Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

डूंगरपुर के शिक्षक ने बच्चों को मुफ्त अंग्रेजी सिखाने की अनोखी पहल की!

ASAkhilesh Sharma
Aug 27, 2025 02:30:57
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - सरकारी शिक्षक का पहल, बच्चों को दे रहे निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षण एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के खड़गदा गांव में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक नरेश कुमार ने बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा का ज्ञान देने की पहल की गई है। शिक्षक नरेश सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को अंग्रेजी पढ़ा रहे है। नरेश बच्चों को अंग्रेजी वर्णमाला, ध्वनियों व नए शब्द निर्माण, अंग्रेजी मे बात करना सीखा रहे है। 
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 27, 2025 06:04:28
Hamirpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले में दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ को देखने गए एक अधेड़ की पैर फिसल कर यमुना नदी में गिरने से डूबकर मौत हो गईं।जिसके बाद घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों और परिजनों ने तलाश कर अधेड़ के शव को नदी से बाहर निकाला तो उसकी सांसे थम चुकी थी जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र भिलावां इलाके का है जहां का निवासी शिवकुमार निषाद (48) यमुना नदी में आई बाढ़ को देखने गया था जहाँ नदी के तेज बहाव से हुई कटान के बारे में ध्यान न देकर वह नदी के किनारे खड़े होकर बढ़े हुए जलस्तर को देखने लगा और इसी दौरान कटान में पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
3
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 27, 2025 06:03:56
Damoh, Madhya Pradesh:
एमपी के दमोह में एक बार फिर सिस्टम खाट पर नजर आया है यहाँ एक बार फिर दलदल में बदल चुकी सड़क पर बीमार बुजुर्ग को खाट पर अस्पताल ले जाने को ग्रामीण मजबूर नजर आए हैं। इस मौसम में कोई बीमार पड़े तो उसे अस्पताल ले जाना आसान नही है बल्कि एक मरीज को मुख्य सड़क तक ले जाने के लिए दर्जनों लोगों को मशक्कत करना पड़ती है। हाल ही में इस गावँ की एक बुजुर्ग महिला गंभीर बीमार पड़ गई, उसके घर के लोग उसे अस्पताल ले जाना चाहते थे लेकिन जिस रास्ते से महिला को मेन रोड तक ले जाना था वहाँ से गुजरना आसान नही, इस सडक से सामान्य आदमी निकलने के लिए हालातो से जंग लड़ना पड़ती है तो बीमार इंसान भला कैसे इस पर सफर तय कर ले, महिला के परिजनों ने आसपास के लोगो से मदद मांगी और फिर महिला को खाट पर लिटाया गया और दलदल बनी सड़क पर पांच किलोमीटर का सफर तय करना शुरू किया, इस प्रक्रिया के वीडियो भी सामने आए हैं डीएम सुधीर कोचर का कहना है कि सड़क के लिए जल्दी हो कोशिश कर बनवाने का काम किया जाएगा और बीमार महिला को कंधो पर ले जाने के सवाल पर उनका कहना है कि पीड़ितों ने एम्बुलेंस के लिए कॉल नही किया वरना उनके पास तक एम्बुलेंस जरूर पहुंचती बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
3
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 27, 2025 06:02:19
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी ने आत्महत्या कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भूपेंद्र ने ब्लैकमेलिंग और मानसिक तनाव से परेशान होकर यह कदम उठाया पुलिस को घटनास्थल से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला है एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी ने जहर खाकर आत्महत्या की है उनके पास से करीब पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला है प्रारंभिक तौर पर परिजनों और सुसाइड नोट के आधार पर भूपेंद्र रघुवंशी ब्लैकमेलिंग और किसी के माध्यम से धमकाने को लेकर परेशान थे झूठे केस में फंसने की धमकी को लेकर परेशान होने के चलते भूपेंद्र ने आत्महत्या की है पुलिस विभिन्न पहलुओं पर और सुसाइड नोट की जांच कर रही है हालांकि सामने आया है कि कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी को महिला मित्र इति तिवारी लगातार परेशान कर रही थी भूपेंद्र सिंह कार फ्लैट और महंगे मोबाइल की मांग को लेकर दबाव बना रही थी अन्नपूर्णा पुलिस में मामले में मर्ग कायम कर जा शुरू कर दी है बाइट राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 27, 2025 06:01:40
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला स्थित जीडीए कॉलोनी में देर रात बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार,बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे प्रथम तल के एक घर की छत अचानक भरभराकर गिर गई। छत का मलबा नीचे ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले परिवार पर गिरने से अफरातफरी मच गई। हादसे में ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जाहिद, उसकी पत्नी, सास और दो बच्चे शामिल हैं। जाहिद मशीन ठीक करने का काम करता है और परिवार के साथ इसी मकान में रह रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बाईट,घायल जाहिद का बेटा शोएब मौके के शॉट्स हॉस्पिटल मे भर्ती घायलों के शॉट
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 27, 2025 06:00:47
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग आगरा विकास प्राधिकरण का फिर गरजा महाबली ताजगंज वार्ड में सड़क डालकर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को प्राधिकरण के महाबली ने किया ध्वस्त 13 हजार वर्ग मीटर में बाउंड्री बॉल और सड़क डालकर तैयार हो रही थी अवैध कॉलोनी ताजगंज वार्ड के मौजा ककुआ ग्वालियर रोड पर रिंकू शर्मा,सचिन और गोपाल सोलंकी बना रहे थे अवैध कॉलोनी अवैध निर्माणों को लेकर प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अरुण मौली के साफ आदेश,किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए शहर में अवैध निर्माण अवैध निर्माण पर लापरवाही पर पूर्व में भी जिम्मेदारों पर एक्शन ले चुकी है प्राधिकरण उपाध्यक्ष कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
DMDinesh Mishra
Aug 27, 2025 06:00:19
Varanasi, Uttar Pradesh:
गणेश जन्म उत्सव गणेश चतुर्थी पर आज काशी में बड़ा गणेश मंदिर पर श्रद्धा भक्ति का संगम देखने को मिल रहा है।भक्त गणेश चतुर्थी बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।भगवान गणेश का जन्म दिन गणेश चतुर्थी पर बुद्धि,समृद्धि और सौभाग्य के देवता है का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। बड़ा गणेश मंदिर काशी में लोहटिया क्षेत्र में पड़ता है यहां पर भगवान गणेश का जन्म दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।मंगला आरती के बाद से ही भगवान गणेश का दरबार खोल दिया गया है। भक्तों के गणपति बप्पा मोरया का जय घोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। बड़ा गणेश मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज गणेश चतुर्थी का पर्व है इसमें महिलाएं एक दिन पहले 24 घंटे का तीज का व्रत रख करके आज गणेश जी का दर्शन करने के बाद निर्जला व्रत खत्म करती है। ऐसा विधान है आज गणेश जी को दूध दही खीर शहर पंचमेवा से बाबा का अभिषेक होता है।आज गणेश जी को अभिषेक 12:00 से चालू हो कर दोपहर 3:00 तक चलता है और बाबा को स्नान कराया जाता है वही भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है।गणेश चतुर्थी के दिन को ढेला चौथ भी बोलते हैं इस कारण लोगों का चंद्रमा को देखना निषेध होता है। बाएइट-राजेश तिवारी पुजारी
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 27, 2025 06:00:11
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर - 2 दिन पहले से लापता बुजुर्ग की नहर में मिली लाश - अंतिम बार शाम को दो दिन पहले पुल पर बैठे देखे गए थे मृतक कासिम - पुल पर बैठे 75 वर्षीय कासिम की नहर में गिरने से मौत की जताई जा रही आशंका - सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी - कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नं 17 मणिपुरम बैरिया राजा का मामला
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Aug 27, 2025 05:50:53
Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 27 अगस्त 2025 स्लग-BODY एंकर-बेगूसराय में कल रात से लापता युवक का शव आज सुबह पानी भरे गढ्ढे से बरामद किया गया जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने आधे घंटे तक एन एच 31 को जामकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर में किराए पर रहने वाले 46 वर्षीय मोहम्मद फारूख कल रात अपने डेरा से मुर्गा का अवशेष लेकर लोहिया नगर गुमटी पर पानी में फेंकने गया था लेकिन लौटने के दौरान वह गुमटी के पास गड्ढे किनारे टॉयलेट के लिए बैठा लेकिन वह अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मोहम्मद फारूख मूल रूप से बलिया थाना क्षेत्र के सती चौरा गांव का रहने वाला था जो बेगूसराय शहर में रहकर कचहरी रोड में किशन चिकन सेंटर में मुर्गा काटने का काम करता था । रात में वह मुर्गा का बचा अवशेष फेंकने गया था लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा । परिजन रात से ही लगातार खोजबीन कर रहे थे तो आज सुबह गढ्ढे से उसका शल बरामद किया गया।शव मिलने से आक्रोशित लोगों ने लोहिया नगर गुमटी के सामने आधे घंटे तक एन एच 31 को जामकर विरोध प्रदर्शन किया। जाम की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में अवशेष फेंकने के लिए लोहिया नगर गुमटी के पास गड्ढे में गए थे लेकिन वापस लौटने के दौरान गड्ढे में गिरने से डूब कर मौत हुई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। बाइट- स्थानीय निवासी बाइट- परिजन
2
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 27, 2025 05:50:40
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट बलात्कार के मामले में समझौता नहीं करने को लेकर आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष पर जान लेवा हमला कर दिया. जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अलवर के राजीव गांधी सामने चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. अलवर जिले के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नांगल टप्पा गांव के पाली मोड़ के समीप पीड़िता के चाचा पर आधा दर्जन लोगों ने लाठी-फरसी से हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पुलिस सुरक्षा में सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने बताया कि जनवरी में गांव के ही इस्लाम, उन्नस, रईस सहित अन्य के खिलाफ थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह मामला जनवरी 2025 में दर्ज हुआ था. जिसकी जांच लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपअधीक्षक कर रहे हैं. समझौता के लिए के बाद दबाव बनाया और मारने की धमकी देते हैं. मंगलवार की शाम को भी उन्होंने बगड़ तिराया के पास मेरे साथ रोककर मारपीट की. फरसी से हमला किया. जिससे उसके शरीर में और पैर में चोट के निशान हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी .पुलिस 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची. घायल पीड़ित का आरोप है कि पुलिस भी उन बलात्कारी का सहयोग कर रही है. बलात्कार के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. अब आरोपी लगातार समझौते का दबाव बना रहे थे और मना करने पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बाईट.__पीड़ित
2
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 27, 2025 05:50:34
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बज्जू/बीकानेर चारणवाला में लोकदेवता नख्तबन्ना के मेले में बड़ा हादसा टला, स्टंट करते समय एक डीजे पिकअप अचानक बेकाबू होकर मुख्य सड़क पर पलटी, देशभर से आए श्रद्धालुओं के बीच मची अफरा-तफरी, गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, मेले में सैकड़ों डीजे मौजूद, लगातार हो रही खतरनाक स्टंटबाजी, हर रोज़ श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ रहा है मेले में
1
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 27, 2025 05:50:29
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के देलवाड़ा में सफाई व्यवस्था,पालेरा फिडर, शीतला माता सीमांकन और मंदिर जिणोद्वार को लेकर तहसीलदार और विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,,,, राजसमंद। कोर‌ कमेटी बैठक में लिये निर्णय के अनुसार कमेटी सदस्यों ने तहसील कार्यालय व पंचायत समिति में जाकर शीतला माता सीमांकन और जिणोद्वार, पंचायती दुकानों की नए सिरे से आवंटन प्रक्रिया गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर एवं एक ग्राम सभा आयोजित करने एवं पालेरा फिडर नहर सफाई और मरम्मत कार्य को लेकर तहसीलदार नाहरसिंह एवं विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
2
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 27, 2025 05:50:24
Munger, Bihar:
कौड़िया गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट दोनों ओर से नौ लोग घायल हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में बुधवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर उमाशंकर यादव एवं मनीष यादव के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी। जिसमें एक पक्ष से चार लोग उमा शंकर यादव, रामाशंकर यादव, विनय कुमार यादव, गीता देवी घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हुए दिन में नीरज कुमार, मनीष कुमार ,रोहित कुमार, मृत्युंजय कुमार, अखिलेश कुमार यादव घायल हुए स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डॉक्टर अजीत कुमार ने सभी का इलाज किया एवं गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को हायर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए उमाशंकर यादव ने बताया कि मैं अपने जमीन पर बीते दिन साफ सफाई किया था जिससे गुस्साए मनीष कुमार यादव अपने सभी पांच भाइयों के साथ बुधवार की सुबह मैं शौच से लौट रहे थे तभी उन लोगों ने ईट पत्थर लाठी डंडे एवं गाडासा से हमला कर दिया जिसमें हम सभी भाई एवं मेरी मां बचाने आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। मनीष कुमार अपराधिक प्रवृत्ति का है उसके दो भाई पूर्व से कई मामले के अभियुक्त भी रहे हैं। वहीं दूसरे पक्ष से नीरज कुमार ने बताया कि पूर्व से हम दोनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। राजस्व महा अभियान के दौरान हम लोग अपने जमीन का कागजात जमा कर रहे थे तभी इन लोगों ने कागजात छीन लिया। बीते दिन भी थाने में आकर इसकी शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने समझा बूझकर दोनों को घर भेज दिया था। बाइट मनीष कुमार घायल बाइट विनय कुमार घायल वही मारपीट के  मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना मिली है आवेदन मिलने पर आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।
4
comment0
Report
AZAmzad Zee
Aug 27, 2025 05:50:11
Mumbai, Maharashtra:
दिनांक 27.8.2025 रोजी रात्री 12.45 वाजेच्या दरम्यान वसई विरार महापालिका क्षेत्रातील नारंगी येथे चार मजली इमारतीची इमारतीचा स्लॅब कोसळल्याची घटना घडली आहे. सदर ठिकाणी अग्निशमन दल आणि राष्ट्रीय आपत्ती प्रतिसाद दल यांच्या टीम बचावाचे कार्य करत आहेत. अधिकची NDRF च्या टीमची आवश्यकता आहे. प्राथमिक अंदाजानुसार 10 ते 15 लोक अडकल्याची भीती आहे. आतापर्यंत तीन लोक काढण्यात आलेले आहेत. त्यांना महापालिकेच्या रुग्णालयांमध्ये दाखल करण्यात आलेली आहे. घटनास्थळावर सर्व यंत्रणा कार्यान्वित करण्यात आलेल्या आहेत. सदरची माहिती प्राथमिक आहे.
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 27, 2025 05:50:06
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर। ब्रेक महोली के बाद अब बिसवां इलाके में भी जंगली जानवर की दहशत। सड़क किनारे ग्रामीणों को बैठा दिखा तेंदुआ। ग्रामीणों ने तेंदुआ देखने का किया दावा। लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचे कई ग्रामीण। खेतों में अकेले जाने से डर रहे लोग। बिसवां इलाके के महाराज नगर का मामला।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Aug 27, 2025 05:49:59
Motihari, Bihar:
:-Anchor;---विधानसभा चुनाव से पहले जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर की नजर लालू के माय समीकरण पर है इसलिए प्रशांत किशोर लालू प्रसाद यादव के मुस्लिम वोटरों में सेंधमारी करनी शुरू कर दी है और इसी को लेकर मोतिहारी के बापू सभागार में मुस्लिम एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें काफी संख्या में मुसलमानों ने प्रशांत किशोर के प्रति विश्वास जताते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर का साथ देने का हाथ उठाकर ऐलान किया........ वही प्रशांत किशोर ने सभी मुस्लिम समाज के भाइयों से अपील करते हुए कहा कि हमको आपका वोट नहीं बल्कि आपका साथ चाहिए आपके साथ के लिए हम आपका इंतजार कर रहे हैं आज तक मुस्लिम भाइयों को केवल नेताओं ने ठगने का काम किया है लेकिन इस बार मुस्लिम भाई अपने हक और अधिकार के लिए मजबूती के साथ एकजुटता दिखाते हुए हम सभी का साथ देंगे........लालू जी ने केवल बीजेपी का डर दिखाकर मुस्लिम से वोट लेने के काम किया है मुस्लिम समाज को ठगने का काम किया है लेकिन मुस्लिम समाज को यह समझने की जरूरत है कि हम जो कर रहे हैं वह ठीक कर रहे हैं या गलत कर रहे हैं अगर ठीक कर रहे हैं सभी मुस्लिम समाज के लोग मेरा साथ दे इस बदलाव में हम भी उनके साथ हैं.... Byte:--प्रशान्त किशोर जनसुराज संयोजक
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top