Back

बारां डोल तालाब के सीपेज से पंप हाउस की मोटर डूबी, कई वार्डों की जलापूर्ति बाधित,
Gopalpura, Rajasthan:
बारां डोल तालाब के सीपेज से पंप हाउस की मोटर डूबी, कई वार्डों की जलापूर्ति बाधित, नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम।
बारां शहर के बीच बने डोल तालाब पर यूं तो सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए और अभी भी किया जा रहे हैं लेकिन तकनीकी खामी के चलते तालाब का वेस्ट वेयर ही परफेक्ट नहीं बनाया गया वहीं वेस्ट वेयर का चैनल बनाना तो मुनासीब भी नहीं समझा गया जिसके चलते तालाब का पानी सीपेज होकर आप पास की बस्तियों में भर गया है। वहीं जलदाय विभाग का पंप हाउस भी पानी में डूब गया है।
15
Report
मुस्लिम समाज ने हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब को किया याद, जुलूस निकालकर मनाई ईद मिलादुन्नबी।
Gopalpura, Rajasthan:
मुस्लिम समाज ने हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब को किया याद, जुलूस निकालकर मनाई ईद मिलादुन्नबी।
एंकर_इंट्रो। हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को मुस्लिम समाज के द्वारा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला गया। जुलूस मांगरोल रोड से धर्मांदा चौराहा होते हुए प्रताप चौक पहुंचा जहां इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी होते हुए अपने गंतव्य तक गया। जुलूस के दौरान मुस्लिम बच्चे व बड़ों के हाथों में धार्मिक झंडे थे डीजे की धुनों पर मोहम्मद साहब की कव्वालियों के बीच नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला गया। बीत
14
Report