Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018
स्वास्थ्य भवन के बाहर धरना: अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग!
PTPreeti Tanwar
Aug 04, 2025 11:04:48
Jaipur, Rajasthan
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती 2022 को लेकर अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य भवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया... इनका आरोप है कि CHO परीक्षा का अंतिम परिणाम 6 महीने पहले जारी हुआ था। चयनित अभ्यर्थियों में जिनके पास ब्रिज कोर्स सर्टिफिकेट था, उन्हें नियुक्त कर दिया गया। लेकिन जिनके पास यह कोर्स नहीं था, उनके लिए सरकार ने वादा किया था, पहले कोर्स कराएंगे, फिर नियुक्ति देंगे। मगर कोर्स तो दूर, अब तो सरकार और विभाग दोनों चुप हैं। तीन महीने पहले भारत-पाक तनाव के कारण सभी 5211 चयनित अभ्यर्थियों को सीमावर्ती जिलों में तैनात कर दिया गया था, बिना कोर्स, बिना स्थाई पोस्टिंग। अभ्यर्थी NHM और स्वास्थ्य विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटते रहे, लेकिन अब मजबूर होकर धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द कॉलेज अलॉटमेंट की लिस्ट जारी की जाए और ब्रिज कोर्स शुरू किया जाए, ताकि उन्हें स्थाई नियुक्ति मिल सके। इनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। नोट इसमें wt है बाइट के साथ
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Aug 04, 2025 13:47:12
Nagaur, Rajasthan:
SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL STORY SLUG - ASSEMBLY - MAKRANA LOCATION - MAKRANA DISTRICT - DIDWANA KUCHAMAN REPORTER - ABDUL RAHIM GESAWAT ----------------//--------------//----------------‐- HEADLINE - मकराना क्षेत्र के शुरू हुए टोल को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना, मकराना विधायक, परबतसर विधायक सहित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मंगलाना टोल के सामने सड़क पर दिया धरना INTRO - हाल ही में मकराना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के नए टोल शुरू किए गए हैं, जिसका लगातार विरोध किया जा रहा हैं। सोमवार को मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, आरएलपी नेता अमर सिंह चौधरी सहित सैकड़ो लोग मंगलाना रोड़ स्थित टोल नाके पर पहुंचे। जहां धरना देकर एक सभा का आयोजन किया। BODY- उक्त जनप्रतिनिधियों ने उपखंड अधिकारी मकराना अंशुल सिंह की मौजूदगी में टोल कंपनी प्रतिनिधि से वार्ता की। जिसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकला। जिसके बाद विधायक व जनप्रतिनिधि टोल पर पहुंचे और सड़क पर बैठकर टोल को बंद करवा दिया। विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि उक्त टोल नियमविरुद्ध और अनुचित हैं। उन्होंने जब तक मांगे पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा। विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा कि क्षेत्र में हर तरफ टोल लगाने से जनता परेशान हैं। स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त करना ही होगा। आरएलपी नेता अमर सिंह व कॉमरेड मोतीलाल शर्मा ने भी मांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रहने की बात की। संगमरमर व्यापार मंडल अध्यक्ष रियाज गौड़ ने कहा कि टोल से व्यापार को भी हानि पहुंच रही हैं। इस दौरान सैकड़ो की संख्या लोग धरने पर बैठे रहे और टोल मुक्त करने की मांग की ----------------//-------------//----------------- ABDUL RAHIM GESAWAT ZEE MEDIA MAKRANA MOB.9252705391, 8619120314 @GesawatRahim
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 04, 2025 13:47:04
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए खनिज विभाग ने लगातार कार्रवाई करते हुए खनिज माफियाओं की नींद उड़ा दी है.. बीते कुछ दिनों से चल रही जांच और छापेमारी में कई वाहन जब्त किए गए हैं, जिनमें बिना अनुमति खनिज का परिवहन किया जा रहा था.. खनिज अधिकारी की टीम ने बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर अवैध परिवहन रेत से लदे ट्रकों और ट्रैक्टरों की जांच की.. पिछले एक सप्ताह में 10 से अधिक ट्रैक्टर व हाइवा वाहन जब्त किया गया है, जिन पर खनिज संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज, विभाग के अनुसार, यह अभियान केवल कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अवैध खनन रोकने के लिए सर्वे, ड्रोन मॉनिटरिंग और लोक सूचना तंत्र को भी सशक्त किया जा रहा है.. खनिज अधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में किसी भी हाल में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.. बाइट- किशोर गोलखाडे (खनिज अधिकारी)
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 04, 2025 13:46:53
Barmer, Rajasthan:
मातासर के किसानों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, खाद-बीज अनुदान भुगतान की उठाई मांग एंकर बाड़मेर के ग्राम पंचायत मातासर के किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सन 2023 के खाद-बीज अनुदान की राशि का भुगतान जल्द करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा अन्य तहसीलों के किसानों को यह भुगतान कर दिया गया है, लेकिन , मातासर के किसानों को अब तक राशि नहीं मिली। किसानों ने बताया कि उन्होंने इस बार साहूकारों से कर्ज लेकर खेती की है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पूर्व में भी कई बार इस संबंध में आवेदन दिए गए, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कलेक्टर से जल्द से जल्द भुगतान करवाने का आग्रह किया। बाइट: किसान , मातासर
0
Report
PDPAWAN DURGAM
Aug 04, 2025 13:46:43
Vijayapura, Karnataka:
ग्राम पुजारीकांकेर माओवादियों की कायराना करतूत, माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED ब्लास्ट होने से एक ग्रामीण हुआ गंभीर रूप से घायल। आज दिनांक 04 अगस्त 2025 के शाम लगभग 04:30 से 05.00 बजे के मध्य थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुजारीकांकेर स्कूलपारा निवासी कलमू गंगा पिता कलमू देवा, उम्र 50 वर्ष जंगल की ओर पशु चराने गया था। इस दौरान पुजारीकांकेर के जंगल-पहाड़ क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाये गये प्रेशर IED विस्फोट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ग्रामीण का विवरण:- 1. कलमू गंगा पिता कलमू देवा उम्र 50 वर्ष निवासी पुजारीकांकेर स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर प्रेशर IED विस्फोट के कारण घायल ग्रामीण के पैर के तलवे में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैम्प पुजारीकांकेर द्वारा त्वरित रूप से घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया एवं तत्पश्चात बेहतर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उसूर भेजा गया । आमजन से अपील – जंगल एवं संवेदनशील क्षेत्रों में आवागमन के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल निकटतम पुलिस थाना या सुरक्षा बल कैम्प को सूचित करें।
0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 04, 2025 13:46:25
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 0408ZTJALG_KANBAI_MATA_VISARJAN Assigned by - Date- 04-08-25 File _VDO 4 Photo Byte - जळगाव जिल्ह्यात अनेक ठिकाणी आज वाजत गाजत जल्लोषात भक्तिपूर्ण वातावरणात मिरवणूक काढत कानबाई मातेचे विसर्जन जळगाव जिल्ह्यात काल घरोघरी कानबाई मातेचे आगमन झाले होते, विधिवत पूजन करून कानबाई मातेचे स्वागत करण्यात आले कानबाई मातेच्या आगमनावेळी गव्हापासून रोट बनवले जातात. या रोटांचा नैवेद्य कानबाई मातेला दाखविण्यात आला. जळगाव जिल्ह्यात ठिकठिकाणी आज कानबाई मातेचे गावातून मिरवणूक काढून वाजत गाजत भक्तीमय वातावरणात फुगड्यांचा फेर धरत आणि पारंपरिक वाद्यांच्या गजरात कानबाईच्या विसर्जन मिरवणुकीत प्रचंड उत्साह संचारला होता ढोल-ताशांच्या गजरात नाचत होते..
0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 04, 2025 13:46:12
Tonk, Rajasthan:
एंकर:- टोंक में ग्राम पंचायत बरवास के ग्राम क्यारियां में बरसात के दिनों में क्षतिग्रस्त हुई रपट पुलिया को जल्द से जल्द सुचारु करने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि टोडारायसिंह-बरवास रोड से लिंक रोड क्यारियां गांव में जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी नवनिर्मित पुलिया गत दिनों तेज आई बारिश से पानी के बहाव में टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे ग्रामीणों का आवागमन बिल्कुल बंद हो गया है। अगर ग्रामीण किसी आवश्यक कार्य के लिए ग्राम पंचायत बरवास आते हैं, तो उन्हें क्यारियां गांव से 3 किलोमीटर की जगह 25 किलोमीटर होकर ग्राम पंचायत बरवास आना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से पुलिया का पुनःर्निर्माण कर 40 गांवों के बरसाती पानी के निकासी के मुताबिक ब्लॉक पाइप लगा कर रास्ता सुचारू रूप से चालू करवाई जाने की मांग की है। बाइट :- हनुमान बैरवा, पूर्व सरपंच बरवास
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 04, 2025 13:46:06
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। सावन के पावन अवसर पर धार्मिक नगरी सीताबाड़ी में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान लव-कुश की जन्मस्थली सीताबाड़ी सोमवार को "मिनी हरिद्वार" में तब्दील हो गई। हजारों की संख्या में श्रद्धालु और कावड़ यात्री यहां पहुंचे और पवित्र कुंडों से जल भरकर भगवान शिव के अभिषेक के लिए रवाना हुए। कावड़ियों के जयकारे और डीजे की गूंज से सीताबाड़ी का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से पूरा इलाका शिवमय हो गया। सीताबाड़ी रोड से लेकर नेशनल हाईवे-27 तक कावड़ियों की लंबी कतारें दिखाई दीं, जिनमें महिलाएं, बुजुर्गों के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चे भी पूरे उत्साह से शामिल हुए। पवित्र जल भरकर श्रद्धालु कापड़ीखेड़ा सहित आसपास के शिव मंदिरों की ओर रवाना हुए। सावन के इस पुण्य अवसर पर सीताबाड़ी में उमड़ा श्रद्धा और विश्वास का यह दृश्य लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा। बाइट श्रद्धालु
0
Report
MKMohammad Khan
Aug 04, 2025 13:45:48
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के भीलवाड़ा आगमन पर स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं विधायक गोपीचंद मीणा, उदयलाल भडाना, महापौर राकेश पाठक, एक पेड़ मां के नाम अभियान के जिला संयोजक, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के सानिध्य में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं का परिचय लेकर उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम लगाने के आह्वान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत गत 27 जुलाई को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी सरकारी विभागों, स्वयंसेवी संगठनों, एनजीओ, राजनैतिक पार्टियों सहित आमजन द्वारा 2 करोड़ 51 लाख पौधों का रोपण किया गया और अब तक कुल 7 करोड़ 51 लाख पौधों का रोपण किया जा चुका है। उन्होंने प्रदेश की 7 करोड़ जनता से अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान की गति प्रगति वन एवं पर्यावरण मंत्री के समक्ष रखी।
0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 04, 2025 13:45:38
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर - फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का खुलासा - 5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार - फर्जी जन्मप्रमाण पत्र और आधार कार्ड बरामद - 8 लैपटॉप , 6 मोबाइल,10 सरकारी मुहर बरामद - 19 फर्जी आधार कार्ड और 15 फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बरामद - आरोपियों के पास से 5100 रुपया बरामदच - स्कैन करके फर्जी आधार कार्ड और जन्मप्रमाण पत्र बनाते थे आरोपी - रविन्द्र नगर धूस पुलिस ने की गिरफ़्तारी। Script Slug: फर्जी दस्तावेज गिरोह का भंडाफोड़ प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर एंकर- कुशीनगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक संगठित गिरोह के 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं जो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा करते हैं। देखें रिपोर्ट। विओ:- कुशीनगर पुलिस और साइबर सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं…पुलिस ने एक संगठित गिरोह के पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार किये हैं...जो फर्जी दस्तावेज बनाने में माहिर हैं,गिरफ्तार अभियुक्तों का नेटवर्क बेहद सुनियोजित था… गिरोह का सरगना मोहन कुमार गौड़ है… जो सीएससी सेंटर की आड़ में फर्जी दस्तावेज तैयार करता था… गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्य हैं..जिनमें दिलीप कुमार चौधरी, रजवन्त गुप्ता, असफाक अंसारी और सोनू कुमार यादव हैं, विओ:- पुलिस की पूछताछ में इन शातिरों ने बताया कि ये लोग जन्म प्रमाण पत्र के क्यूआर कोड स्कैन कर मूल दस्तावेजों को हैक करते थे…इसके बाद उसमें फेरबदल कर, फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र तैयार किए जाते थे…इतना ही नहीं, ये गिरोह व्हाट्सएप ग्रुप "Digital Buddy" के ज़रिए भोले-भाले लोगों से संपर्क करता था… "त्वरित प्रमाण पत्र" के नाम पर फोनपे से मोटी रकम वसूलता था और फर्जी दस्तावेज थमा देता था,पुलिस ने इनके पास से 8 लैपटॉप,6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन,10 सरकारी नकली मुहरें,19 फर्जी आधार कार्ड,15 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और 5100 रुपए नकद बरामद किए हैं..पुलिसने पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471के साथ-साथ आईटी एक्ट की धारा 67C, D और बीएनएस की धारा 111(1), 61(2) में मुकदमा दर्ज किया हैं,फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है…कुशीनगर पुलिस की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि फर्जीवाड़ा करने वाले चाहे जितने भी चालाक हों,कानून की पकड़ से बच नहीं सकते...ज़ी मीडिया आपसे अपील करता है किसी भी प्रमाण पत्र को ऑनलाइन बनवाते वक्त पूरी सावधानी बरतें और केवल सरकारी अधिकृत पोर्टल्स का ही इस्तेमाल करें। बाइट- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर
0
Report
NSNeha Sharma
Aug 04, 2025 13:45:30
Jaipur, Rajasthan:
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे PCC मुख्यालय नागौर ज़िले के डेगाना विधानसभा के बनाये गए नगर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता पहुंचे पीसीसी PCC चीफ का किया धन्यवाद डेगाना से आए कार्यकर्ताओ ने डोटासरा का किया धन्यवाद एवं सम्मान पर्ची से बनी सरकार की भाषण की पर्ची ही लीक हो गईं _ डोटासरा डोटासरा बोले इनकी तो हर बात लीक हो रही है CM आज दौरे से पहले ही प्रेस नोट बाहर हो गया ये तो सरकार ही लीक है - डोटासरा हर बात लीक हो रही है हेलीकॉप्टर कहां उतरना था कहां उतरा - डोटासरा पांच बार दिल्ली गए प्रदेश को क्या मिला - डोटासरा नेहा जोशी स्लग -- PCC _ BYTE _R जयपुर एंकर -- पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा आज पीसीसी मुख्यालय पर पहुंचे ,,पीसीसी मुख्यालय पर डेगाना विधानसभा से कांग्रेस संघठन के ब्लॉक अध्यक्ष , निगम अध्यक्षों ने डोटासरा को धन्यवाद दिया ,,,कांग्रेस नेता डोटासरा ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला कहा --BLA हमारे बीजेपी से ज्यादा बना दिए है बीजेपी के जो पन्ना प्रमुख की बात हो रही थी वो स्वाह हो गए ,,,डोटासरा बोले इनकी तो हर बात लीक हो रही है CM आज दौरे से पहले ही प्रेस नोट बाहर हो गया ,,ये तो सरकार ही लीक है ,,हर बात लीक हो रही है ,,हेलीकॉप्टर कहां उतरना था उतरा कहीं और मुख्यमंत्री पांच बार दिल्ली गए प्रदेश को क्या मिला बाइट -- गोविन्द सिंह डोटासरा ( पीसीसी चीफ )
0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 04, 2025 13:45:24
Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक) प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा आज टोंक जिले के डिग्गी पहुंचे जहां उन्होंने 60 वीं श्रीजी की लक्खी पदयात्रा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा में शिरकत करते हुए लक्खी पदयात्रा का ध्वज श्रीजी के मंदिर में चढ़ाया। गंगौत्री से लाए गंगा जल से श्री कल्याण जी का अभिषेक किया गया।पदयात्रा संयोजक श्रीजी शर्मा, मेला ड्यूटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार चौधरी, एएसपी मोटाराम बेनीवाल ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उपमुख्यमंत्री का डिग्गी वासियों ने स्वागत किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि डिग्गी विश्वविख्यात तीर्थ क्षेत्र है तथा जन-जन की आस्था का केंद्र है जहां पर लाखों भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। प्रदेश सरकार भी धार्मिक आयोजनों के लिए विशेष बजट दे रही है उन्होंने श्री कल्याण जी मंदिर में दर्शन करते हुए अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजा -अर्चना करते हुए प्रदेश में खुशहाली की कामना की। मंदिर पुजारी ने उपमुख्यमंत्री का श्रीजी का दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया। बाईट डॉ प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री
0
Report
MKMohammad Khan
Aug 04, 2025 13:45:13
Bhilwara, Rajasthan:
खबर लोकेशन फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा स्थानीय संवाददाता प्रकाश तोषनीवाल मोबाइल 9829300367 Twitter ID@prakashtoshniw5 कस्बे के धनोप तिराहे पर वर्षो से हो रहे कच्चे पक्के अतिक्रमण को आज प्रशासन ने जेसीबी मशीन चलाकर हटा दिया गया । फूलियाकलां के थाना चौराहा एवं धनोप रोड़ पर वर्षो से अवैध रूप से जगह पर कब्जा कर अतिक्रमण कर बनाए गए सभी कच्चे पक्के निर्माण को राजस्व , पंचायत एवं पुलिस टीम की ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी मशीनों की मदद से हटाया गया । प्रशासन ने पूर्व मे अतिक्रमियों को नोटिस जारी किया गया । लेकिन अतिक्रमण नही हटाने पर राजस्व एवं पंचायत प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना चौराहा एंव धनोप माताजी रोड़ पर दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया । अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी , फूलियाकलां पंचायत प्रशासन , पुलिस तथा बडी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे ।
0
Report
Aug 04, 2025 13:42:00
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के ठीक पहले मोबाइल की टोर्च से इलाज का वीडियो वायरल। वायरल वीडियो में गवर्नमेंट हॉस्पिटल में मोबाइल की टोर्च से इलाज करते नज़र आ रहे हैं डॉक्टर। आज बुलंदशहर पहुंच रहे हैं यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक। निजी अस्पताल का उदघाटन, ज़िला अस्पताल का निरीक्षण व भारत माता मंदिर के नवनिर्मित भवन का करेंगे उद्धघाटन। सूबे के उपमुख्यमंत्री के बुलंदशहर दौरे से पहले टोर्च से इलाज का वीडियो हुआ वायरल। सूरजमल जटिया अस्पताल खुर्जा का बताया जा रहा है टोर्च से महिला मरीज के इलाज का वीडियो।
0
Report
Aug 04, 2025 13:39:11
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- रात में ड्रोन उड़ाने या अन्य माध्यमों से दहशत फैलाने वालों को बुलंदशहर डीएम की चेतावनी। यदि कोई भी व्यक्ति, रात में ड्रोन, टॉय ड्रोन उड़ाता पाया गया तो कानून उससे सख्ती से निपटेगा- डीएम ड्रोन की सभी सूचनाओं की व्यापक जांच की जा रही है, अफवाह फैलाने वालों पर करवाई की जा रही है- डीएम अब तक ड्रोन उड़ाने की कोई भी घटना पुलिस जांच में सच्ची नहीं मिली- डीएम समाज में भय फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए ज़िला प्रशासन तैयार है- डीएम डीएम श्रुति ने आमजनमानस से भी की अफवाहों पर ध्यान न देने व पुलिस को सही सूचना देने की अपील। रात में ड्रोन उड़ाने की खबरों को लेकर एक्शन मोड़ पर आई बुलंदशहर पुलिस। फ़र्ज़ी सूचना देने, अफवाह फैलाने और टॉय ड्रोन या अन्य माध्यमों से दहशत फैलाने वालों पर करवाई में जुटी पु
1
Report
Aug 04, 2025 13:37:20
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- रात में ड्रोन उड़ाने या अन्य माध्यमों से दहशत फैलाने वालों को बुलंदशहर डीएम की चेतावनी। यदि कोई भी व्यक्ति, रात में ड्रोन, टॉय ड्रोन उड़ाता पाया गया तो कानून उससे सख्ती से निपटेगा- डीएम ड्रोन की सभी सूचनाओं की व्यापक जांच की जा रही है, अफवाह फैलाने वालों पर करवाई की जा रही है- डीएम अब तक ड्रोन उड़ाने की कोई भी घटना पुलिस जांच में सच्ची नहीं मिली- डीएम समाज में भय फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए ज़िला प्रशासन तैयार है- डीएम डीएम श्रुति ने आमजनमानस से भी की अफवाहों पर ध्यान न देने व पुलिस को सही सूचना देने की अपील। रात में ड्रोन उड़ाने की खबरों को लेकर एक्शन मोड़ पर आई बुलंदशहर पुलिस। फ़र्ज़ी सूचना देने, अफवाह फैलाने और टॉय ड्रोन या अन्य माध्यमों से दहशत फैलाने वालों पर करवाई में जुटी पु
2
Report
Advertisement
Back to top