Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
ड्रंग जलप्रपात बंद, पर्यटक स्थलों की बहाली पर सवाल उठता है!
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 06, 2025 08:00:07
Gulmarg,
Tourist Spot Drung in Tangmarg Remains Closed Despite Reopening of Other Destinations, Stakeholders Demand Immediate Action While major tourist destinations across Kashmir have reopened following the tragic Pahalgam attack, the popular tourist site Drung Waterfall in Tangmarg remains closed, leaving local stakeholders and tourism-dependent families in distress. Speaking to the media, locals, ATV associations, photographers, transporters, and other workers expressed strong disappointment over the continued closure. “Our livelihood depends entirely on tourism. Drung has been shut for months now, and we have no other source of income. We urge the LG administration and DGP of Jammu & Kashmir Police to take immediate steps and reopen the Drung waterfall,” said one of the ATV operators. Drung, known for its scenic beauty and cascading waterfall, attracts thousands of visitors every year. Its prolonged closure has severely impacted the earnings of hundreds of families in the region who rely on tourist-related services. The stakeholders appealed for immediate intervention, stressing that peace and normalcy should reflect in ground-level opportunities as well. "If all other destinations are open, why is Drung still shut?" a local transporter questioned. Locals demand that authorities prioritize the reopening of Drung to ensure their right to livelihood is not denied any further. visual and bytes
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 07, 2025 19:07:58
Firozabad, Uttar Pradesh:
फिरोजाबाद थाना नगला सिंधी रामगढ़ में स्टीमर से कुछ ग्रामीण यमुना नदी पार कर रहे थे उसी समय बीच यमुना में स्टीमर का इंजन फेल होने के कारण स्टीमर यमुना के बीच धार मैं रुक गया वहां एक पेड़ को देखकर स्टीमर में सवार लोगों ने समझदारी दिखाते हुए उस पेड़ कि शाखाओ को पकड़ लिया ताकि स्टीमर को बहने से रोका जा सके प्रशासन को सूचना मिलते ही पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया और लोगों को सुरक्षित निकाला गया वहां मौके पर एसएसपी सौरभ दीक्षित एसडीम अंकित वर्मा अन्य अधिकारी
6
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 07, 2025 19:00:22
Ramban, :
DC Ramban Reviews Flood-Hit Areas in Banihal, Assures Relief to Affected Families, also spoke on status of NHW  Slug-0709ZS_RBN_NHW_FLOOD_R By Raja Rehber Jamal Location-Ramban  Anchor: Deputy Commissioner Ramban Mohd Alyas Khan, along with SSP Ramban Arun Gupta, visited several areas of Sub Division Banihal and Kharri of District Ramban impacted by recent rains and flash floods to assess damages and coordinate relief measures. The DC, accompanied by ADC Ramban Varunjeet Singh Charak, SDM Banihal Mohd Naseeb, and Tehsildar Banihal Amjad Hussain, reviewed damages to public infrastructure and directed officials to prioritize compensation measures. He assured affected families of timely relief and financial assistance under NDRF norms.   Interacting with local communities, the DC stressed the need to address immediate requirements while incorporating long-term resilience into the recovery process. He also chaired a meeting with officers at Banihal, calling for inter-departmental coordination for effective relief and rehabilitation. The DC instructed revenue and departmental field staff to conduct detailed loss assessments without delay. On the status of the Jammu-Srinagar National Highway (NHW-44), the DC said that while the stretch through Ramban district has been restored for traffic, the portion at Tharad near Udhampur remains blocked. Consequently, the highway is closed for the 13th consecutive day. Feed.  Shots  Byte of DC Ramban Mohd Alyas Khan.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
10
comment0
Report
KSKamal Solanki
Sept 07, 2025 19:00:17
Dhar, Madhya Pradesh:
स्थान :-पीथमपुर (धार ) स्लग :-कंपनी में हादसा तीन की मौत एंकर:- पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है… जहां रविवार रात कों कैमिकल टैंक में सफाई करने उतरे तीन मजदूर बेहोस हो गए जिन्हे इंदौर MYH अस्पताल ले जाया गया तीन मजदूरों की मौत हो गई....हादसा बगदून थाना क्षेत्र स्थित सागर श्री ऑयल कंपनी में हुआ। जानकारी के मुताबिक रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ.... इस दौरान मजदूर सुनील (35) काम कर रहे थे और बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें बचाने पहुंचे उनके साथी दीपक (30) और जगदीश भी चपेट में आ गए। तीनों को तत्काल फैक्ट्री से बाहर निकालकर पहले नजदीकी अस्पताल और फिर इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल हादसे के बाद फैक्ट्री में कामकाज बंद करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है...... बगदून टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया जानकारी मिली थी की श्री सागर लुबरीकेंट में टेंक साफ करने उतरे तीन चार मजदूर बेहोस हो गए थे जिन्हे इंदौर अस्पताल ले जाया गया में अधिकृत रूप से नहीं बता पाउँगा लेकिन जानकारी के अनुसार एक दो की मौत हुई है.... अभी मर्ग कायम नहीं हुआ है वही एक बड़ी लापरवाही भी देखने कों मिली घायल मजदूरों कों पिकअप वाहन से इंदौर MYH ले जाया गया अगर एम्बुलेंस से ले जाया जाता तो शायल घायल मजदूर बच् सकते थे.... बाइट :-राजेंद्र सोनी टीआई बगदून
9
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 07, 2025 19:00:11
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर - रायबरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक राज मिस्त्री और दो लेबर की दर्दनाक मौत हो गई है। मामला लालगंज कोतवाली इलाके में फायर स्टेशन के पास का है। यहाँ योगेश यादव नाम के व्यक्ति का मकान बन रहा है। इसी मकान में तीसरी मंजिल पर चल रहे काम के दौरान मकान का छज्जा टूटकर लटक गया जिसकी चपेट में आकर वह चहली टूट गई जिस पर खड़े होकर राज मिस्त्री और लेबर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि चहली टूटने से राज मिस्त्री गुड्डू उर्फ रमेश, लेबर रानू और रज्जब अली तीनों नीचे गिर गये। नीचे गिरने से तीनों गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हो गये जिन्हें सीएचसी लालगंज ले जाया गया। यहाँ चिकित्सकों ने राज मिस्त्री गुड्डू को मृत घोषित कर दिया जबकि रज्जब और रानू को जिला अस्पताल भेज दिया गया था। यहाँ डाक्टरों ने रानू को मृत घोषित कर दिया जबकि रज्जब अली का गंभीर हालत में इलाज शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि देर रात मज़दूर रज्जब अली की भी मौत हो गई। पूरे मामले में लालगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट -डॉ अनुराग शुक्ला.. इएमओ, जिला अस्पताल
7
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 07, 2025 19:00:04
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, बरेली के एसएसपी को हाईकोर्ट ने किया है तलब, बुजुर्ग के अवैध हिरासत मामले में एसएसपी को किया है तलब, कल एसएसपी बरेली को इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश होना है, 65 वर्षीय बुजुर्ग महमूद बेग को अवैध हिरासत में रखने का है आरोप, महमूद बेग की पत्नी ने दाखिल की है बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, अवैध हिरासत से मुक्त कराने की मांग को लेकर दाखिल की है याचिका, याचिका में 20 अगस्त से अवैध हिरासत में रखने का आरोप है, घर से बुजुर्ग को रात में एसओजी टीम पर उठाने का आरोप है, सीसीटीवी फुटेज में बुजुर्ग को उठाकर ले जाने का जिक्र याचिका में है, 1 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप भी याचिका में लगाया गया है, जस्टिस सलिल कुमार राय और जस्टिस सफीर अहमद की डिविजन बेंच मामले में सुनवाई कर रही है।
12
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 07, 2025 18:45:16
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गणेश विसर्जन के दौरान अपने हाथ पर एटम बम फोड़ना युवक को भारी पड़ गया युवक का हाथ बुरी तरह जलते हुए जख्मी हो गया जिसके बाद युवक को तत्काल सुपेला सरकारी अस्पताल ले जाएगा जहां उसका इलाज जारी है तो वहीं युवक का नाम चिरंजीव राव बताया जा रहा है जो की गणेश विसर्जन के दौरान मस्ती में झूमते हुए डांस कर रहा था तभी अचानक उसने हाथ में अपना एटम बम लिया और उसे फोड़ने लगा दो एटम बम फोड़ने के बाद उसने फिर से अपने हाथ में तीसरा एटम बम लिया लेकिन इस दौरान एटम बम उसके हाथ पर ही फट गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
11
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 07, 2025 18:45:09
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर में धार्मिक टिप्पणी को लेकर बवाल, पुलिस ने स्थिति संभाली कानपुर। कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र स्थित पटकपुर में रविवार शाम एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी करने से हुई। इस टिप्पणी को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग युवक के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करते हुए घेराव कर लिया। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब कुछ युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। साथ ही ‘सर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे भी लगाए गए, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। परिवार और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फीलखाना थाने की टीम ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस ने लोगों से अपील की कि कानून हाथ में न लें और किसी भी प्रकार की हिंसा से बचें। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुछ उपद्रवी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से पोस्ट करने का आग्रह भी किया गया ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। बाइट -आशुतोष कुमार-ACP कोतवाली
11
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 07, 2025 18:30:48
Lucknow, Uttar Pradesh:
भारत एक बार फिर एशिया कप का चैंपियन बन गया है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 8 साल के लंबे इंतजार के बाद मेंस हॉकी एशिया कप का खिताब जीत लिया. राजगीर में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन साउथ कोरिया को एकतरफा अंदाज में 4-1 से हरा दिया और इसके साथ ही चौथी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने FIH मेंस वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है, जो नीदरलैंड और बेल्जियम में खएला जाएगा
14
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 07, 2025 18:30:43
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ से बड़ी खबर ABVP के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात खत्म सीएम से मुलाकात कर सभी विषयों पर बात की सीएम योगी आदित्यनाथ ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया ABVP के इस मुलाकात में घनश्याम शाही (संगठन मंत्री, पूर्वी क्षेत्र), मनोज निखरा (संगठन मंत्री, पश्चिमी क्षेत्र), अंकित शुक्ला (राष्ट्रीय मंत्री) एवं सुश्री सृष्टि सिंह (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य) मौजूद रहे मुख्यमंत्री ने विद्यार्थी परिषद के नेताओं को मुलाकात के लिये बुलाया था बाराबंकी में हुए लाठी चार्ज के विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे छात्र घटना के एक हफ़्ते बाद मुख्यमंत्री ने छात्र संगठन के नेताओं से की मुलाकात 5 केडी सीएम आवास पर डेलिगेशन ने की मुलाकात।
14
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 07, 2025 18:30:38
Noida, Uttar Pradesh:
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हॉकी टीम को दी बधाई और शुभकामनाएं ऐतिहासिक विजय... भारत वासियों को हार्दिक बधाई! पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की विजेता भारतीय हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य का हृदयतल से अभिनंदन! जय हिंद!
11
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 07, 2025 18:30:21
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी Date: 07-09-2025 Location: गोरखपुर - स्लग: टावर पर झंडा लगाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, थाने का घेराव, पुलिस पर पक्षपात का आरोप - एंकर: गोरखपुर के झंगहा इलाके में टावर पर झंडा लगाने को लेकर रविवार को विवाद खड़ा हो गया। राष्ट्रीय ध्वज और दूसरे समुदाय के झंडे को लेकर शुरू हुआ मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया। - झंगहा के पांडेय टोला में एक टावर पर राष्ट्रीय ध्वज और दूसरे समुदाय का झंडा लगाया गया था। झंडा उतारने को लेकर दोनों समुदायों के बीच विवाद शुरू हो गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने पांडेय टोला निवासी अमित गौंड को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने रविवार शाम को थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि टावर पर राष्ट्रीय ध्वज फाड़ा गया और इसमें दूसरे समुदाय की मिलीभगत है। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी की। वहीं, टावर कंपनी के कर्मचारी जितेंद्र यादव का कहना है कि वह झंडा उतारने के लिए टावर पर चढ़ा था। झंडा खींचते समय फट गया, यह जानबूझकर नहीं किया गया। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि झंडा जान-बूझकर फाड़ा गया और पुलिस एक पक्ष का समर्थन कर रही है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को समझाने और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है। हालांकि, इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने फोन पर कहा कि झंडा उतारने के दौरान फट गया था किसी ने भी जान बूझकर झंडा नही फाड़ा है। ViO: फटे हुए झंडे को दिखाते हुए वीडियो में आक्रोशित लोग। VIO: ग्रामीणों के द्वारा झगहा थाने के घेराव करने का Excusive वीडियो।
10
comment0
Report
KSKamal Solanki
Sept 07, 2025 18:30:11
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :-कंपनी में तीन की मौत एंकर:- पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है… जहां रविवार रात गैस रिसाव की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई। (अपूष्ट सूत्रों की माने तो मजदूर टेंक में पुताई कर रहे थे दम घुटने से मौत हुई ) हादसा बगदून थाना क्षेत्र स्थित सागर श्री ऑयल कंपनी में हुआ। जानकारी के मुताबिक रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ.... इस दौरान मजदूर सुनील (35) काम कर रहे थे और बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें बचाने पहुंचे उनके साथी दीपक (30) और जगदीश भी चपेट में आ गए। तीनों को तत्काल फैक्ट्री से बाहर निकालकर पहले नजदीकी अस्पताल और फिर इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल हादसे के बाद फैक्ट्री में कामकाज बंद करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर गैस रिसाव कैसे हुआ। वहीं, कर्मचारियों की मौत से उनके परिजनों में गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है.... बगदून थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया पीतमपुर स्थित कंपनी में मजदूर टैंक में काम कर रहे थे इसी दौरान दम घुटने से मजदूर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया अपुष्ट खबर मिल रही इंदौर से जहां पर एक दो मजदूरों की मौत हुई है.... हालांकि आपको बता दे तीनों ही मजदूरों की मौत की पुष्टि इंदौर से हो चुकी है..... वही जानकारी मिल रही है कि मजदूरों को घायल अवस्था में पिकअप वाहन से ले जाया गया जबकि एंबुलेंस से ले जाते तो हो सकता है मजदूर की जान बच सकती थी यह एक गंभीर मामला है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए बाइट :- राजेंद्र सोनी टी थाना बगदून Note:- कैमिकल के स्टोरेज टेंक की सफाई के दौरान हादसा हुआ कोई ऑफिसियल रूप से बोलने कों तैयार नहीं
12
comment0
Report
CSCharan Singh
Sept 07, 2025 18:16:36
Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत लोकेशन -- द्वारका, स्टोरी :-- राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शहर के कई इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घुम्मनहेड़ा गांव की बात करे तो यहां मुख्य सड़कों के टूटने से ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चल रहा है और आमजन को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ रहा है। कई जगह नाले और ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुके हैं, जिसके कारण हालात और गंभीर हो गए हैं। बारिश से सड़कें टूट-फूट गई हैं और गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम और प्रशासन की ओर से समय रहते कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए, जिसकी वजह से आज उन्हें दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। बाइट -- स्थानीय निवासी
14
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 07, 2025 18:16:20
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG: किशोरी से दुष्कर्म और हत्या कांड का खुलासा ANCHOR: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश पैदा कर दिया था। VO: यह वारदात कड़ा धाम थाना क्षेत्र में हुई, जिसने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। एक दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों, धीरज यादव पुत्र सदाशिव और पिंटू यादव पुत्र रामकरन, निवासी बहिला का पुरवा, थाना थरियांव, जिला फतेहपुर, को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पिंटू, धीरज की भाभी का भाई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा और तनाव का माहौल था। आरोपियों की गिरफ्तारी से लोगों को कुछ राहत मिली है। पुलिस अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। एसपी ने वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपए का इनाम दिया है। BYTE-- सत्येन्द्र तिवारी, सीओ सिराथू
14
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 07, 2025 18:16:12
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में आयोजित हुई PET की परीक्षा में पकड़े गए 2 मुन्नाभाई, आयोग द्वारा प्रपत्र बेरीफाई न होने की सूचना पर हरकत में आया जिला प्रशासन, प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी कर दबोचे दोनों मुन्नाभाई, पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों से पूंछताछ कर कार्रवाई की शुरू, प्रयागराज व बिहार के रहने वाले बताए जा रहे है दोनों मुन्नाभाई अजीत कुमार व मनोज कुमार, पकड़ा गया अभियुक्त अजीत कुमार ने 2023 में आयोजित हुई ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा आनंद कुमार के नाम से दी थी, जालौन के उरई नगर के एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल से पकड़ा मनोज कुमार, जालौन नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से पकड़ा गया अजीत कुमार। बाइट:- राजेश कुमार पांडेय--डीएम जालौन
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top