Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chamoli246435

धामी का चमोली दौरा: आपदा पीड़ितों के बीच पहुँचे राहत की नई उम्मीद

PCPUSHKAR CHAUDHARY
Sept 20, 2025 07:32:29
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का चमोली जनपद के नंदानगर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा * मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। * उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। * मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से सीधे भेंट कर उनका हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। * उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है और सभी आवश्यक संसाधन प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। * राहत शिविरों का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने भोजन, चिकित्सा, स्वच्छता, पेयजल और अस्थायी आवास की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। * जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए कि प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। * मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं और भविष्य में आपदाओं से निपटने के लिए स्थायी समाधान की दिशा में कार्य किया जाएगा। * दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 20, 2025 09:21:19
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-गंगोत्री धाम में बढ़ रही यात्रियों की संख्या,श्राद्ध में अपने पित्रों का दे रहे तर्पण रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी के विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में धराली और हर्षिल आपदा के बाद अब लगातार तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। गंगोत्री धाम में विभिन्न राज्यों के तीर्थ यात्री पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं बताते चले कि आपदा के बाद करीब एक माह से भी ज्यादा समय तक यात्रा बंद रही थी। लेकिन अब बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री गंगोत्री धाम पहुंच रहे है।और मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ गंगा भागीरथी में अपने पित्रों का तर्पण कर रहे है मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में अपने पित्रों का तर्पण गंगोत्री धाम में करते है।उनके पित्रों को मोक्ष प्राप्ति होती है। बाइट-1,2,3 तीर्थ यात्री
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 20, 2025 09:20:32
Bijnor, Uttar Pradesh:स्लग--गुलदार का आतंक रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --बिजनौर जिले मे नहीं थम रहा गुलदार का आतंक। गुलदार बना सियासत का केंद्र। विपक्षी दल कर रहा गुलदार पर जमकर राजनीती। वन विभाग ने जिले मे लगाए 66 पिंजरे। जिले भर मे पकड़े गए 2 सालो मे 100 से अधिक गुलदार। गुलदारो ने 33 लोगो को उतारा मौत के घाट 50 से अधिक लोगो को किया जा चुका घायल। वन विभाग गांव गांव चला रहा लोगो को जागरूक करने का अभियान। फिर भी नहीं थम रहा गुलदार से होने वाली मौतो का सिलसिला। वीओ --बिजनौर जिले मे गुलदार का आतंक जारी है गुलदार पिछले 2 से 3 सालो मे जिले भर मे 33 लोगो को बना चुका अपना निवाला। 50 से अधिक लोगो को कर चुका गंभीर घायल। कई पालतू पशुओं को भी उतार चुका है मौत के घाट। वन विभाग ने जिले भर मे लगा रखे है 66 पिंजरे 100 से अधिक गुलदारो को पकड़ चुका वन विभाग।.पकड़े गए गुलदरों को वन विभाग लखनऊ, गोरखपुर चिड़िया घर भिजवा चुका। फिर भी जिले भर मे गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा वन विभाग के सूत्र बताते है कि जिले भर मे 500 से अधिक गुलदार गांव गांव कुत्ते बिल्ली की तरह घूम रहे है। वन विभाग लगातार जनता को जागरूक करने के लिए मंदिर, मस्जिद से इलान करा रहा है तो वही गांव गांब मुनादी भी कराई जा रही है। वन विभाग जे अफसर और वन कर्मी पम्पलेट्स भी बाँट रहे है जिसमे गुलदार के बचाव का पूरा विवरण लिखा है। रात्रि मे वन कर्मी लगातार गस्त भी कर रहे है। वन विभाग के तमाम प्रयासों पर गुलदार पानी फेर देता है बीते पिछले 14 दिनों मे गुलदार ने तीन बच्चो और एक महिला सहित 4 को मौत के घाट उतार चुका है। गुलदार के हमले मे लगातार हुई इन चार मौतो से जिले मे सियासत भी चरम पर पहुंच गयी है। आजाद समाज पार्टी के मुखिया नगीना सांसद ने अभी हाल ही मे कलक्ट्रेट ने धरना प्रदर्शन किया था और सरकार पर जमकर हल्ला बोला और सांसद चंद्रशेखर ने था कहा था कि बिजनौर मे गुलदार का नहीं सरकार का आतंक है। वही चंद्रशेखर आजाद ने गुलदार बाहुल्य इलाके मे रात्रि विश्राम भी किया था। उधर गुलदार की समस्या को लेकर भाकियू अराजनैतिक का पिछले कई दिनों से बिजनौर DFO कार्यालय पर धरना चल रहा है तो वही भाकियू के कार्यकर्ताओ ने DFO के आफिस मे भेड़े भर दीं थी और DFO परिसर मे आवारा पशुओं को भी बाँध दिया था। अब सवाल ये उठ रहा है कि वन विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद भी गुलदार से होने वाली मौतो का सिल सिला आखिर क्यों नहीं रुक रहा बड़ा सवाल ? बाइट --महेश गौतम रेंजर वीओ --उधर ग्रामीणों की माने तो गुलदार की दहशत के चलते खेती किसानी का करना बहुत ही मुश्किल हो गया है और गुलदार से बचना बहुत ही मुश्किल हो गया है खेतो पर समूह बनाकर जाना पड़ रहा है वन विभाग ने गांव गांव पिंजरे लगा रखे है और जागरूक किया जा रहा है। बाइट ---प्रशांत किसान बाइट --कुलदीप किसान
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 20, 2025 09:20:24
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 पत्नी की हत्या के आरोप में पति क़ो आजीवन कारावास चूरू की डीजे कोर्ट नें साल 2022 के करीब तीन साल पुराने हत्या के मामले में शनिवार क़ो फैसला सुनाते हुए पत्नी की हत्या के आरोप में आरोपी पति क़ो आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पीड़ित पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट सलीम खान ने बताया कि साल 2022 में शहर की बादशाह कॉलोनी निवासी शाहिन की उसके पति आदिल नें चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी, जिसका मामला मृतका के चाचा नें 3 अगस्त को चूरू के कोतवाली थाने में दर्ज करवाया था. कोर्ट नें 25 गवाह और 68 प्रदर्शित दस्तावेजों के साक्ष्य क़ो आधार मानकर 35 वर्षीय आरोपी आदिल क़ो उम्र कैद की सजा से दंडित किया है। : आरोपी का चल रहा था दूसरी महिला से अफेयर कोतवाली थाना में मृतका के चाचा नें मुकदमा दर्ज करवाया था की उनकी भतीजी शाहीन नें साल 2015 में चूरू के आदिल से लव मैरिज की थी शादी के बाद से आदिल उसकी भतीजी क़ो तंग परेशान करता था लेकिन आपसी समझाइश के बाद मामला सुलझा दिया था. लेकिन कुछ समय बाद फ़िर वही स्थिति बन गयी और इसी बीच आदिल का किसी दूसरी महिला से अफेयर चल रहा था और आदिल के अफेयर का पता उसकी पत्नी शाहीन क़ो लग गया था. एडवोकेट सलीम खान नें बताया अपने अवैध संबंधों को छुपाने के लिए आदिल नें दो और तीन अगस्त की मध्य रात्रि शाहीन की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी. बाइट -सलीम खान, एडवोकेट। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 20, 2025 09:19:51
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)....विराटनगर थाना क्षेत्र के तेवड़ी रोड स्थित गणेश मंदिर के नीचे भैरव बाबा के स्थान पर रखे दानपात्र को अज्ञात बदमाश तोड़कर उसमें रखी नकदी पार कर ले गए। घटना देर रात की बताई जा रही है। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोश्यल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मंदिर पुजारी ओमप्रकाश स्वामी के भाई राकेश स्वामी ने बताया कि रात्रि को दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश मंदिर परिसर पहुंचे। इनमें से दो बदमाश कुंड के पास बाइक खड़ी कर निगरानी करते रहे जबकि दो बदमाश मंदिर में आ गए। इस दौरान मंदिर परिसर में सो रहे चौकीदार को देखकर वापस नीचे चले गए। इसके बाद बदमाश भैरव बाबा के स्थान पर रखे दान पत्र को सरिए से तोड़कर उसमें रखी चढ़ावा राशि लेकर फरार हो गए। सुबह करीब 4 बजे जब चौकीदार उठा एवं रोजाना की तरह सार संभाल करने नीचे गया तो दान पत्र टूटा मिला। उसने पुजारी को सूचना दी, इस पर पुजारी ने पुलिस को अवगत कराया। घटना की जानकारी पर स्थानीय थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद हो गई। फुटेज में दो बदमाश मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। पुजारी ने फुटेज पुलिस को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
2
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 20, 2025 09:19:40
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता अंतर जिला नकबजन व चोर गिरोह के दो सरगना गिरफ्तार पिछले 3 माह से कोलायत व आसपास के मंदिरों में कर रहे थे चोरी मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त औजार बरामद, कई वारदातों का किया खुलासा Intro - बीकानेर की श्री कोलायत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहाँ पुलिस थाना कोलायत ने अंतर जिला नकबजन व चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी पिछले तीन माह से कोलायत क्षेत्र में मंदिरों व अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। विशेष टीम की कार्रवाई में आरोपियों से चोरी की वारदातों में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, औजार सहित अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नागौर, बीकानेर और आसपास के कई मंदिरों में नकबजनी की वारदातें करना कबूला। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। बाईट - संग्राम सिंह ( सीओ)
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 20, 2025 09:19:33
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल ,बाइट राजगढ़ थाना के क्षेत्र के झाकड़ा मार्ग के पास खेत में गत मंगलवार को एक व्यक्ति का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त के लिए राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया था. जिसकी शिनाख्त नही होने पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. एवं पालिकाकर्मी जुगनू तम्बोली की टीम की सहायता से दाह संस्कार करवाया गया. राजगढ़ थाने के एएसआई हीरालाल ने बताया कि झाकडा गांव के समीप खेत मे गत 17 सितंबर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष थी. जिसकी शिनाख्तगी के लिए काफी प्रयास किये गए. लेकिन शिनाख्तगी नही होने के कारण शनिवार को अज्ञात मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव का पालिकाकर्मी जुगनू तम्बोली की टीम की सहायता से अंतिम संस्कार करवाया गया. बाइट-__हीरालाल, एएसआई, पुलिस थाना, राजगढ़
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 20, 2025 09:19:22
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- शिशु गृह के पालनागृह में मिला नवजात, हालत नाजुक होने पर अस्पताल में करवाया भर्ती, उपचार के दौरान मौत एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में जिला अस्पताल के नजदीक शिशु गृह के पालनागृह में नवजात मिला है। नवजात की हालत नाजुक होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने जांच के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नवजात का पोस्टमार्टम करवाकर शिशु गृह के हवाले कर दिया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है | बॉडी- जिला बाल कल्याण समिति न्याय पीठ डूंगरपुर के अध्यक्ष भावेश जैन ने बताया कि कल शुक्रवार शाम के समय समाज कल्याण विभाग कार्यालय के पास शिशु गृह के पालगृह में एक नवजात मिला था। उसका जन्म कुछ समय पहले ही हुआ था और नवजात की हालत नाजुक थीं। जिस पर शिशु गृह की ओर से उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद नवजात के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया। जहा आज शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वही मामले की जांच की जा रही है | बाईट- भावेश जैन जिला अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 20, 2025 09:18:50
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल सांसद आलोक शर्मा का नवरात्रि में नॉनवेज की दुकान बंद किए जाने को लेकर बयान MP के उमरिया में नवरात्रि में मांस और चिकन की दुकान नहीं खुलेगी, सांसद आलोक शर्मा ने किया समर्थन नॉनवेज खाने वालों की संख्या बहुत है,इसके लिए कवर्ड मार्केट बननी चाहिए : सांसद आलोक शर्मा भोपाल में 30 शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त किए प्रशासन ने ,उसको लेकर सांसद आलोक शर्मा बोले जो गलत काम करेगा जिला प्रशासन अपना काम करेगा,मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव की सरकार है , कोई लाइसेंस का दुरुपयोग करता है,जिला प्रशासन उसकी जांच करता है ,जांच में पाया जाता है गलत दुरुपयोग किया हे तो जिला प्रशासन ने ऐसे लाइसेंसों को निरस्त किया है और करना भी चाहिए:आलोक शर्मा हथाईखेड़ा में फर्जी मछली पालन समिति को लेकर आलोक शर्मा ने कहा कि प्रशाशन अपना काम कर रहा है, प्रशासन और सरकार के ऊपर अपना भरोसा रखिए,किसी को नहीं छोड़ा जाएगा सभी दोषियों को शख्त से सख्त सजा मिलेगी बाइट..आलोक शर्मा..सांसद भोपाल ..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top