Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210427

महोबा में बुजुर्ग महिला की लाठी से हत्या, पड़ोसी का आक्रोश!

RTRAJENDRA TIWARI
Jul 17, 2025 11:38:58
Mahoba, Uttar Pradesh
PLACE-MAHOBA REPORT-RAJENDRA TIWARI DATE-17-07-2025 एंकर- महोबा जिले में शिवपूजन कार्यक्रम का निमंत्रण ना मिलने से नाराज पड़ोसी दवंग ने सुबह घर का कचरा फेंकने जा रही बुजुर्ग महिला को रास्ते में रोककर लाठी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। बुजुर्ग महिला की चीखपुकार सुन पहुँचे पड़ोसी को देख आरोपी मौक़े से फरार हो गया। परिजनों द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहाँ तैनात डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हुई हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे के लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वी/ओ- मामला खरेला थानाक्षेत्र के बसौठ गांव का है। जहां के रहने वाले अंबिका प्रसाद तिवारी के घर पर बीते रोज शिवपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और देर शाम उसके पुत्र हृदेश तिवारी के जन्मदिन का केक काटने के बाद भोज का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा कि पड़ोसी दबंग को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था जिससे आक्रोशित होकर देर रात पहुंचे पड़ोसी ने सुबह अंबिका प्रसाद तिवारी की 82 वर्षीय बुजुर्ग बुआ सावित्री पत्नी स्वर्गीय गुलाराम घर की सफाई करने के बाद कचरा फेंकने के लिए जा रही थी तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी दबंग ने बुजुर्ग महिला पर लाठी से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। वृद्ध महिला की चीखपुकार सुन मौके पर पहुंचे पड़ोसी को देख दबंग फरार हो गया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां तैनात डॉक्टर ने देखते ही वृद्धा को मृत घोषित कर दिया।अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मृतका के भतीजे अंबिका प्रसाद तिवारी ने बताया कि बीते रोज घर में शिवपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इसी दौरान शंकर जी का निर्माण भी कराया गया था देरशाम पुत्र हृदय तिवारी का जन्मदिन मनाया गया जिसमें आयोजित कार्यक्रम में पड़ोसी दबंग को नहीं बुलाया गया था जिससे आक्रोशित होकर उसने हमारी बुआ को तड़के सुबह घर की सफाई करने के बाद निकले कचड़े को फेंकने जाने के दौरान लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया चीखपुकार सुन पड़ोसी द्वारा बुआ को बचाया गया जिसके बाद दबंग मौके से भाग गया। हम लोग बुआ को लेकर चरखारी पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। बाईट-अम्बिका प्रसाद तिवारी ( मृतका का भतीजा ) वी/ओ-अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि बसौठ गांव में एक महिला को डंडों से मारा गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । घटना की बजह कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ था जिसको लेकर महिला पर हमला किया गया था । तहरीर मिलने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा । बाईट-वंदना सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक)
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top