Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Satna485771

बिजली समस्या पर धरना, नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह ने किया जोरदार प्रदर्शन!

NAJEEM SAUDAGAR
Jul 03, 2025 12:05:25
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh
मैहर जिले के अमरपाटन में बिजलीं विभाग के सामने बिजलीं समस्या को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह ने वार्ड वासियों के साथ जमीन में बैठ कर धरना प्रदर्शन किया हैं। पूरा मामला नगर परिषद अमरपाटन के नादन टोला के वार्ड 7 ,8 और 4 का हैं।जहाँ लगातार बिजलीं विभाग द्वारा बिजलीं काटौति की जा रही हैं। साथ ही बिजलीं के बिल ज्यादा आ रहे हैं। और थोड़ी हवा और बारिश में बिजलीं नादन टोला की बंद कर दी जाती हैं। किसानों को खेती करने के लिए पर्याप्त बिजलीं नही मिल पा रही हैं। वार्डो की बिजलीं को ग्रामीण लाइन से जोड़ा गया हैं । नगर परिषद के सभी वार्डो में पानी में सप्लाई नादन टोला से आती हैं। बिजलीं काटौति से पीने का पानी घरों तक नही पहुंच पा रहा है । पूरे 24 घंटे बिजली वार्ड वासियों को नही मिल पा रही हैं।जिसको लेकर आज नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह वार्ड वासियों के साथ बिजलीं विभाग के कार्यालय पहुचे जहाँ कार्यालय के सामने जमीन पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया हैं। मौके पर अधिकारियों के नजे पहुचने पर सभी ने बिजलीं विभाग के खिलाफ नारेबाजी की है। वही इस दौरान कार्यालय में ताला बंदी की । वही सभी वार्ड वासियों ने 11 जुलाई तक बिजलीं समस्याओं को दूर करने मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौपा हैं व समास्या दूर करने की मांग की हैं। वही इस दौरान वार्डवासियों के साथ समाजसेवी प्रमोद शुक्ला नेता जी, मयंक द्विवेदी, उधम सिंह , नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह , विधायक प्रतिनिधि अब्दुल सलीम , रमाकांत द्विवेदी मौजूद रहे । बाईट - समर सिंह अध्यक्ष नगर परिषद अमरपाटन ( सफेद कपड़े में ) बाईट - रमाकांत द्विवेदी (पिंक शर्ट) बाईट - मयंक द्विवेदी समाज सेवी ( टी शर्ट खाकी) बाईट - राजेश वार्ड वासी ( गले में गमछा ) बाईट - उधम सिंह वार्ड वासी ( चेक्स शर्ट )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement