Back
राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का बड़ा आरोप: माफी या हलफनामा!
KCKumar Chandan
Aug 18, 2025 04:49:40
Ranchi, Jharkhand
रांची
Slug
ZBJ_RNC_Election_R
राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप के बीच निर्वाचन आयोग ने जवाब देते हुए , वोट चोरी के आरोप से जनता को गुमराह करने की कोशिश का आरोप लगाया साथ ही सात दिनों में हलफनामा देने या देश से माफी मांगने की बात कही तो एक बार फिर सियासी बयानबाजी शुरु हो गई।
झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, राहुल गांधी द्वारा बार बार वोट चोरी का आरोप लगाया जा रहा है, उसके जवाब में चुनाव आयोग ने प्रेस कान्फ्रेस कर सारी बातें जनता के सामने रख दिया है। आयोग ने हलफनामा दाखिल करने का सात दिनों का समय दिया है अन्यथा समझा जाएगा उनके आरोप निराधार हैं। कांग्रेस पार्टी में जरा भी हिम्मत है अपनी बात पर कायम रहना चाहते हैं तो हलफनामा दें , नहीं तो अंततः देश की जनता से उनको माफी मांगनी पड़ेगी। जिस तरह से एक संवैधानिक संस्था को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, देश की जनता समझती है। जब हार मिलती है तो चुनाव आयोग खराब हो जाता है, आरोप लगाने लगते हैं। राहुल गांधी को कुछ बोलने से पहले सोच समझ कर विचार कर बोलना चाहिए। नहीं तो देश की जनता ने जिस तरह से उनको खारिज किया है आम लोगों के दिलों में उनके लिए कोई जगह नहीं बचेगा
बाइट ... प्रदीप सिन्हा, प्रवक्ता, झारखंड बीजेपी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कमल ठाकुर ने कहा, निर्वाचन आयोग डरी हुआ संस्था है बीजेपी उसको डरा कर रखी है, निर्वाचन आयोग को अनुराग ठाकुर से भी हलफनामा मांगना चाहिए। दोहरी नीति इस देश में नहीं चलेगी, चुनाव आयोग को घुटने पर लाने का काम राहुल गांधी ने किया है । निर्वाचन आयोग ने बीजेपी प्रवक्ता के तौर पर बयान दिया है। इस तरह के लोगों पर जनता विश्वास करने नहीं जा रही है।
बाइट ... कमल ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता , कांग्रेस
झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, वोट चोरी तो रुकेगी और तानाशाही ताकतों का अंत होगा। राहुल गांधी ने एक अलख जगाया है, कारवां उनके साथ है अब देश की जनता तय करेगी वोट चोरी कैसे रोकना है। राहुल गांधी भी संविधान की शपथ लेकर आए हैं प्रतिपक्ष के नेता हैं, उनकी बातों को चुनाव आयोग खारिज कर देता है , अनर्गल बातें करते हैं। बेबुनियाद बातें करते हैं। आपको कोई एफिडेफिट क्यों देगा। आप बरगलाने का काम कर रहे हैं। लोकतंत्र में इस तरह की हठधर्मिता स्वीकार्य नहीं है।
बाइट ... मनोज पांडेय, प्रवक्ता, जे एम एम
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowAug 18, 2025 06:46:36Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- बिलासपुर जिला के श्री नैनादेवी में भारी बारिश के चलते भूस्खलन के चलते इमारत ढही, डंगा ढहने से हुआ घर को नुकसान तो साथ लगते अन्य घरों पर भी मंडराया खतरा.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं बरसात के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बादल फटने, भूस्खलन व नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. वहीं बात करें बिलासपुर की तो सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैनादेवी में हो रही लगातार तेज बारिश के चलते एक इमारत गिर गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना श्री नैनादेवी के पुराना बस अड्डा के समीप चौक पर घटी है जब बरसात के चलते डंगा गिरने के साथ ही देखते ही देखते एक इमारत भी मिट्टी में मिल गई. वहीं इस इमारत के गिरने के बाद साथ लगते घर भी खतरे में आ गए हैं. इस बात कि जानकारी देते हुए इमारत के मालिक ललित ओझा ने बताया की बरसात के चलते जहाँ उनकी इमारत व डंगा गिर गया है जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से मौका देख कर उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग भी की है ताकि प्राकृतिक आपदा के चलते हुए नुकसान से उन्हें सरकार व प्रशासन की तरफ़ से आर्थिक मदद मिल सके.
बाइट- ललित ओझा, इमारत का मालिक.
0
Report
CSCharan Singh
FollowAug 18, 2025 06:46:32Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत
लोकेशन -- द्वारका,
स्टोरी :-- द्वारका में बने नए यूईआर-2 पर एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक डिवाइडर तोड़कर दूसरी ओर जा घुसा। हादसे में सड़क पर अफरातफरी मच गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
इस यूईआर-2 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ही किया था। उद्घाटन के अगले ही दिन यहां हादसा होने से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
0
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowAug 18, 2025 06:46:08Rudraprayag, Uttarakhand:
सिरोहबगड़ में फिर पुलिस चौकी के पास जबरदस्त लैण्ड स्लाडिंग
दोनों ओर वाहनो ंकी लम्बी कतार आवाजाही ठप्प
कल देर रात से बंद था मार्ग एक बार खुल गया था मार्ग लेकिन फिर लैण्ड स्लाडिंग
हरेन्द्र नेगी रूद्रप्रयाग
सिरोहबगड़ में लैण्ड स्लाडिंग
एंकर- पहाड़ों में हो रही मूसालधार बारिस के कारण पहाड़ लगातार दरक रहे हैं तो वहीं आम जनमानस जन जीवन ठहर सा गया है। रूद्रप्रयाग जनपद में भी कई स्थाने पर लैण्ड स्लाडिंग पहाड़ी दरकने का शिल शिला जारी हैं। ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 58 सिरेहबगड़ जो दुनिया का सबसे खतरनाक स्थान हैं जहां साल भर पहाड़ी दरकती रहती है। और मार्ग अबरूद्ध हो जाता है। कल देर रात भी मूसलाधार बारिश के कारण मार्ग अगरूद्ध चल रहा था लेकिन एनएच के कर्मचारीयों द्धारा कड़ी मशक्कत के बाद एक बार फिर से 5 पांच घण्टे बाद सुचारू कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर से पुलिस चौकी सिरोहबगड़ में जबरदस्त लैण्ड स्लाडिंग हो गयी है। जिससे पूरा राजमार्ग अबरूद्ध हो गया है। आवाजाही पूर्ण रूप से ठप्प हो गया है। कई समय देर बार फिर से मार्ग खोलने का प्रयास किया जायेगा और फिर आवाजाही शुरू हो पायेगी इसलिए सावधान हो जायं घर से बाहर निकलते ही सर्तक रहे सावाधान रहे पहाड़ी कभी भी कहीं भी दरक सकती है।
0
Report
Patran, Punjab:
बरसात ने हल्के शुतराना के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कस्बा घंग्गा से कलवानूं होकर बकराहा, बादशाहपुर से होती हरियाणा राज्य को जोड़ने वाली लिंक सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया है। पानी की निकासी का कोई प्रबंध न होने से लोगों को घुटनों तक पानी में होकर निकलना पड़ रहा है। रोजाना इस सड़क से गुजरने वाले स्कूल के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं। सड़क की खस्ता हालत और बने गड्ढों में पानी भर जाने से हादसों का खतरा भी बना रहता है। लोगों ने बताया कि लंबे समय से सड़क जर्जर हालत में पड़ी है, लेकिन किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाई जाए और पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जाए, ताकि बरसात के मौसम में लोगों को राहत मिल सके।
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowAug 18, 2025 06:46:00Gulmarg, :
As the weather changes in Kashmir Valley, North Kashmir continues for two days Rainfall in Baramulla.
In Jammu and Kashmir, floods and water levels in many places are constantly increasing.
In most parts of Baramulla after two days consecutive rains, rivers water is slowly increasing.
Temperatures are Decrease in Gulmarg Tangmarg in North Kashmir Baramulla
Visual and PTC B A Sagar GULMARG BARMULLA
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 18, 2025 06:45:39Jodhpur, Rajasthan:
*फलोदी*
ANCHOR _फलोदी के निकट जालोडा लोर्डिया पीएस 6 नहर में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम हेतु फलोदी मोर्चरी लेजाया गया। मृतक की पहचान जलोडा निवासी बंशीलाल चौहान के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार फलोदी के निकट जालोडा क्षेत्र निवासी बंशीलाल मेघवाल तीन पहले घर से निकल गया था जिसके बाद स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। वही कल शाम को लोरडिया क्षेत्र से निकल रही नहर मे बंशीलाल मेघवाल का शव मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को फलोदी मोर्चरी लाया गया। नहर मे बंशीलाल मेघवाल का शव मिलने के बाद परीजनो ने फलोदी थाने में हत्या की आशका जताते हुए रिपोर्ट दी। वही आज सुबह बडी संख्या मे मृतक के परिजनो सहित समाज के लोग मोर्चरी पहुंचे। लेकिन काफी इंतजार के बाद भी दोपहर तक शव का पोस्टमार्टम नही होने पर परिजन बेहद परेशान नजर आये। पोस्टमार्टम नही होने पर आक्रोशित लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरने पर बैठ गए। इस तरह की सुचना मिलने पर फलोदी एसडीएम पूजा चौधरी व फलोदी डिप्टी अचलसिंह देवडा मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठे लोगो से समझाइश करने लगे। धरने पर बैठे लोगो ने पोस्टमार्टम मे देरी पर काफी नाराजगी जताई। ओर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
जिसके बाद एसडीएम ने भविष्य मे ऐसी लापरवाही ना हो इसको लेकर जल्द ही विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विचार विर्मश किया जाने का आश्वासन मिलने के बाद आखिरकार देर शाम परीजनो के साथ ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
बाइट_तुलछाराम_मृतक का भाई
बाइट_पूजा चौधरी_एसडीएम_फलोदी
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 18, 2025 06:45:27Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजसमंद के दौरे के दौरान कृष्णा सर्किट अंतर्गत बने म्यूजियम ऑफ ग्रेस का अवलोकन किया,,,,,,, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा 23 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से कृष्णा सर्किट अंतर्गत निर्मित म्यूजियम ऑफ ग्रेस का अवलोकन किया,,,, अवलोकन के दौरान पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के इतिहास और माहात्म्य आदि को विस्तृत रूप से भव्य चित्रों, श्रव्य एवं दृश्य माध्यमों से प्रस्तुत किया गया,,,, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस म्यूजियम का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें ताकि आमजन यहां आकर गौरवमई इतिहास को समझ सकें,,,,,इस दौरान नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, समाजसेवी माधव जाट समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे,,,,,,, प्रेज़ेंटेशन में बताया गया कि पुष्टिमार्ग की विरासत को प्रदर्शित करते हुए आगंतुकों को एक अनुभवात्मक और गहन यात्रा पर ले जाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है,,,,, हम उन श्रद्धालुओं के भक्ति अनुभव को और समृद्ध करना चाहते हैं, जो प्रतिदिन नाथद्वारा आकर आध्यात्मिक पवित्रता और भगवान श्रीकृष्ण के कृपालु हाथों की तलाश करते हैं,,,,, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए संग्रहालय के हॉल सावधानी पूर्वक तैयार किए गए स्थिर और डिजिटल प्रतिष्ठानों के माध्यम से आध्यात्मिक शिक्षा दे रहे हैं,,,,, इन प्रतिष्ठानों में पुष्टिमार्ग की कथा को उसकी स्थापना से लेकर वल्लभ-कुल, सेवा और उत्सवों तक क्रमबद्ध ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है,,,,,ये प्रतिष्ठान श्रीनाथजी की सेवा की विशद उदारता को मूर्त रूप देते हैं और दर्शकों को श्रीवल्लभाचार्य की पुष्टिमार्गीय शिक्षाओं से मिलने वाले परमानंद और उल्लास में लीन करते हैं,,,,, साथ ही, पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमारा लक्ष्य विशेष रूप से युवा पीढ़ी तक पहुँचना है, उनकी संवेदनशीलता को आकर्षित करना और आध्यात्मिक दर्शन में अर्थ की उनकी खोज का उत्तर देना,,,, पुष्टिमार्ग, या "कृपा का मार्ग", 12वीं से 16वीं शताब्दी के बीच वैष्णव धर्म के पाँच महान संप्रदायों में से एक के रूप में उभरा और भक्ति पुनर्जागरण किया,,,,, इस क्रांतिकारी आंदोलन की स्थापना श्रीवल्लभाचार्य ने की थी, और आज लाखों अनुयायी, विशेष रूप से उत्तर और पश्चिम भारत से, इस परंपरा का पालन करते हैं,,,,,
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 18, 2025 06:45:18Jaipur, Rajasthan:
खबर-- TV व हाईपर
जिला-- कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर-- राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
ब्रेकिंग:-- बहरोड़(कोटपूतली-बहरोड़)....
बहरोड़ क्षेत्र के भगवारी खुर्द में स्कूल के बच्चों से भरा टेम्पो अचानक बेकाबू होकर पलट गया,
तेज रफ्तार मे बताया जा रहा था टेम्पो,
टेंपो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगवाड़ी खुर्द मे लगा रखा था स्कूल के बच्चों क़ो लाने छोड़ने के लिये,
टेम्पो मे सवार करीब आधा दर्जन बच्चों को आई चोटे,जिन्हे सरकारी व निजी अस्पतालो में भर्ती करवाया गया,
जहाँ सभी बच्चो का इलाज जारी,
दुर्घटना की सुचना पाकर स्कूल स्टॉफ व परिजन पहुचे अस्पताल,
सभी बच्चों के लगी चोटों की चिकत्सको से ली जा रही है जानकारी,
बहरोड़ के भगवारी खुर्द गांव की है घटना।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 18, 2025 06:45:08Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। ब्यावर के जवाजा स्थित नया गांव में विगत 15 दिनों से लगातार पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। बीती रात को पैंथर ने नया गांव निवासी किसान अजमाल सिंह के बाड़े में बंधी बकरियों पर हमला कर दिया। पैंथर के हमले में बाड़े में बंधी दो बकरियों को अपना शिकार बना लिया। घटना की जानकारी अजमाल सिंह को सुबह बाडे पर जाने पर लगी। जिसके बाद अजमाल ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। नया गांव में लगातार पैंथर के मूवमेंट के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर जवाजा वन नाका अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया। वन नाका अधिकारियों को मौके पर पैंथर के पग मार्क मिले है जिससे क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट की पुष्टि की गई है। पीड़ित किसान अजमाल सिंह ने पैंथर के हमले से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की विभाग के अधिकारियों से मांग की है। पैंथर की क्षेत्र में लगातार दस्तक के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर पैंथर को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 18, 2025 06:34:48Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
जोधपुर से बड़ी खबर
सर्किट हाउस के एक रूम में घुसा सांप
सांप का बताया जा रहा है छोटा बच्चा
सर्किट हाउस के कर्मचारी कर रहे हैं कोशिश
कड़ी मस्कत के बाद पकड़ा गया सांप
4
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 18, 2025 06:34:31Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना में सरपंच की दबंगई,,
बंदूक की नोक पर ग्रामीणों को धमकाया,,
जमीनी विवाद को लेकर सरपंच ने अपने साथियों के साथ बंदूक की नोक पर फैलाई दहशत,,
सरपंच ने गांव की महिलाओं से की अभद्र भाषा में बात,,
ग्रामीणों ने सरपंच की तानाशाही का बनाया वीडियो,,
दिमनी थाना क्षेत्र के श्यामपुर खुर्द गांव का मामला,,
1
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowAug 18, 2025 06:34:19Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार जिले के बरियातू प्रखंड में स्थित बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में अचानक भीषण आग लग गई । आग इतनी तेज थी कि हॉस्टल के हॉल नंबर 5 के सारे बेड और सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गए । इस घटना में स्कूल में पढ़ने वाली लगभग 200 लड़कियां बाल बाल बच गई । घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार घटनास्थल की ओर रवाना हो गए उन्होंने कहा है कि आरंभिक सूचना के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है । परंतु अन्य बिंदुओं पर भी पूरे मामले की जांच कराई जा रही है उन्होंने कहा कि घटना में किसी भी छात्रा को कोई नुकसान नहीं हुआ है । बरियातू बालिका आवासीय विद्यालय में 200 से अधिक छात्रा अध्यनरत हैं । सभी विद्यालय के हॉस्टल में ही रहती है. सोमवार की सुबह सभी छात्राएं पीटी के लिए हॉस्टल से बाहर ग्राउंड में आई थी इसी दौरान हॉस्टल में धुआं निकलता दिखाई दिया । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटे उठने लगी । हॉस्टल के हॉल नंबर 5 में जहां लड़कियों का बेड लगाया गया था, उसी कमरे में आग भीषण रूप धारण कर लिया था । देखते ही देखते कमरे में लगाए गए सारे बेड पूरी तरह जल गए । हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे और अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु आग इतनी भीषण थी कि सब कुछ जलकर खाक हो गया । यहां बताते चले कि झारखंड सरकार द्वारा संचालित बालिका आवासीय विद्यालय वर्तमान में काफी पुराने भवन में संचालित हो रही है । विद्यालय का नया भवन पिछले 5 वर्षों से निर्माणाधीन है हॉस्टल में जगह की भी भारी कमी है वहीं बिजली के वायरिंग भी काफी पुराने हो गए हैं । संभावना जताई जा रही है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण ही विद्यालय के हॉस्टल में आग लगी और इतनी बड़ी घटना हुई । विद्यालय के छात्राओं ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि वे लोग पीटी के लिए हॉस्टल से बाहर आ गए थे । अगर एक घंटा पहले यह घटना होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था । इधर लातेहार जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने कहा कि आरंभिक जांच में तो ऐसा लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही हॉस्टल के कमरे में आग लगी होगी । परंतु अन्य बिंदुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच कराई जा रही है । उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी छात्रा को कोई नुकसान नहीं हुआ है । विद्यालय की शिक्षिका और अन्य कर्मी भी पूरी तरह सुरक्षित हैं हॉस्टल में लगाए गए बेड तथा कमरे में रखे गए अन्य सामान को नुकसान हुआ है फिलहाल छात्राओं को रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
2
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 18, 2025 06:34:12Delhi, Delhi:
एंकर
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के झड़ौदा हरदेव नगर में आज सुबह 5 बजे के करीब सड़क धसने ने शिफ्ट डिज़ायर कार जमीन में समा गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगो मे सड़क से गुजरना खतरे से खाली नही। घटना के बाद लोगो मे डर का माहौल। नगर निगम के चेयरमैन गुलाब सिंह राठौड़ का कहना संबंधित विभाग को होनी चाहिए कानूनी कार्रवाई। दिल्ली जल बोर्ड विभाग के द्वारा किये गए सीवरेज पाइप लाइन डालने पर लगाए भ्रस्टाचार के आरोप।
वीओ 1
झड़ौदा इलाके का यह बाबा हरदेव नगर है । जहां सड़क धक चुकी है और एक शिफ्ट डिजायर कार पुलिस वेरीगेट के साथ जमीन में समाती हुई दिखाई दे रही है। जिसका एक CCTV भी सामने आया। जानकारी के बुताबिक बताया जा रहा है कि इस सड़क का निर्माण करीब 1 वर्ष पहले हुआ था । सड़क निर्माण से पहले दिल्ली जल बोर्ड विभाग द्वारा सीवरेज पाइप लाइन का काम किया गया , जिसके बड़ी लापरवाही बरती गई।
वाकथरु /नसीम अहमद
वीओ 2
हादसे के बाद घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और सूचना मिलते ही नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अंशुल सिरोही भी पहुंचे जिन्होंने कहा कि इस सड़क के नीचे सीवरेज पाइप लाइन द्वारा पाइपलाइन डालने के दौरान लापरवाही बरती गई , बेस सही नहीं बनाया गया जिसकी वजह से नीचे की मिट्टी खिसक गई और यह हादसा हो गया। झड़ौदा वार्ड के निगम पार्षद गगनदीप चौधरी ने कहा कि जो भी लापरवाही संबंधित विभाग द्वारा भर्ती गई है। उस पर कानूनी कार्रवाई होगी और इस सड़क को जल्द रिपेयर कर जनता के लिए खोला जाएगा।
बाईट / अंशुल सिरोही , डिप्टी कमिश्नर नगर निगम।
बाईट / गगनदीप चौधरी निगम पार्षद झड़ौदा वार्ड।
वीओ 3
वही उतरी दिल्ली से नगर निगम के चेयरमैन गुलाब सिंह का आरोप है कि सीवरेज पाइपलाइन के काम में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ जिस कंपनी द्वारा सीवरेज पाइप लाइन डाली गई उसे कंपनी को ब्लैक लिस्ट करते हुए । अकाउंट स्विच किए जाएं और सीबीआई की जांच की मांग अध्यक्ष द्वारा की गई।स्थानीय लोगों को कहना है कि अब हमें इस सड़क से गुजरते हुए डर लगने लगा है बाबा हरदेव नगर रिहायसी इलाका है । यहां बहु मंजिला इमारतें हैं सड़क जिस तरीके से बैठ रही है। इमारत में दरारें आने लगी हैं और बड़ा हादसा होने का खतरा यहां मंडरा रहा । संबंधित विभाग के अधिकारी की समस्या पर संज्ञान ले और सड़क को चलने योग्य बनाएं।
बाईट / गुलाब सिंह राठौर , सिविल लाइन जोन अध्यक्ष नगर निगम।
बाईट - स्थानीय निवासी
वीओ 4
फिलहाल आपको बता दे मानसून में राजधानी दिल्ली में जगह-जगह सड़क धसने की घटनाएं आम बात हो रही है । अब बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जिन संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़कों का निर्माण कार्य कराया है। क्या तमाम सड़कों में घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ या फिर पूर्व सरकार में सम्बंधित विभाग द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम देते हुए इन तमाम सड़कों को समय से पहले बना कर तैयार किया गया यह एक जांच का विषय है।
Ptc क्लोजिंग
रिपोर्ट / नसीम अहमद
झड़ौदा हरदेव नगर , दिल्ली
Zee मीडिया
2
Report
AGAdarsh Gautam
FollowAug 18, 2025 06:34:03Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:-सीधी के आदिवासी वनचाल इलाकों में आकाशीय बिजली का कहर,एक साथ 23 बकरियों की हुई मौके पर दर्दनाक मौत, अचानक शाम के वक्त तेज बरसात के साथ गिरी आकाशीय बिजली, जिसके चापेट में आने से 23 बकरियों की झुंड की हुई मौत,एक साथ बड़ी संख्या में बकरियों की मौत होने से गाँव ने मचा हड़कम्प, मौके के पर पहुचें क्षेत्रीय पाशु चिकित्सक,अकौना निवासी जयलाल पाल की है 22 वकारिया,जिन्हें गाँव के समीप जंगल किनारे ले जयें थे चराने, आकाशी बिजली की चपेट में आने से बाल बाल बचें है बकरी चरवाह,आदिवासी वनचाल इलाके जोडौरी गाँव की घटना।।
4
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowAug 18, 2025 06:33:36Delhi, Delhi:
यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जल्द ही पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर जाएगा। दिल्ली में अभी यमुना का जलस्तर 205.3 मीटर अभी बना हुआ है, ऐसे में निचले इलाकों में रह रहे लोगों को चेतवानी दी जा रही है। दिल्ली में दिल्ली में 205.33 मीटर यमुना का ख़तरे का निशान है। प्रशासन और सरकार ने निचले क्षेत्रों में मुनादी करके लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है। बाढ़ नियंत्रण विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि 19 अगस्त को यमुना का जलस्तर सुबह 2 बजे 206.00 मीटर को पार कर सकता है। यमुना के निचले इलाके जैसे मंजनू का टीले, यमुना विहार, हाथी घाट, सोनिया विहार, यमुना खादर जैसे निचले इलाके में पानी भर सकता है। जिसके चलते लोगों को एहतियातन तौर पर वहां से हटने को कहा है। और जो उनके साथ मवेशी है उनको भी सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।
3
Report