Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

जयपुर में दिया कुमारी ने कांग्रेस को शर्मनाक कहा: AI वीडियो हमला

DRDamodar Raigar
Sept 13, 2025 09:02:55
Jaipur, Rajasthan
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी पर एआई वीडियो बनाने पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस का घिनौना हमला किया है,,,,,, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय कृत्य है,,,,, कांग्रेस लगातार गिरी हुई राजनीति कर रही है, जिसे भारतीय संस्कृति और संस्कारों से कोई लेना-देना नहीं है,,,,, वोट के लालच में कांग्रेस ने राजनीति का स्तर इस कदर गिरा दिया है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और लज्जाजनक है,,,,,उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लोकप्रियता समाप्त हो चुकी है, जनता उन्हें अच्छी तरह समझ चुकी है,,,,, इस प्रकार की निम्न स्तरीय राजनीति करना कांग्रेस की हताशा और बौखलाहट को दर्शाता है,,,,,, बाइट- दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री राजस्थान
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GYGAUKARAN YADU
Sept 13, 2025 11:16:58
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 13, 2025 11:16:50
Noida, Uttar Pradesh:मथुरा में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ZN_DEL_POLICE_PC_TU । इस आईडी में पुलिस अधिकारी का पीसी है 1309ZUP_DEL_POLICE_R। इस आईडी में विजुअल है। मुख्य आरोपी को पुलिस पानी में दौड़ा कर पकड़ रही है। वह विजुअल है। दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अवैध हथियारों के धंधे पर करारी चोट की है। नॉर्थ जिला पुलिस की सराय रोहिल्ला थाना टीम ने मथुरा (यूपी) के अनैर्दा गढ़ी गांव में छिपी एक बड़ी हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से 14 देसी पिस्तौल, एक मुस्केट गन, 350 से ज्यादा हथियार बनाने का सामान और मशीनरी बरामद की। इस दौरान 60 साल का आरोपी शिव चरण पुलिस के हत्थे चढ़ा। सबसे खास बात ये रही कि पुलिस टीम को फैक्ट्री तक पहुंचने के लिए करीब तीन किलोमीटर पानी से होकर गुजरना पड़ा। कई जगह पानी की गहराई पांच से आठ फुट तक थी, लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी और फैक्ट्री तक पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक सराय रोहिल्ला में दर्ज एक पुराने केस की जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी हनवीर ने अपने साथी शिव चरण का नाम लिया था। इसके बाद पुलिस ने सीडीआर, लोकेशन और इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर मथुरा में छापा मारा। छापे के दौरान शिव चरण ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। बरामदगी में 50 बैरल, 28 पाइप और हथियार बनाने के दूसरे उपकरण भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई पिछले 10 दिनों में दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले भी नॉर्थ जिला पुलिस ने एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 13, 2025 11:16:35
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी कापरेन मेले में आपसी विवाद को लेकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल एंकर।बून्दी बूंदी जिले के कापरेन कस्बे में मेले के दौरान आपसी विवाद के चलते जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना तेजाजी चौक की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था और आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए थे। इस मामले में कापरेन पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 13, 2025 11:16:09
Betul, Madhya Pradesh: एंकर - बैतूल जिले के प्रभातपट्टन ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के परिजन की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर बीएमओ डॉ. जतिन अत्रे को हटाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जब मारपीट का वीडियो सामने आ चुका है तो और किस सबूत की जरूरत है। इस घटना को लेकर सीएमएचओ ने जांच दल का गठन किया है,एक सप्ताह में रिपोर्ट आने की बात कही गई है। बता दें कि मरीज के अटेंडर को बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पीड़ित युवक का आरोप है कि उसके परिजन अस्पताल में भर्ती थे और डॉक्टर जबरन मरीज को रैफर करने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर डॉक्टर ने युवक से मारपीट की,जिसका वीडियो सामने आया। इसी मामले को लेकर आज ग्रामीणों और कई संगठनों ने केंद्र का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। बाइट - प्रदीप पाटिल,पीड़ित युवक
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 13, 2025 11:15:58
Gaya, Bihar:भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने राजद कांग्रेस पर कसा तंज, बिहार का देवतुल्य मतदाता है वो इस अभद्रता का प्रतिशोध निश्चित लेगा क्योंकि अभद्रता लोकतंत्र नही ये विपक्ष का कायरता है। ज्ञान की नगरी बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में एक दिवसीय भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यक्रम को आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुई और जमुई की सांसद श्रेयसी सिंह वशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुई। वंही इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा दोनों सांसदों का भव्य स्वागत किया गया और अंग वस्त्र व विष्णुचरण चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वंही इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वंही कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज ने राजद और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यँहा का युवा भी जानता है कि जब 2005 में एनडीए का सूर्य उदय हुआ तब ही यँहा पर जंगलराज की सम्पति हुई।आज जिस तरह से एक नए प्रकाश का युग आया है डबल इंजन की सरकार का जँहा पर 221 से ज्यादा मॉडल थाने बने है।बिहार को लगभग नक्सल मुक्त करने के लिए, जिस प्रकार का एक कनेक्टिविटी का एक नया युग आया है 9 बाईपास या 6-6 लेन करके हजारो करोड के प्रोजेक्ट बने है।वो दिन आप सब को याद होगा जब क्रिकेट मैच देखने के लिए 2005 से पहले राजद के युग मे साइकिल पर बैट्री बांधकर ले जाना पड़ता था ताकि आप क्रिकेट मैच देख पाए क्योंकि लोगो को भी पता था कि पावर कट निश्चित है। ये तो अब है डबल इंजन की सरकार यानी जँहा केंद्र में नरेंद्र मोदी जी औऱ बिहार में नीतीश कुमार जी ने ये सुनिश्चित किया है कि बिजली का निरंतर संचार रहे, गंगा जल हर जगह पहुँचे, एक नई विकास की गाथा लिखी जाए।लेकिन बहुत अजीब बात है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दे नही है इतना विकास देखने के बाद तो वो अभद्रता पर उतर आए है।तू तारक की भाषा का प्रयोग करता है विश्व प्रसिद्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी राजद और कांग्रेस के नेता सार्वजनिक मंच से या खुद कांग्रेस पार्टी के आईडी से प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय माता जी के लिए अभद्रता का प्रयोग करता है और भादी भादी गालियां देते है।आप सब के माध्यम से हम विपक्ष को चेतना चाहती हूँ कि सीता मईया के परम भक्त जो हमारा बिहार का देवतुल्य मतदाता है वो इस अभद्रता का प्रतिशोध निश्चित लेगा क्योंकि अभद्रता लोकतंत्र नही ये विपक्ष का कायरता है। बाइट:- बांसुरी स्वराज, सांसद
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 13, 2025 11:15:39
Pakur, Jharkhand:सलग - जेएमएम / 13 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ के रविन्द्र भवन में जिला प्रशासन की और से चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया... जिसमे महेशपुर विधानसभा के जेएमएम विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधानसभा के जेएमएम विधायक हेमलाल मुर्मू,डीसी मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी सहित अन्य लोग शामिल हुए...सभी मुख्य अथितियों ने सयुंक्त रूप से मिलकर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारभ किया...इसके बाद नवनियुक्त चौकीदारों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया...इस दौरान पाकुड़ में चौकीदार पद के लिए नवचयनित जिले के 247 चौकीदारों को नियुक्ति पत्र सौंपा...साथ ही आंगनबाड़ी सेविका के 18 और 9 सहायिका क़ो भी नियुक्ति पत्र दिया गया...मौक़े पर नशामुक्ति का शपथ लिया और हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया...ओर नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी ने हेमंत सोरेन क़ो बधाई दी...सभी खुश दिखे... इस मौके पर जेएमएम विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि हमारे जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी ने दिन-रात की अथक मेहनत के बाद जिस परीक्षा फल को निकाला है, यह त्रुटि रहित है...परीक्षाफल के प्रकाशन में सर्वाधिक महत्व आपकी योग्यता को मिला है...अभ्यर्थियों की योग्यता बताती है कि योग्यता जीवन भर आपके साथ रहेगी... वही जेएमएम विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि सरकार ने आपके कांधे पर बहुत बड़ी जवाबदेही व जिम्मेदारी सौंपी है...चौकीदार शब्द के व्यापक मायने हैं...चौकीदार के मायने सिर्फ चोरी से घर को बचाना नहीं है...चौकीदार के मायने कहीं ना कहीं यह भी है कि आप प्रशासन के सबसे निचली कड़ी हैं, आपके माध्यम से ही जनता के साथ सीधा संवाद संभव है...प्रशासन की यह निचली कड़ी जो सीधे जनता की भावनाओं से जनता की समस्याओं से संबंधित है उन्हें हर तरह के कार्यक्रम के प्रति सजग और संवेदनशील रहना होगा...आपकी सजगता और संवेदनशीलता से ही सरकार अपने कार्यक्रमों को उतना ही बेहतर तरीके से लागू कर पायेगी...25 साल की युवा झारखंड में आपको यह नौकरी मिल रही है... बाइट-1-प्रो स्टीफन मरांडी, जेएमएम विधायक,महेशपुर विधानसभा बाइट-2-हेमलाल मुर्मू,जेएमएम विधायक, लिट्टीपाड़ा विधायक बाइट-3-मनीष कुमार,डीसी,पाकुड़ बाइट-4-निधि द्विवेदी,एसपी,पाकुड़
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 13, 2025 11:15:26
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@devendra_jpr राजसमंद से बड़ी खबर, तीन दिन काली पट्टी आंदोलन का ऐलान, 15, 16, 17 को सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का ऐलान, आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेताओं में जबरदस्त आक्रोश, काली पट्टी बांधकर लाभार्थियों को ये सभी दुकानदार देंगे दवा, प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति अध्यक्ष विवेक विजयवर्गीय का ऐलान, विवेक ​विजयवर्गीय ने कहा,लंबित भुगतान तत्काल किया जाए जारी, राजसमंद में आरजीएचएस अधिकृत दुकानों की कुल संख्या है 30, राजस्थान की बात की जाए तो दुकानों की संख्या है लगभग 3984, आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेताओं का 6 महीने का भगुतान है बकाया, जबकि आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेताओं का 21 दिन में भुगतान का है प्रावधान, राजसमंद राजसमंद से बड़ी खबर सामने आई है जहां आरजीएचएस RGHS अधिकृत दवा विक्रेताओं ने तीन दिवसीय सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। आपको बता दें कि यह विरोध 15, 16 और 17 सितंबर को किया जाएगा, जिसमें ये सभी विक्रेता काली पट्टी बांधकर ग्राहकों को दवा प्रदान करेंगे। इस बारे में प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष विवेक विजयवर्गीय ने बताया कि यह आंदोलन राज्य सरकार द्वारा लंबित भुगतान को लेकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजसमंद जिले में आरजीएचएस अधिकृत दुकानों की संख्या 30 है। और राज्यभर में कुल 3984 दुकानें आरजीएचएस के तहत अधिकृत हैं। लेकिन इन दुकानों का पिछले 6 महीनों से भुगतान लंबित है। जबकि नियमानुसार 21 दिनों में भुगतान किया जाना चाहिए। विवेक विजयवर्गीय ने सरकार से मांग की है कि लंबित भुगतान को तत्काल जारी किया जाए, ताकि दवा विक्रेता आर्थिक संकट से उबर सकें। इस सांकेतिक आंदोलन के तहत, सभी विक्रेता काली पट्टी बांधकर अपनी नाराज़गी जताएंगे, लेकिन दवाइयों की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहेगी, जिससे मरीजों को कोई असुविधा न हो। बाइट,,विवेक विजयवर्गीय, राजस्थान अध्यक्ष,प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 13, 2025 11:09:09
Pali, Rajasthan:देसूरी-(पाली) इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी 9950454565 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @DildarKhan80672 देसूरी (पाली)। पाली जिले के देसूरी निकटवर्ती सोनाणा खेतलाजी जूनी धाम में कांग्रेस सेवादल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, महिला आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल समेत कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में हुई। सोनाणा खेतलाजी जूनी धाम में आयोजित इस शिविर में पाली जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक व वैचारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के शिरकत करने की संभावना है।
2
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Sept 13, 2025 11:08:57
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 13, 2025 11:08:44
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के परतापुर कस्बे के रीको क्षेत्र से गुजर रही माइनर नहर के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गई, स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी गढ़ी थाना पुलिस क़ो दी जिस पर मोके पर डीएसपी और थानाधिकारी मय जाब्ता पहुचे और घटना की जानकारी ली, मृतक की पहचान आनंदपुरी निवासी विकास भाटिया के रूप में हुई, शव की कुछ दुरी पर एक बाइक मिली, पुलिस ने शव क़ो एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है, वही पुलिस ने मृतक के परिजनों क़ो इस मामले की जानकारी दी है, सूचना पर परिजन चिकित्सालय पहुंचे और हत्या की आशंका जताई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच शुरू कर दी है। वीओ - युवक का मिला शव
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 13, 2025 11:08:27
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और नगर क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब बीस मिनट तक हुई इस बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। लगातार एक सप्ताह से उमस भरे मौसम के कारण आमजन बेहद परेशान थे। लोग गर्मी और चिपचिपाहट के चलते असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन अचानक हुई बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई और लोगों ने राहत की सांस ली। नगर क्षेत्र में हुई इस बारिश ने जहां शहरवासियों को सुकून दिया, वहीं किसानों के लिए भी यह बारिश किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हुई। धान, गन्ना और सब्जी वाली फसलों के लिए यह बरसात बेहद लाभकारी रही। खेतों में नमी बनी रहने से फसलों को पर्याप्त पानी मिल गया है। खासकर धान की फसल के लिए यह समय पर हुई बारिश वरदान साबित हो रही है। किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम की मार झेल रहे थे। उमस और गर्मी के कारण खेतों की हालत बिगड़ने लगी थी, लेकिन अचानक हुई इस बारिश से फसलों को नई जान मिल गई है। वहीं, सब्जी उत्पादक किसानों का कहना है कि इस बारिश से सब्जियों की पैदावार भी बेहतर होगी और बाजार में उनकी अच्छी खपत हो सकेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top