Back
डूंगरपुर मां ने बच्चों को कुएं में फेंका, 6 साल की बच्ची बची!
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 17, 2025 16:00:40
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - मां ने 4 साल के बेटे ओर 2 महीने की बच्ची को कुएं में फेंका, दोनो की मौत, 6 साल की बच्ची ने भागकर बचाई जान
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मोकरवाडा गांव में एक मां ने अपने 4 साल के बेटे ओर 2 महीने की मासूम बेटी को कुएं में फेंक दिया। दोनों की डूबने मौत हो गई। जबकि 6 साल की बड़ी बेटी मां का हाथ छुड़वाकर भाग गई। जिससे उसकी जान बच गई। ये हादसा महिला के घर से करीब 5 किमी दूर हुआ। घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए। वही एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को कुएं से निकाला। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है।
बॉडी -सदर थाना क्षेत्र के मोकरवाडा गांव में घटना हुई है। महिला गुमानपुरा पंचायत के बुएला गांव की रहने वाली है। वर्षा (30) पत्नी सुनील डामोर अपने 3 बच्चो बेटी उर्मिला (6), बेटा जीतू (4) ओर 2 महीने की बच्ची को लेकर घर से निकल गई। 5 किमी दूर मोकरवाडा गांव में नदी के किनारे एक बिना मुंडेर के कुएं के पास आकर महिला ने बेटे जीतू ओर 2 महीने की मासूम को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद महिला अपनी 6 साल की बेटी उर्मिला को भी कुएं में फेंकने वाली थी। लेकिन वह मा का हाथ छुड़ाकर भाग गई। इस पर मां उसके पीछे दौड़ने लगी। ये पूरी घटना आसपास खेतो में काम कर रहे लोगो ने देख ली। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्ची को बचा लिया। वही कुएं में फेंके बच्चों को बचाने के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत के बाद पहले 2 महीने की बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है। वही उसके बाद देर शाम को 4 साल के जीतू के शव को भी कुएं से तलाशकर निकाला । वही पुलिस ने दोनो शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। महिला ने बताया कि उसका 2 महीने पहले ऑपरेशन हुआ था। लेकिन इसके बाद से उसकी तबियत खराब रहने लगी और आराम नहीं हुआ। वही वह स्वास्थ्य खराब रहने से परेशान थी। इसी वजह से महिला अपने बच्चों समेत कुएं में कूदने के लिए आई थी। महिला का पति सुनील डामोर ऑटो चलाने का काम करता है।
बाइट - 1 वर्षा डामोर आरोपी महिला
बाइट - 2 भवानी शंकर एसआई सदर थाना
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement