Back
JJP की बैठक में देवीलाल जयंती: 72 मूर्तियाँ 23 से स्थापित!
VKVIJAY KUMAR
Sept 16, 2025 14:34:53
Sirsa, Haryana
एंकर रीड जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक
आज सिरसा के वन लाइफ क्लब में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने की। इस अवसर पर पूर्व उप
मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा सहित प्रदेश के
सभी जिला अध्यक्ष, सैल प्रभारी एवं सैल अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में
पार्टी संगठन विस्तार और पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 112वीं
जयंती के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जयंती के उपलक्ष्य में
25 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह 9 बजे प्रार्थना सभा आयोजित
की जाएगी। इसके साथ ही 23 सितंबर तक प्रदेश में चौधरी देवीलाल की 72
मूर्तियां स्थापित की जाएंगी, जिनमें सिरसा में सबसे अधिक 15, हिसार और
रोहतक में 8-8 मूर्तियां शामिल हैं। क्षतिग्रस्त पुरानी मूर्तियों की
मरम्मत भी करवाई जाएगी।
वोल 1 मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत
चौटाला ने कहा कि बैठक में पार्टी संगठन विस्तार और पूर्व उप
प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण
निर्णय लिए गए। जयंती के उपलक्ष्य में 25 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों
में सुबह 9 बजे प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही 23 सितंबर तक
प्रदेश में चौधरी देवीलाल की 72 मूर्तियां स्थापित की जाएंगी, जिनमें
सिरसा में सबसे अधिक 15, हिसार और रोहतक में 8-8 मूर्तियां शामिल हैं।
क्षतिग्रस्त पुरानी मूर्तियों की मरम्मत भी करवाई जाएगी। बैठक में यह भी
निर्णय लिया गया कि जिन साथियों ने चौधरी देवीलाल के साथ काम किया और
उनकी विचारधारा को जीवित रखा, उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
संगठन विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। 18 से 23 अगस्त तक सभी 22 जिलों में
प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी, जिनके नाम आज की बैठक
में फाइनल कर लिए गए हैं। हलका स्तर पर भी संगठनात्मक नियुक्तियां जल्द
घोषित होंगी। दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि
राज्य सरकार ने बाढ़ से बचाव के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने
पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वहां किसानों को 20,000 रुपये
प्रति एकड़ मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि हरियाणा सरकार को इससे आगे बढ़कर
21,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देना चाहिए।
वोल 2 उन्होंने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि
पुलिस अधिकारी स्वयं मानते हैं कि हर दिन औसतन 5 हत्याएं हो रही हैं, और
कई जिलों, खासकर जींद में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। इनेलो
द्वारा रोहतक में आयोजित ताऊ देवीलाल जयंती समारोह को लेकर पूछे गए सवाल
पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि "हर कोई ताऊ देवीलाल को याद करता है", और
उन्होंने इनेलो को शुभकामनाएं दीं।
वोल 3 इसके अतिरिक्त, सुप्रीम कोर्ट द्वारा SIR (Special Interim
Revision) को लेकर दिए गए निर्णय के बाद जेजेपी ने सभी जिला अध्यक्षों को
निर्देश दिए हैं कि अगले 5 दिनों में बूथ लेवल एजेंट्स की संख्या बढ़ाकर
सूची जिला चुनाव आयोग को सौंपें। इसका उद्देश्य यह है कि SIR प्रक्रिया
शुरू होने पर बूथ स्तर पर सरकारी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर निगरानी
रखी जा सके और बिहार जैसी वोट चोरी की घटनाओं से बचा जा सके। पार्टी ने
आगामी समय में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य भी निर्धारित किया
है।
पूर्व डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर संगठन विस्तार बारे कहा कि इस सिलसिले
में सभी जिलाध्यक्षों से चर्चा कर सभी 22 जिलों के प्रकोष्ठों के
जिलाध्यक्षों के नाम तय कर लिए गए और जिलाध्यक्षों द्वारा 18 से 23
सितंबर तक घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह हलका स्तर पर भी
संगठन की नई नियुक्तियों की घोषणा जिला अध्यक्षों द्वारा कर ली जाएगी।
बॉक्स
9 दिसंबर को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा पार्टी का स्थापना दिवस
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान बताया कि आगामी 9 दिसंबर
को जेजेपी के स्थापना दिवस मनाने को लेकर भी पार्टी पूरी संजीदा है और
इसे पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला पूरे अक्टूबर माह प्रदेशभर में जेजेपी के
स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेशवासियों को आमंत्रित
करेंगे। पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने बताया कि प्रत्येक
जिला वाइज पांच लाख नए सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, उनमें से
जींद, रोहतक व दादरी ने शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है। शेष जिलों
में भी 85 प्रतिशत तक लक्ष्य हासिल कर लिया गया है जो आगामी एक सप्ताह
में शत प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बाढ़ को लेकर पूछे गए सवाल
के जवाब में कहा कि हरियाणा सरकार इस पर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि
पंजाब की तर्ज पर हरियाणा को भी आपदाग्रस्त राज्य घोषित कर पंजाब से अधिक
राशि प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी मतदाताओं का
पुनर्निरीक्षण को देखते हुए जिला स्तर पर बूथ लेवल एजेंट बनाए जाएंगे
ताकि वे बूथ लेवल अधिकारियों की मदद भी कर सके और पात्र मतदाताओं के
वोटों को भी सुरक्षित कर सके।
बाइट दुष्यंत चौटाला , पूर्व डिप्टी सीएम।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VTVinit Tyagi
FollowSept 16, 2025 16:19:003
Report
ASABDUL SATTAR
FollowSept 16, 2025 16:18:330
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowSept 16, 2025 16:18:170
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 16, 2025 16:17:160
Report
GZGAURAV ZEE
FollowSept 16, 2025 16:17:070
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 16, 2025 16:16:580
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 16, 2025 16:16:27Udaipur, Rajasthan:उदयपुर
सुखाड़िया विश्वविद्यालय कुलगुरु प्रो सुमिता मिश्रा द्वारा औरंगज़ेब को कुशल प्रशासक बताने का मामला
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 16, 2025 16:16:140
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowSept 16, 2025 16:16:01Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- उन्नाव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को बच्चा चोर समझकर परिजनों ने जमकर पीटा
CLOSE PTC- परिजनों ने पिटाई के बाद प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 16, 2025 16:15:510
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 16, 2025 16:15:400
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowSept 16, 2025 16:15:100
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 16, 2025 16:05:101
Report