Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209625

फर्रुखाबाद में ASP संजय सिंह का फ्लैग मार्च, नागरिकों में सुरक्षा की लहर

ASARUN SINGH
Sept 28, 2025 01:16:23
Farrukhabad, Uttar Pradesh
फर्रुखाबाद अरुण सिंह बरेली में हुए विवाद के बाद पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट शनिवार देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने भारी पुलिस वालों के साथ शहर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च नगर वासियों से शांति एवं सौहार्द के साथ त्योहार मनाने व रहने की अपील की अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए फ्लैग मार्च किया गया है व्यापारियों और नगर वासियों से बात कर उनकी समस्या को पूछा गया - ASP नगर वासियों में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है ताकि नगर वासियों को भी सुरक्षा का एहसास हो और समझे कि पुलिस उनके साथ खड़ी है फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र का मामला वाइट :-- डॉ संजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 28, 2025 03:04:59
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर में एक भूयाडीह श्री श्री दुर्गा काली पूजा पटेल नगर पूजा कमिटी मे काफी संख्या मे महिलाएं यंहा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है और पुरे नवरात्रि भर यंहा की महिलाओ मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, यंहा पूरे पूजा पंडाल कि महिलाएं जिम्मेदारी लेकर 9 दिन तक मां के आगमन की खुशी मनाते दिख रही है, पटेल नगर पूजा पंडाल में माता के नौ रूप की पूजा महिलाएं करती है, जहां महिलाएं 9 दिन पूजा पंडाल में दुर्गा मां के समक्ष मां की भक्ति में झूमती नजर आ रही है, क्या बच्चे क्या बड़े सभी मां की भक्ति में पूरी तरह से रंग चुके हैं, मां दुर्गा की भक्ति में जमकर झूमते नजर आ रहे हैं, महिलाओं का कहना है कि 1 साल नवरात्र का इंतजार रहता है, 9 दिन मां के नौ रूप की पूजा विधि विधान से पूजा अर्चना कर जश्न मनाया जाता है, और मां से यही प्रार्थना की जाती है की मां अगले वर्ष तो जल्दी आना और इसी तरह सुख समृद्धि लेकर आना, पूरा जमशेदपुर मां की भक्ति में डूब चुका है, कहीं डांडिया तो कहीं गरबा महिलाएं मां दुर्गा की भक्ति में डूब चुकी है l 1-- चैताली सिंह, महिला l 2-- शांति लता, महिला l
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 28, 2025 03:04:26
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 रींगस उप जिला अस्पताल में चोरों ने मचाया धमाल, डीडीसी के ताले तोड़ कर की शराब पार्टी, दवाइयों को बिखेरा एंकर सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, चोरों ने घर और मंदिरों के साथ-साथ अब अस्पतालों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया। कस्बे के राजकीय उप जिला अस्पताल में चोरों ने सेंध लगाते हुए दवा वितरण केंद्र के ताले तोड़े और डीडीसी के अंदर ही शराब पार्टी कर वहां रखी दवाइयों सहित अन्य सामान को भी बिखेर दिया। अस्पताल स्टाफ को जब चोरी की जानकारी मिली तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। एएसआई सुरेश कुमार ने मय जाब्ता पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। चोरों ने डीडीसी के अंदर ही शराब के खाली पव्वे, जर्दे के पाउच आदि छोड़ दिए। जिसके आधार पर पुलिस ने सुराग जुटा कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 28, 2025 03:04:16
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2809ZRJ_PRTP_MANTRI_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा का आज अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई दिग्गज देंगे श्रद्धांजलि एंकर/इंट्रो : राजस्थान के जनजातीय समाज के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा का आज प्रतापगढ़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और अहमदाबाद के एक अस्पताल में उपचाररत थे, जहां शनिवार को उनका निधन हो गया। शनिवार रात को अहमदाबाद से लाया गया उनका पार्थिव शरीर प्रतापगढ़ स्थित अंबामाता कॉलोनी स्थित निजी आवास पर रखा गया, जहां से सुबह 11 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी। अंतिम संस्कार में भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और बड़ी संख्या में आमजन के उमड़ने की संभावना है। मुख्यमंत्री भी देंगे अंतिम विदाई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने प्रतापगढ़ पहुंचेंगे। वे सुबह 8:30 बजे जयपुर से रवाना होकर करीब 9:55 बजे हेलीकॉप्टर से अंबामाता पहुंचेंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने विशेष हेलीपैड तैयार कराया है। राजनीतिक और सामाजिक जनसैलाब उमड़ने की संभावना पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा को अंतिम विदाई देने के लिए प्रदेशभर से भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रतापगढ़ ही नहीं, आसपास के जिलों से भी जनसैलाब उमड़ने की संभावना है। नंदलाल मीणा का राजनीतिक जीवन प्रतापगढ़ सहित पूरे आदिवासी अंचल की राजनीति में गहरी छाप छोड़ गया है। उनके निधन से जनजातीय समाज ने अपना एक बड़ा मार्गदर्शक खो दिया है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 28, 2025 03:04:01
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 28, 2025 03:03:44
Varanasi, Uttar Pradesh:एशिया कप टी-20 क्रिकेट के महामुकाबले में आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के लिए धर्म नगरी वाराणसी में विशेष प्रार्थनाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में आज नवनिर्मित सामने घाट पर 'नमामि गंगे' संगठन ने आम नागरिकों के साथ मिलकर मां गंगा की भव्य आरती का आयोजन किया और देवाधिदेव महादेव से भारतीय टीम के विजय के लिए आशीर्वाद मांगा। जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा के नारों से गूंजा घाट घाट का परिसर भारत माता की जय, चक दे इंडिया, और जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा जैसे गगनभेदी उद्घोषों से गूंज उठा। नमामि गंगे के सदस्यों और आम नागरिकों ने हाथों में तिरंगा, भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीरें और क्रिकेट बैट लेकर मां गंगा की आरती उतारी। इस दौरान शंखनाद कर पाकिस्तान पर भारत के अजेय रथ को जारी रखने की कामना की गई। घाट पर मौजूद माताओं, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं ने एक साथ मिलकर टीम इंडिया की सफलता के लिए प्रार्थना की।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Sept 28, 2025 03:02:27
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर -नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलवाद मुक्त होते गांवों को विकास से जोड़ने के लिए नियद नेल्लानार योजना के तहत विकास के कार्य किए जा रहे है लेकिन इन विकास कार्यों पर भ्रष्टाचार की काली छाया लगने से निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है ताजा मामला अबूझमाड़ के कस्तूरनेटा से सामने आया है जहां लगभग 22 लाख की लागत से बच्चों के लिए खेल मैदान बनाया गया था जहां बच्चे खेल सके लेकिन मैदान निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार के कारण आज मैदान झाड़ियों और खर पतवार के जंगलों में पट गया है जिसके कारण बच्चे खेल नहीं पा रहे है । वहीं जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार का ठीकरा ग्रामीणों पर फोड़ते नजर आए और कहा कि निर्माण हमने करा दिया है मैदान को ठीक ठाक रखने की जिम्मेदारी ग्रामीणों की है जब निर्माण ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया तो कैसे ग्रामीण मैदान की देख रखे ये बड़ा सवाल है । जबकि कुछ ही दिनों में बस्तर ओलंपिक की तैयारी और ग्रामीण स्तर के खेल होना है और मैदान झाड़ियों में तब्दील हो गया है ? बाइट 01 लोकेश्वर चतुर्वेदी , सीईओ जनपद पंचायत ओरछा पीटीसी झाड़ियों और खर पतवार से भरे खेल मैदान कस्तूरमेटा से
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 28, 2025 03:01:54
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने देर शाम वसुंधरा सेक्टर-2ए में चेकिंग के दौरान हुए मुठभेड़ में लूट व स्नैचिंग के कुख्यात बदमाश यामीन उर्फ मोमीन (29), पुत्र मोबीन, निवासी जनता मजदूर कॉलोनी थाना वेलकम, दिल्ली को घायल अवस्था में दबोच लिया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, पीली धातु की टिक्की और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस के अनुसार यामीन ने रुकने का इशारा करने पर बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन फिसलकर गिर पड़ा। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से यामीन घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पूछताछ में यामीन ने कबूला कि वह अपने साथियों संग इंदिरापुरम और साहिबाबाद में महिलाओं से चेन स्नैचिंग कर चुका है। लूटी गई चेन को पिघलाकर टिक्की बनाया और चोरी की बाइक भी इंदिरापुरम क्षेत्र से उठाई थी। वह गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में राहगीरों से मोबाइल व चैन लूटकर दिल्ली में सस्ते दामों में बेचता था। उसके खिलाफ इंदिरापुरम थाने में चोरी व स्नैचिंग के 2 और साहिबाबाद थाने में लूट व स्नैचिंग के 3 मुकदमे दर्ज हैं। यानी अब तक कुल 5 मुकदमों में उसका नाम सामने आ चुका है। अन्य आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम ने बताया कि बदमाश आज भी चेन स्नैचिंग की फिराक में निकला था, लेकिन पहले ही पकड़ा गया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई प्रचलित है। बाइट अभिषेक श्रीवास्तव एसीपीइंदिरापुरम शॉट्स
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 28, 2025 03:00:46
Hajipur, Bihar: खबर वैशाली से है जहाँ जिले में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।आलम यह है हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 कब्रिस्तान के पास से पुलिस ने एक ट्रक से 30लाख रुपये की कीमत का विदेशी शराब बरामद किया।हालांकि इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई लेकिन पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी सहित चार लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।इस बारे में एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया कि भगवानपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर एनएच 22 पर खड़ी एक ट्रक को पकड़ा जिसकी जब तलाशी ली गई तब ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर शराब को छुपाया गया था।पुलिस ने जब शराब के कार्टन को बाहर निकाला तब ट्रक के अंदर से कुल 1745 लीटर शराब बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लाखो में है। बाइट-गोपाल मंडल,एसडीपीओ सदर-2
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Sept 28, 2025 03:00:32
Bihar:ATTN :BIHAR DESK/28.09.2023 FROM:MADESH TIWARI/GOPALGANJ SLUG :2809_ZBJ_GOP_NAWRATRA_R ANCHOR:- आज शारदीय नवरात्र का सातवा दिन व षष्टी तिथि है आज माँ के कात्यायनी रूप की पूजा की जाती है माँ कात्यायनी को गौरी का ही रूप माना जाता है जिले के देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है तो वही सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन कर रहे हैं सुबह 3 बजे थावे मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया जिसके बाद श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाते हुए दर्शन पूजन कर रहे हैं वही सुबह 4 बजे श्रृंगार के बाद मंगला आरती किया गया मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पाण्डेय ने बताया कि आज शारदीय नवरात्र का षष्टी तिथि रविवार है आज मां के कात्यायनी रूप की पूजा की जाती है उनको पीले वस्त्र व भोग प्रिय हैं माँ भक्तों पर पुत्र के समान स्नेह लुटाती है पुत्र प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण करती है माँ थावेवाली के दरबार में यूपी, झारखंड व नेपाल सहित दूर दूर से श्रद्धालू पहुँच रहे हैं यहाँ सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है Wt-मदेश तिवारी, संवाददाता, गोपालगंज संजय पाण्डेय,प्रधान पुजारी,थावे दुर्गा मंदिर,
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 28, 2025 03:00:21
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर मे दुर्गा पूजा की धूम देखते ही बन रही है, वंही शहर के अधिकतर पूजा पंडालों के पट भक्तों के लिए खोल दिए गया है, सिदगोड़ा, एग्रीको और भुइयाडीह पूजा पंडाल का उद्घाटन झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने किया, सभी ने पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना की, उसके बाद पंडालों मे भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, वंही झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नवरात्र मे माँ दुर्गा की पूजा की जाति है, माँ दुर्गा शक्ति की प्रतिक है, जिसे देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नारी शक्ति को सम्मान देने का काम कर रहें है, इस लिए नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए, ज़ब नारी शक्ति का सम्मान होगा तब जा कर शहर राज्य और देश आगे बढ़ेगा और विश्व गुरु बनेगा। बाईट.... रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड। वंही सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि नवरात्र मे माँ दुर्गा की आराधना की जाति है, माँ दुर्गा नव दिनों तक राक्षस से लड़ कर दसवे दिन उसका वध कर समाज को सुरक्षा देने का काम की थी, आज देश के प्रधानमंत्री भी नारी शक्ति को सम्मान देने का काम कर रहें है, तब जा कर आज हमारा देश विश्व गुरु बनने के लिए अग्रसर है। बाईट..... विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top