाजपा कहने लगी है
बस्तर के 5 जिलों में कल से महतारी वंदन योजना का फार्म भरने खुलेगा पोर्टल. इस मामले में भूपेश बघेल ने कहा-
चुनाव के पहले बीजेपी ने कहा रेडी टू ईट महिला समूहों को देंगे, आज तक महिला समूहों को काम मिल नहीं पाया है, पहले कैबिनेट में 18 लाख आवास देने की बात कही थी कितने लोगों को आवास मिल पाया बता दें. महतारी वंदन का फार्म चुनाव के समय तो सबसे भराए, अब चुनाव निपट गए तो नाम काट रहे हैं. धीरे-धीरे नाम कटते जा रहे हैं ताकि लोगों को पता ना चले. जोर का झटका धीरे से लगे ऐसी उनकी कोशिश है
बाईट- भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री.....
राजधानी शिमला का मौसम भले ही इन दिनों ठंडा है, लेकिन राजनीतिक हलचल गर्म होती नजर आ रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पिछले कई दिनों से अपने निजी निवास छराबड़ा में ठहरी हुई हैं। सूत्रों के अनुसार, आज उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम था, लेकिन इसी बीच उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी सोलन से होते हुए शिमला रवाना हो गए।
रॉबर्ट वाड्रा के शिमला पहुंचने को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वहीं, प्रियंका गांधी के ठहराव और अब पति के आगमन से छराबड़ा स्थित उनके निवास पर राजनीतिक गतिविधियां और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
एंकर - सरकार के वादे और विकास कोसों दूर चला जाता है जब ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं तस्वीरें श्योपुर जिले की ग्राम पंचायत रामगावाड़ी की है जहां पंचायत के जिम्मेदार शमशान तक पहुंचने का सुलभ रास्ता तक निर्माण नहीं करा पाए जिंदगी की जंग हराने के बाद अंतिम सफर तय करने के लिए ग्राम पंचायत के निवासियों को लगभग आधा किलोमीटर एक एक फिट से अधिक कीचड़ से होकर गुजरकर शमशान घाट तक पहुंचना पड़ रहा है
अलीराजपुर जिले के जोबट में पागल कुत्ते ने 31 लोगों को काटा, पिछले 24 घंटे में कुत्ते के आतंक को लेकर लोग भयभीत, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश देशभर में लागू करने की मांग
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के जोबट में में आवारा कुत्ते एक बड़ी परेशानी बन गए हैं, आए दिन बच्चे और महिलाएं इनका शिकार होती हैं. पिछले 24 घंटे में डॉग बाइट के 31 मामले सामने आए, डॉग बाइट के बढ़ते मामलों को देख अब लोग घर से निकलने में डर रहे हैं, आम लोगों का कहना है कि वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन पूरे देश में कराया जाना चाहिए, डॉग बाइट के मामलों को लेकर आम जनता की राय सुप्रीम कोर्ट के पक्ष में नजर आ रही है
बाईट - डॉ नरेंद्र मोरी जोबट
जी मीडिया की खास बातचीत नगर पंचायत परिषद के पार्षद व आम जनता से
wt
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर अजमेर के राजकीय संग्रहालय मे आयोजित कार्यक्रम मे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भावुक हो गए और सम्बोधन के दौरान विभाजन की पीड़ा बताते हुए उनकी आँखों से आंसू छलक पड़े...इस दौरान कार्यक्रम मे मौजूद बुजुर्ग भी काफ़ी भावुक हो गए..अपने सम्बोधन मे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा की विभाजन का दर्द कभी ना मिटने वाला है और यह दिन हमेशा एक त्रासदी के रूप मे जहन मे रहेगा... उन्होंने कहा की विभाजन के दौरान सिंध, पंजाब और बंगाल से बड़ी संख्या मे लोग प्रभावित हुए और कई यातनायें सही.. लेकिन कभी किसी के आगे भीख नहीं मांगी... सनातन सोच को आगे रखते हुए अपने सामर्थ्य से वापस से खड़ा हुआ और देश के विकास मे अपना योगदान दिया... इस मौके पर देवनानी ने विभाजन के साक्षी रहे 60 से अधिक बुजुर्गो को सम्मानित भी किया..
बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
एंकर:पुंछ में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले की सभी नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे हालात गंभीर बने हुए हैं।
वीओ:लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पुंछ जिले में सभी नदी-नाले उफान पर हैं। तेज बहाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से न केवल सड़क मार्ग बाधित हुए हैं, बल्कि खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कई किसानों की फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो गई हैं, जिससे उनकी महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है। प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के किनारे जाने से बचने की सलाह दी है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। आपदा प्रबंधन दल भी अलर्ट मोड पर हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू किया जा सके।
Shots and Byte
बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र स्थित खूंटाघाट डेम में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां पिकनिक मनाने पहुंचे एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मूलतः मध्यप्रदेश के बालाघाट निवासी और कोरबा में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत विशाल मानकर अपने पांच दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए डेम आया था। खाना बनाने और खाने के बाद सभी दोस्त नहाने के लिए जलाशय में उतरे, लेकिन नहाने के बाद पांच युवक बाहर आ गए जबकि विशाल गहराई में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। दोस्तों ने काफी तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह SDRF टीम ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले विशाल ने पिता से फोन पर कहा था कि वह 15 अगस्त की छुट्टियों में घर आएगा, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है....
इंदौर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर में पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के खड़े इंतजाम किए गए हैं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वहीं बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड टिम द्वारा शहर की ऐतिहासिक इमारतें बाजारों रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित विभिन्न जगह पर जांच अभियान चलाया जा रहा है वहीं बाजारों में मौजूद लोगों को किसी भी लावारिस वस्तु को नहीं छूने किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर पुलिस को सूचना देने की जानकारी दी जा रही है शहर की हृदयस्थली राजवाड़ा पर पहुंची बीडीडीएस की टीम ने परिसर की जांच की
इंदौर में 15 अगस्त के मौके पर शहर के विभिन्न क्षेत्र में कई आयोजन किए जाएंगे वहीं प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा झंडा वंदन किया जाएगा सुरक्षा के मद्देनजर शहर में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है जिनके द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है
वॉकथ्रू तुषार कंछल
खालिद मुश्ताक बीडीडीएस टीम प्रभारी
अपडेट
पूर्व सीएम भूपेश बघेल और यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु ने आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से की मुलाकात.. मुलाकात को लेकर भूपेश बघेल ने कहा- चैतन्य बघेल और कवासी से मुलाकात किए हैं.. कवासी लखमा के स्वास्थ्य को लेकर कहा, कवासी का वजन पहले से कम हो गया.. चैतन्य को वायरल फीवर था.. अब स्वस्थ्य हैं..
बाइट- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
विभाजन विभीषिका दिवस पर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
14 अगस्त को हिंदुओं पर रूह कपा देने वाला भीषण रक्तपात हुआ,विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
Anchor शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर एक बार पुनः हमलावर होते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 को हुई विभाजन विभीषिका के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है कांग्रेस के कारण बंटवारा हुआ और पाकिस्तान अस्तित्व में आया। कांग्रेस के कारण ही 14 अगस्त के दिन पाकिस्तान वाले हिस्से में रह गए हिंदुओं पर भीषण अत्याचार हुआ। उनका नरसंहार किया गया। हिंदुओं की बहन बेटियों को अगवा कर लिया गया और निरीह लोगों का कत्लेआम किया गया। हजारों की संख्या में हिंदुओं के क्षतविक्षत शव भारत भेजे गए। ये देश वो कला दिन कभी नहीं भूल सकता।
दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी के मोड़क गांव में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित तिरंगा यात्रा को संबोधित कर रहे थे।
दिलावर ने कहा कि 14 अगस्त का दिन ना केवल विभाजन का दिन था बल्कि लाखों लोगों के लिए विस्थापन और हिंसा का दिन था। देश ने सदी के सबसे बड़े सांप्रदायिक दंगों का दंश झेला। इस दिन हुई घटना ने दक्षिण एशिया का भूगोल और इतिहास बदल कर रख दिया।हिंदुओं ने इस दिन इतनी वेदना और यातनाओं का सामना किया कि उसे भुलाया नहीं जा सकता। हमारे लोगों ने जो वेदना और यातना सही उसे भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियां भूल ना जाए इसलिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस से पूर्व दिलावर ने तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज लेकर यात्रा की अगुवाई की। मंत्री दिलावर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगवा रहे थे
bite मदन दिलावर पंचायत एवं शिक्षा राज्य मंत्री
SUPERFAST
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। प्रदेशभर में आजादी के पर्व पर आयोजित हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को रोडवेज बस स्टैण्ड पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छात पोस्टर पर रोडवेज कर्मचारियों तथा आम यात्रियों ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान उपस्थित कार्मिकों ने भारत माता की जय... तथा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता के पक्ष में नारे लगाए। अभियान के तहत रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैण्ड पर वोल्वों बसों में सवार यात्रियों को तिरंगे भेंट किए।
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में गुरुवार को एक मनचले राशन डीलर की करतूत उसे भारी पड़ गई। आए दिन मोबाइल पर अश्लील मैसेज और हरकतों से परेशान युवती ने अपनी मां के साथ जाकर बीच बाजार में डीलर की जमकर पिटाई कर दी। घटना की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार, हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र निवासी एक युवती को अजमेऱ रोड स्थित राशन डीलर कई दिनों से मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। कभी अश्लील इशारे, तो कभी अकेले मिलने के संदेश—डीलर का यह रवैया युवती की सहनशक्ति से बाहर हो गया।
पीड़िता ने बताया कि राशन डीलर अक्सर राशन देने के बहाने युवतियों से अश्लील बातें करता और गंदी हरकतें करने की कोशिश करता था। मामले को पहले तो परिवार ने नज़रअंदाज़ किया, लेकिन जब आरोपी ने हद पार कर दी, तो युवती ने अपनी मां के साथ मिलकर कार्रवाई करने का निश्चय किया।
गुरुवार को चेतनप्रभु गेस्ट हाउस के सामने स्थित आरोपी की दुकान पर युवती और उसकी मां पहुंचीं। आरोपी को देखते ही युवती ने बिना देर किए थप्पड़ों की बरसात शुरू कर दी। मां ने भी बेटी का साथ देते हुए आरोपी की जमकर क्लास ली। बीच सड़क पर हंगामा होते देख आस-पास के लोग जमा हो गए और आरोपी को घेर लिया।
पीड़िता ने मदनगंज थाने मे लिखित शिकायत में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी राशन डीलर लंबे समय से इस तरह की हरकतें कर रहा था, लेकिन शर्म और समाज के डर से कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा था। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और सभी ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।