Back
झांसी में सरेशाम मुठभेड़: बदमाशों से मिलीं दो दर्जन चोरी की बाइकें!
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर- झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र ग्राम लकरा रोड आरी तिराहे के पास वाहन चोर बदमाश और पुलिस के बीच सरेशाम मुठभेड़ हो गई, एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ जबकि चार बदमाशों ने समर्पण किया। बदमाशों के ठिकाने से दो दर्जन चोरी की बाइकें बरामद की है। थाना पुलिस मुखबिर सूचना पर बदमाशों की धर पकड़ के लिए आरी तिराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वे दोनों भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी की तो पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जब पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गई तो बदमाश अरविंद शाक्या पैर में गोली लगने से घायल हो गया। और दूसरे बदमाश रामजी कुशवाहा को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों पूछताछ में अपने तीन और साथियों का नाम बताया पुलिस जब बताए ठिकाने पर पहुंची तो वहां से तीन और बदमाशों के साथ दो दर्जन बाइकें, एक कार, तमंचा और कारतूस बरामद किए। सभी बदमाश मध्य प्रदेश दतिया के रहने वाले हैं। झांसी में बाइक चोरी करने के बाद मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में 18 से 20 हजार में बेचने का काम करते थे। पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश अरविंद शाक्या अंतराज्यीय बदमाश है और इस पर 12 के पहले से दर्ज है, हाल ही में दतिया जेल से छुटकारा आया है इस घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
बाइट- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ......एसपी सिटी झांसी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement