Back
महात्मा फूले संस्थान में 'एक पेड़ मां के नाम' का पर्यावरण संकल्प!
ACAshish Chaturvedi
Jul 28, 2025 03:30:49
Karauli, Rajasthan
महात्मा फूले विकास संस्थान में एक पेड़ मां के नाम थीम पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प,
करौली। मंडरायल मार्ग स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चंपा, कनेर, जामुन, आम, सिरस, बंगलबेल सहित विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। राजस्थान सरकार की थीम "एक पेड़ मां के नाम" के तहत संस्थान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था पदाधिकारी, कर्मचारीगण, समाजसेवी, महिला-पुरुष और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और परिसर को हरा-भरा बनाना रहा।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ANAnil Nagar1
FollowJul 28, 2025 09:17:03Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
शव वाहन को लेकर बोले डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा
कोई कमी है तो उसे दूर किया जा सकता है
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं तो इन्हीं मुद्दों पर बात करती है
व्यवस्था में सुधार हो सकता है।
बाइट डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा
0
Report
ANAnil Nagar1
FollowJul 28, 2025 09:16:59Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*मध्य प्रदेश मानसून विधानसभा सत्र की आज से हुई शुरुआत, 27 परसेंट ओबीसी आरक्षण के मुद्दे के साथ सत्र का आगाज*
*विपक्ष गिरगिट लेकर पहुंचा विधानसभा, सरकार ने कहा मर्यादा में रहे कांग्रेस*
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा सरकार वादा खिलाफी कर रही है
तो वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा
सरकार ने जो भी वादा किया है वो पूरा किया जा रहा
बाइट नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
वन 2 वन हेमंत खंडेलवाल
0
Report
Dayalpur, Uttar Pradesh:
जनपद कानपुर देहात मे उस समय सनसनी फैल गई। जब एक 35 वर्षीय युवक की उसके ही गांव के युवक ने डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस आलाधिकारी भारी पुलिस बल और फ़ारेन्सिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने जांच के साथ कार्रवाई शुरू कर दी।
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 28, 2025 09:16:44Durg, Chhattisgarh:
एंकर- दुर्ग जिले के भिलाई हाउसिंग बोर्ड के एक घर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब घर वालों ने घर के अंदर अजगर को बैठे देखा दरअसल भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में घर के अंदर जब सभी मौजूद थे तभी अचानक घरवालों की नजर दरवाजे के पास पड़ी दरवाजे के पास 4 फीट लंबा अजगर बैठा हुआ था अजगर सांप को देखते ही सभी के होश उड़ गए तत्काल स्नेक कैचर राजेश को फोन किया गया स्नेक कैचर राजेश सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पहुंच कर लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया गया दरअसल बरसात के इस मौसम में सांप सबसे ज्यादा निकलते है वही 4 फिट का ये भयानक अजगर इंडियन रॉक पाइथन के नाम से जाना जाता है जो की बरसात में सबसे ज्यादा पाया जाता है फिलहाल रेस्क्यू करने के बाद स्नैक कैचर राजेश द्वारा अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है.
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 28, 2025 09:16:34Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2807ZRJ_PRTP_MOUT_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : रोजड़ नदी में बुजुर्ग का शव तैरता मिला
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रोजड़ नदी में एक बुजुर्ग का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सुबह नदी की ओर गए कुछ ग्रामीणों ने शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना कोटड़ी पुलिस को दी।
कोटडी थाना अधिकारी अरुण खाट ने बताया कि शव की पहचान मध्यप्रदेश के सुखेड़ा गांव निवासी गोवर्धन लाल राठौड़ के रूप में हुई, जो 26 जुलाई की रात से लापता थे। परिजनों ने उनके लापता होने की शिकायत सुखेड़ा थाने में दर्ज कराई थी। इधर आज सुबह जब बुजुर्ग का शव नदी में तैरता मिला तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए अरनोद चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया गया, जहां सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गए।
0
Report
KSKuldeep Singh
FollowJul 28, 2025 09:16:30Gobindpura, Punjab:
ਬਰਸਾਤ ਦਾ ਪਾਣੀ ਜਮਾ ਹੋਣ ਨਾਲ ਐਮਸੀ ਰੋਡ ਬਨੂੜ ਨੇ ਨਦੀ ਦਾ ਰੂਪ ਧਾਰ ਲਿਆ ਹੈ। ਬਰਸਾਤ ਦੇ ਜਮਾ ਹੋਏ ਗੰਦੇ ਪਾਣੀ ਦੇ ਵਿੱਚ ਛੋਟੇ ਬੱਚੇ ਤੈਰਦੇ ਤੇ ਨਜ਼ਰ ਆਏ। ਹਾਲਾਂਕਿ ਬਰਸਾਤ ਪੈ ਨਾਲ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਗਰਮੀ ਤੋਂ ਰਾਹਤ ਮਿਲੀ ਹੈ ਪਰ ਛੋਟੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਗੰਦੇ ਪਾਣੀ ਦੇ ਵਿੱਚ ਤੈਰਨਾ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਨਿਓਤਾ ਦੇਣ ਦੇ ਸਮਾਨ ਹੈ। ਐਮਸੀ ਰੋਡ ਤੇ ਦੁਕਾਨਦਾਰ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਹੈ ਕਿ ਪਿਛਲੇ ਕਰੀਬ 10 ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਐਮਸੀ ਰੋਡ ਉੱਤੇ ਬਰਸਾਤੀ ਪਾਣੀ ਦੇ ਨਿਕਾਸ ਦਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਰੋਡ ਤੇ ਜਮਾ ਹੋਇਆ ਬਰਸਾਤੀ ਪਾਣੀ ਦੁਕਾਨਾਂ ਵਿੱਚ ਵੜ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਜਿਸ ਨਾਲ ਦੁਕਾਨਦਾਰਾਂ ਦਾ ਲੱਖਾਂ ਰੁਪਏ ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ ਹੁੰਦਾ ਹੈ।
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 28, 2025 09:16:09Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। किशनगंज थाने में बंद एक हत्या के आरोपी की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई, बराना निवासी मृतक आरोपी लोकेश सुमन को भंवरगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को ही बबलू मीणा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।
हिरासत में मौत के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और आनन फानन में मृतक के शव को किशनगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। किशनगंज अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। वहीं एहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक अंडासु समेत पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। आपको बता दें बीते सप्ताह तेल फैक्ट्री निवासी बबलू मीणा की लाश किशनगंज के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के पास लहूलुहान हालत में मिली थी जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रविवार को ही हत्या के आरोप में लोकेश सुमन को गिरफ्तार किया था। मगर हिरासत में मौत के बाद अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं लोकेश सुमन की मौत एक पहेली बन गई है कि लोकेश सुमन की मौत आखिर तबियत खराब होने से हुई या फिर और कोई कारण रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 28, 2025 09:16:03Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
अंजुमन कमेटी शेख समाज देवगढ़ के सदर पद के चुनाव शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न,,,,,रफीक मोहम्मद उर्फ भूर 5 मतों से विजयी हुए घोषित,,,,,,
राजसमंद।
अंजुमन कमेटी शेख समाज देवगढ़ के सदर पद के चुनाव शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुए। कुल 122 मतदाताओं में से 115 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे मतदान प्रतिशत लगभग 94% रहा।
निर्वाचन अधिकारी हैदर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में चार प्रत्याशियों ने भाग लिया। इस दौरान रफीक मोहम्मद को मिले 36 वोट, ईरशाद को मिले 31 वोट, अफरोज को मिले 28 वोट और इमरान को मिले 19 वोट तो वहीं 1 वोट अमान्य घोषित किया गया।रिटर्निंग अधिकारी सरफराज अहमद ने रफीक मोहम्मद उर्फ भूर को 5 मतों की बढ़त से विजयी घोषित किया। ईरशाद को 31 मत प्राप्त हुए, जो दूसरे स्थान पर रहे।
बाइट,,,निर्वाचन अधिकारी हैदर हुसैन,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 28, 2025 09:15:54Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*एक ही शिक्षक पर मेहरबान शिक्षा विभाग*
भोपाल में पदस्थ शिक्षक आर.के. यादव को दिए चार–चार पद
आरके यादव प्रौढ़ जिला शिक्षा अधिकारी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद के प्रभारी प्राचार्य
जिला परियोजना समन्वयक का पद संभाल रहे
इसके अलावा दो स्कूलों में NCC टीचर की भी निभा रहे भूमिका
कई सीनियर टीचर भी भोपाल में नहीं दी गई उन्हें जिम्मेदारी
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 28, 2025 09:15:50Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले के चांदनहौली गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर खुला ट्रांसफार्मर विद्यार्थियों के लिए मौत का जंजाल बना हुआ हैं। ट्रांसफार्मर के खुले तार विद्यार्थियों को मौत के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन की शिकायतों के बावजूद विद्युत विभाग अनजान बना हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 28, 2025 09:15:40Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले के बाढ़ मोहनपुर गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जर्जर हालात में है। जिससे छात्र छात्राओं के परिजन खासे चिंतित हैं। विभागीय अधिकारियों को शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने विद्यालय भवन को दुरूस्त करवाने की मांग की है।
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 28, 2025 09:15:31Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले के साचौली गांव में बामनवास एसडीएम प्रियंका कंडेला के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने सैकड़ों पौधें लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान तहसीलदार राकेश मीणा, सीबीईओ जौहरी लाल मीणा सहित शिक्षा विभाग के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 28, 2025 09:15:23Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से हाहाकार के हालात पैदा हो गए हैं। झालावाड़ जिला मुख्यालय सहित जिले के लगभग सभी कस्बों में जोरदार बारिश हो रही है। जिसके चलते कुछ जगह पर बाढ़ के हालात बन गए हैं, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के भी संपर्क कट गए हैं।
झालावाड़ जिले में बीते 24 घंटे में 117 एमएम बारिश दर्ज हुई है। तो वही संपूर्ण मानसून सीजन की 648 एमएम बारिश अभी तक हो चुकी है, ऐसे में पहली बारिश ने ही झालावाड़ को पानी पानी कर दिया है।
भारी बारिश के कारण झालावाड़ जिले के सबसे बड़े कालीसिंध बांध के 6 गेट खोलकर 1 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। तो वहीं भीमसागर बांध के भी चार गेट खोलकर करीब 14,000 क्यूसेक की निकासी की जा रही है। झालावाड़ जिले के ही छापी बांध के भी 6 गेट खोले गए हैं। जिले के कालीखार, गुलैंडी और गागरिन सहित अन्य छोटे बांधों पर भी चादर चल रही है।
उधर झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे में तो बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। देर रात से हो रही अनवरत बारिश के चलते परवन नदी उफान पर आ गई है, जिसके चलते मनोहर थाना कस्बे की निचली बस्तियां जलमग्न हो गई है प्रशासन द्वारा मुनादी करवाकर बस्तियां खाली करवाई जा रही। थानेश्वर महादेव मंदिर भी जलमग्न हो गया।
उधर झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र में भी कई जगह बाढ़ के हालात हैं। नांगली नदी में उफान आने से पानी पनवाड़ कस्बे में घुस गया। जिस कारण दरा अरनिया स्टेट हाईवे पर भी आवागमन बाधित हो गया है। उजाड़ नदी का पानी दहीखेड़ा कस्बे में घुस गया है।
उधर भवानी मंडी क्षेत्र के पिपलिया गांव में भी आहू और रेवा नदी का पानी घुस गया। कुछ देर के लिए तो झालावाड़ भवानीमंडी मार्ग भी अवरुद्ध रहा।
उधर बारिश के दौरान कुछ हादसों की भी सूचनाओं आई है। बकानी क्षेत्र के नसीराबाद गांव में भारी बारिश के चलते एक कच्ची मकान की दीवार रह गई इसके चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। झालरापाटन के समीप भी उफनते हुए खाल को पार करने के प्रयास में एक कार बह गई। हालांकि कार सवार चार लोगों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया।
उधर भारी बारिश की चेतावनी के बाद से ही जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जिला कलेक्टर ने कहा कि मुश्किल हालातो के लिए रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। नदी की पुलियाओं पर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उनकी अपील है कि उफनती नदियों की पुलिया अथवा रपट को पार नहीं करें और प्रशासन को सहयोग करें।
बाइट_ अजय सिंह राठौड़ जिला कलेक्टर झालावाड
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowJul 28, 2025 09:06:57Masaurhi, Bihar:
Slug dog
Name...Prabhanjan kumar singh
Location..Masaurhi
कुत्ते के नाम से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र सोसल मीडिया मे वायरल।
।। मसौढ़ी।। मसौढी प्रखण्ड मे एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमे एक कुत्ते के नाम का आवासीय प्रमाणपत्र बनाए जाने की बात कही जा रही है। निर्गत प्रमाण पत्र की प्रति सोसल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रही है लेकिन मामले का सच क्या है। यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मामले मे जांच के आदेश दिए गए हैं। जिसमे सत्यता पाए जाने पर दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही जा रही है। इस मुद्दे पर विपक्ष टिपण्णी करने मे लगा है। जहाँ व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए सवाल किए जा रहे हैं। पूरे मामले के बारे मे एसडीएम ने बताया की आवेदक की पहचान की जा रही है। अभी तक उसकी डिटेल नही मिल सकी है। सिर्फ एक आधार कार्ड का प्रमाण है जो पटना के एक महिला का है। मामले मे पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है
बाइट अभिषेक कुमार- एसडीएम मसौढी
4
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 28, 2025 09:06:15Noida, Uttar Pradesh:
*मंदिर पर ताला मस्जिद वाला,बीजामंडल पर सबसे बड़ा खुलाशा औरँगजेब के जमाने की खंडित सैकड़ो मूर्तिया पहली बार कैमरे पर*
- बीजामंडल पर ताला बर्दाश्त नहीं... हिंदुओं ने कहा प्रशासन ताला खोले या वह ताला तोड़कर पूजन करेंगे... हिंदू भड़के हुए हैं...जामंडल को मस्जिद बताने पर हिंदुओं ने कहा बाबरी की तरह कारसेवा करने की जरूरत...
- बीजा मंडल में ताला खोलने की मांग हुई तेज...
- विदिशा के प्राचीन बीजामंडल को अनलॉक करने की मांग फिर पकड़ने लगी जोर... नाग पंचमी के दिन ताला खुलवाकर पूजन पर अड़ा हुआ हिंदू संगठन...पुरातत्व विभाग के अधीन है बीजा मंडल...1500 मूर्तियों को समेटे बीजा मंडल को पुरातत्व विभाग मानता है मस्जिद..
*पुरातत्व का बीजा मंडल को लेकर दोहरा रवैये आया सामने*
- बीजा मंडल विवाद...औरंगजेब की मस्जिद विरासत को बनाये रखे पुरातत्व विभाग...ग्यारहवीं - बारहवीं शताब्दी परमार कालीन मंदिर को औरंगजेब ने मंदिर को मस्जिद में कन्वर्ट किया था...ज़ी मीडिया के पास पुरातत्व विभाग की लिखित कॉपी जिसमें पुरातत्व विभाग साफ कह रहा है कि बीजा मंडल स्मारक की वास्तुगत बनावट वहां मौजूद मूर्तियां अभिलेख के आधार पर पुरातत्व विभागों और इतिहासकारों ने इसे परमार कालीन मंदिर माना है... इससे संबंधित साक्ष्य स्थल पर मौजूद है...पुरात्तव विभाग अपने पत्र में आखिर में बीजा मंडल को मस्जिद भी बता रहा है...
(पुरातत्व विभाग का लेटर आरटीआई)
- 11-12ईसवी शताब्दी निर्मित विदिशा का बीजा मंडल को 1607 ईसवी में औरंगजेब में मंदिर को तोड़ा मूर्तियों को तोड़ा और बीजा मंडल यानी विजय मंदिर को मस्जिद में कन्वर्ट कर दिया...ये खुद बीजा मंडल का बोर्ड कह रहा है...
(ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा पुरातत्व विभाग का बोर्ड दिखाते हुए)
- विदिशा के जिस बीजामंडल पर मस्जिद का ताला है उसकी सबसे सच्चाई आज ज़ी न्यूज़ दिखा रहे है...ये बीजा मंडल के अंदर पुरात्तव विभाग ने ताले में बंद करके औरंगजेब के द्वारा तोड़ी गयी मूर्तियां है...एक दो नही दर्जनों मूर्तियां विथ टैग के कह रही है कि बीजा मंडल मंदिर में भगवान की मूर्तियां है...
(वॉक थ्रू - EXCLUSIVE TEG के मूर्तियां दिखाते हुए)
- यह बीजामंडल है बीजा मंडल में हिंदुओं ने बवाल करते हुए कहा कि इस साल नाग पंचमी पर ताले की पूजा नहीं होगी... ताला खुलकर ही पूजन होगी... हिंदुओं ने कहा जैसे अयोध्या में बाबरी तोड़ने के लिए कार सेवा करनी पड़ी वैसी कार सेवा से बार बीजा मंडल मुक्ति के लिए हिंदू करेंगे...हिन्दू समाज ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है हम वीजा मंडल के लिए जान दे देंगे ... जिस वक्त हम बीजा मंडल में लॉक से हिंदुओं से बातचीत कर रहा कर रहे थे इस दौरान एक छोटा सा मासूम बच्चा पत्थर लेकर आता है और जिस ताले का विवाद है उस ताले को तोड़ने लगता है...
(वॉक थ्रू -हिन्दुओ से बातचीत लॉक बीलामण्डल से)
3
Report