Back
 Naval Kishor Gour
Naval Kishor Gourबारां पूर्व सरकार में मंत्री रहे अशोक चांदना विधायक बूंदी ने फसल खराबे पर की प्रेस वार्ता
Baran, Rajasthan:
नवल गौड़ बारां पूर्व सरकार में मंत्री रहे अशोक चांदना विधायक बूंदी 
ने फसल खराबे पर की प्रेस वार्ता
बारां पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक बूंदी अशोक चांदना ने बीजेपी सरकार पर किसानों की दो दिन से हो रही बारिश को लेकर हो रही फसल खराबे को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया यह पर्ची सरकार किसानों के हक को मार रही हे पिछली बरसात में भी किसानों की फसल खराब हुई थी लेकिन अभी तक सरकार मुआवजा नहीं दिया इस लिए किसानों में आक्रोश हे इसका फायदा हमें अंता उप चुनाव में मिलेगा
5
Report
नवल गौड़ कोटा एसीबी टीम का एक और धमाका, बारां नगर परिषद आयुक्त मोतीशंकर नागर व सहायक अग्निशमन अधिक
Baran, Rajasthan:
#Baran,
कोटा एसीबी टीम का एक और धमाका, बारां नगर परिषद आयुक्त मोतीशंकर नागर व सहायक अग्निशमन अधिकारी आवेश शेख ढाई लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी चौकी बारां में कारवाई जारी।
14
Report
नवल गौड़ बारां बारां कोतवाल योगेश चौहान की बड़ी कार्रवाई!कार्रवाई
Gopalpura, Rajasthan:
नवल गौड़ बारां 
बारां कोतवाल योगेश चौहान की बड़ी कार्रवाई!कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हरीश भाटी की रही अहम भूमिका
बारां शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों पर कोतवाली पुलिस ने कसा शिकंजा 
कार्रवाई के दौरान 18 चोरी की बाइक, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक टेंपो जप्त
 अंतरराज्यीय वाहन चोरी गैंग के किंगपिन को गिरफ्तार
 कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हरीश भाटी की रही अहम भूमिका
 इस बड़ी सफलता से शहर में फैली वाहन चोरी की घटनाओं पर लगा अंकुश।
बारां पुलिस की टीम को मिली बड़ी कामयाबी
14
Report
हत्या के आरोपियों का मुंडन कराकर शहर में घुमाया, कराई शिनाख्त परेड,
Baran, Rajasthan:
हत्या के आरोपियों का मुंडन कराकर शहर में घुमाया, कराई शिनाख्त परेड, कार से कुचलकर की थी मां बेटे की हत्या।
बारां. कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को कार से कुचलकर मां बेटे की हत्या के 4 आरोपियों का मुंडन कराकर शहर में घुमाया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें घटना स्थल की भी तस्दीक कराई। मामले में 4 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
                              कोतवाली सीआई योगेश चौहान ने बताया कि कोटड़ी गांव में जमीनी विवाद के चलते 2 परिवारों में आपसी रंजिश चल रही थी।18 सितम्बर को कोटड़ी प
14
Report
Advertisement
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरेश मीणा ने सादगी से भरा नामांकन, माता पिता, पत्नी व बेटा रहे साथ,
Anta, Rajasthan:
नवल गौड़ बारांनिर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरेश मीणा ने सादगी से भरा नामांकन, माता पिता, पत्नी व बेटा रहे साथ, अब निकालेंगे रेली।
बारां. अंता उप चुनाव के तहत नरेश मीणा मंगलवार को सादगी पूर्वक अंता रिटर्निंग अधिकारी के सामने अपना नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ उसके पिता कल्याण सिंह, मां पत्नी और बेटा अनिरुद्ध साथ रहे। नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही पुलिस व प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
2
Report