Back
2 लाख के उपकरण शोपीस: भाबरू में CCTV धूल खा रहे
AYAmit Yadav
Sept 10, 2025 07:02:09
Jaipur, Rajasthan
खबर - TV KHABAR
जिला - KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा - विराटनगर
रिपोर्टर - Amit Yadav
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
लोकेशन - विराटनगर(कोटपूतली)
Mob:- 8949522987
Twitter :- @amitktp888, @gopiyogi13
इंट्रो:--भाबरू(कोटपूतली-बहरोड़).....कोटपूतली-बहरोड़ जिले के भाबरू गांव में अधिकारियों की अनदेखी के चलते 2 लाख रूपये की लागत से लगाये गए यंत्र सिर्फ शोपीस बने हुए है। और विधुत पोलो के ऊपर धूल फांक रहे है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव के गली-मोहल्लों व चौराहों पर लगाए गए CCTV कैमरे इनदिनों बन्द पड़े हुए है। अपराधियो के हौसले भी काफी बुलंद होते जा रहे है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इनको ठीक करवाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
YSYeswent Sinha
FollowSept 10, 2025 12:34:52Roh, Nawada, Bihar:
नवादा के 2.57 लाख पेंशनधारियों को 28.64 करोड़ की राशि का भुगतान*
आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर (₹400 से बढ़ाकर ₹1100) पर माह अगस्त 2025 की पेंशन राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। यह कार्यक्रम समाहरणालय नवादा स्थित डीआरडीए सभागार में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
प्रभारी सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा अमरनाथ कुमार ने जानकारी दी कि नवादा जिला अंतर्गत कुल छह प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित हैं, जिनके अंतर्गत—
बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना – 31,958 लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन – 1,728 लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन – 68,355 लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन – 5,375 लाभार्थी
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन – 30,056 लाभार्थी
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन – 1,19,723 लाभार्थी
इस प्रकार नवादा जिले के कुल 2,57,195 (दो लाख सत्तावन हजार एक सौ पचानवे) पेंशनधारियों को ₹28,64,79,000/- (अठ्ठाईस करोड़ चौसठ लाख उन्यासी हजार रुपये मात्र) की राशि डीबीटी के माध्यम से भुगतान की गई।
कार्यक्रम के दौरान पेंशन योजनाओं से संबंधित दो डॉक्यूमेंट्री फिल्में उपस्थित लाभुकों को दिखाई गईं तथा तत्पश्चात मुख्यमंत्री का संदेश भी लाभुकों के बीच पढ़कर सुनाया गया।
आज 1 करोड़ 13 लाख से अधिक पेंशनधारियों को अगस्त माह 2025 हेतु 1263 करोड़ 95 लाख राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से अंतरण की गई, जिसमें नवादा जिले के दो लाख सत्तावन हजार एक सौ पचानवे पेंशनधारियों को अठ्ठाईस करोड़ चौसठ लाख उन्यासी हजार रुपये का भुगतान सम्मिलित है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नवादा श्रीमती प्रियंका रानी, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में पेंशनधारी उपस्थित रहे।
0
Report
KCKumar Chandan
FollowSept 10, 2025 12:34:39Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_JMM_BJP_R
बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रघुबर दास के बयान पर पलटवार करते हुए झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, पंडित रघुबर दास , धर्माचार्य किसको विदेश धर्म बोलते हैं पहले पता करना पड़ेगा इन्हीं महान धर्माचार्यों की वजह से आज धर्म भी संकट में है। इस तरह की बातें फैलाना उनके जैसे धर्माचार्यों का काम है।ये धर्म नहीं अधर्म है इस पर बहुत ज्यादा बोलना उचित नहीं। आज ही उनको पेसा कैसे याद आ गया। आज वो पेसा पर चिंता कर रहे हैं।
बाइट ...सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव, झामुमो
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowSept 10, 2025 12:34:03Forest Block, :
Spl Exclusive Story;No fresh protest in JK's District Doda, Curfew like situation continue across District, section 163 BNS imposed, exams postponed
Slug-1009ZS_DODA_CURFEW_MLA_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Bhaderwah
VO: After slapping of PSA against MLA Doda Mehraj Malik and lodging him in Kathua Jail, series of protests were held in Doda town and his native village yesterday but after administration imposed restrictions under Section 163 of the Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita (BNSS) across District since today morning, no fresh protest has been reported from any part of the district.
It is notable that Tensions gripped the Doda region after the Jammu and Kashmir administration imposed the Public Safety Act on sitting MLA from Doda East, Mehraj Malik. The move has triggered widespread protests, prompting authorities to enforce strict security measures across the district.
According to reports Ex BDC Kahara among several injured after clash between protesters and police near Premnagar last night when protesters were trying March towards district headquarters in support of Mehraj Malik.
Massive protests erupted in Doda town, Thathri, and Gandoh after MLA Mehraj Malik was booked under the Public Safety Act and shifted to Kathua Jail.
To contain the situation, the Doda administration has invoked Section 163 of the Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita (BNSS), granting special powers to authorities to prevent large gatherings and maintain public order.
Security personnel have been deployed in all sensitive areas, while mobile internet and WiFi services remain suspended as a precautionary measure.
The administration has also ordered the closure of all universities, colleges, schools, and business establishments, except medical stores, across the district.
In view of tense situations, the examination of 10th and 11th class scheduled for today has been also postponed.
In Bhaderwah, Doda, Thathri, and Gandoh, a heavy security presence has been ensured, with police vehicles making repeated announcements on loudspeakers, appealing to people to remain indoors and cooperate with the authorities.
According to reports, Ex BDC Chairperson Kahara and DPAP leader Fatima Farooq among several injured after clash between protesters and police at Shiva Pul near Premnagar while on way to Doda to support Mehraj Malik.
No fresh protests were reported today from any area of District Doda as Section 163 of the Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita (BNSS) was strictly imposed across District Doda.
Feed.
Shots
Walk through Raja Rehber Jamal.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
AMAjay Mehta
FollowSept 10, 2025 12:33:52Fatehabad, Punjab:
फतेहाबाद (हरियाणा)।
एंकर रीड - फतेहाबाद के युवा फंसे यूक्रेन में, स्टडी वीजा पर फतेहाबाद से गए थे रूस, युवाओं ने सोशल मीडिया से लगाई बचाने की गुहार, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
वॉयस - पढ़ाई करने गए जिले के गाँव कुम्हारिया के दो युवा यूक्रेन में फंस गए हैं, इन युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत सरकार से उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने की गुहार लगाई है। आज इस सम्बंध में दोनों युवाओं के परिजन डीसी से मिलने पहुंचे। डीसी से मिलने पहुंचे गाँव कुम्हारिया निवासी युवाओं के परिजनों ने बताया कि उनके बच्चो की बीते दिनों व्हाट्सएप काल के जरिये बात हुए तो उन्हें पता चला कि उनके बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बातचीत के दौरान दोनों ने उन्हें बताया कि रूस में पढ़ाई के दौरान वहां की एक महिला के संपर्क में आये और उस महिला ने उन्हें रूस आर्मी में नौकरी दिलवाने के झांसा देकर यूक्रेन भेज दिया। इस समय वे यूक्रेन मे हैं उनपर खतरा मंडरा रहा है। इन युवाओं का वीडियो भी वॉयरल हो रहा जिसमें वे उकने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दे रहे हैं और बता रहे हैं उनके साथ कुछ और युवा भी इसी तरह फंसे हुए हैं जबकि कुछ की तो मौत भी हो चुकी। फिलहाल रूस गए दोनों युवको के परिजनों ने सीएम नायब सिंह सैनी और पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।
बाइट - यूवको के परिजन
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowSept 10, 2025 12:33:43Kurukshetra, Haryana:
एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 120 किलो 750 ग्राम डोडा/चूरापोस्त किया बरामद
कुरुक्षेत्र:- एंटी नारकोटिक्स सैल प्रभारी उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-152 डी कुरुक्षेत्र पेहवा रोड पहुंचकर नाकाबंदी करके चैकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। टीम द्वारा ट्रक चालक का नामपता पूछने पर उसने अपना नाम सन्तोख सिंह वासी कलसिया जिला लुधियाना पंजाब बताया। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से 120 किलो 750 ग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर पिहोवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया है।
बाईट:- एंटी नारकोटिक्स सैल प्रभारी उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowSept 10, 2025 12:33:31Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुंटीया और कूटा के कर्मचारियों ने एक ठेकेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन,विश्वविद्यालय में एंट्री बंद सहित FIR दर्ज करने की की मांग,कहा- सभी कर्मचारियों को करता है परेशान
कुरुक्षेत्र:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुंटीया और कूटा के कर्मचारियों ने आज एकजुट होकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय में ठेकेदार की एंट्री बंद सहित FIR दर्ज करने की मांग की। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुंटीया प्रधान राजवंत कौर ने कहा कि यूनिवर्सिटी का एक ठेकेदार सभी कर्मचारियों को परेशान कर रहा है। और आए दिन कर्मचारियों को धमकी भी देता रहता है। उन्होंने कहा कि वह आज सभी कर्मचारी इकट्ठा होकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के सामने पहुंचे हैं। और वह कुलपति को मांग करते हैं कि इस ठेकेदार की यूनिवर्सिटी में एंट्री बंद की जाए। और साथ ही इस पर कर्मचारियों को परेशान करने और धमकी देने को लेकर FIR दर्ज करवाई जाए।
बाईट:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुंटीया प्रधान राजवंत कौर
बाईट:- कूटा प्रधान
0
Report
CSCharan Singh
FollowSept 10, 2025 12:33:19Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत
लोकेशन -- द्वारका,
स्टोरी :-- द्वारका सेक्टर-19 स्थित अक्षरधाम अपार्टमेंट के हालात किसी झुग्गी-बस्ती से कम नहीं लग रहे। करोड़ों रुपये के फ्लैटों में रहने वाले करीब 8,000 लोग पिछले कई दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि जिन घरों में नल खोलने पर पीने का पानी आना चाहिए, वहां से गंदा, बदबूदार और दूषित पानी निकल रहा है। इस पानी को पीने से दर्जनों लोगों की तबीयत बिगड़ चुकी है, वहीं कई घरों में नाले का गंदा पानी घुसकर भारी परेशानी खड़ी कर रहा है। आलम यह है कि मजबूरी में लोगों ने डीडीए के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाज़ी की और "डीडीए हाय-हाय" के नारे लगाकर अपना गुस्सा जताया। अपार्टमेंट में रहने वाले निवासियों का कहना है कि उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च करके अपने सपनों का घर खरीदा था, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की हालत ऐसी है कि रोजाना जीना मुहाल हो गया है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही साफ पानी और जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। फिलहाल, सेक्टर-19 की अक्षरधाम सोसायटी में रह रहे हजारों लोग हर दिन इस दोहरी मार से जूझ रहे हैं—एक तरफ दूषित पानी से फैलती बीमारियाँ और दूसरी तरफ नाले का गंदा पानी घरों में घुसने का डर।
बाइट -- स्थानीय निवासी
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 10, 2025 12:33:03Katni, Madhya Pradesh:
जिगरी दोस्त की करतूत से टूटा जांबाज, सुकमा में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या
एंकर - छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में पदस्थ कटनी निवासी सीआरपीएफ हवलदार नीलेश गर्ग पिता ललित गर्ग, निवासी शिवाजी नगर गली नंबर-10 ने सोमवार रात ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रायफल AK-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दरअसल, नीलेश के बेहद करीबी दोस्त सोनल बिल्लियां उनकी पत्नी को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। वह न सिर्फ परेशान कर रहा था बल्कि एआई तकनीक से कुछ फोटो एडिट कर उन्हें नीलेश तक पहुँचाया। इस करतूत से आहत होकर हवलदार टूट गए और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
Vo 01- मृतक के पिता ललित गर्ग ने बताया कि उन्हें उनके बड़े बेटे ने फोन पर देर रात्रि 11 बजे करीब बताया कि निलेश गर्ग की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। वही उन्होंने ने यह भी बताया कि सीआरपीएफ के अधिकारियों ने उन्होंने किसी भी बात की सूचना नहीं दी है। इन्हें यह भी नहीं मालूम कि निलेश के साथ क्या हुआ है।
Vo 01- एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि परिजनों और मृतक की पत्नी से पूछताछ में पूरा मामला सामने आया। ब्लैकमेलिंग और एडिटेड फोटो के कारण ही नीलेश मानसिक तनाव में थे। पुलिस ने आरोपी दोस्त सोनल बिल्लियां को हिरासत में लेकर मोबाइल, फोटो और मैसेज की जांच शुरू कर दी है। वही उन्होंने यह भी कहा कि वे फोट जो एडिटिंग की गई है वह किस संबंध में है और क्या मेसेज किए गए है इस सभी का जांच जारी है। नीलेश की आत्महत्या की खबर मिलते ही पत्नी पूर्णिमा गर्ग, मां माया देवी और 10 वर्षीय बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक नीलेश सुकमा में अकेले रहकर ड्यूटी कर रहे थे, जबकि पत्नी अधिवक्ता होने के कारण कभी कटनी और कभी इंदौर में बेटे के साथ रहती थीं। कुछ माह पहले ही बेटे का एडमिशन इंदौर में कराया गया था। मामले की शुरुआत में यह सूचना फैली कि नीलेश नक्सली हमले में शहीद हुए हैं, लेकिन सीआरपीएफ अधिकारियों की सूचना के बाद हकीकत सामने आई कि उन्होंने खुदकुशी की है। उनके पास से एक सुसाइड नोट मिलने की भी बात सामने आ रही है। फिलहाल कटनी कोतवाली पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बाइट - ललित गर्ग मृतक जवान के पिता। सफेद शर्ट
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
Report

Gonda, Uttar Pradesh:
देवीपाटन मंडल गोंडा।मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एवं पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा पड़ोसी देश नेपाल में हो रहे हिंसक घटनाओं के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने भारत-नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा का भ्रमण किया गया।पड़ोसी देश नेपाल में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों/झड़पों के दृष्टिगत मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील एवं आईजी देवीपाटन रेंज गोण्डा अमित पाठक द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्थित चेकपोस्ट रुपईडीहा का भ्रमण किया गया तथा सीमा क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था का लिया जायजा।
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowSept 10, 2025 12:32:35Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - भाजपा पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा चलाएगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने सेवा पखवाड़े का निर्णय जनता से जुड़े कार्यों और समाज सेवा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लिया है। इस दौरान भाजपा द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड बैंक को सशक्त बनाना, स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई व माल्यार्पण शामिल है। भाजपा का कहना है कि वह हमेशा जनता के सुख-दुख में सहभागी बनकर उनके साथ खड़ी रहती है, और सेवा पखवाड़े के दौरान कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और सेवा भाव को लोगों तक पहुंचाएंगे।
सर्किट हाउस सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
Byte - संजय राय, प्रदेश महामंत्री भाजपा
0
Report
STSumit Tharan
FollowSept 10, 2025 12:32:21Jhajjar, Haryana:
हरियाणा में प्राकतिक नही प्रशासनिक आपदा आई है
फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक तक नही बुलाई मुख्यमंत्री ने
रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुडा ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
ट्रैक्टर और पैदल पानी में उतर कर लोगो के हालात का लिया जायजा
दीपेन्द्र ने हरियाणा के लिए राहत पैकेज न देने पर जताई नाराजगी
कहा- हरियाणा में लाखों एकड़ फसल हुई बर्बाद, घरों को भी हुआ नुकसान
किसानों को 60 से 70 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की करी मांग
छोटूराम पार्क और विवेकानन्द नगर में पानी की बीच उतरकर लोगों से की बात
पीने के पानी के लिए पांच वाटर कैंेटर सांसद कोटे से देने की कही बात
डीसी को फोन कर कहा- तुरन्त पीने के पानी की करो व्यवस्था
जिला विकास निगरानी समिती की बैठक में डीसी से मांगा जाएगा नुकसान का पूरा ब्योरा
सही जानकारी नही देने और प्रभावितों की मदद नही करने पर सड़कों पर होगा आन्दोलन
अपने कार्यकर्ताओं से घर, दुकान और खेतों के नुकसान की रिर्पोट तैयार करने का भी कहा दीपेन्द्र ने
दीपेन्द्र ने कहा- ड्रेनांे और नदियों की साफ सफाई नही कराई सरकार ने
नायब सैनी को बताया सबसे विफल मुख्यमंत्री
कहा- गुप्त दौरे कर रहे मुख्यमंत्री, लोगों के आक्रोष का सामना करने से डर रहे मुख्यमंत्री
एंकरः-
रोहतक लोकसभा के सांसद दीपेन्द्र हुडा ने आज बाढ़ प्रभावित हरियाणा के क्षेंत्रो का दौरा किया है। हुडा ने बहादुरगढ़ शहर के छोटूराम पार्क, विवेकानन्द नगर और ग्रामीणों क्षेंत्रों में घर, गलियों और खेतों के हुए नुकसान की जायजा लिया। छोटूराम पार्क में ट्रैक्टर पर बैठकर पानी के बीच प्रभावित लोगों के बीच गए। वहीं विवेकानन्द नगर में पानी के बीच पैदल चलते हुए प्रभावित लोगों से बात भी की। दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि आज हरियाणा में लाखों एकड़ फसल खराब हो चुकी है। लोगों के घर पानी में बह गए। घर, दुकान और फसल के नुकसान की भरपाई की मांग दीपेन्द्र हुडा ने की है। दीपेन्द्र हुडा ने हरियाणा के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार से राहत पैकेज की घोषणा नही होने पर भी जमकर नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार से किसानों को 60 से 70 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की है। वहीं जिनके घर का नुकसान हुआ है उसका और प्रभावित क्षेत्र में जिन दुकानदारों का कामकाज खत्म हुआ है उन्हे भी मुआवजा देने की मांग की है।
बाईट दीपेन्द्र हुडा
दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि हरियाणा में प्राकृतिक नही बल्कि प्रशासनिक आपदा आई हुई है। पहली बार है कि मुख्यमंत्री ने मानसून से पहले फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक तक नही बुलाई। ना ही ड्रेनों , नालों और नदियों की सफाई कराई और ना ही तटबंधों को मजबूत कराया गया । उन्होंने कहा कि नायब सैनी मुख्यमंत्री के तौर पर पूरी तरह विफल साबित हुए है। वो लोगों के आक्रोष से बचने के लिए गुप्त दौरे कर रहे हैं। दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल के बहाने सरकार ने लोगों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिये हैं। जब पराली के लिए सरकार सैटेलाईट फोटो का सहारा लेती है तो अब नुकसान की सैटेलाईट फोटो क्यों नही निकालती सरकार। उन्होंने कहा कि सरकार को स्पेशल गिरदावरी करवानी चाहिए ताकि किसानों और प्रभावित लोगों को मदद मिल सके।
बाईट दीपेन्द्र हुडा
दीपेन्द्र हुडा के सामने छोटूराम नगर की महिलाओं ने अपना दर्द भी बयान किया। महिलाओं ने बताया कि करीबन 500 से ज्यादा मकान मुंगेशुपर ड्रेन के पानी की चपेट में हैं। घरों में 2 से 5 फीट तक पानी है। कोई राहत अंदर तक नही पहुंचाई गई। पीने का पानी तक लोगों को नही मिल रहा है। लोग और अधिकारी आते हैं और विडियो फोटो करवा कर चले जाते हैं। इतना सुनते ही दीपेन्द्र हुडा ने डीसी को तुरन्त फोन लगा दिया। दीपेन्द्र हुडा ने डीसी को तुरन्त प्रभाव से पानी के पांच टैंकरों की व्यवस्था कर छोटूराम नगर और विवेकानन्द नगर के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने को कहा है इसके लिए उन्होंने सांसद कोटे का इस्तेमाल करने की भी डीसी को बोला है। उन्होंने डीसी को 19 सितम्बर की जिला विकास निगरानी समिती की बैठक में जिले में हुए नुकसान और जलनिकासी और राहत के लिए किए गए कामों का पूरा ब्योरा रखने की मांग भी की है। दीपेन्द्र ने कहा कि अगर जिला प्रशासन सही रिपोर्ट नही देता तो उनके कार्यकर्ता नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार करेंगे और सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ आन्दोलन कर लोगों की मदद कराने का काम करेंगे। दीपेन्द्र ने अपने कार्यकर्ताओं से नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा है।
बाईट दीपेन्द्र हुडा
दीपेन्द्र हुडा के साथ बहादुरगढ़ के विधायक राजेन्द्र जून भी मौजूद रहे। दीपेन्द्र ने छोटूराम नगर के पार्षद प्रतिनिधी हरिमोहन धाकरे के अनुरोध पर एमपी कोटे से 10 लाख की मदद वार्ड की करने की बात कही जिससे पानी के टैंकर और विकास कार्य जैसे काम नियमानुसार हो सकें। इसी तरह की मदद उन्होंने दूसरे प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी करने की बात कही है। दीपेन्द्र ने कहा कि मेरा पूरा एमपी कोटा बाढ़ राहत के लिए सार्वजनिक है जहां जितनी जरूरत होगी मदद करेंगे। शहर के बाद दीपेन्द्र ने कुलासी, जसौरखेड़ी और खेड़ी जसौर में भी गांव और खेतों में हुए नुकसान का जायजा लिया। दीपेन्द्र हुडा ने कहा हरियाणा सरकार की डोर दिल्ली में किसी और के पास है और नायब सरकार पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार लोगों को राहत नही देगी तो फिर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार को मजबूर कर देंगे लोगों को राहत देने के लिए।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 10, 2025 12:31:31Ganderbal, :
Authorities have suspended the licenses of three eateries including two restaurants and a Dhaba in Kangan area of central Kashmir’s Ganderbal district after food samples collected from them were found substandard during laboratory testing.
An official of the Food Safety Department Ganderbal Said that last week a checking squad of Revenue, Police and Food Safety Department headed by SDM Kangan Nazir Ahmad during an inspection lifted food and other samples from several restaurants in Kangan for routine checks. “The samples were sent to the laboratory where three of these failed mandatory food quality tests after which the licenses of three restaurants including a Dhaba have been suspended,” he said.
He further said that legal action will be initiated against the concerned establishments under the Food Safety Act.
The restaurants whose licenses have been suspended include Shahi Tehzeeb, Pathan Restaurant, and Bajad Restaurant.
Byte1:-SDM Kangan Nazir Ahmad.
0
Report
OTOP TIWARI
FollowSept 10, 2025 12:31:20Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर,,
संयुक्त कार्यालय परिसर में ACB की कार्यवाही,,
6600 रिश्वत लेते भू अभिलेख में पदस्थ अनुरेखक प्रमोद नारायण हुआ गिरफ्तार,,
किसान को नक्शा देने के एवज में अनुरेखक ने मांगी थी रिश्वत,,
ACB की 10 सदस्यीय टीम की कार्यवाही,,
संयुक्त कार्यालय परिसर सूरजपुर का मामला,,
0
Report
SASALMAN AMIR
FollowSept 10, 2025 12:30:55Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-10-09-2025
एंकर ,,, नेपाल में चल रही हिंसा में नेपाल में फंसे सिद्धार्थनगर जिले के नागरिकों के मदद के लिए शोहरतगढ़ और नौगढ़ तहसील में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इन कंट्रोल रूम के के लिए बाकायदा जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। शोहरतगढ़ तहसील में स्थित कंट्रोल रूम के लिए 05544 29 7060 जबकि नौगढ़ तहसील के लिए 7398050056 नंबर जारी किए गए हैं यहाँ राजेश कुमार मिश्र अपने साथी संग्रह अमीनो के साथ मुस्तैद है। इन नंबर पर कॉल करके सिद्धार्थनगर जिले के नेपाल में फंसे नागरिक सहायता ले सकते हैं। उनके सूचना देने के बाद जिला प्रशासन उन्हें नेपाल से भारत लाने का सकुशल प्रयास करेगा।
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowSept 10, 2025 12:30:41Delhi, Delhi:
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने आज वोट अधिकार यात्रा नॉर्थ ईस्ट लोकसभा के मुस्तफाबाद से शुरुवात की
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह बिहार में वोट चोरी के मामले को लेकर बिहार में अधिकार यात्रा निकाली गई और उसे पर भारी समर्थन मिला उसको देखते हुए दिल्ली में भी वोट अधिकार की यात्रा निकाली गई है और यह अलग-अलग विधानसभाओं ओर जिलों में इस अधिकार यात्रा को निकला जाएगा इसका मकसद लोगों को जागरूक करना है
बाइट
देवेंद्र यादव अध्यक्ष दिल्ली कांग्रेस
0
Report