Back
सूरतगढ़ में प्रदर्शन: मनीषा स्वामी की हत्या पर न्याय की मांग!
PKPradeep Kumar
Aug 26, 2025 02:00:47
Sri Ganganagar, Rajasthan
जिला रिपोर्टर प्रदीप सुथार
नाम विजय स्वामी
मो 9001606958
विधानसभा सूरतगढ़
लोकेशन सूरतगढ़
एंकर_हरियाणा के भिवानी जिले में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा स्वामी की हत्या के मामले में सूरतगढ़ में यूथ कांग्रेस और छात्र-छात्राओं ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर सोमवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में भारत माता चौक से शुरू हुआ। प्रदर्शनकारी मनीषा को न्याय देने और हत्यारों को फांसी की सजा देने के नारे लगाते हुए मुख्य बाजार, भगत सिंह चौक, महाराणा प्रताप चौक और स्टेशन रोड से होते हुए नेताजी सुभाष चौक पहुंचे, जहां मनीषा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने इस जघन्य हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की और हरियाणा सरकार से मांग की कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा या फांसी दी जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowAug 26, 2025 05:00:17Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor ___________ बेतिया से खबर है जहां जीएमसीएच में ओपीडी सेवा ठप हो गई है जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए है जूनियर डॉक्टरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई है मरीज और मरीज के परिजन हलकान है जूनियर डॉक्टरों की मांग है की उनकी स्टाइफन चालीस हजार की जाय 12 से 16 घंटा काम करने पर उन्हें सरकार मात्र 20 हजार दे रही है जो की न्यूनतम मजदूरी से भी कम है जूनियर डॉक्टर जीएमसीएच के मुख्य द्वार पर तख्ती बैनर के साथ हड़ताल पर बैठ गए है जूनियर डॉक्टरों का कहना है जब तक सरकार उनकी मांग नही मानती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा जीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल से मरीज और उनके परिजन हलकान है
बाइट_____ जूनियर डॉक्टर
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowAug 26, 2025 04:49:33Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग—हत्या की गुत्थी में इंसानियत की मिसाल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने दी मृतका को अंतिम विदाई
एंकर—राँची जिले के तमाड़ से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने हर किसी का दिल छू लिया है। जहाँ एक ओर हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है वहीं दूसरी ओर तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की जिसकी चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है। सोमवार की सुबह उलीडीह के परासी मोड़ के पास 39 साल की प्रमिला देवी का शव बरामद हुआ। शरीर पर चोट के निशान थे और पुलिस को हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेजा गया। लेकिन सोमवार देर शाम जब पोस्टमार्टम से शव थाना लौटा और मृतका का कोई परिजन नहीं पहुँचा तो थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने खुद आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाई। थाना के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उन्होंने अर्थी को कंधा दिया और फिर श्मशान घाट पहुँचकर खुद अंतिम संस्कार भी कराया।
तमाड़ थाना क्षेत्र में यह पहला मौका है जब किसी थाना प्रभारी ने परिजनों की गैरमौजूदगी में इस तरह इंसानियत का फर्ज निभाया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के इस कदम को लेकर पूरे क्षेत्र में लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
कह सकते हैं यह सिर्फ कानून का नहीं बल्कि इंसानियत का सबसे बड़ा धर्म निभाने की तस्वीर है।
बाईट - प्रवीण कुमार मोदी, थाना प्रभारी, तमाड़ ।
बाईट - स्थानीय निवासी तमाड़।
3
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 26, 2025 04:49:25Hajipur, Bihar:
वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया रिटायर्ड बिजली कर्मी और राष्ट्रीय जनता दल राजद के प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह (55) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रात करीब 11 बजे की है जब शिव शंकर अपने पुराने घर भैरोपुर से पकौली में बने नए घर जा रहे थे. घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दागीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. वहीं, इस घटना से इलाके में तनाव है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
हाजीपुर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया है. वहीं, शिव शंकर सिंह के परिजनों ने बताया कि वह रिटायरमेंट के बाद जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे. उनका एक बेटा इंडियन ओवरसीज बैंक में मैनेजर है. पांच साल पहले उन्होंने पकौली में नया घर बनवाया था. परिजनों के अनुसार उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. परिवार ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
राजद नेता निर्दोष यादव ने कहा कि शिव शंकर सिंह राजद के सक्रिय प्रखंड महासचिव थे और उनकी हत्या ने बिहार की सियासत को भी गर्म कर दिया है. बता दें कि वैशाली में पहले भी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसके कारण यह हत्याकांड राजनीतिक रंग ले सकता है. स्थानीय लोगों और राजद समर्थकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. पकौली और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग और राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.वैशाली के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है जो जल्द ही अपराधियों को पकड़ेगा.
2
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowAug 26, 2025 04:48:52Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में थाना जलेसर पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर की बड़ी छापेमार कार्रवाई,
अवैध खनन करते हुए मौके से एक ट्रैक्टर पकड़ा, कई ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टरों और जेसीबी को लेकर हुए रफू चक्कर,
पुलिस ने कार्यवाही के दौरान मिटटी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर थाने में किया बंद,
पुलिस की कार्यवाही से अवैध खनन करने वालों में मचा हड़कंप,
थाना जलेसर क्षेत्र का मामला।
रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
3
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 26, 2025 04:48:45Noida, Uttar Pradesh:
अनिल राजभर श्रम एवं सेवारोज़गार मंत्री कैबिनेट मंत्री टिकटैक
आज से रोजगार का महाकुंभ शुरू हो रहा है।सरकार का लक्ष्य है कि सभी को रोजगार मिले।
अखिलेश के पीडीए यानी पीड़ित दुखी और अत्याचार के नारे पर बोले राजभर इनलोगो ने पीडीए के लोगो पर इतना अत्याचार किया है कि ये अब उसी बात को कह रहे है
चुनाव आयोग के अखिलेश के ट्वीट पर बोले --ये लोग क्यो विरोध कर रहे है इससे पता चलता है कि अवैध वोटर नही रहेंगे।
0
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 26, 2025 04:48:33Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- करौली जिले में हो रही भारी बारिश का असर बयाना क्षेत्र में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। पांचना बांध से छोड़ा गया पानी गंभीर नदी के माध्यम से बयाना पहुंचा, जिससे नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा है। नदी का पानी कलसाड़ा, समोगर, और सिंघाड़ा पुल को पार कर गया और सेवला हैड सहित कई स्थानों पर सपाट पर पानी चल रहा है। बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण रीझवास, मौरोली, खिरकवास, और चहल सहित कई गांवों की पुलियाओं पर रपट चलने लगी, जिससे ग्रामीणों का आपसी संपर्क बाधित हो गया।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 26, 2025 04:48:24Ganderbal, :
Ganderbal:Repora village in central Kashmir’s Ganderbal district has emerged as the heart of the Valley’s grape industry, thanks to its southern exposure, fertile irrigated lands, and abundant sunshine. The village produces grape varieties known for their exceptional quality, quantity, and size, ranking among the finest globally.
Popularly called the “Grapes Village of Kashmir,” Repora has hundreds of kanals under grape cultivation, with most of its population dependent on the crop for livelihood.
Historical records trace Repora’s grape legacy back over 600 years, when Sufi saint Sheikh Noor-ud-Din Wali praised the village as “Dachi Repora, Nazar chay cxopoor” — meaning, “Repora grapes, your gaze extends everywhere.” Today, its vineyards yield premium organic grapes that farmers proudly claim rival those from Italy.
Local farmer Mohd Maqbool Bhat said, “In our vineyards, Iranian-imported varieties like Hussaini, Hyderabadi Sahibi, Kishmish, Anabeshai Rubu, and eight others have exceeded international grape size standards. Our village is recognized across India for its grapes. However, marketing remains a major challenge. We appeal to the government to help us with better marketing facilities and cold storage infrastructure to increase the shelf life of our produce. Our livelihood entirely depends on this crop.”
Another farmer, Mehraj Ahmad, pointed out the uniqueness of Repora’s produce, saying, “When grapes here are ready for harvest, they are not yet ripe in other parts of India. This gives us a natural advantage.”
Meanwhile, Dr. Farooq Ahmad, a plant protection scientist, said, “Our focus is on supporting farmers. This year, the incidence of grape diseases has remained low, and we are providing farmers with proper guidance on how to protect their crops.”
Byte1:-Mohammad Maqbool Bhat _Farmer from the area.
Byte2:-Mehraj _Farmer from the area.
Byte3:Abdul Rehman Bhat_Farmer from the area.
Byte4 :-Dr Farooq Ahmed Ahangar, Krishi Vigyan Kendra Ganderbal Scientist (Plant Protection)
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 26, 2025 04:48:20Dholpur, Rajasthan:
बसेड़ी, धौलपुर:
बसेड़ी पंचायत समिति सभागार बसेड़ी में एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद के दिशा निर्देशन में वॉलंटियर्स (विविध कार्मिक) एवं हेल्पडेस्क कार्मिकों का एस आई आर प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया
कार्यकम में कहा कि इस अभियान में प्रत्येक मतदाता का सत्यापन किया जाना आवश्यक है इसके लिए बी एल ओ घर घर जाकर कार्य करेंगें एवं गणना प्रपत्र भरवाएंगे।
0
Report
SDShankar Dan
FollowAug 26, 2025 04:48:14Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
नाबालिक बच्ची के अपहरण व दुष्कर्म का मामला
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे धरने पर बैठे पाक विस्थापित
न्याय की लगा रहे गुहार
विश्व हिंदू परिषद ने लव जिहाद की बताई घटना
आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की मांग
जैसलमेर
सरहदी जिले जैसलमेर में पाक विस्थापित नाबालिक बच्ची के साथ अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसके बाद अब अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। जिसको लेकर जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ ही पाक विस्थापित भील समाज के लोग धरने पर बैठ गए हैं। और पुलिस की कार्यशैली पर ही आरोप लगाए जा रहे हैं वहीं आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की जा रही है।
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि बीते 5 अगस्त को महिला पुलिस थाना जैसलमेर में नाबालिक लड़की के अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया था। लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे पाक विस्थापितों में रोष है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के अत्याचारों से परेशान होकर ही वे भारत आए थे लेकिन अब भारत में भी उनकी बेटियां सुरक्षित नहीं है। आरोपियों द्वारा नाबालिक के साथ जो घटना घटित की गई है उससे पाक विस्थापितों में रोष है। जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने इस वारदात को लव जिहाद बताते हुए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
* *ये है पूरा मामला*
दरअसल जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र के रामपुरा निवासी नाबालिक लड़की ने अपने परिजनों से साथ महिला पुलिस थाना जैसलमेर में मुकदमा दर्ज करवाया था कि फजल मोहम्मद पुत्र रमजान जाति मुसलमान निवासी रंगलाराजपुर फिरोजपुर, झिरका, हरियाणा हाल निवासी ग्राम मोहनगढ़ जिला जैसलमेर मेरे घर के आगे चक्कर काटता वा और फिर धीरे-धीरे मेरे से बात भी होने लगी फिर उसने मुझसे मिलने के लिये बोला और वेलेन्टाईन डे के दिन मेरे माता-पिता जब मुरब्बे गये हुए थे तो उसने मुझे मिलने के लिये बुलाया तब उसने मेरे साथ बलात्कार किया और मेरे फोटो व विडियो लिये और बोला कि किसी को बताना मत और मेरे बुलाने पर आ जाना नहीं तो ये फोटो व विडियो वायरल कर दूंगा। उसके बाद 8-10 बार लगातार उसने मुझे बुलाकर बलात्कार किया।
मेरी शादी 8 जून 2025 को हो गई थी 27.07.2025 को मैं अपने ससुराल से पीहर ग्राम मोहनगड आई तो फजल मोहम्मद मोटरसाईकिल लेकर आया और घर के आगे आकर कहा कि मुझे फोन कर नही तो अच्छा नही रहेगा। मैने डर व भय के कारण दिनांक 28.07.2025 को मैने फजल मोहम्मद को फोन किया तो उसने मुझे फोन पर डराया और धमकाया कि आज रात को घर के बाहर आकर मेरे से बात करना। मैं घर के बाहर खड़ी
थी रात को करीब डेढ़ बजे जब घर वाले सभी सो रहे थे तब फजल मोहम्मद स्विफ्ट गाड़ी लेकर आया और गाड़ी से उतर कर फजल मोहम्मद, सबीर खां पुत्र समसे खां उर्फ समरदीन निवासी खानपुरा, मोहनगड कुरवान खान पुत्र सरीफ खा निवासी ग्राम मोहनगढ़ व एक अन्य व्यक्ति ने मेरे मुंह पर हाथ रखकर जबरदस्ती गाड़ी में डाला और गाड़ी भगा दी।
उसके बाद मोहनगड बाईपास के पास फजल मोहम्मद के कमरे के अंदर ले गये तथा दरवाजा बंद करके फजल मोहम्मद ने मेरे साथ बलात्कार किया उसके पास कुरबान खां, सबीर खां व एक अन्य पास खड़े थे। इतने में फजल मोहम्मद के पास फोन पर अंतर खां पुत्र दित्ते खां निवासी मोहनगढ़ का फोन आया और कहा कि पुलिस और लड़की के घर वाले तुम्हारा पीछा कर रहे है तब फजल मोहम्मद ने कहा कि यहा से भागो फिर उक्त लोगो ने मुझे वापिस गाड़ी में डालकर कहा कि किसी को भी बताया तो तेरे पूरे खानदान को खत्म कर देंगे और फिर उक्त लोगो ने मुझे मोहनगढ़ सड़क पर छोड़ दिया। इतने में पीछे पुलिस आ गई और मुझे पुलिस थाना लेकर गये। मैं डरी सहमी होने के कारण उक्त घटनाओं के बारे में पुलिस व घरवालों को नही बता पाई । घर जाकर मैने अपने ताउजी प्रभूराम पुत्र श्री भाउराम को गत ढाई तीन साल से फजल मोहम्मद के द्वारा किये गये यौन शोषण की सम्पूर्ण जानकारी दी। इसके बाद महिला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है और अब मैं न्याय चाहती हूं।
पीड़िता ने बलात्कार, दुष्कर्म, अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरापियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने व न्याय व सुरक्षा दिलवाने की मांग की है।
बाइट - पवन वैष्णव
बाइट - एडवोकेट लालू सिंह सोढा, RSS
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 26, 2025 04:47:53Ganderbal, :
Byte1:-Mohammad Maqbool Bhat _Farmer from the area.
Byte2:-Mehraj _Farmer from the area.
Byte3:Abdul Rehman Bhat_Farmer from the area.
Byte 4:-Dr Farooq Ahmed Ahangar, Krishi Vigyan Kendra Ganderbal Scientist (Plant Protection)
0
Report
SRSANJAY RANJAN
FollowAug 26, 2025 04:47:49Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
सोन नहर में समाई कार, युवक लापता
SANJAY ARWAL
ANC _अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के सोन नहर रोड पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। बिक्रम खोरिइटा गांव निवासी अजय कुमार तिवारी का पुत्र ध्रुव कुमार अपनी स्विफ्ट डिज़ायर कार से औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड कार्यालय जा रहा था। कार में उसके साथ ड्राइवर भी मौजूद था।
रास्ते में अरवल के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर सोन नहर में जा गिरी। हादसे में चालक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया, लेकिन कार में सवार ध्रुव कुमार गाड़ी के साथ गहरे पानी में डूब गया।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से कार को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका है। प्रशासन और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी है। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुस्साए परिजनों ने सोन नहर रोड को जाम कर दिया और ध्रुव की खोजबीन तेज करने की मांग की है।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 26, 2025 04:47:39Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद जिले के भेलाटांड़ मौजा में करोड़ों की सरकारी जमीन पर बड़ा खेल सामने आया है। 4.10 एकड़ जमीन को फर्जीवाड़े के जरिए न सिर्फ हड़पा गया बल्कि 38 लोगों को बेच भी दिया गया। अब इस पूरे घोटाले में कई अधिकारियों की गर्दन फंसनी तय मानी जा रही है।
भीओ 01 --- धनबाद के भेलाटांड़ मौजा की यह वही 4.10 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस जमीन को फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर अमरचंद्र गोराई के नाम दर्ज किया गया और फिर 38 लोगों को बेच दिया गया। इस खुलासे के बाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने जमीन घोटाले में शामिल सभी लोगों पर FIR दर्ज करने की बात कही FIR के आदेश के बाद जमीन माफिया में हड़कंप मच गया है वही जांच में हब इंडिया कंपनी और कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। अपर समाहर्ता ने गोविंदपुर सीओ को तीन दिनों के भीतर उन सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की सूची सौंपने का आदेश दिया है, जिन्होंने इस जमीन की डिजिटाइजेशन, दाखिल-खारिज और जमाबंदी में भूमिका निभाई थी।
बाइट --- आदित्य रंजन, डीसी धनबाद
भीओ 02 --- सरकारी जमीन को बेचे जाने के मामले को लेकर समाजसेवी रमेश राही और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की शिकायत पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने तुरंत सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने जमीन का म्यूटेशन रद्द करने, एफआईआर दर्ज करने और किसी भी निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
बाइट --- रमेश राही, बीजेपी नेता
भीओ फाइनल --- फर्जी दस्तावेज़ों से सरकारी जमीन को हड़पने का यह मामला अब बड़े घोटाले में तब्दील हो चुका है। सवाल यह है कि बिना अधिकारियों की मिलीभगत के इतना बड़ा खेल कैसे संभव हुआ। अब देखना होगा कि प्रशासन इस घोटाले में शामिल दोषियों पर कितनी तेजी से कार्रवाई करता है।
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 26, 2025 04:47:20Forest Block, :
Spl Story;Manimahesh Yatra suspended in Bhaderwah via Chamba road amid IMD Alert and Inclement Weather
Slug-2608ZS_BHD_YATRA_STOP_R
By Raja Rehber Jamal
Location: Bhaderwah
VO:In light of continuous inclement weather conditions and a fresh 48-hour weather advisory issued by the India Meteorological Department (IMD), after clearing stranded pilgrims, the Manimahesh Yatra has been suspended by the Bhaderwah administration until further orders.
Additional Deputy Commissioner (ADC) Bhaderwah, Sunil Kumar Bhutiyal, informed the media that the decision has been taken purely in the interest of pilgrims' safety.
"The safety of pilgrims is our top priority. In view of the prevailing weather and IMD's alert, we have temporarily stopped the Manimahesh Yatra which passes Bhaderwah and entered Himachal via Chamba road till further notice," said ADC Bhutiyal.
The administration has also advised pilgrims to stay at safe locations and avoid venturing into hilly or landslide-prone areas during this period.
Advisory Highlights:
All movement towards the Manimahesh Yatra route is temporarily suspended.
Pilgrims are urged to follow official advisories and remain in contact with local authorities.
Restoration of the yatra will depend on improvement in weather conditions and safety assessments.
The decision comes as heavy rainfall has triggered multiple landslides and shooting stones in the region, forcing the administration to close several vital roads, including the Bhaderwah–Bani–Basohli and Bhaderwah–Chamba routes.
Authorities are monitoring the situation round-the-clock and will resume the pilgrimage once conditions are deemed safe.
Feed.
Shots
Byte of ADC Bhaderwah Sunil Kumar Bhutiyal.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowAug 26, 2025 04:47:15Masaurhi, Bihar:
Slug River
Name...Prabhanjan kumar singh
Location... Masaurhi
पुनपुन नदी में उफान। खतरे के निशान 50.60 मीटर से 31 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है नदी।
।।पुनपुन। मानसून की बारिश के बीच पुनपुन नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी गई। पुनपुन नदी सोमवार की शाम खतरे के निशान 50.60 मीटर से बढ़कर 50. 91 मीटर पहुंच गया। बता दें कि बीते कई दिनों से पुनपुन नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव देखा गया। इस दौरान कभी कभी दोपहर में यह खतरे के निशान के ऊपर रहती तो शाम में जलस्तर में खतरे का निशान से नीचे आ जाता। सोमवार की शाम 4 बजे यह श्रीपालपुर के समीप खतरे के निशान से ऊपर थी। केंद्रीय जल आयोग के कर्मी नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रख रहे हैं।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 26, 2025 04:47:05Ganderbal, :
A delegation from Maharashtra, working on Community Forest Rights and community-led conservation, called on the Chief Minister Omer Abdullah for discussions on forest rights, wetlands, and forest conservation.
0
Report