Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261001

सीतापुर में एक लाख के इनामी बदमाशों का एनकाउंटर, एसपी ने दिए इनाम!

RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 07, 2025 10:46:39
Sitapur, Uttar Pradesh
ANCHOR –यूपी के सीतापुर में एक एक लाख के इनामी बदमाशों के एनकाउंटर मामले में जी मीडिया से खास बातचीत करते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एनकाउंटर में शामिल टीम को पुरस्कृत किया गया है। एसपी द्वारा 25 हजार आईजी द्वारा 50 हजार और एडीजी द्वारा 1 लाख का इनाम दिया गया। बहुत ही सराहनीय कार्य रहा है। एसटीएफ और सीतापुर पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन रहा है। जांच में कई अहम दस्तावेज हमारे हाथ में आए हैं जांच जारी रहेगी। कुछ अभियुक्त हमारे रडार पर हैं जल्दी उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। पत्नी के आरोप पर बोले उनके परिवार से मिलकर बात की जाएगी। परिवार के साथ आगे बातों को साझा किया जाएगा। एक पिस्टल एक कार्बाइन तमंचा कारतूस मोटरसाइकिल मोबाइल बरामद हुआ है TT–अंकुर अग्रवाल (एसपी सीतापुर)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Aug 07, 2025 16:01:47
Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर- Reporter - Dilshad khan Informer - ANJANI KUMAR PARASHAR 9928206174 @vijaypa85829215 ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर गंभीर रूप से हुआ घायल भीलवाड़ा रेफर। जहाजपुर गुरुवार शाम को चावंडिया निवासी प्रहलाद मीणा एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार प्रहलाद मीणा पिता लाला राम मीणा बस स्टैंड से सामान लेकर बाइक पर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान चावंडिया चौराहे की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ने महिंद्रा शोरूम के सामने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि प्रहलाद मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी राजकुमार नायक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत जहाजपुर चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर तेज गति में था और लापरवाही से चलाया जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। आमजन ने प्रशासन से चौराहे पर ट्रैफिक नियंत्रण हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
0
Report
AYAmit Yadav
Aug 07, 2025 16:01:40
Jaipur, Rajasthan:
खबर--TV व हाईपर जिला--कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ रिपोर्टर-अमित कुमार इनफॉरमर--राकेश शर्मा मोबाइल नंबर -9784825825 इंट्रो:- बहरोड़( कोटपूतली-बहरोड़)....बहरोड़ में रिमांड पर चल रहे हार्डकोर बदमाश की पैदल परेड, महिला की मुलाकात से पुलिस व्यवस्था पर उठे सवालबहरोड़ में गुरुवार देर शाम को पुलिस ने रिमांड पर चल रहे कुख्यात बदमाश प्रशन्नदीप उर्फ पर्रा और हिस्ट्रीशीटर आकाश उर्फ पर्रा की कस्बे में पैदल परेड करवाई। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए इस परेड के दौरान एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया। जब एक महिला सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए पर्रा से मिलने पहुंच गई और उससे बात भी की। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद महिला को रोका नहीं जा सका। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा की नजर जब महिला पर पड़ी, तब जाकर उसे हटाया गया। इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए और पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों में चर्चा बनी रही। महिला को थाने बुलाकर भी पुछताछ की गई। पुलिस टीम ने पर्रा को थाने के पीछे स्थित मानपुरा मोहल्ले से मुख्य बाजार तक पैदल घुमाया। यह रूट भैरू बाबा मंदिर, चांदनी चौक और मुसद्दीलाल धर्मशाला से होकर गुजरा। इसके बाद आरोपियों को गाड़ी में बैठाकर थाने वापस लाया गया। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने जानकारी दी कि पर्रा अलवर की ओपन जेल से फरार चल रहा था और पुलिस रिमांड के दौरान उसने कुछ टारगेट बताए थे। इनकी पहचान के लिए शिनाख्त परेड करवाई गई। कुछ दिन पहले अशोक उर्फ ठाकरिया जयपुर की ओपन जेल से आया हुआ था। दोनों के खुले में रहने से शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका थी। जिसके चलते उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ठाकरिया को वापिस जेल भेजा गया। बाइट:- विक्रांत शर्मा थाना अधिकारी बहरोड़...
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 07, 2025 16:01:32
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में आज गुम हुए मोबाइलों को साइबर सेल टीम के द्वारा बरामद कर उनके धारकों को लौटाए गए बता दे की लगभग 22 लाख की कीमत के 106 मोबाइलों को उनके धारकों को कंट्रोल रूम से एसपी मृगाखी डेका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने वितरित किए गए वहीं नरसिंहपुर पुलिस के द्वारा लगातार जनता के बीच संबंध बनाने और अपराधों को कम करने की दृष्टि से ऐसी कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिससे पुलिस और जनता के बीच सम्बंध और विश्वास बन सके। बाइट- संदीप भूरिया ( एडिशनल एसपी नरसिंहपुर)
0
Report
MSManish Sharma
Aug 07, 2025 16:01:24
Aligarh, Uttar Pradesh:
*राष्ट्रपति ने अलीगढ़ के पद्मश्री हकीम को स्वतंत्रता दिवस पर खास भोज के लिए राष्ट्रपति भवन किया आमंत्रित* भारत की राष्ट्रपति द्वारा अलीगढ़ के प्रसिद्ध यूनानी चिकित्सक पद्मश्री हकीम प्रो. सैयद जिल्लुर रहमान को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष भोज के लिए आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रपति भवन से आया ये आमंत्रण पत्र डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनके निवास पर पहुंचाया गया, जिसे देखकर परिवार सहित क्षेत्रवासियों में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गई। हकीम जिल्लुर रहमान ने इसे अपने जीवन का गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि ये आमंत्रण मेरे लिए सम्मान की बात है, और मैं अपने बेटे के साथ राष्ट्रपति भवन जरूर जाऊंगा। इतने वर्षों में सैकड़ों कार्ड आए लेकिन इस आमंत्रण की भव्यता और भावनात्मक जुड़ाव सबसे अलग है। औऱ इस खास आमंत्रण पत्र की बात करें तो ये बिहार की पारंपरिक ‘सिक्की घास’ से बनाया गया है, जिसमें मिथिला, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल की प्राचीन लोक कलाओं की झलक दिखाई देती है। कार्ड के साथ भेजा गया सारा सामान हैंडमेड है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। हकीम साहब के पुत्र और एएमयू के फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. सैयद जियाउर रहमान ने भी बताया कि ये कार्ड अब तक का सबसे आकर्षक और अनोखा आमंत्रण है। * 2006 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित। * अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के तिब्बिया कॉलेज में 40 वर्षों तक सेवा। * इब्न सीना अकादमी ऑफ मीडिवल मेडिसिन एंड साइंसेज़ के संस्थापक। * यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में 45 से अधिक पुस्तकों के लेखक। * कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित। प्रमुख पुरस्कार: * पद्मश्री (2006) * फारसी भाषा सेवा के लिए राष्ट्रपति से सम्मान (1995) * यश भारती पुरस्कार (2014-15) * उर्दू अकादमी अवॉर्ड (तीन बार) * आयुर्वेदिक व तिब्बी अवॉर्ड (1968) ये आमंत्रण न केवल हकीम साहब के जीवन की उपलब्धियों का सम्मान है, बल्कि अलीगढ़ और यूनानी चिकित्सा पद्धति के लिए भी एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण पल है। राष्ट्रपति भवन से आए इस आमंत्रण ने पूरे शहर का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। बाइट:-पद्मश्री हकीम सैयद जिल्लुर रहमान* बाइट :-प्रो. सैयद जियाउर रहमान (पुत्र हकीम सैयद जिल्लुर रहमान)*
0
Report
RSRahul shukla
Aug 07, 2025 16:01:17
Amethi, Uttar Pradesh:
महाराष्ट्र के CRPF जवान की अमेठी कैंप में संदिग्ध मौत डिप्रेशन में चल रहे स्पोर्ट्स कोटे के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या अमेठी के रामगंज स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात महाराष्ट्र के जवान की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान खड़गे अमोलदास (24) के रूप में हुई है। वह महाराष्ट्र के बुलडाना जिले के अलंद गांव का रहने वाला था। गुरुवार दोपहर सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सीआरपीएफ के जवान अपने साथी को लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जवान को देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मर्चुरी में रखकर कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी गई। साथी जवानों ने बताया कि खड़गे अपने रूम में था, जहां उसने यह कदम उठाया। वह घरेलू मामलों को लेकर कई दिनों से डिप्रेशन में था। जवान स्पोर्ट्स कोटे से सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि जवान को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के जवान बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया को खबर बनाने से रोका। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0
Report
AMAbhishek Mathur
Aug 07, 2025 16:01:05
Hapur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- हापुड़ से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है...जहां बाइक में दुपट्टा फंसने से महिला की गोद में बैठे बच्चे की मौत हो गई... CLOSE PTC- इस गंभीर हादसे में हुई बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसरा है
0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 07, 2025 16:00:18
Ujjain, Madhya Pradesh:
खाचरोद और आसपास के क्षेत्र में पिछले दिनों लगातार लव जेहाद की घटनाओं के विरोध की आग पुरे मध्य प्रदेश की फैल गई जिसके फलस्वरूप मध्य प्रदेश की पहली हिन्दू महापंचायत का आयोजन खाचरोद में हुआ ।विधानसभा में विधायक चोहान को कानून बनाने की बात रखनी पड़ी, प्रदेश भर के हिन्दू जागरण मंच व संगठनों के पदाधिकारियों ने खाचरोद का रुख किया, लव जेहाद के विरोध में मप्र की पहली विशालकाय हिंदू महापंचायत के मंच पर प्रमुख वक्ता में संत आनंद गिरि महाराज, संत नरेंद्र गिरी महाराज, व हिन्दू जागरण संगठन प्रचारक मोहीत सेंगर, हिन्दू जागरण संगठन प्रवक्ता, नेपाल सिंह प्रांतीय सदस्य ने मंच सांझा किया। हिंदू महापंचायत की विशालकाय आक्रोश रैली में 15 हजार से भी अधिक की संख्या में हिन्दू समाज खाचरोद की सड़कों पर उतरा, खाचरोद के उज्जैन दरवाजा से विक्रम मार्ग गणेश देवली, चबुतरा चौराहे से होते हुए शुक्ररवारीया बाजार पहुंची । आक्रोश रैली महिला पुरुष लव जेहाद विरोधी नारे की तख्तियां व भगवा ध्वज हाथों में लीए हुए निकले। खाचरोद की सभी सड़कें छोटी पड़ने लगी, पैर रखने की जगह नहीं मीली। इतने बड़े विशाल काय हिन्दू समाज को जागरूक देख कर संतों ने भी मंच से विधर्मियों को ललकाराते हुए कहा हिन्दू समाज को इन विधर्मियों का विरोध करना होगा, यह हमारे ही बीच रहकर हमारी बहन बेटियों को प्रेम जाल मे फंसाकर उनसे शादी करके धर्मपरिवर्तन करवाने का‌ दबाव बनाया जाता है उनसे गलत काम करवाए जाते हैं उनकी शिकायतें पुलिस थाना में होती है पुलिस प्रशासन को सचेत करते हुए कहा की पुलिस प्रशासन को‌ सख्त कदम उठाने चाहिए। प्रांतीय कार्यकारिणी के भेरु लाल टांक ने कहा ही खाचरोद में इतना बड़ा हिंदू सैलाब बहुत बड़ा परीवर्तन लाएगा। हमारे नेताओं को भी जागना पड़ा है। वहीं प्रवक्ता मोहीत सेंगर ने कहा कि पुलिस सहयोग नहीं करेगी तो हिन्दूओं को कानून अपने हाथों में ‌लेना‌ पड़ेगा। विडियो - बाईट - भेरुलाल टांक , प्रांत संयोजक हिन्दू जागरण मंच बाईट- मोहित सैंगर, प्रांत प्रचारक, हिन्दू जागरण मंच।
0
Report
Sarwar AliSarwar Ali
Aug 07, 2025 15:51:54
Chhattisgarh:
मनेन्द्रगढ़ वन मंडल कार्यालय में हंगामा,DFO के चेम्बर में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा समेत भाजपा कांग्रेस के पार्षदों ने किया हंगामा । डीएफओ के कमेंट से नाराज हुए जनप्रतिनिधि । कार्यालय में जमीन पर बैठकर जता रहे नाराजगी ।डीएफओ को हटाने की मांग पर अड़े रहे। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को दी गई जानकारी। चेम्बर में घुसने को लेकर डीएफओ ने की थी टिप्पणी । चपरासी से जनप्रतिनिधियों को बाहर करने की बात पर हुआ था बवाल। जानकारी मिलने भाजपा जिलाध्यक्ष चम्पा देवी पावले पहुंच गई।
2
Report
Aug 07, 2025 15:48:31
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड थाना बाबूगढ़ के बैंक ऑफ़ इंडिया में भाई बहन के प्यार की मिसाल देखने को मिली जहां छोटी-छोटी बच्चियों बहनों ने जाकर के उन भाइयों को राखी बांधी जिनको छुट्टियां नहीं मिल पाती वह लोग घर नहीं जा पाते तो उन बहनों ने जाकर के बैंक ऑफ़ इंडिया के सभी कर्मचारियों को राखियां बांधी और कहा कि हमारे इन भाइयों को छुट्टियां नहीं मिल पाती हैं यह हमारे कार्य में ही व्यस्त रहते हैं यह जनता का कार्य पहले करते हैं हमारे देश की सबसे बड़ी आर्थिक स्थिति जो होती हैं उनमें बैंक का नाम सबसे पहले लिया जाता है
5
Report
MKManitosh Kumar
Aug 07, 2025 15:48:29
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- जातीय सूची में 'ब्राह्मण' शब्द हटाने के विरोध में सड़कों पर उतरे मुजफ्फरपुर के भूमिहार ब्राह्मण,समाहरणालय पहुंच ब्राह्मण' शब्द जोड़ने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन Anchor - बिहार सरकार द्वारा जारी जातीय गणना सूची में 'भूमिहार ब्राह्मण' को केवल 'भूमिहार' के रूप में दर्शाने के विरोध में गुरुवार को मुजफ्फरपुर में विराट भूमिहार ब्राह्मण जनाक्रोश रैली निकाली गई.लंगट सिंह महाविद्यालय परिसर से बाबू लंगट सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली की शुरुआत हुई,जो शहर के मुख्य मार्गों से मोतीझील, कल्याणी और सरैयागंज टावर से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंची,जहां जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जातीय गणना सूची में 'भूमिहार ब्राह्मण' जोड़ने की मांग किया गया.रैली में शमिल लोगों ने कहा कि जातीय पहचान से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.रैली में शामिल लोगों ने कहा कि यह आंदोलन भूमिहार ब्राह्मण समाज की अस्मिता और पहचान बचाने के लिए है.लोगों ने कहा कि जातीय आधार पर हो रहे अन्याय को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. लोगों ने डिजिटल रिकॉर्ड में फर्जीवाड़े का भी आरोप लगाया है.लोगों ने कहा कि इस आंदोलन का उद्देश्य सिर्फ 'ब्राह्मण' शब्द को जोड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि जातीय डिजिटलाइजेशन में हो रहे फर्जीवाड़े को उजागर करना और पुराने त्रुटिपूर्ण अभिलेखों को निरस्त कराकर सटीक डिजिटल जातीय रिकॉर्ड तैयार कराना भी है.लोगों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द सुनवाई नहीं की तो यह जनाक्रोश पटना तक पदयात्रा में तब्दील हो सकता है.रैली में शामिल भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भारी रैली में सैकड़ों की संख्या में समाज के पुरुष और युवा शामिल हुए.लोग भूमिहार ब्राह्मण के जगह जनगणना में केबल भूमिहार जोड़ने से गुस्साए भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोगों ने नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से जातीय सम्मान बहाल करने की मांग की.लोगों का कहना था कि जातीय सूचियों के साथ छेड़छाड़ करके सरकार समाज विशेष को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है,जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा. बाइट - अरबिंद कुमार सिंह, प्रतिनिधि,भूमिहार ब्राह्मण समाज *इनपुट - मणितोष कुमार*
2
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 07, 2025 15:48:21
Jamui, Bihar:
जमुई:झाझा मेमू कार शेड में मेंटेनेंस के लिए खड़ी एक मेमू ट्रेन के कोच से गुरुवार को एक गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला बरामद हुई। महिला की हालत देखकर रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। तत्काल मामले की सूचना आरपीएफ को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने महिला को इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सदाब अहमद ने बताया कि महिला लंबे समय से घायल थी और चेहरे पर पस जमा हुआ था, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि इस दौरान मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर भी सामने आई, जहां घायल महिला करीब 45 मिनट तक एम्बुलेंस में तड़पती रही। आरपीएफ और जीआरपी के जवान महिला को जमुई भेजने की जिम्मेदारी एक-दूसरे पर टालते रहे। अंततः दोनों विभागों के बीच सहमति बनने के बाद महिला को सदर अस्पताल रवाना किया गया।झाझा रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सदाब अहमद, ने बताया कि "महिला की स्थिति काफी गंभीर थी, चेहरे पर गहरा घाव और पस जमा था। प्राथमिक इलाज के बाद हमने उसे जमुई रेफर कर दिया है।" बाइट.... डॉ सदाब अहमद, रेफरल अस्पताल झाझा
8
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 07, 2025 15:47:52
Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- उन्नाव में आपसी रंजिश में हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई... CLOSE PTC- पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है
3
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 07, 2025 15:47:29
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला के रिश्वत मामले में निलंबन के बाद उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत की किस्मत एक बार फिर चमकी है। उन्हें फिर से सभापति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजावत को भाजपा बोर्ड के कार्यकाल में दूसरी बार सभापति बनने का अवसर मिला है। इससे पहले करीब दो वर्ष पूर्व जमीन के एक मामले में डीएलबी ने संजय शुक्ला को निलंबित कर दिया था, उस समय भी डीएलबी ने आदेश जारी कर उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत को ही सभापति का कार्यभार सौंपा था। बाद में शुक्ला को हाईकोर्ट से राहत मिली थी, जिसके बाद वे फिर से सभापति की कुर्सी पर काबिज हो गए थे। अब प्रदेश के स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक जे.पी. चंद्रशेखर ने गुरुवार को प्रदीप सिंह राजावत के सभापति पद का कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी कर दिए। जिसमें बताया कि संजय शुक्ला पर रिश्वत मामले में आरोप लगने के बाद उनके निलंबन के आदेश जारी किए जा चुके हैं। राजस्थान नगर पालिका अधिनियम में दी गई शक्तियों के तहत उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत को नगर परिषद झालावाड़ का सभापति पद ग्रहण करने के लिए अधिकृत किया गया है।  उधर आदेश प्राप्त होने के बाद प्रदीप सिंह राजावत के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। राजावत अपने समर्थकों के साथ नगर परिषद के सभापति कक्ष में पहुंचे, जहां कार्यवाहक आयुक्त ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। इस मौके पर राजावत ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद में कई कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं। आयुक्त का पद भी रिक्त है, लेकिन इन सबके बावजूद जनता पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने देंगे। जनता का काम तय समय पर पूरा होगा।  बाइट_ प्रदीप सिंह राजावत, नवनियुक्त सभापति Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar 
3
Report
RVRaunak Vyas
Aug 07, 2025 15:47:10
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से खबर भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन 15-16 नवंबर को बीकानेर में होगा आयोजित पूर्व में यह अधिवेशन केरल में प्रस्तावित था, लेकिन अब बीकानेर में होगा सम्पन्न फैडरेशन की संभाग स्तरीय बैठक में अधिवेशन की तैयारियों को लेकर हुआ मंथन बैठक में सदस्यता अभियान, स्थान चयन व सहयोग हेतु धन संग्रह पर हुई चर्चा संघ पदाधिकारियों ने रोडवेज किराया वृद्धि को सही ठहराते हुए निर्णय का किया समर्थन Intro - भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन की संभाग स्तरीय बैठक बीकानेर में आयोजित हुई। बैठक में फैडरेशन महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने जानकारी दी कि भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन अब 15-16 नवंबर 2025 को बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। पूर्व में यह अधिवेशन जून में केरल में प्रस्तावित था, जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया था। बीकानेर अधिवेशन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से सहयोग, स्थान चयन और व्यवस्था को लेकर बैठक में चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर व्यास, लीलाधर माहर, बंशी लाल राजपुरोहित सहित विभिन्न आगारों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन बीकानेर शाखा सचिव ओमप्रकाश सिद्ध ने किया। बाईट - सत्यनारायण शर्मा (महामंत्री )
1
Report
MKManitosh Kumar
Aug 07, 2025 15:47:05
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में साइबर ठगों का भंडाफोड़,8.33 करोड़ की ठगी करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, एक होटल से सभी साइबर ठग ठगी का कारोबार कर रहे थे Anchor - मुजफ्फरपुर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर प्रहार के तहत अंतर्राज्यीय साइबर ठगों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है,जो देशभर में इनवेस्टमेंट फ्रॉड, गेमिंग फ्रॉड और एनजीओ के नाम पर फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की ठगी कर रहे थे. साइबर ठगों का गिरोह एक होटल में बैठकर पूरे साइबर तक का नेटवर्क का संचालन कर रहे थे तभी पुलिस को मिली भनक और मौके पर पहुंची पुलिस ने साइबर ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. साइबर थाना प्रभारी डीएसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के एसकेएमसीएच मेडिकल ओवरब्रिज के पास स्थित एक होटल में तीन युवकों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद की सूचना पुलिस को मिली थी.जांच में पता चला कि तीनों युवक साइबर ठग हैं,जो एक्सिस बैंक में संचालित एक फर्जी एनजीओ राम प्यारी नंदलाल सेवा संस्थान के माध्यम से करीब 8 करोड़ 33 लाख रुपये की साइबर ठगी कर चुके थे.उसी ठगी कि रकम के बंटवारे को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था.गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों की पहचान उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के अभिषेक पांडेय, मधुबनी के कृष्णा कुमार सिंह और विक्रम कुमार सिंह और मुशहरी थाना क्षेत्र से गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से फर्जी आधार बनाने के उपकरण, बायोमेट्रिक स्कैनर, रेटिना स्कैनर, वेब कैमरा,लैपटॉप, एनरोलमेंट पावती रसीद और कई बैंको के कागजात सहित ,06 मोबाइल फोन,02लैपटॉप, 06 डेबिट कार्ड,02 चेकबुक,01 पासबुक,04 पैन कार्ड,03 आधार कार्ड,01 मेट्रो कार्ड,04 एनजीओ की मुहर,01 ड्राइविंग लाइसेंस,01 वोटर आईडी,01 वाहन का आरसी,01 कलाई घड़ी,06 आधार एनरोलमेंट की पावती रसीदें,01 बायोमेट्रिक फिंगर स्कैनर,01 आई/रेटिना स्कैनर,01 वेब कैमरा,03 मंत्रा कंपनी के फिंगरप्रिंट स्कैनर और 01 लाइव फिंगरप्रिंटस्कैनर बरामद किया गया है. साइबर थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों के पास से जब्त मोबाइल नंबरों और बैंक खातों से देश के विभिन्न राज्यों से 20 से अधिक साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज हैं.पुलिस इन मामलों में संबंधित राज्यों से संपर्क स्थापित कर आगे की कार्रवाई कर रही है.साथ ही, गिरोह से जुड़े अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. बाइट - हिमांशु कुमार, थाना प्रभारी सह डीएसपी, साइबर *इनपुट - मणितोष कुमार*
3
Report
Advertisement
Back to top