Back
दौसा के स्कूल में जर्जर भवन: बच्चों की सुरक्षा खतरे में!
LSLaxmi Sharma
Jul 25, 2025 07:48:52
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा
दौसा जिले के बैजूपाड़ा ब्लॉक के नोरंगवाड़ा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जर्जर भवन में पटवार घर संचालित है जहां स्कूली बच्चे भी घूमते रहते हैं भवन की हालत काफी जर्जर है ऐसे में अगर भवन कभी गिरा और कोई हादसा हुआ तो बड़ी अनहोनी हो सकती है ।
LAXMI AVATAR
9414821803
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSManish Sharma
FollowJul 26, 2025 05:15:54Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़....
शराबी पति ने अपनी पत्नी का शराब के नशे में चाकू से कटी गर्दन गंभीर रूप से हुई महिला घायल
घायल महिला ने अपने साथ हुई घटना की दी अपनी बड़ी बहन को जानकारी मौके पर पहुंची बड़ी बहन के साथ भी शराबी व्यक्ति ने चाकू मारकर किया घायल
दोनों घायल बहाने पहुंची इलाका पुलिस के पास पुलिस के द्वारा दोनों घायल बहनों को उपचार के लिए भेजा अस्पताल
घायल महिलाओं को दिया डॉक्टरों ने इलाज शराबी व्यक्ति की पत्नी के गर्दन पर आए 11 टैंके
पूरी घटना अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के अंतर्गत की है घटना
0
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 26, 2025 05:15:46Rudraprayag, Uttarakhand:
बडी खबर रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि से
रूद्रप्रयाग में फटा बादल घरों में धुसा मलवा बाल बाल बची जान।
रात के डेढ बजे फटा बादल रूमशी गॉव में ।
गाडीयां और घर और घर के अन्दर मलवा आया है। लोगों ने भाग कर बचाई जान ।
लाखांं का नुकसान।
एंकर- देर रात को हुई मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली की कडकडाहट से जहां पूरी केदारघाटी में तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हुई तो वहीं रूमशी भौसाला गॉव के आस पास कई गॉव में मलवा भर गया तो कई गाडियां दब गयी । लोगों ने किसी तरह भाग कर जान बजायी। तो वहीं लोगों के घरों में मलवा भर गया। घर मलवे ंपसरे पटटे हुए है। बादल देररात ठीक एक से दो बजे के बीच में फटा जब लोगों को तेज गर्जना औंर धरो ंके अन्दर पानी और मलवा आने लगा तो लेग घरों बाहर भाग गये और एक दूसरे को फोन बताया कि बादल फट गया। जिससे नीचले इलाकों में भी पानी बरसने लगा। तो वहीं अगस्त्यमुनी के नीचे वाले इलाके में जहां पेट्र्ोल पम्प हे। वहां भी मलवा और पानी भर गया। तो वहीं आपदा कन्ट्रोल रूम को सूचना भेज दी गयी है। जान का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं लेकिन घरां मकानो और गाडीयों को काफी छति हुई है।
बाइट संजय पंवार स्थानीय लोग
0
Report
ASAmit Singh
FollowJul 26, 2025 05:15:29Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान के लकड़ी नवीगंज में ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया है। एक महीने पूर्व उद्घाटन हुए गांव की मुख्य पीसीसी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।उद्घाटन होने के एक महीने बाद ही सड़क टूट गई है।जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ है।पूरा मामला लकड़ी नवीगंज प्रखंड के बसौली पंचायत का है।यह मुख्य सड़क प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है।जो की 14 लाख 79 हजार 400 रुपये की लागत से निर्माण कराई गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसके कारण सड़क मात्र एक महीने में ही टूटने लगी।ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित जांच करने और कार्रवाई की मांग की है,ताकि भ्रष्टाचार और लापरवाही पर अंकुश लग सके।
बाइट टू बाइट
आक्रोशित ग्रामीण।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 26, 2025 05:15:19Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत ब्लॉक 02 परियोजना के केशरगढ़ जमुनिया में मंगलवार रात को अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 09 मजदूरों के दबने की आशंका घटना। और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सरयू राय मजदूरो के दबे होने का दावा के बाद तीसरे दिन भी जारी रखा है।बीसीसीएल रेस्क्यू टीम भी लगातार सहयोग कर रही है।रेस्क्यू लम्बी चल सकती है। इसे लेकर अब एनडीआरएफ टेंट घटना स्थल के कुछ दूरी पर बना लिया है। सम्भावित अवैध मुहाने से मलवे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। हालांकि रेक्सयू के तीसरे दिन भी NDRF को कोई सफलता हाथ नही लगी है।माईनस के मुहाने को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। चिन्हित घटनास्थल पर कल से ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सीआईएसएफ बल भी मौके पर मौजूद हैं। वहीँ घटना को लेकर बाघमारा अंचल कार्यालय के आदेश पर बाघमारा अंचल निरीक्षक बिनोद प्रसाद सिन्हा घटना स्थल पहुँच कर घटना की पुष्टि से जुड़े के बिंदुओं पर निरीक्षण किया,जिसका एक रिपोर्ट अंचल अधिकारी को सौंपा जाएगा।
बाइट -- बिनोद प्रसाद सिन्हा(अंचल निरीक्षक,बाघमारा)
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 26, 2025 05:04:44Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर के कहलगाँव पुलिस पर एक बार फिर हमला हुआ है। अपहरण की सूचना पर छापेमारी करने के लिए पुलिस पहुँची थी। अपहृत को बरामद कर लिया था जिसके बाद आम लोगों ने पुलिस को अपराधी समझ लिया पुलिस सिविल ड्रेस में छापेमारी करने पहुचीं थी जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग भी कर दी इसपर आम लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर ही हमला कर दिया। ग्रमीणों ने ने पुलिस को घेर लिया और पथराव कर दिया। भागने के क्रम में सब इंस्पेक्टर देवगुरु ग्रामीणों के कब्जे में आ गए, जिनकी पिटाई की गई। उनके सिर में गंभीर चोट लगी है और हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दूसरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसमें कहलगांव थाने के सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष सुशील कुमार और डीएसपी कल्याण आनंद शामिल थे। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने इनपर भी हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए अपने जूते-चप्पल तक छोड़कर भागना पड़ा। घायल अफसरों और जवानों को इलाज के लिए एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहाँ से दो एसआई को जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटना के पीछे चार साल पुराना एक हाईवा चोरी का मामला बताया जा रहा है। पीड़ित राजेश यादव लकड़ाकोल गांव के रहने वाले हैं। शुक्रवार सुबह वे वैष्णो देवी से लौटे और नवगछिया स्टेशन से सबौर की ओर जा रहे थे। रास्ते में सन्हौला निवासी विजय भगत दिखे, जिस पर हाईवा चोरी का आरोप था। राजेश ने विजय को पकड़ लिया और गांव लाकर पंचायत की। विजय ने पैसे लौटाने की बात कही। लेकिन इसी बीच विजय ने अपने परिजनों को कॉल कर दिया और खुद के अपहरण की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के आधार पर कहलगांव थाने की टीम निजी वाहन और सिविल ड्रेस में वहां पहुंची। गांव के मुहाने पर राजेश को देख पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के एक जवान द्वारा फायरिंग किए जाने से राजेश ने भी पत्थर फेंक दिया। शोर सुनकर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम को अपराधी समझ सभी की पिटाई कर दी।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस जब गांव में घुसी तो वे सिविल ड्रेस में थे और गाड़ी भी निजी थी। अचानक फायरिंग शुरू हो गई, जिससे उन्हें शक हुआ कि अपराधियों ने हमला किया है। इसी भ्रम में ग्रामीणों ने घेर कर हमला कर दिया। पुलिस ने अपनी सुरक्षा में करीब नौ राउंड फायरिंग की, लेकिन भीड़ के सामने सब बेअसर रहा। जब वर्दी में दूसरी टीम मौके पर पहुंची, तब जाकर हालात काबू में आए। घायलों में सब इंस्पेक्टर देवगुरु के अलावा सुशील कुमार को दाहिने बांह में चोट आई है जबकि अन्य दो पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटें लगी हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।
PTC- अश्वनी कुमार, ज़ी मिडिया, भागलपुर
Byte- देवगुरु, घायल एसआई
Byte- एच एन पांडे, एसआई के परिजन
3
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 26, 2025 05:04:25Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
Date: 26-07-2025
स्थान: गोरखपुर
फिरौती देने के बहाने बुलवाकर फिल्मी स्टाइल में अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा:
गोरखपुर महानगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी अशोक जायसवाल का बीते शुक्रवार की सुबह 5: 30 बजे कार से अपहरण कर लिया गया था। बदमाशों ने अशोक की पत्नी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। वहीं घटना के महज 12 घण्टों के अंदर ही जनपद पुलिस ने तीन बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ कर अशोक जायसवाल को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की थी। वह अशोक के दैनिक दिनचर्या के बारे में जानते थे और उन्हें कौवाबाग अंडरपास पर रोककर कार में बैठाकर ले गए थे। पुलिस ने अशोक की पत्नी को समझा दिया था कि दोबारा कॉल आए तो बदमाशों को रुपये देने की बातचीत में उलझाएं। जब बदमाश रुपये लेने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और अशोक जायसवाल को सुरक्षित मुक्त करा लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों और एयरफोर्स कर्मी में रुपये का कोई पुराना लेन-देन नहीं है। उन्होंने पत्नी पर दबाव बनाने के लिए ऐसा बोला था। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले उनके दैनिक दिनचर्या की रेकी की थी। वह कितने बजे घर से निकलते हैं और कब स्टेडियम पहुंचते थे इन सबके बारे में उन्हें पहले से जानकारी थी। अंडरपास के पास सुबह के समय बहुत कम लोगों का आवागमन रहता है। इसीलिए उन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए इस जगह को चुना। सुबह 5:30 बजे के करीब जैसे ही अशोक वहां पहुंचे तो कार सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पहले उन्हें बातों में उलझाया। इसके बाद जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए। मौके पर सन्नाटा होने की वजह से किसी को भी इसकी जानकारी नहीं हो सकी। काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचे तब जाकर घरवालों ने खोजबीन शुरू की।
अशोक क्षेत्र में एक सम्मानित नाम माने जाते हैं। उनके अचानक इस तरह गायब हो जाने और फिरौती की कॉल आने से स्थानीय लोग भी परेशान हो गए। बदमाशों ने अशोक को कार में बैठाने के बाद बदमाश पूरे शहर में घूमते रहे। वह उन्हें लेकर अयोध्या तक गए थे। करीब चार घंटे तक घुमाने के बाद उन्होंने पत्नी सुषमा जायसवाल को कॉल किया। कॉल करने से पहले अशोक को धमका कर बोला था कि बातचीत के दौरान पुराने लेन-देन का जिक्र करें। बदमाशों ने पत्नी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। कॉल के बाद बदमाश उन्हें लेकर फिर से शहरभर में घूमते रहे। पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी। शाहपुर थाना पुलिस ने रेलवे स्टेडियम से लेकर अशोक जायसवाल के आवास तक के रूट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल लिए। साथ ही मोबाइल काॅल डिटेल और व्हाट्सएप नंबर की आईपी ट्रेसिंग की। फिरौती की कॉल आने के बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। इससे पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश के लिए छह टीमें लगा दी थीं। उन्होंने शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल ली। फिर पुलिस ने बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ लिया। अशोक जायसवाल की पत्नी के पास फिरौती की कॉल आई तो पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी। वह दोबारा कॉल आने के इंतजार में थी। पुलिस ने अशोक की पत्नी को समझा दिया था कि दोबारा कॉल आए तो बदमाशों को रुपये देने की बातचीत में उलझाएं। शाम को कॉल आई तो उन्हें रुपये देने की बात कही। इसके लिए बदमाशों ने कालेसर जीरो प्वॉइंट को चुना। जीरो प्वॉइंट पर बदमाश जैसे ही रुपये लेने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और अशोक जायसवाल को सुरक्षित मुक्त करा लिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों और एयरफोर्स कर्मी में रुपये का कोई पुराना लेन-देन नहीं है। उन्होंने पत्नी पर दबाव बनाने के लिए ऐसा बोला था। वहीं, आरोपियों पर पहले से दर्ज किसी केस की बात सामने नहीं आई है। आरोपी युवा हैं। उन्होंने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
बाईट: अभिनव त्यागी, SP सिटी गोरखपुर।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आज सुबह 5:30 बजे सुबह एक्सरसाइज करने के लिए अपने घर से निकले थे और घर नही लौटे सुबह 10:30 बजे उनकी पत्नी के नंबर पर उनका कॉल आया जिसमें शिवकुमार जायसवाल ने बताया कि उनका कोई लेन देन बकाया था और जिन लोगों से लेनदेन बकाया था उन लोगों ने ज़बरदस्ती उनको बैठा लिया है यह सूचना प्राप्त होते हैं तुरंत थाना शाहपुर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं उनके सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की 6 टीमों को गठन किया गया था जिसके फल स्वरुप अशोक कुमार जायसवाल को 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। एवं तीन अभियुक्त करुणय दुबे, श्याम सुंदर एवं जनार्दन गौंड को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जाएगा । एवं घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी भी जप्त की गई है । अग्रिम विधि कार्रवाई प्रचलित है।
3
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 26, 2025 05:04:03Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- सिंचाई विभाग की लापरवाही से दर्जनों गांव में भरा पानी
- गंगा नहर का किनारा टुटा, गंगा नहर का पानी तेज रफ्तार से खेतों में भरा
- सुबह सुबह हुई घटना से ग्रामीणों में मचा हड़कंप
- मिर्जापुर के नारायणपुर से गंगा परभणी पंप कैनाल से निकली नहर का टूटा किनारा
- बहुत तेजी से कई गावों के खेतों में भर रहा है पानी
- गंगा में आई बाढ़ के कारण नहर चल रही थी लबालब
- पानी का दबाव बढ़ने से टूटा नहर का किनारा
- पीडीडीयू नगर तहसील के गोधना गांव के नई बस्ती इलाके का मामला.
1
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 26, 2025 05:03:56Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन | गंभीर डेम में इस समय 18 दिन का पानी शेष है। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कैचमेंट एरिया में भरपूर जल उपलब्ध है, जिसे चैनल कटिंग के ज़रिए गंभीर तक लाकर जलप्रदाय व्यवस्था नियमित और निर्बाध रूप से जारी रखी जाएगी। शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय पर हुई जलकार्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक में समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने यह जानकारी दी।
इसी बीच भगवान महाकाल और बल्केश्वर का पूजन कर अच्छी बारिश की कामना की गई।
पीएचई प्रभारी प्रकाश शर्मा ने कहा—
गंभीर डेम उज्जैन की जीवनरेखा है। फिलहाल 18 दिन का पानी मौजूद है, लेकिन हमारा पूरा ध्यान कैचमेंट एरिया पर है। वहाँ लगातार पानी की आवक बनी हुई है और हम तकनीकी रूप से उसे गंभीर डेम तक पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि—हमने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चैनल कटिंग के जरिए जल प्रवाह को रोका न जाए, बल्कि व्यवस्थित ढंग से डेम तक लाया जाए ताकि शहर की जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
साथ ही जलप्रदाय के दौरान गंदे पानी की आपूर्ति को रोकने, निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों की त्वरित मरम्मत और नर्मदा कनेक्टिविटी को गऊघाट संयंत्र से जोड़ने के कार्य को फर्स्ट प्रायोरिटी पर रखा गया है।
प्रकाश शर्मा ने यह भी कहा की हमारे पास तकनीकी और वैकल्पिक दोनों व्यवस्था है। अगर जरूरत पड़ी तो नर्मदा से पानी लेकर सप्लाय किया जाएगा। यह बाबा महाकाल की नगरी है, भादों में अच्छी वर्षा होती है, और हमें भरोसा है कि गंभीर डेम शीघ्र भर जाएगा।
लेकिन वह इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि अगर गंभीर दम पूरी तरह से नहीं भर पता है तो ऐसी स्थिति में क्या पूरे साल में शहर में जल प्रदाय नियमित रूप से कर पाएंगे।
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का तीखा हमला
निगम प्रशासन की इस ब्रीफिंग के बाद नगर निगम में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने सरकार और नगर निगम पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा पार्षद दल कई बार सड़कों से लेकर सदन तक गला फाड़-फाड़कर बोल चुका है कि शहर की जलप्रदाय व्यवस्था को दुरुस्त करें। लेकिन आज स्थिति यह है कि जनता को एक दिन छोड़कर पानी मिल रहा है।
रवि राय ने इसे प्रशासन और बोर्ड की विफलता करार देते हुए कहा— जो बोर्ड चार साल में दो किलोमीटर की लाइन नहीं डाल सका, वो सिंहस्थ जैसे बड़े काम कैसे करेगा? कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर इस नाकामी को उजागर करेगी।
जहाँ एक ओर प्रशासन गंभीर डेम के कैचमेंट एरिया और नर्मदा कनेक्टिविटी के ज़रिए जल संकट से निपटने के लिए आश्वस्त दिख रहा है, वहीं विपक्ष इसे घोषणाओं तक सीमित व्यवस्था करार देते हुए आक्रामक रुख अपनाए हुए है। आने वाले दिन उज्जैन की जल व्यवस्था और राजनीतिक तापमान – दोनों के लिहाज़ से अहम साबित हो सकते हैं।
बाइट - प्रकाश शर्मा पी एच ई प्रभारी
बाइट - नेता प्रतिपक्ष रवि राय
बाइट - महापौर मुकेश टटवाल
1
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 26, 2025 05:03:32Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
सीईटी की परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को चेकिंग कर परीक्षा केदो में भेजा गया
हरियाणा सरकार ने सीईटी की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों के लिये बसों के इंतजाम किए हुए हैं बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट के जरिए अभ्यर्थियों को जानकारी दी गई
सीईटी की परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को चेकिंग कर परीक्षा केदो में भेजा गया है ।
डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि 29 परीक्षा केदो में पांच डीएसपी की ड्यूटी लगाई हुई है परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संम्पन करवाई जा रही है ।वहीं उन्होंने बताया कि यातायात के लिए डीएसपी सुरेश सैनी को लगाया गया है सभी अभ्यर्थियों के लिए बसों में आने जाने की प्राप्त सुविधा है। डीएसपी ने जानकारी दी कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो चुकी है।
बाइट सतीश वत्स डीएसपी
4
Report
NZNaveen Zee
FollowJul 26, 2025 05:03:17Rewari, Haryana:
रेवाड़ी परीक्षा केंद्रों पर सीईटी की परीक्षा जारी....
सीईटी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने केंद्रों पर पहुंचे डीसी व एसपी......
रेवाड़ी में व्यवस्थाओं का डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच लिया जायजा......
सुरक्षा की दृष्टि से किए गए हैं कड़े इंतजाम...
2
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 26, 2025 05:02:03Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरा लाल नागर ने बाबा श्याम के किए दर्शन,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरा लाल नागर ने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना कर बाबा श्याम की चौखट पर शीश झुकाकर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की।श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मंत्री हीरा लाल नागर का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
0
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 26, 2025 05:01:43Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर की भुसावर पंचायत समिति के गांव कारवान स्थित डंपिंग यार्ड में नगरपालिका भुसावर द्वारा हरियालो राजस्थान के तहत किए जाने वाले सघन पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जहां अधिशाषी अधिकारी सुरेश चंद मीणा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और हरियाली तीज पर जिला कलेक्टर कमर चौधरी के नेतृत्व में लगाए जाने वाले 5 हजार पौधों के लिए गड्ढे खुदवाने का कार्य किया।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 26, 2025 05:01:37Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर)
नर्सिंग अधिकारी फल्डोलिया ने जन्मदिन व स्व. पत्नी की स्मृति में किया पौधारोपण, अस्पताल को भेंट किए पांच एक्स-रे व्यू बॉक्स
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के उपजिला अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी जवाहर सिंह फल्डोलिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एवं स्वर्गीय धर्मपत्नी मोहनी देवी की पुण्य स्मृति में एक प्रेरणादायी सेवा कार्य किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया तथा उपजिला अस्पताल को पांच एक्स-रे व्यू बॉक्स भेंट किए।
0
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 26, 2025 05:01:29Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के छलीया बड़ी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के चार कक्ष के चोर दरवाजे तोड़कर मिड डे मिल और राशन का सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब विद्यालय में टीचर और छात्र-छात्रा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चार कक्ष के दरवाजे टूटे हुए हैं और उनमें रखा हुआ गेहूं 215 किलो 800 ग्राम ,चावल 151 किलो 100 ग्राम, गैस सिलेंडर 2, गैस चूल्हा 2 और अन्य राशन सामग्री की चोरी हो गया, छलीया बड़ी A प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिपेश कुमार जैन द्वारा चोरी की रिपोर्ट दानपुर थाना में दी गई। पुलिस नें मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
वीओ - चोरी
बाइट - शिक्षक
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 26, 2025 05:01:20Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। शहर के अजमेरी गेट स्थित रामस्नेही संप्रदाय के रामद्वारा में शिवपुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा शुभारंभ से पूर्व नृसिंह गली स्थित नृसिंह मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। बैंड-बाजों पर बजती भक्ति गीतों की मधुर धुनों के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में विभिन्न रंगीन परिधानों में सजी-धजी महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रखकर भाग लिया। इस दौरान महिलाएं नृत्य करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा के दौरान पुरूष श्रद्धालु धर्म की जय-जयकार करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में संत केवलराम महाराज सहित अन्य संत भी शामिल रहे।
0
Report