Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
ED के छापे: दिल्ली अस्पताल घोटाले में Saurabh Bharadwaj पर शिकंजा
ATAnuj Tomar
Sept 12, 2025 12:47:19
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: SAURABH BHARADWAJ (DELHI AAP PRESIDENT) ON ENFORCEMENT DIRECTORATE (ED) RAIDS HIM IN DELHI HOSPITAL SCAM/ BIHAR CONGRESS’S SOCIAL MEDIA POST/ BJP LEADER ARJUN SINGH’S STATEMENT/ LOK SABHA LOP & CONGRESS LEADER RAHUL GANDHI/ RSS CHIEF MOHAN BHAGWAT
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAbhishek Gour
Sept 12, 2025 15:18:32
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- रविशंकर मार्केट में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नगरपालिका की टीम ने जेसीबी और पोकलेन मशीन के साथ नाले और नालियों पर बने अवैध निर्माणों को तोड़ दिया। यह कार्रवाई जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए की गई। वीओ01- दरसल कई दिनों से व्यापारियों के द्वारा इसकी शिकायत प्रशासन से की जा रही थी। आज नगरपालिका का अमला जेसीबी और पोकलेन मशीन लेकर नाली पर बने पक्के निर्माण तोड़ने पहुंचा था। इस बीच कुछ व्यापारियों ने इसका विरोध करने लगे। व्यापारी नगरपालिका सीएमओ और अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। व्यापारियों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा मौके पर पहुंचे ओर सभी व्यापारियों को समझाइश दी और अतिक्रमण हटाने पहुंचे एवं अधिकारियों का सहयोग करने के लिए नागरिकों से अपील की। कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विजेंद्र रावत,तहसीलदार, स्वच्छता निरीक्षक पुलिस बल एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। बाइट- डॉ. सीताशरण शर्मा ( विधायक )
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Sept 12, 2025 15:18:20
Harda, Madhya Pradesh:एंकर _ हरदा में अभ्यारण बनाने के विरोध में आदिवासी समाज का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी हरदा। आदिवासी समाज ने हरदा जिले में अभ्यारण बनाने के प्रस्ताव का जोरदार विरोध किया। शुक्रवार को तेजाजी चौक पर विशाल आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। सभा के बाद जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। आदिवासी समाज का कहना है कि सरकार द्वारा अभ्यारण बनाने के नाम पर उनकी जमीनें छीनी जा रही हैं, जिससे वे अपने ही गांव और खेतों से बेदखल हो जाएंगे। वक्ताओं ने कहा कि जमीन उनकी आजीविका का आधार है और इसे किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा।सभा के उपरांत समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि जमीनों को वापस किया जाए और अभ्यारण की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाएआदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। बाइट 01 नंदकिशोर यादव, बाइट 02 धन सिंह भल्लवी बाइट 03 सुमदा, चौहान बाइट 04 पुरुषोत्तम सिंह,ADM हरदा
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Sept 12, 2025 15:18:09
Noida, Uttar Pradesh:रणदीप सिंह सुरजेवाला, सांसद व महासचिव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का बयानः-हरियाणा में बाढ़ से बर्बादी बाढ़ प्रबंधन के नाम पर 'भयंकर कुप्रबंधन' ! 11 शहर, 72 कस्बे बाढ़ग्रस्त 22 लाख एकड़ फसल तबाह 6,017 गाँव जलमग्न सरकार गुमशुदा ! न जलनिकासी का प्रबंध, न मुआवजे की घोषणा, न तटबंध कटाव पर रोकथाम सिर्फ 'नायब' बातें व चुटकुले ! चौतरफा बाढ़ से ग्रस्त हरियाणा अब "भाजपाई डबल इंजन" के धोखे और नाकारापन के भंवर में फँसा है तथा सरकारी बेपरवाही और बाढ़ की तबाही झेलने को मजबूर है। हरियाणा के 7,353 गाँव में से 6,017 गाँव बाढ़ग्रस्त हैं। 41 से अधिक लोग जान गँवा चुके हैं। किसान की 22,00,000 एकड़ से ज्यादा फसल बाढ़ के पानी से डूबकर बर्बाद हो गई है। कपास हो, धान हो, गन्ना या सब्जियाँ, बेतहाशा नुकसान हुआ है। यमुना, घग्गर, मार्कंडा, टांगरी, रूण, वेगना, सोम-पथराला नदियों के उफान से अनेकों जगह तटबंध टूट गए हैं। सारे ट्यूबवैल व मोटरें खत्म हो गए हैं। सभी पीने के पानी के वॉटरवर्क्स बाढ़ के पानी से दूषित हो गए हैं। सैकड़ों की संख्या में मवेशी बह गए हैं। गाँव की अंदरूनी व लिंक सड़कें सब बाढ़ग्रस्त हैं। नरवाना और धरौदी के बीच खेतों में दोनों तरफ जलभराव है और इसमें से काफी इलाका सेमग्रस्त है। नरवाना क्षेत्र के गांव दनौदा, भिखेवाला, फरैण, दबलैन, ईस्माइलपुर समेत दर्जनों गांव की गालियां और खेत जलभराव से ग्रस्त हैं। हमारे दबाव में मुख्यमंत्री, श्रीमान नायब सैनी, नरवाना से टोहाना वाया धमतान तो जरूर गए, लेकिन नरवाना क्षेत्र में गाड़ी से उतरकर बाढ़ग्रस्त किसी खेत या गांव की गली में जाकर किसान या गरीब आमजन की पीड़ा को नहीं समझा। भाजपा के नेताओं और मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के किसान, मजदूर गरीब की कोई सुध नहीं ली। नायब सैनी सरकार गुमशुदा, भाजपाई निकम्मापन व नाकारापन बना बाढ़ का सबब एक तरफ पूरा हरियाणा बाढ़ से ग्रस्त है, तो दूसरी ओर प्रदेश के हवा-हवाई मुख्यमंत्री, श्रीमान नायब सैनी वीडियो शूट और जुबानी जमाखर्च में व्यस्त हैं। प्रदेश में बारिश से पहले कहीं भी न तो ड्रेनों की सफाई की गई, और न ही बाढ़ की रोकथाम के कोई और कदम उठाए गए। मुख्यमंत्री सहित सारी सरकार केवल चुटकुले सुनाने में व्यस्त रही। इसका परिणाम आज हरियाणावासी भुगत रहे हैं। भाजपा सरकार द्वारा न तो राज्य फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक बुला बारिश के सीज़न से पहले बाढ़ प्रबंधन व रोकथाम का प्रोटोकॉल तैयार किया गया, न ही निर्देश दिए गए, न ही बजट आवंटन किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा न ही बाढ़ प्रबंधन व रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर्स की बैठक बुलाई, न ही हिदायत दी, न ही जिला स्तर पर ड्रेन और नदियों के तटों को मजबूत करने का कोई पुख्ता इंतजाम किया गया, न ही कटाव को रोकने के लिए मिट्टी से भरे कट्टों व मशीनरी का इंतजाम किया गया, न ही छोटे और बड़े पंपिंग सेट्स व ऑपरेटर्स का इंतजाम किया गया, तथा न ही और जरूरी कदम उठाए गए। बाढ़ से हाल बेहाल, असल में सरकारी निकम्मेपन व आपराधिक लापरवाही का नतीजा है। जान-माल के नुकसान के बावजूद नहीं जाग रही नायब सैनी सरकार, मुआवजे के नाम पर लोगों का मजाक उड़ा रही आज तक भी बाढ़ राहत व बचाव कार्यों के लिए भाजपा सरकार ने NDRF, पैरा मिलिट्री, सेना या किसी अन्य केंद्रीय एजेंसी से मदद लेने की कोई पहल नहीं की। दूसरी ओर, मोदी सरकार भी ऐसे सोई पड़ी है, जैसे हरियाणा में कुछ हुआ ही न हो। प्रधानमंत्री मोदी को तो हरियाणा देश के नक्शे पर नज़र ही नहीं आता। 09 सितंबर को प्रधानमंत्री हवाई जहाज से पंजाब व हिमाचल आए, परंतु हरियाणा आने की तकलीफ भी नहीं की और न ही एक फूटी कौड़ी राष्ट्रीय आपदा कोष से हरियाणा को दी। हरियाणा की इससे बड़ी अनदेखी और क्या हो सकती है? लाखों किसानों ने 22,00,000 एकड़ से अधिक फसल की बर्बादी का ब्यौरा सरकारी पोर्टल पर दर्ज करवा दिया। सब जानते हैं कि हरियाणा में खेती की एक एकड़ जमीन का पट्टा भी सालाना ₹70,000 है। परंतु श्रीमान नायब सैनी से ₹7,000 प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा कर किसानों का क्रूर मजाक उड़ाया है। गरीब भूमिहीन एससी और बीसी समाज के मजदूरों को तो एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी। नष्ट हुए मकानों का मुआवजा ₹100,000 तक है, जबकि नुकसान तीसियों लाख में है। बाढ़ में मरे हुए एक गाय या भैंस की कीमत 1.5 से 2 लाख रुपये है, पर मुआवज़ा केवल ₹30,000 है। इससे बड़ा मजाक क्या होगा कि बाढ़ में मरने वाले व्यक्तियों के जीवन की कीमत केवल ₹4,00,000 रुपये है यह भाजपा सरकार कह रही है। समय आ गया है कि मुख्यमंत्री, श्रीमान नायब सैनी हरियाणा के लोगों से बाढ़ कुप्रबंधन के लिए माफी मांगें, मुआवजे के नाम पर हरियाणा के लोगों का मजाक उड़ाना बंद करें और ₹50,000 प्रति एकड़ फसल खराबे का मुआवज़ा, ₹40,00,000 बाढ़ से जान जाने का मुआवज़ा, हर एससी व बीसी परिवार को रोजगार खोने का मुआवज़ा, ₹100,000 ट्यूबवेल के नुकसान का मुआवज़ा, ₹1,50,000 मवेशी खोने का मुआवज़ा तथा 15 दिन में पानी निकासी का फौरन प्रबंध करवाएं।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Sept 12, 2025 15:17:49
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, जहां उन्होंने पार्टी संगठन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला प्रशासन की शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में भी भाग लिया, वही बैठक उपरांत पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने शहर की 18 कॉलोनियों को अवैध घोषित करने के साथ ही प्लॉट बेचने और नामांतरण पर तत्काल रोक लगाने की तारीफ करते हुए उन्होंने व्यवस्था सुधारने की दृष्टि से लिया गया निर्णय बताया है, अवैध कॉलोनियों में प्लाट लेने के बाद आम लोगों कों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं उन्होंने खाद को लेकर कहा की खाद की वास्तविक कमी नहीं है, जिस प्रकार का भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, खाद की व्यवस्था सरकार कर रही है, किसान भाइयों को खाद की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वाईट-1- कृष्णा गौर (राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग एव अल्पसंख्यक मध्य प्रदेश शासन)
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 12, 2025 15:17:26
Morena, Madhya Pradesh: एंकर-ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम के पास उस समय सनसनी फैल गई.जब एक सनकी युवक ने युवती को एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं। इसके बाद युवक भागा नहीं बल्कि वो घायल युवती के पास ही बैठा रहा। उसने लोगों को हिदायत दी कि उसके पास कोई ना आए नहीं तो वह खुद को खत्म कर लेगा या किसी की जान ले लेगा.इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई घटना एसपी ऑफिस के एकदम नजदीक की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आंसू गैस का गोले दाग कर युवक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक की जमकर पिटाई की लोगों ने भी युवक को पीटा। फिलहाल घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि आरोपी अरविंद परिहार पहले से शादीशुदा है और महिला नंदिनी भी शादीशुदा है लेकिन दोनों में प्रेम प्रसंग के बाद नजदीकी बढ़ी। इसके बाद दोनों लिवइन में रहने लगे, हालांकि दोनों के बीच लगातार विवाद होते रहे पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि 1 साल पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसमें आरोपी अरविंद ने नंदिनी के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उसे मारने की कोशिश की थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कीजिए और उसे जेल भेजा था लेकिन मामला न्यायालय में गया तो नंदिनी पुलिस द्वारा दर्ज की गई आरोपी अरविंद के खिलाफ की गई FIR को गलत बताते हुए से रद्द करवा दी। नंदिनी अभी पिछले दिन ही मंगलवार को आरोपी अरविंद की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची थी उसने बताया था कि अरविंद उसे जबरन अश्लील वीडियो भेजता है और उसके अश्लील फोटो वीडियो भी वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसी के बाद इन दोनों में विवाद गहरा गया और आज अरविंद ने नंदनी को निशाना बनाते हुए उसे गोलियों से भून दिया। फिलहाल नंदिनी की हालत गंभीर है उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया है उसे जबड़े में गोली लगी है वह मौत से जिंदगी की जंग लड़ रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें सनकी अरविंद नंदिनी में गोली मारते हुए दिख रहा है। बाइट- धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक ग्वालियर बाइट- नागेंद्र सिंह CSP इन्होंने जान पर खेल कर आरोपी को गिरफ्तार किया बाइट- प्रत्यक्षदर्शी
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Sept 12, 2025 15:17:00
Panna, Madhya Pradesh:नेशनल हाई वे 39 पर मनौर गांव के पास पेड़ के नीचे विश्राम करते दिखे वनराज। .राहगीरों में डर और रोमांच दोनों रहा। वीडियो हो रहा वायरल एंकर :- जंगल के राजा ने आज पन्ना-छतरपुर नेशनल हाई वे 39 पर राहगीरों को रोमांच और डर से भर दिया। मनौर गांव के पास लाल डबरा चौकी के नजदीक एक वयस्क बाघ पेड़ के नीचे विश्राम करते दिखाई दिया। गौर तलब हैं कि पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट मानसून के कारण बंद हैं और 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। शायद इसीलिए जंगल से बाहर आकर बाघ दर्शन देने आए हैं। बीओ :-राहगीरों ने इस दुर्लभ नजारे को कैमरे में कैद करने के लिए जुट गए। कई लोगों ने अपने मोबाइल से बाघ के वीडियो बनाए और दूर से सेल्फी लेने की भी कोशिश की। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।वीडियो में बाघ पूरी तरह शांत और निश्चिंत दिखाई दे रहा है, मानो उसे आसपास के शोरगुल से कोई फर्क न पड़ रहा हो। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे समय में जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी तरह उन्हें उकसाने या परेशान करने से बचें।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 12, 2025 15:16:31
Bharatpur, Rajasthan:एंकर--राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 10,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 5 लाख 24 हजार 740 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन पदों में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैंड, पुलिस दूरसंचार और हाल ही में गठित तीन महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पदमिनी देवी के पद शामिल हैं। भरतपुर रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित करने के लिए रेंज आईजी कैलाश विश्नोई ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पीएचक्यू के आदेशों की पालना के निर्देश प्रदान किये है। रेंज आईजी विश्नोई ने बताया कि शनिवार 13 सितम्बर को पुलिस दूरसंचार कॉन्स्टेबल व चालक पद के लिए तथा 14 सितम्बर को कॉन्स्टेबल पुलिस, इन्टेलीजेंस, आरएसी, एमबीसी के कॉन्स्टेबल की परीक्षा होगी। एसपी दिगंत आनन्द ने बताया है कि भरतपुर जिले में पहले दिन 13 सितंबर को 20 परीक्षा केंद्रों पर 7 हजार 80 अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा दी जावेगी । दूसरे दिन 14 सितंबर को भरतपुर जिले में 26 परीक्षा केंद्रों पर 16 हजार 944 अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा दी जावेगी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। सभी परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी से कवर किया जाकर पुलिस मुख्यालय स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें लाईव प्रसारण और मॉनेटरिंग के लिए आईटी प्रशिक्षित अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है। परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वारा पर पर अभ्यर्थियों की प्रारम्भिक जांच (Manual frisking) के लिए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम एवं एचएचएमडी माध्यम से सघन तलाशी के लिए एजेन्सी के प्रतिनिधियों को तैनात किया गया है। परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की बॉयोमैट्रिक जॉच उपरान्त ही प्रवेश दिया जायेगा। सभी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक डिवाईस को निष्प्रभावी करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जैमर लगाये गये है। परीक्षा केन्द्र के अन्दर इलेक्ट्रोनिक डिवाईज को पूर्णरूपेण वर्जित रखा गया है। परीक्षा केन्द्र पर डयूटी के लिए नियोजित स्टाफ के लिये पहचान पत्र जारी किये गये है ताकि अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही कर सके। परीक्षा सामग्री (प्रश्न पत्र इत्यादि) के संग्रहण के लिए बनाये गये अस्थाई ट्रेजरी रूम को सीसीटीवी के कवर किया गया है एवं उस की सुरक्षा के लिए हथियार बन्द गार्ड तैनात की गई। परीक्षा सामग्री की लोडिंग एवं अनलोडिंग प्रक्रिया को वीडियोग्राफी में कवर किया जा रहा है। जिसकी ऑनलाईन निगरानी पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी की जा रही है। बाईट--कैलाश विश्नोई रेंज आईजी भरतपुर। बाईट--दिगंत आनन्द एसपी भरतपुर। फीड टीवीयू 80 सर्वर 42 नोयडा।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 12, 2025 15:16:23
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है लालसोट क्षेत्र में मोरेल नदी में डूबा अधेड़ 55 वर्षीय पांचूराम नदी पार कर जा रहा था खेत पर खेत पर काम कर रहे घर सदस्यों का लेकर गया था खाना जब उसकी तलाश की तो नदी के किनारे मिला टिफिन डूबने की आशंका के चलते नदी में की जा रही तलाश एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम कर रही तलाश लालसोट विधायक रामबिलास मीणा,डिप्टी एसपी और एसडीएम भी पहुंचे मौके पर दौसा के लालसोट के मटलाना रूपपुरा गांव की सीमा के पास मोरेल नदी में 55 वर्षीय पांचू राम मीणा के डूबने की आशंका के चलते सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम पिछले चार घंटे से लगातार तलाश कर रही है लेकिन अभी तक पांचू राम की तलाश में सफलता नहीं मिली दरअसल पांचू राम का नदी के दूसरी तरफ खेत है जहां घर के सदस्य काम कर रहे थे और पांचू राम घर से टिफिन में उनका खाना लेकर खेत के लिए रवाना हुआ था लेकिन जब पांचू राम खेत पर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की तो नदी के किनारे खाने का टिफिन मिला जिसके चलते पांचू राम की नदी में डूबने की आशंका जताई गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया सूचना पर लालसोट विधायक रामविलास मीणा , डिप्टी एसपी दिलीप मीणा और एसडीएम विजेंद्र मीणा भी मौके पर पहुंचे अब रात्रि में अंधेरा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है वही पांचू राम के नहीं मिलने से परिवार में भी मातम छाया हुआ है LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 12, 2025 15:16:09
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 12, 2025 15:15:41
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी बूंदी टनल के अंदर की दीवारों से हो रहा है लगातार रिसाव। लोगों को सता रही है खतरे की आशंका। लोगों ने पुरानी बाईपास से निकलना किया शुरू। बूंदी टनल में रिसाव के चलते लोग गिरकर हो रहे हैं टोटल। NHAI के जिम्मेदार टनल की दीवारों से हो रहे पानी के रिसाव को सामान्य बताकर बच रहे हैं जिम्मेदारी से। 10 साल पुरानी बूंदी टनल को है मरमत की दरकार। एंकर।बून्दी बूंदी-जयपुर नेशनल हाइवे पर 120 करोड़ रुपए की लागत से बनी 1100 मीटर लंबी बूंदी टनल पर अब खतरा दिख रहा है। पूरी टनल से पानी का रिसाव हो रहा है। डेढ़ महीने से वाहन चालकों की सांसें फूल रही हैं। वाहन चालक जान जोखिम में समझकर टनल से तुरंत बाहर निकलने के प्रयास में रहते या फिर मार्ग बदल रहे हैं। टनल की दीवारों से तेज गति से पानी का रिसाव हो रहा है। एक हिस्से से तो झरने की तरह पानी बह रहा है। टनल की छत भी अधिकांश जगह से टपक रही है। बूंदी से जयपुर जाने वाली व जयपुर से बूंदी की ओर आने वाली दोनों तरफ की टनल में पानी टपक रहा है। तेज बरसात से अब टनल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। भास्कर रिपोर्टर टनल के भीतर पहुंचा तो देखा कि बरसात के बिना भी टनल की सड़क पूरी गीली हो रही थी। रोड पर फिसलन जानलेवा हो सकती है, क्योंकि वाहन तेजी से गुजरते हैं। टनल से गिर रहे पानी से दुपहिया चालकों के कपड़े गीले हो जाते हैं। टनल पर हर तरफ से पानी का रिसाव खतरे के संकेत दे रहा है। वर्ष 2015 में 120 करोड़ रुपए की लागत से 1100 मीटर लंबी टनल बनाई गई थी। टनल से रोज करीब 3 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। जान का जोखिम होने से कई वाहन चालकों ने तो पुराने बाइपास की राह पकड़ ली है। सुरक्षा को लेकर सवाल... 120 करोड़ की 1100 मीटर लंबी टनल 2015 में बनी बूंदी में टनल की दीवार से झरने की तरह गिरता पानी। बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड: इस बार बीते 10 सालों की तुलना में 383.72 एमएम औसत अधिक बरसात हुई है। 1 जून से अब तक जिले में 1225.04 एमएम औसत बारिश हुई है। 10 साल में औसत बारिश में 841.32 एमएम ही हुई है। ज्यादा बारिश का असर पहाड़ी क्षेत्र पर भी रहा है। इसलिए टनल पर लगातार पानी रिस रहा है। बूंदी से जी मीडिया के लिए रामफूल मेहरा की एक्सक्लूसिव खबर
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 12, 2025 15:15:33
Alwar, Rajasthan:एंकर, विजुअल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए अलवर में कनिष्ठ अभियंता जेवीएनएल पिनान के दलाल फूलसिंह को 17000 रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया. कनिष्ठ अभियंता को कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी अलवर प्रथम द्वारा आज कार्यवाही करते हुये आरोपी जीएसएस के तेज सिंह जेईएन के कहे अनुसार उसके दलाल फूलसिंह को परिवादी से 17000/- रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ए.सी.बी.चौकी अलवर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के घर के पास शिवजी का मन्दिर है. 10 सितंबर 2025 को पिनान जीएसएस का तेज सिंह जेईएन परिवादी के घर आये और उससे कहा कि तुम लोगों ने मन्दिर में बिना मीटर के विद्युत का सीधा कनेक्शन कर रखा है. जेईएन तेजसिंह ने (परिवादी )मुझे साईड में ले जाकर कहा. की तुमने मन्दिर में चोरी की लाईट लगा रखी है. या तो तुम अभी तीस हजार रूपये दो अन्यथा एक लाख रूपये की वीसीआर भर दूंगा. मैनें जेईएन साहब से कहा कि इस कनेक्शन से हमारा कोई लेना देना नहीं है. हमने तो मन्दिर में आने जाने वालो के लिए लाईट लगा रखी है. घर के इन्वेटर से मन्दिर की लाईट को जोड रखा है. हमारे घर का तो अलग से कनेक्शन ले रखा है. परन्तु उसने मुझे धमकी दी की यदि तुम 30000 रूपये कल तक नहीं दोगे. तो मैं तुम्हारी एक लाख की वीसीआर भर दूंगा. मुझे वीसीआर के डरा धमकाकर से 5000 रूपये तो जेईएन ने उसी समय ले लिया. और जाते हुये कहा कल तक 25000 रूपये नहीं लाया. तो वीसीआर भर दूंगा. उक्त वीसीआर नही भरने के नाम पर 30000- रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है. ए.सी.बी. चौकी अलवर प्रथम के प्रभारी महेन्द्र कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएलओ द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी जेइएन के दलाल फूलसिंह को परिवादी से 17000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपी तेजसिंह जेइएन कार्यवाही की भनक लगने के कारण मौके से फरार हो गया. आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 12, 2025 15:15:16
Jaipur, Rajasthan:ANCHORVO: कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है,,,,आज पर कांग्रेस ने पूरी ताकत एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए जा रहे बीएलए के कार्य की समीक्षा की जिन विधानसभा क्षेत्रों में बीएलए नियुक्त नहीं हो पाये हैँ,,,, उन विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, विधायक प्रत्याशी तथा विधानसभा प्रभारियों से प्रगति का फीडबैक लिया गया,,और अगले सात दिन में ममें बीएलए की नियुक्ति के निर्देश दिये,,,,, बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी सचिव व राजस्थान सह प्रभारी चिरंजीव राव, ऋत्विक मकवाना भी शामिल रहे। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्तियां की जा रही है और इस कार्यक्रम में अब तक भारतीय जनता पार्टी से अधिक बीएलए कांग्रेस द्वारा प्रदेश में बनाए जा चुके है तथा शेष रहे विधानसभा क्षेत्रों में अगले 7 दिन में बीएलए की नियुक्तियां पूर्ण कर ली जाएगी एवं समस्त 52000 बूथों पर कांग्रेस पार्टी के बीएलए की नियुक्ति हो जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top