Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर वाराणसी में डॉग लवर्स ने मनाया जश्न!
JPJai Pal
Aug 22, 2025 10:35:39
Varanasi, Uttar Pradesh
आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वाराणसी में मना जश्न. वाराणसी के डॉग लवर्स ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न. काशी में पिछले कई सालों से अपना घर आवारा कुत्तों के नाम कर चुकीं स्वाति बलानी ने आवारा कुत्तों को बताया परिवार का सदस्य. स्वाति सैकड़ों आवारा, बेसहारा, घायल कुत्तों को अपने घर में रखकर उसका ख्याल परिवार के सदस्य की तरह रखती हैं. स्वाति ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जानवर प्रेमी बहुत खुश हैं इन आवारा कुत्तों को अब हमसे दूर नहीं किया जा सकता. स्वाति ने बताया कि इन कुत्तों के रख-रखाव के लिए नगर निगम को काम करना चाहिए एवं इनकी संख्या नियंत्रित करने के लिए नसबंदी भी किया जाना चाहिए. स्वाति के यहां और भी डॉग लवर्स इस फैसले का जश्न मनाने पहुंची तो उन्होंने भी बातचीत में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. सड़कों पर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर कहा कि यदि हम सड़क पर नहीं खिलाएंगे तो कहां खिलाएं. TT-1-: स्वाति बलानी, एनिमल लवर, वाराणसी TT-2-: शहर के अलग-अलग जगहों पर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वाली डॉग लवर्स से बातचीत. Jai Pal Varanasi
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DMDILEEP MISHRA
Aug 22, 2025 12:35:45
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra ओपन क्लोज पीटीसी ऑन जीरो ग्राउंड
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 22, 2025 12:35:11
Chittorgarh, Rajasthan:
#डूंगला, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखंड में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों और किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज कुमार किर ने बताया कि कृमि बच्चों के पोषण को नष्ट कर देते हैं, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है और एनीमिया जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। खंड कार्यक्रम अधिकारी राहुल जैन ने बताया कि राजकीय और निजी विद्यालयों सहित 128 आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा पिलाई गई। अनुपस्थित बच्चों को 29 अगस्त को मॉप-अप दिवस पर दवा दी जाएगी।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 22, 2025 12:35:01
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखंड क्षेत्र के सेठवाना गाँव में आज विवादित अतिक्रमण हटाया गया। जानकारी के अनुसार ग्रामीण लंबे समय से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे और इसके लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था। आज सुबह करीब ग्यारह बजे एसडीएम ईश्वरलाल खटीक, तहसीलदार, डूंगला थाना प्रभारी अमृतलाल मीणा और मंगलवाड़ थाना प्रभारी भगवानलाल मेघवाल की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों से कार्रवाई की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Aug 22, 2025 12:34:46
Jaipur, Rajasthan:
जलदाय विभाग में हंगामा,15 दिन में माँगो को पूरा करने का आश्वासन आशीष, जयपुर- गांधी नगर जलदाय विभाग के दफ्तर पर कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया.अधीक्षण अभियंता अनिल शर्मा, सुरेन्द्र सिंह राठौड़ और हिमांशु मील का कर्मचारियों ने घेराव किया.वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया.अधीक्षण अभियंताओं ने माँगो को लेकर मीटिंग नहीं की जिस कारण PHED के 3 SE को कारण बताओ नोटिस थमाया गया.अतिरिक्त मुख्य अभियंता के आदेशों की अवहेलना पर नोटिस दिया गया. वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ की मांगो पर निर्देश दिए थे,समस्याओं को लेकर मीटिंग कर समाधान करना था, लेकिन अधीक्षण अभियंताओं ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया ,जयपुर दक्षिण अधीक्षण अभियंता अनिल शर्मा,जयपुर उत्तर अधीक्षण अभियंता सुरेन्द्र सिंह राठौड़ , जयपुर वृत अधीक्षण अभियंता हिमांशु मील को नोटिस दिया गया.हंगामे के बाद अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने मध्यस्थता करते हुए मीटिंग ली और 15 दिन में समाधान के निर्देश दिए. बाइट- मोहनलाल शर्मा , महामंत्री,वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ बाइट- बाबूलाल शर्मा,प्रवक्ता,वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ इस खबर की फीड 2c में attched है. ASHISH CHAUHAN ZEE MEDIA JAIPUR 096102-22689
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 12:34:45
Chandauli, Uttar Pradesh:
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने गुरुवार को पीएम सूर्य घर योजना के तहत हनुमत सोलर हाउस के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। यह प्रचार वाहन गांव-गांव जाकर लोगों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देगी और इच्छुक व्यक्तियों के घर सोलर पैनल स्थापित करायेगा। चंदौली जिले में 15 हजार घरों पर सोलर संयंत्र लगाने का लक्ष्य है। अब तक 806 संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। 1 किलोवाट के सोलर प्लांट के लिए 10 वर्गमीटर छाया रहित छत चाहिए। इससे रोजाना 4-5 यूनिट बिजली बनती है। संयंत्र की लागत 3-4 साल में बिजली बिल की बचत से निकल आती है। इसका जीवनकाल करीब 25 साल है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 22, 2025 12:34:35
Chittorgarh, Rajasthan:
#डूंगला, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखंड क्षेत्र की करसाना ग्राम पंचायत के पराना गाँव में अवैध भट्टियों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। ग्रामीण क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ों की कटाई कर अवैध रूप से कोयला तैयार किया जा रहा था, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुँच रहा था। जानकारी मिलते ही आज दोपहर तीन बजे डूंगला उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक, तहसीलदार और थाना अधिकारी अमृतलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और बुलडोज़र चलाकर भट्टियों को जमींदोज़ कर दिया। कार्रवाई के दौरान भट्टियों में आग सुलगती मिली और पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल गया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 22, 2025 12:34:25
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: मांडलगढ़ में श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय पर ABVP(अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्र छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट को बंद कर MDS यूनिवर्सिटी अजमेर के परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ विरोध जताया। ओर कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ABVP नगर मंत्री सोनु कुमार सेन ने बताया कि बी.ए. पार्ट– प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के परिणामों में कई विद्यार्थियों को पूर्णांक होने के बावजूद ‘बेक’ लगा दी गयी है, व कुछ विद्यार्थियों को असफल घोषित कर दिया गया है तथा कई विद्यार्थियों को 00 अंक प्रदान किए गए हैं। यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो एबीवीपी छात्र छात्राओं उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। नोट। इस खबर के विजुअल साथ में हैं। * *Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 22, 2025 12:34:13
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के नवरंग क्षेत्र के निवासी लंबे समय से आलारा मवेशियों तथा अवारा कुत्तों से परेशान है। परेशान क्षेत्रवासियों ने अवारा मवेशियों तथा कुत्तों को पकडक़र क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद आयुक्त दिव्यांश सिंह को एक ज्ञापन दिया। परिषद आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने बताया कि नवरंग नगर में लोग अपने पालतू जानवरों गाय, भैंसों को दूध निकाल कर छोड़ देते हैं जिससे राह चलने वाले बच्चों मंदिर जाने वाली बुजुर्ग महिलाओं को गाये पीछे से आकर गिरा देती है। जिससे कई बुजुर्ग महिलाऐं चोटग्रस्त हो गई है। कई राहगिर तो गम्ंभीर चोटों के बाद अस्पताल में उपचाररत है। क्षेत्रवासियों ने आयुक्त से शीघ्र की आवारा मवेशियों तथा कुत्तों को पकडक़र क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने की मांग की है। बाईट -विजय मेहरा नवरंग नगर विकास समिति अध्यक्ष
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 22, 2025 12:33:59
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है लालसोट तहसीलदार ऑफिस में हुआ विवाद प्रकरण कलक्ट्रेट के सामने राजस्थान राजस्व सेवा परिषद का अनिश्चितकालीन धरना तहसीलदार सेवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा और पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह कविया हुए शामिल कहा हमारी लड़ाई किसी अधिवक्ता और बार से नहीं बल्कि न्याय के लिए है अधिवक्ता की पहचान सभ्य और सौम्य है निर्दोष को सजा नहीं मिले और दोषियों को अनुचित समर्थन उन का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक न्यायोचित कार्यवाही की सुनिश्चिता नहीं की जाती दौसा के लालसोट में तहसीलदार अमितेश मीणा के चेंबर में तीन दिन पूर्व हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा तहसीलदार के पक्ष में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद द्वारा दौसा कलेक्ट्रेट के सामने आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया धरने में पहुंचे तहसीलदार सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा और राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कविया ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा हमारी लड़ाई किसी अधिवक्ता या बार से नहीं है बल्कि न्याय के लिए है अधिवक्ता की पहचान सभ्य और सौम्य है ऐसे में किसी निर्दोष पर कार्यवाही नहीं हो और दोषियों को अनुचित समर्थन नहीं मिले हमारी मांग है दोषियों की गिरफ्तारी हो और जब तक उन्हें न्याय की सुनिश्चितता नहीं मिलेगी तब तक उनका यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा वही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार कोई ठोस कदम उठाए धरने को राजस्व मंत्रालय कर्मचारी संघ ग्राम विकास अधिकारी संघ और नर्सेज एसोसिएशन द्वारा भी समर्थन दिया गया वही RAS एसोसिएशन द्वारा पूर्व में ही समर्थन ज्ञापन दिया जा चुका है वहीं दूसरी तरफ दौसा जिला बार द्वारा भी तीन दिन से घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार किया जा रहा है तो वही सरकार के नाम कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं दौसा जिला बार द्वारा पूरा मामला राजस्थान बार काउंसिल भी पहुंचाया गया है दौसा बार के जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी शर्मा का कहना है उन्हें राजस्थान बार काउंसिल के निर्देश का इंतजार है जैसे ही जिस तरीके के निर्देश मिलेंगे उन निर्देशों पर ही आंदोलन को गति देंगे बाइट दिनेश शर्मा प्रदेशाध्यक्ष तहसीलदार सेवा परिषद राजस्थान बाइट नरेंद्र कविया प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान पटवार संघ LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 22, 2025 12:33:48
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - ऑपरेशन शिकंजा : नाइट राइडर गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 3 बाइक की जब्त एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की दोवड़ा थाना पुलिस ने नाइट राइडर गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 3 बाइक भी जब्त कर ली है। आरोपी मौज शौक के लिए बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम देते थे। बॉडी - दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि हीरालाल पुत्र कनूलाल कटारा निवासी डोजा तलैया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की वह फलोज मे प्रकाश पुत्र पेमजी पटेल के किराए के मकान में रहता है। 8 अगस्त को बाइक किराए के घर के बाहर खड़ी कर रात के समय घर में सो गया था। सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब हो गई थी। बाइक की कई जगह तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामले में बाइक चोरों का पता लगाते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी राकेश पुत्र गटू ननोमा मीणा निवासी मूंगाणा ओर गोविंद पुत्र बंशीलाल कटारा निवासी मनपुर फला सुथारिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में भी आरोपियों ने बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 3 बाइक जब्त कर ली है। आरोपियों ने फलोज गांव में एक घर के बाहर, कृषि विज्ञान केंद्र ओर मनपुर से बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली है। बाइट - हनुवंत सिंह भाटी पुलिस उपाधीक्षक आसपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 22, 2025 12:33:35
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2208ZUP_AMR_SHAV_R1 एंकर अमरोहा जनपद में खेत पर पेड़ से लटका मिला पूर्व प्रधान के भाई का शव, प्रताड़ना में पूर्व प्रधान समेत 6 पर मुकदमा दर्ज अमरोहा जिले के थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव बेगपुर मुंडा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के पूर्व प्रधान के भाई का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने पूर्व प्रधान समेत 6 लोगों पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक का एक दिन पहले भी आरोपियों से विवाद हुआ था। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। खास बात यह है कि गांव के दोनों पूर्व प्रधान इस बार प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहे थे, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गहनता से जांच में जुट गई है। बाइट:- कुलदीप मृतक का भाई पूर्व प्रधान Vo अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदोरिया ने बताया कि इस मामले में पी एम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी बाइट अखिलेश भदोरिया अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Aug 22, 2025 12:32:38
Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- अमेठी जिले के संग्रामपुर मार्ग पर टिकरिया गांव स्थित मालती नदी के पास बना वैकल्पिक मार्ग पानी में बहे हुए करीब एक महीने बीत चुका है। जलस्तर कम हो जाने के बावजूद कार्यदाई संस्था अब तक मार्ग की मरम्मत नहीं करा सकी। गुरुवार को टिकरिया गांव के स्थानीय ग्रामीणों के सब्र का बांध जवाब दे गया। जिसके ग्रामीणों के प्रयास से बांस बल्ली से साईकिल और पैदल नदी पार करने के लिए पुल बनाया गया। वैकल्पिक रास्ता बंद होने से रहने से छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को रोजाना 10 से 15 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। विद्यालय जाने वाले बच्चों, ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों और आम राहगीरों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। समस्या लंबी खिंचने पर अब स्थानीय युवक खुद आगे आए और उन्होंने बांस और बल्ली लगाकर पैदल व साइकिल से गुजरने लायक अस्थायी रास्ता बनाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा क्योंकि विभाग ने अब तक कोई पहल नहीं की। वहीं एक ग्रामीण ने कहा कि कार्यदाई संस्था के मुंशी से कई बार समस्या से अवगत कराते हुए मांग की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, हम सब छोटे-छोटे किसान है उस पार खेत है खेती बाड़ी में काफी समस्या हो रही है। हम सब ने मिलकर समस्या के समाधान के लिए कुछ विकल्प निकाला है। ग्रामीण और गांव के स्कूली बच्चे अब पैदल और साईकिल से उस पार जा सकेंगे। बाइट- रामबोध कश्यप- स्थानिए ग्रामीण वी0ओ0- वहीं पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी होने पर ग्रामीणों को बांस बल्ली से मार्ग बनाने को लेकर मना किया गया था लेकिन फिर भी ग्रामीणों द्वारा इस तरीके से पुल बनाया गया है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए पॉल को हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं पानी का भाव कम होने पर वैकल्पिक मार्ग को बनाया जाएगा। बाइट- शैलेंद्र कुमार- अधिशासी अभियंता- पीडब्ल्यूडी - प्रांतीय खंड- अमेठी note कृपया 2008ZUP_AMT_BANS_POOL_R1 ही खबर ले 2008ZUP_AMT_BANS_POOL_R डिलीट या drop कर दे
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 22, 2025 12:31:05
Agra, Uttar Pradesh:
22 अगस्त आगरा स्लग नेशनल इनपुट पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर अब निचले इलाकों पर पड़ रहा है,जिसके बाद हथिनीकुंड बैराज और गोकुल बैराज से 2 लाख से ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद आगरा में यमुना का रौद्र देखने को मिल रहा है इससे न सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि मोहब्बत की निशानी ताज पर भी खतरा मंडरा रहा है लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल मोहब्बत की निशानी ताज महल पर बढ़ते यमुना के जलस्तर से खतरा मंडराने लगा है,भले ही ताजमहल की नींव में शाल की लकड़ी का इस्तेमाल हुआ हो जो नींव को मजबूती देती हो लेकिन यमुना में गिरने वाले नाले और फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले केमिकलयुक्त एसेट्स न सिर्फ यमुना को प्रदूषित कर रहे है बल्कि ताज की खूबसूरती के लिए भी अब खतरा बन गए है,ये कहना है आगरा के पर्यावरण विद डॉक्टर शरद गुप्ता का,उनका कहना था कि जब ताजमहल बना था तो खूबसूरती और बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना बने ताज के लिए यमुना वरदान थी,हमारे बचपन तक यमुना ताजमहल से लगकर बहती थी और यमुना की हिलोरें अलग आनंद देती थी लेकिन बदलते दौर और विकास के नाम पर यमुना को प्रदूषित किया जा रहा है जिससे बढ़ते जलस्तर से नींव को भी खतरा है और पानी उतरने के बाद गंदगी भी खतरा बनेगी,क्योंकि गंदगी से पैदा कीट न सिर्फ दीवारों को बल्कि नींव को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है बाइट डॉ शरद गुप्ता/पर्यावरण विद आगरा में लगातार बढ़ता जलस्तर अब ताज तक पहुंचने लगा है,ताजमहल के पार्श्व में बहती यमुना ताज के पार्श्व में बने पार्क तक पहुंच गई है जहां से ताजमहल की चारदीवारी महज चंद कदम दूर है, वॉक थ्रू कपिल अग्रवाल ताजमहल के पास बने गांव वाले भी बढ़ते यमुना के जलस्तर से भयभीत है,हालांकि प्रशासन द्वारा यहां मुनादी भी कराई गई है और लेखपाल को भेजकर स्थित का जायजा भी लिया जा रहा है,ग्रामीणों का कहना है कि अगर 4 से 5 फुट पानी और बढ़ा तो उनके घरों तक पानी पहुंच जाएगा बाइट ग्रामीण
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 22, 2025 12:30:58
Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज । उन्नाव - आवारा कुत्तों का आतंक । गाय के बछड़े को निवाला बनाने के लिये घेरकर बेरहमी से नोचा । बुजुर्ग ने किसी तरह बचाई बछड़े की जान । बछड़े के चिल्लाने पर क्षेत्रीय बुजुर्ग ने किसी तरह बचाई बछड़े की जान । पहले कई बच्चों व बड़ों को काट चुके हैं आवारा कुत्ते । पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के शक्तिनगर मोहल्ले की पूरी घटना ।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 22, 2025 12:30:37
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ------ दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे प्रवासी मजदूरों का हुआ बकाया भुगतान,17 मजदूर की हो रही हैं वतन वापसी। बोकारो सहित हजारीबाग के मजदूर है फंसे हुए। बताते चले कि दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के सभी 19 प्रवासी मजदूरों को वेतन भुगतान हो गया है।17 मजदूरों की शनिवार को वतन वापसी होगी।मालूम रहे कि चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण खाने-पीने में परेशानी संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद भारत सरकार हरकत में आयी है।आखिरकार भारतीय दूतावास में की मदद से झारखंड के बोकारो और हजारीबाग जिले के कैमरून में 19 मजदूरों के बकाया वेतन और वतन वापसी को लेकर संबंधित कंपनी व मजदूरों के बीच सफल वार्ता हुई और बकाया वेतन का भुगतान के साथ वतन वापसी का भी रास्ता साफ हो गया है।उक्त खबर की सूचना पर प्रवासी मजदूरों के परिवार में खुशी की लहर देखी जा रही है।इस कार्य के लिए परिजनों ने सरकार के साथ ही साथ सभी मिडिया और प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली के प्रति आभार जताया है।बताते चलें कि हजारीबाग और बोकारो के 19 मजदूर काम करने कैमरून गये थे।ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड कंपनी में काम करने के दौरान 11 मजदूरों को चार महीने और 8 मजदूरों को दो महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा था, इस वजह से इन सभी को खाने पीने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद सभी मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर वतन वापसी की गुहार लगाई थी।इसके बाद सरकार ने सक्रियता दिखाते हुए सभी मजदूरों की वतन वापसी कराई। *वापसी करने वाले 17 मजदूरों में ये हैं,* *हजारीबाग (विष्णुगढ़)* आघनू सोरेन( भेलवारा) अशोक सोरेन( खरकी) चेतलाल सोरेन ( खरकी) महेश मरांडी ( खरकी) रामजी मरांडी ( खरकी) लालचंद मुर्मू ( खरकी) बुधन मुर्मू (नरकी) जिबलाल मांझी (चानो) *हजारीबाग (टाटीझरिया)* छोटन बासके( टाटीझरिया) राजेंद्र किस्कू( टाटीझरिया) *बोकारो (गोमिया)* प्रेम टुडू ( चिलगो) सिबोन टुडू (चिलगो) सोमर बेसरा( करी खुर्द) पुराण टुडू( करी खुर्द) रामजी हांसदा (बडकी सिधाबारा) विरवा हांसदा ( बडकी सिधाबारा) महेन्द्र हांसदा(बडकी सिधाबारा) शामिल हैं। जबकि हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ पर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकी के फूलचंद मुर्मू और बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के पोखरिया के बब्लू सोरेन की 26 अगस्त को वतन वापसी होगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top