Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303
दौसा के स्कूल में बारिश से बच्चों को बैठने में हो रही है समस्या!
LSLaxmi Sharma
Jul 30, 2025 07:22:58
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा दौसा जिले के सिकंदरा में स्थित महात्मा गांधी स्कूल के कमरों की छत बारिश के पानी के रिसाव के चलते बच्चों को बैठने में समस्या हो रही है। प्रधानाचार्य की मानें तो कई बार विभाग को लिखकर देने के बावजूद कोई हल नहीं निकल रहा है। कभी भी विद्यालय में हादसा होने की संभावना है। LAXMI AVATAR 9414821803
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSatya Prakash
Jul 31, 2025 01:30:23
Raipur, Chhattisgarh:
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नई दिल्ली में की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात. रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के साथ विकास के कामों पर की चर्चा. मांगों को लेकर दिया ज्ञापन. भारतमाला प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण मामले के निराकरण और भ्रष्टाचार के जांच की मांग की. कुम्हारी टोल प्लाजा के अवैध संचालन को बंद करने सहित कुछ अन्य मांग गडकरी से की.....
0
Report
MDMahendra Dubey
Jul 31, 2025 01:30:18
Damoh, Madhya Pradesh:
आंगनबाड़ी के बाजू से था अवेध शराब का स्टॉक, पुलिस ने जब्त की शराब.. एंकर/दमोह जिले में शराब माफियाओं के कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं तो अब माफिया उन जगहों को भी नही छोड़ रहे जहाँ मासूमो का ठिकाना होता है। जिले के हटा थाने के तहत आने वाले इटवा हीरालाल में ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां एक आंगनबाड़ी के बाजू से अवैध शराब का स्टॉक था और इसी जगह से लोगो को शराब सप्लाय की जा रही थी। दरअसल हटा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि आंगनबाड़ी के बाजू से एक पुराना कमरा है जो जर्जर हालत में है और वहां अवेध शराब भरी पड़ी है , पुलिस ने रेड डाली तो कमरे में बड़ी तादात में शराब भरी हुई थी। हटा पुलिस ने शराब को जब्त को जब्त किया है लेकिन शराब माफिया यहां से भागने के कामयाब रहा, पुलिस ने आरोपी त्रिलोक सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बाईट- धर्मेन्द्र उपाध्याय ( थाना प्रभारी हटा दमोह)
0
Report
MDMahendra Dubey
Jul 31, 2025 01:30:10
Damoh, Madhya Pradesh:
बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर मिलेंगे पी एम आवास, कलेक्टर ने दौरे के बाद सरकार को भेजा प्रस्ताव.. एंकर/ एमपी के दमोह में जारी बारिश के दौर के बीच जब जरा पानी थमा तो जिले के कलेक्टर खुद हालातो का जायजा लेने निकले और अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए तारादेही क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों की हालत डीएम ने देखी है। इन गावो में बाढ़ के पानी ने भीषण तबाही मचाई है। सैडको कि संख्या में घर गिर गए हैं तो जो बचे हैं उनकी हालत जर्जर हो चुकी है, लोगो के घरों में खाने के लिए दाना भी नही बचा है ऐसी स्थिति में प्रशासन ने लोगों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि इस इलाके में 18 गावँ पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं, कुछ लोगो को आसपास पनाह मिली है लेकिन जिन लोगों के पास कोई साधन नही है उनके रहने के लिए टेंट में राहत शिविर बनाये जा रहे है। ये गावँ आदिवासी बाहुल्य इलाके है और लोगो ने बताया है कि उन्हें पीएम आवास नही मिले है जिसे देखते हुए कलेक्टर ने राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है कि इन बाढ़ पीड़ितों को सूची से अलग प्राथमिकता के आधार पर महीने भर के अंदर ही पीएम आवास स्वीकृत कराए जाएं ताकि बाढ़ की वजह से बेघर हुए लोगो को छत मिल सके। बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 31, 2025 01:15:45
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट बिना बिल्टी ले जाते 80 कट्टे डीएपी जब्त. कृषि विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना बिल के ले जाते 80 कट्टे डीएपी एवं वाहन कों जब्त किया गया. संदीप कुमार पंचोली, निरीक्षक बीज एवं कृषि अधिकारी उद्यान अलवर ने बताया की मंगलवार रात्रि कों सम्मनबास चौकी पर पुलिस के द्वारा एक पिकअप कों रोका गया. जिसमे 80 कट्टे डीएपी भरा हुआ था. पुलिस से मिली सूचना पर सम्मनबास चौकी नौगावा पहुंचे. वाहन चालक से डीएपी का बिल माँगने पर उसने कोई बिल नहीं होना बताया. उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं उर्वरक आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए 80 कट्टे डीएपी एवं प्रयुक्त वाहन कों जब्त किया गया. जब्त डीएपी कों ग्राम सेवा सहकारी समिति नौगावा मे रखवाया गया. नौगवा थाने मे वाहन चालक वसीम पुत्र बरकत निवासी रघुनाथगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया गया. कार्यवाही के दौरान कृषि अधिकारी संदीप शर्मा, संदीप पंचोली, धनराज सिंह राठौड़ एवं पुलिस मौजूद रही. बाइट__संदीप पंचोली ,कृषि निरीक्षक
5
Report
ASArvind Singh
Jul 31, 2025 01:15:32
Sawai Madhopur, Rajasthan:
कैमरे के शॉट पुलिया के नाम से इंजेस्ट करवा दिए थे कल शाम को एक wt भी था एंकर_ सवाई माधोपुर में भारी बरसात के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। कई जगह जलभराव होने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वही बोदल के निकट नेशनल हाईवे 552 पर उघाड़ पुलिया टूटने से भारी परेशानी बन गयी है। पुलिया टूटने से सवाई माधोपुर और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे पर रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है ।इतना ही नहीं सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय का खंडार तहसील से भी संपर्क कट चुका है जिला मुख्यालय से संपर्क कटने से खंडार क्षेत्र के बहुत सारे ग्रामीण अपनी जरूरतों को लेकर भारी परेशान नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर चंबल नदी खतरे के निशान पर बह रही है यदि चंबल नदी में थोड़ा सा जलस्तर और बढ़ जाता है तो खंडार तहसील के निचले इलाके वाले करीब दो दर्जन गांवों को चपेट में ले लेगा जिससे गांव में भी पानी भरने से रहना दुश्वार हो जाएगा। और जान माल के नुकसान का अंदेशा बना रहेगा ऐसे में जिला मुख्यालय से संपर्क कटा होने पर यदि किसी बड़े अनहोनी की खबर आती है तो जिला प्रशासन के लिए मौके पर पहुंचना भी मुमकिन नही हो सकेगा। इसको लेकर जिला कलेक्टर कानाराम ने तत्काल प्रभाव से बादल पुलिया को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू करवाया मिट्टी के काटटो को रखकर कटाव वाले क्षेत्र को रोकने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी लाकर भी उस जगह को भरने का काम शुरू कर दिया गया । युद्ध स्तर पर काम चलने के बावजूद भी अभी तक मात्र कुछ प्रतिशत कम ही पूर्ण हो पाया है। वहीं पुलिया के दोनों और पुलिस बल तैनात करके लोगों समझाइस भी की जा रही है। लोगो के आने जाने पर नजर रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है । दोनों तरफ लोग फंस जाने से काफी परेशान है पुलिया की दीवारों के सहारे केवल दो चार पैदल यात्री ही निकल पा रहे हैं ऐसे में पुलिया का निर्माण कार्य जितनी जल्दी पूरा हो सकेगा प्रशासन एवं आमजन के लिए राहत की बात होगी। प्रशासन के साथ-साथ करीब 40 गांव के लिए ग्रामीण भी जिला मुख्यालय से अपने जरूरी काम निपट सकेंगे।
4
Report
DSdevendra sharma2
Jul 31, 2025 01:15:12
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के देलवाड़ा से बड़ी खबर, जब तक सड़क नहीं,तब तक मतदान नहीं... भटवाड़ी के आदिवासी लोगों ने लिया बड़ा निर्णय, आने वाले पंचायतराज चुनाव का बहिष्कार का निर्णय, समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बच्चे भी स्कूल का करेंगे बहिष्कार, कालीवास ग्राम पंचायत की भटवाड़ी भील बस्ती का है मामला, राजसमंद। राजसमंद जिले के देलवाड़ा में​ स्थित ग्राम पंचायत कालीवास की भटवाडी भील बस्ती के लोगों ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने आने वाले पंचायतराज चुनाव के बहिष्कार का निर्णय किया है। बता दें कि उन्होंने यह निर्णय उनके गांव में सड़क नहीं होने पर लिया है। गांव के लोगों ने बताया कि इस समस्याओं को लेकर कई सालों से परेशान हो रहे हैं। इस सड़क के लिए हमने पंचायत कार्यालय व कई बार आयोजित होने वाले विभिन्न सरकारी शिविर में इसकी बात कही और जवाब में यह कहा गया कि बहुत जल्द हो जाएगा लेकिन समय निकलने के बावजूद भी अभी तक यह बचा हुआ सड़क का टुकड़ा पूरा नहीं होने के कारण यहां से गुजरने वाले दो पहिया वाहन और पैदल चलने वाले लोगों को हमेशा ही कीचड़ में होकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वहीं पर रहने वाली बरकी बाई ने बताया कि जब से उनकी शादी होकर यहां पर आई है और आज उनकी उम्र कई साल ऊपर हो चुकी है लेकिन यह सड़क पहले की तरह ही आज भी कच्ची है। जहां पर खासकर बारिश के दिनों में जो पहाड़ों का पानी आता है कच्ची होने के साथ में ही चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। ऐसे में कीचड़ में पानी होने के कारण जहरीले जानवर होने से भी लोगों को खतरा बना रहता है। खासकर यहां पर पढ़ने वाले बच्चे जब पढ़ने के लिए जाते हैं तो उन्हें भी गंदगी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों ने एक सार्वजनिक मीटिंग कर इसमें यह सर्वश्रेष्ठ समिति से निर्णय लिया कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा तब तक हम आने वाले पंचायतीराज चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। इसी के साथ में प्रार्थना पत्र तैयार कर तहसील कार्यालय में उपस्थित उपतहसीलदार अरुण सिंह को दिया गया। इसमें यह मांग रखी गई की अगर हमारा प्रार्थना पत्र का कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो स्कूल में जाने वाले बच्चे भी स्कूल का बहिष्कार करेंगे व प्रार्थना पत्र की एक प्रतिलिपि पंचायत समिति देलवाड़ा कार्यालय में बीडीओ नवीन गौड़ को भी दी गई है। इस सड़क को बहुत जल्द ही निर्माण करवा कर होने वाली समस्या से राहत दिलाने की मांग की गई। बाईट—स्थानीय ग्रामीण महिला बाईट—स्थानीय ग्रामीण पुरूष जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
4
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 31, 2025 01:01:45
Thane, Maharashtra:
भिवंडी भिवंडी तालुक्यातील चिबींपाडा येथील प्राथमिक आरोग्य केंद्र ग्रामीण रुग्णालयात रूपांतर करण्यासाठी सर्वपक्षीय धरणे आंदोलन... ॲंकर... भिवंडी तालुक्यातील चिंबीपाडा येथे असलेले प्राथमिक आरोग्य केंद्र हे ग्रामीण रुग्णालयात रूपांतरित करण्याच्या मागणीसाठी सर्वपक्षीय कार्यकर्त्यांकडून भिवंडीतील प्रांत कार्यालय समोर लक्षवेधी धरणे आंदोलनाचे आयोजन करण्यात आले होते. भिवंडी ग्रामीण भागात मोठ्या प्रमाणात आरोग्य व्यवस्थेचा बोजवारा उडा असल्याने त्यासाठी भिवंडीतील स्वर्गीय इंदिरा गांधी रुग्णालयावर मोठ्या प्रमाणात ताण येत असल्याने भिवंडी ग्रामीण भागातील चिंबीपाडा येथील प्राथमिक आरोग्य केंद्र आहे. परिसरात वाढती लोकसंख्या पाहून ग्रामीण भागात स्वंतत्र आरोग्य यंत्रणा तयार करा. सर्व अत्यावश्यक सेवा सुविधा उपलब्ध करा. तसेच ॲम्बुलन्स सेवेत वाढ करा. तालुक्यात उपकेंद्रांची वाढ करा या मागणीसाठी धरणे आंदोलन करण्यात आले होते.
10
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 31, 2025 01:01:40
Thane, Maharashtra:
भिवंडी महानगरपालिकेच्या प्रभाग १० मध्ये पाण्याचे संकट.... दुषित पाण्यामुळे आजारांना आमंत्रण..... ॲंकर... भिवंडी महानगरपालिकेच्या प्रभाग क्रमांक १० मधील नायगाव येथील सलामतपुरा परिसरातील नागरिकांना गेल्या दोन वर्षांपासून तीव्र पाणीटंचाईचा सामना करावा लागत आहे. स्थानिक रहिवाशांचा आरोप आहे की दोन वर्षांपूर्वी नवीन पाईपलाईन टाकण्यात आली होती. परंतु आजपर्यंत त्यांना नियमित आणि स्वच्छ पाणी मिळत नाही. रहिवाशांचे म्हणणे आहे की कधीकधी पाणी फक्त १० मिनिटांसाठी येते आणि तेही दुषित असते. यामुळे मुले आणि प्रौढ सतत आजारी पडत आहेत. यामुळे परिसरातील नागरिकांवर सतत आरोग्याच संकट अधिकच गडद होत आहे. स्थानिक नागरिकांनी महानगरपालिकेच्या अधिकाऱ्यांकडे आणि स्थानिक आमदारांकडे अनेक वेळा तक्रारी केल्या आहेत. परंतु आतापर्यंत कोणीही यांची गंभीरपणे दखल न घेतल्याने पाण्याची समस्या जैसे थे आहे. रुग्णालयाचा खर्च भागवणे कठीण झाले आहे. जर लवकरात लवकर उपाययोजना केल्या नाही तर आम्हाला प्रशासनाचा निषेध करावा लागेल. जर पाण्याची समस्या लवकर सोडवली नाही तर त्यांना मोठे आंदोलन करण्यास भाग पाडले जाईल, असा इशारा रहिवाशांनी दिला आहे.
7
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 31, 2025 01:01:35
Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग भिवंडी... गुन्हे शाखेची मोठी कारवाई.... खोकल्याच्या सिरपचे १६०० बेकायदेशीर खोके जप्त... दोन आरोपींना अटक... ॲंकर... भिवंडी गुन्हे शाखेने गुलजार नगरमधील नूरानी बेकरीजवळ छापा टाकला आणि नशेसाठी बेकायदेशीरपणे ठेवलेल्या खोकल्याच्या सिरपच्या १६०० बाटल्या जप्त केल्या. या कारवाईत दोन तरुणांना अटक करण्यात आली आहे. विवो-१ गुन्हे शाखेच्या अधिकाऱ्यांनी दिलेल्या माहितीनुसार, अटक केलेल्या आरोपींपैकी एकाचे नाव अशफाक असल्याचे सांगण्यात आले आहे. तर दुसऱ्या तरुणाची ओळख गुप्त ठेवण्यात आली आहे. प्राथमिक तपासात असे दिसून आले आहे की, हे कफ सिरप तरुणांना औषध म्हणून विकले जाणार होते. जप्त केलेल्या मालाची अंदाजे बाजारभाव किंमत लाखो रुपयांमध्ये असल्याचे सांगितले जाते. पोलिसांनी दोन्ही आरोपींविरुद्ध एनडीपीएस कायद्यासह विविध कलमांखाली गुन्हा दाखल करण्याची प्रक्रिया सुरू केली आहे. या बेकायदेशीर व्यवसायात आणखी कोण कोण सहभागी आहे काय याचा शोध पोलीसांकडून घेतला जात आहे. शहरातील अमली पदार्थांच्या व्यापाराला आळा घालण्यासाठी भविष्यातही असे छापे सुरूच राहतील, असे गुन्हे शाखेने म्हटले आहे.
6
Report
GJGaurav Joshi
Jul 31, 2025 01:00:20
Nainital, Uttarakhand:
एंकर - नैनीताल में दो युवकों के बीच हुई मामूली झड़प ने अब सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया है। एक युवक द्वारा दूसरे समुदाय के युवक पर मारपीट का आरोप लगाए जाने की शिकायत कोतवाली पुलिस से करी।जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया ओर मामले में पूछताछ शुरू की। लेकिन मामला अचानक उस वक्त और गरमा गया जब एक हिंदू युवती आरोपित युवक के समर्थन में सामने आई और उसे फंसाने की बात कही। कुछ देर बाद युवती के परिजन और कुछ हिंदू संगठन के सदस्य कोतवाली पहुंचे और धर्म विशेष के युवक पर अपनी बेटी को बहकाने का आरोप लगाया। काफी लंबे समय तक कोतवाली के बाहर हंगामा होता रहा। इस दौरान कोतवाली के बाहर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब बगल की मस्जिद से कुछ मौलाना भी वहां पहुंचे और मौलानाओं और प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी हो गई जिससे माहौल और बिगड़ गया। हिंदू संगठनों ने मौलानाओं पर माहौल को भड़काने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र सौंपा और सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश करते हुए दोनों पक्षों से बातचीत शुरू कर दी है और शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि धर्म विशेष के युवक हिंदू युवतियों को बरगलाकर स्मैक नशे की तरफ धकेल कर लड़कियों को नशे का आदी बना रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस को माहौल खराब करने वाले लोगों को सुबह 10 बजे तक गिरफ्तार करने अल्टीमेटम दिया है। बाइट- अनिल ठाकुर,प्रदर्शनकारी वही कोतवाल हेमचंद पंत ने बताया दो पक्षों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद स्थिति बिगड़ी। हिंदूवादी संगठनों ने मौलाना के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे हैं और किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। बाइट - हेम चंद्र पंत,कोतवाल। नैनीताल में फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस सतर्क है और हालात पर नजर रखे हुए है।
1
Report
RSRAJEEV SHARMA
Jul 31, 2025 01:00:08
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच. पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत,रेलवे ग्राउंड में निर्माण कार्य के दौरान खोदे गए गड्ढे में हुआ हादसा, ख़बर बहराइच से है,जहां थाना रूपईडीहा क्षेत्र के रामजानकी नगर में देर शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे ग्राउंड में निर्माण कार्य के दौरान खोदे गए पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई।घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी, मृतक बच्चियों की पहचान 08 वर्षीय नैना (पुत्री यदुनंदन सोनी) और 12 वर्षीय वैष्णवी (पुत्री बबलू कशौधन) के रूप में हुई है। दोनों रामजानकी नगर की रहने वाली थीं। दोनों बच्चियां खेलते-खेलते रेलवे की जमीन पर बने गड्ढों के पास पहुंच गईं। जहाँ पैर फिसलने से वे पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गईं।मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन टीम में दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाईट.. स्थानीय निवासी/सभासद,
1
Report
RKRishikesh Kumar
Jul 31, 2025 00:45:23
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।नल जल योजना न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर: हरनौत प्रखंड के छोटी मुढ़ारी गांव के महादलित टोले में पिछले छह महीने से नल-जल योजना ठप पड़ी है। करीब 50 से 60 घरों के 300 लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। मजबूरन ग्रामीणों को सड़क पार कर बड़की मुढ़ारी दूसरे गांव से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही, उल्टा उन्हें वोट न देने का ताना सुनने को मिल रहा है। श्रीचंद मांझी ने बताया कि वार्ड सदस्य से मदद मांगने पर उन्होंने साफ कह दिया कि वोट नहीं दिया तो अब क्या मदद करें?ग्रामीणों की मांग है कि उनके टोले में अलग से चापाकल या मोटर लगाया जाए, ताकि पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। वहीं हरनौत प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्ज्वलकांत ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है और पीएचडी विभाग द्वारा जल्द समाधान किया जाएगा।आपको बता दे कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक हरिनारायण सिंह है जो कई दशकों से लोगों के कीमती वोट से विधायक बनते रहे है लेकिन पानी की किल्लत को लेकर इनके तरफ से भी कोई पहल नहीं की जा रही है। बाइट।ग्रामीण बाइट।ग्रामीण बाइट।ग्रामीण ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
8
Report
MKManitosh Kumar
Jul 31, 2025 00:45:16
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में बच्चों को बचाने गए किशोर की पानी में डूबने से मौत, तीन को निकला सुरक्षित, लेकिन बचाने के दौरान खुद डूब गया Anchor- मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के पंचायत खुटाही के ग्रामचक भरत पट्टी में तालाब में डूब रहे तीन बच्चों को बचाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 14 वर्षीय को फैयाज़ के रूप में हुई हैं.करीब डेढ़ घंटे की मशक़्क़त के बाद मृतक किशोर का शव बाहर निकाला गया हैं. घटना के बाद परिजनों का रों रोकर बुरा हाल हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा हैं कि एक निर्माणाधीन तालाब में तीन बच्चे नहाने के दौरान डूबने लगे थे,जिसके बाद फैयाज़ उन सभी को बचाने गया, सबको निकाल लिया और जब खुद निकलने लगा तो वो पानी में फिसल गया और डूब गया.इस घटना की जानकारी के बाद से मौके पर ग्रामीण और परिवार के लोग दौर पड़े और फैयाज की खोजबीन शुरू कर दी.करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया है. मौके पर पहुंची पुलिस की जांच पड़ताल में जुट गई है और मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा दिया है. घटना को लेकर मृतक किशोर मो फैयाज के दादा मो इद्रीश ने बताया कि बच्चे पोखर में डूब गए हैं और उन्हें बचाने गए मेरा पोता फैयाज की डूबकर मौत हो गई.वह गहरे पानी में फंस गया और उसी में उसकी मौत हो गई.तालाब काफी गहरा है और यह नया बना हुआ है.तालाब वालों को हमने पहले ही कहा था कि इसे ज्यादा गहरा नहीं करे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जबकि मेरी बात को किसी ने भी नहीं सुना और अनदेखा कर दिया. बाइट - मो इदरीश, मृतक के दादा बाइट- मो सोहेब, मृतक के पिता *इनपुट - मणितोष कुमार*
7
Report
NJNarendra Jaiswal
Jul 31, 2025 00:45:08
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - 22 घंटे बिजली का दावा करने वाली सरकार का एक ऐसा गांव जहां 5 मिनट भी नहीं रहती है बिजली, मंत्री जमा खान के इलाके में आता है अधौरा प्रखंड का करर गांव। वीयो - बिहार सरकार बिहार में 22 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का दावा करती है। लेकिन धरातल पर जमीनी सच्चाई कुछ और है। कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड का करर गांव जो 80 से 85 घरों का बस्ती बताया जा रहा है। यहां ग्रामीणों के अनुसार 5 मिनट भी बिजली पिछले 3 सालों से नहीं रहता है । यह इलाका बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान का है। जहां हर घर बिजली पहुंचाने का दावा करते हैं लेकिन धरातल पर वस्तु स्थिति कुछ और ही है । शाम होने के बाद बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है। अंधेरे में खाना बनाने को मजबूर हैं घर की महिलाएं शाम होते ही चारों तरफ सन्नाटा पसर जाता है। जी मीडिया से खास बातचीत में करर गांव की महिला मालती कुमार ने बताया पिछले 5 साल पहले सौर ऊर्जा प्लेट से करर गांव के ग्रामीणों को बिजली देने के लिए लगाया गया था। लेकिन 2 साल तक यह अच्छा काम किया फिर बिजली मिलना बंद हो गया। फिलहाल 3 साल से बिजली 5 मिनट के लिए भी नहीं आती है। बच्चे सिर्फ स्कूल में ही पढ़ाई कर पाते हैं बिजली के अभाव में रात में पढ़ाई नहीं हो पाती है। अंधेरा में ही घर में खाना बनता है और सब कोई खाता है। करर गांव के ग्रामीण अक्षय कुमार बताते हैं सौर ऊर्जा प्लांट का स्थिति बहुत ज्यादा खराब है । यह 5 साल पहले लगाया गया था, 2 साल तक यह योजना सही काम किया उसके बाद से पिछले 3 सालों से बंद पड़ा हुआ है। बिजली युग में आज भी हमलोग टॉर्च का सहारा लेते हैं। रात में बच्चों का पढ़ाई नहीं हो पता है। हम लोगों को तारपोल वाला ओरिजिनल लाइन चाहिए जो दिन हो या रात हर समय रहे। सरकार मिट्टी का तेल भी बंद कर दिया की लाइन हम दे दिए ना तो बिजली मिल रही है और ना मिट्टी का तेल मिल रहा है। कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा सौर ऊर्जा प्लांट के लिए कैमूर जिले में तीन कंपनियां काम कर रही है तीनों कंपनियों को निर्देशित किया गया है कि अगर जहां भी शिकायत है जिलाधिकारी मौर्य करेंगे अगर उसमें गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई होगी बिहार में बिजली 20 से 22 घंटे रह रहा है। बाइट - डॉक्टर प्रेम कुमार - प्रभारी मंत्री कैमूर बाइट - मालती कुंवर - ग्रामीण महिला करर बाइट - अक्षय कुमार - ग्रामीण करर ..... वॉक थ्रू......
10
Report
Jul 30, 2025 22:48:16
Chatapur, Bihar:
* सुपौल के छातापुर में साइबर सेल की छापेमारी, दो युवक हिरासत में* सुपौल।सोनू कुमार भगत साइबर सेल सुपौल के डीएसपी गौरव गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को छातापुर में कई चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान अंचल कार्यालय स्थित परिमार्जन काउंटर और बाजार स्थित एक आवास पर कार्रवाई की गई। *कंप्यूटर सेट और उपकरण जप्त* छापेमारी के दौरान कई कंप्यूटर सेट और उपकरण जप्त किए गए। दो युवकों, पवन कुमार पूर्वे और श्रवण कुमार मुखिया को हिरासत में लिया गया और आवश्यक पूछताछ की गई। *पूछताछ के बाद सुपौल रवाना* पूछताछ के बाद साइबर सेल की टीम जप्त कंप्यूटर और दोनों युवकों को साथ लेकर सुपौल रवाना हो गई। इस दौरान मीडिया कवरेज पर पाबंदी थी और टीम ने कोई बयान नहीं दिया। *आगे की कार्रवाई* अब देखना
14
Report
Advertisement
Back to top