Back
किसानों का बिजली घर नेवरा पर घेराव, समस्याओं का समाधान की मांग!
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 20, 2025 10:16:18
Jodhpur, Rajasthan
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
बिजली वोल्टेज व बिजली कटौती समस्याओं को लेकर बिजली घर नेवरा के जीएसएस का किया घेराव,
किसान प्पपाराम प्रजापत बताया कि नेवरा,खारड़ा मेवासा, नेवरा रोड़ सहित दर्जनों भर गांवों के किसानों ने ऊर्जा मंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा समस्याओं का समाधान करने की माँग।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 20, 2025 15:16:08Delhi, Delhi:
न्यूज़ फ्लैश-
दिल्ली- CM अटैक मामला--
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक--
आरोपी को कल यानी गुरुवार को पेश करेगी पुलिस
आरोपी से पूछताछ जारी है
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 20, 2025 15:16:02Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
भाजपा नेता के घर गिराने वाले के अवैध मकान पर गरजा योगी का बुलडोजर, मौके पर रही भारी फोर्स।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भावारायपुर गांव में चार दिन पूर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शाम को भाजपा कार्यकर्ता का घर ट्रैक्टर से गिराने वाले आरोपी का घर गिराया जा रहा। जहां प्रशासन की ओर से पहले ही आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी और प्रशासन की ओर से नोटिस भी चस्पा की गई। आज शाम को आरोपी के मकान जो अवैध रूप से बना उसे जेसीबी से गिराया जा रहा। जहां सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर 6 थाने की फोर्स, पीएससी समेत राजस्व की टीम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार पहुंचे। साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही।
V.O. :- बता दें कि चार दिन पूर्व जन्माष्टमी का पर्व जहां मनाया जा रहा था, वहीं शाम को पड़ोस का रहने वाला आरोपी जियाउद्दीन ने घटना को अंजाम दिया। इस मामले की शिकायत बिलरियागंज थाने की पुलिस से भी की गई है। शिकायती पत्र में आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भावारायपुर गांव निवासी व भाजपा के शक्ति केंद्र के संयोजक ओंकार गौड़ ने आरोप लगाया था कि जिस जमीन पर मेरा घर बना हुआ था उस जमीन पर जियाउद्दीन तथा सदरूद्दीन जबरदस्ती कब्जा करना चाहते थे। पीड़ित भाजपा नेता का आरोप था कि जन्माष्टमी की शाम को वह अपने 10 से 15 समर्थकों के साथ आया और घर पर हमला करते हुए ट्रैक्टर से घर गिराने लगा। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करने के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया तथा किसी को भी ना छोड़ने की धमकी भी दी थी। आरोपी के इस दबंगई से पीड़ित व उसका परिवार भयभीत होकर इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। बता दें कि आरोपी जियाउद्दीन व सदरूद्दीन का घर पीड़ित भाजपा नेता ओंकार गौड़ के घर के पड़ोस में है। बताया जा रहा की आरोपी जियाउद्दीन, सदरुद्दीन और कमरुद्दीन के खिलाफ पहले से ही तहसील प्रशासन ने 2022 में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप में बेदखली का आदेश पारित किया था। लेकिन इसके बाद भी इन मनबढ़ आरोपियो ने अपने पड़ोसी ओंकार गोंड का घर ट्रैक्टर से गिराया था। इसके लिए प्रशासन की ओर से पहले आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब प्रशासन की ओर से आरोपी के मकान को जेसीबी से गिराने की कार्रवाई की जा रही, जहां गांव के लोग थोड़ी दूर से ही प्रशासन की कार्रवाई को देख रहे थे। वहीं घटना को कारित करने वाले आरोपी फरार है।
Bite :- 1. हरिवंश मिश्रा, भाजपा - जिला उपाध्यक्ष, आजमगढ़
2. रामसूरत राजभर, एमएलसी, भाजपा
0
Report
OSONKAR SINGH
FollowAug 20, 2025 15:15:54Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट में आयोजित हिन्दू जागरण के अखंड भारत संकल्प उत्सव में शामिल हुए यूपी सरकार के मंत्री
टॉपलीड-हिंदुओ की घटती संख्या की चिंता को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने चित्रकूट के आनंद रिशोर्ट में अखंड भारत संकल्प उत्सव का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण और पूर्व मंत्री रविन्द्र शुक्ला ने किया। कर्यक्रम में पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला ने कहा कि हमारे देश में अगर मुस्लिम आबादी बढ़ती रहेगी 2040 में हम कहां होंगे पता नहीं। उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया कि सभी को तीन बच्चे पैदा करने होंगे सरकार क्या कहती है यह सरकार की समस्या है लेकिन हम देश को क्या दे रहे हैं यह हमको सूचना होगा उन्होंने पद्धति मुस्लिम आबादी को लेकर चिंता जताई है और बताया कि हमारे आसपास के तमाम देश ऐसे थे जहां पर मुस्लिम मां के बराबर थे और अब वह मुस्लिम कंट्री बन चुके हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री अरुण असीम ने कहा कि आज हिन्दू जागरण मंच ने सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे मुझे शामिल होने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान का बंटवारा हुआ तो दोनों देशों में अल्पसंख्यक माइनारिटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। हमने उनकी सुरक्षा अच्छे से किया। उनके लिए खूब किया लेकिन पाकिस्तान में 10 प्रतिशत हिन्दू आबादी में से अब आधा प्रतिशत बची है। हिंदुओ की संख्या नगण्य हो गई पर क्या लड़ाई बंद हो गयी है नही अब मुस्लिम मुस्लिम लड़ रहे है। बात पाकिस्तान भर की नही है बात अफगानिस्तान, इंडोनेसिया या अन्य देशों की हो लड़ाई वाली रणनीति सही नही है। भारत ने हमेशा जोड़ने वाली राजनीति की है। हम आज भी वही कर रहे है।
असीम अरुण ने चुनाव आयोग को लेकर इस समय हो रही वोट चोरी के मामले में कहा कि चुनाव आयोग मतदाता सूची में सुधार के लिए काम कर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव के समय सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची में गड़बड़ी की बात आती है।मैं इस बात की आलोचना नही कर रहा हु। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान को लेकर कहा कि हमारे कई जिलों के जिलाधिकारियों ने जवाब भेज दिया है। उन्होंने कहा जब चुनाव आयोग सुधार के लिए सुझाव मांग रहा था तो भाजपा ने चार सौ से अधिक सुझाव भेजे थे वही कांग्रेस ने एक भी सुझाव नही दिया था।
बाइट- रवीन्द्र शुक्ला पूर्व मंत्री
बाइट-,असीम अरुण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
0
Report
MKMohammed Khan
FollowAug 20, 2025 15:15:06Ajmer, Rajasthan:
रेलवे के रेल प्रशिक्षण संस्थान में रेल कर्मचारियों के ट्रेनिंग कोर्स कर्मयोगी में राम चरित मानस के जामवंत हनुमान संवाद प्रसंग को लेकर मुस्लिम समाज की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैय्यद फखर काज़मी चिश्ती ने रेलवे के इस कदम को सही बताते हुए अन्य धर्म के ग्रंथ को भी शामिल करने की बात कही है। चिश्ती ने कहा कि जिस तरह राम चरित्र मानस से मानवता का संदेश जाता है तो वही अन्य धर्म के ग्रंथों से भी इंसानियत और प्यार मोहब्बत के साथ उज्वल भविष्य व आंतरिक,पद की शक्तियों का समन्वय करने में बेहतरीन कदम साबित होगा। इस लिए हिन्दू,मुस्लिम,सिख और ईसाई धर्म के भी ग्रंथो के संवाद इसमे शामिल किए जाना चाहिए।
ऐसे कदम बढ़ाने से "विकसित भारत" की कल्पना साकार होगी,, इस मोटिवेशन ट्रेनिंग से रेल कर्मचारियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकेंगे। इससे पूरे देश मे एक अच्छा संदेश भी जाएगा। वही दरगाह के खादिम पीर सैय्यद नफीस मिया चिश्ती के कहना है कि रेलवे में कार्यरत अन्य धर्म के कर्मचारी शामिल है ऐसे में अगर जामवंत हनुमान संवाद ही रखना ही है तो दूसरे मज़हब के भी ग्रंथ के संवाद शामिल किए जाए। सिर्फ एक ही धर्म के संवाद को शामिल किया जाता है तो ये निंदनीय है जिससे पूरे देश मे गलत मेसेज जाएगा। इस लिए समस्त धर्म का सम्मान करते हुए अन्य धर्म के ग्रंथ संवाद को भी शामिल किया जाए।
बाईट, सैय्यद फखर काज़मी चिश्ती, खादिम,दरगाह अजमेर (सफेद दाढ़ी,गले मे गमछा,लाल टोपी)
बाईट,पीर सैय्यद नफीस मिया, खादिम,दरगह अजमेर ( सफेद टोपी,सफेद कपड़े,चश्मा)
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 20, 2025 15:04:093
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 20, 2025 15:02:59Delhi, Delhi:
न्यूज़ फ्लैश--
दिल्ली- CM अटैक मामला
पुलिस ने CM पर अटैक करने वाले आरोपी का करवाया मेडिकल टेस्ट
अरुणा आसिफ अली अस्पताल में करवाया गया मेडिकल
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 20, 2025 15:02:51Jammu, :
Breaking
जममू पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालीदास इलाके में हुआ लैंड स्लाइड,
राष्ट्रीय राजमार्ग वाहन की आवाजाही के लिए हुआ बंद,
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ गाडियों की लगी लंबी कतारें ,
मलबे को हटाने का काम जारी !!
0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
FollowAug 20, 2025 15:01:48Zirakpur, Punjab:
15 से 20 मिनट की बारिश के बाद शहर की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे भारी ट्रैफिक जाम लग गया।
ज़ीरकपुर
शहर की सड़कों पर बारिश के पानी की निकासी के इंतजाम न होने के कारण, हल्की बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। यह सिलसिला पिछले कई सालों से चला आ रहा है, जिस पर प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। हर साल बारिश के मौसम में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है, जबकि प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना रहता है। लोग बारिश के पानी की निकासी के उचित इंतजाम की मांग कर रहे हैं, जबकि हल्की बारिश के बाद शहर की मुख्य सड़कें पानी से लबालब दिखाई देती हैं, जिससे भारी ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रहती है। आज एक बार फिर शहर में हल्की बारिश के बाद सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली।
दृश्य
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 20, 2025 15:00:53Jammu, :
Breaking
जममू पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालीदास इलाके में हुआ लैंड स्लाइड,
राष्ट्रीय राजमार्ग वाहन की आवाजाही के लिए हुआ बंद,
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ गाडियों की लगी लंबी कतारें ,
मलबे को हटाने का काम जारी !!
0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 20, 2025 15:00:34Delhi, Delhi:
न्यूज इन्फो--
दिल्ली CM अटैक मामला-
आरोपी को जज के घर पेश किया जा सकता है
पुलिस को अंदेशा है.. कहीं आरोपी की कोर्ट में पिटाई न हो जाए
इसलिए जज के घर पेश किया जा सकता है
0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 20, 2025 15:00:20Delhi, Delhi:
न्यूज़ फ्लैश--
दिल्ली- मैदानगढ़ी ट्रिपल मर्डर मामला
- दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में बेटे ने अपनी मां, बाप और भाई का मर्डर किया
- हत्या करने के बाद आरोपी फरार
- पुलिस को दोपहर के समय जानकारी मिली
- तेजधार हथियार से की हत्या
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 20, 2025 14:48:41Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का सबसे बड़ा माही बजाज सागर बांध के आज चार गेट एक एक मिटर खोले गए,बांध में मध्य प्रदेश की माही नदी और प्रतापगढ़ की एराव नदी और बांसवाड़ा जिले के स्थानीय नदियों से पानी की आवक लगातार जारी है, जिसके चलते बांध प्रशासन ने आज बांध के गेट खोले। इससे पूर्व जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव, एसपी सुधीर जोशी और बांध के अधिशासी अभियंता प्रकाश चंद्र रेगर नें विधिवत रूप से माही माता की पूजा अर्चना की और बटन दबाकर बांध के चार गेट को खोला गया, बांध प्रशासन ने गेट खोलने से पूर्व सायरन बजाया और आसपास के बहाव क्षेत्र में चेतावनी जारी की जिससे कोई जनहानि ना हो सके। इस सीजन में पहली बार बांध के गेट खुले हैं, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में जिले के लोग पहुंच रहे हैं। माही बजाज सागर बांध को बांसवाड़ा की लाइफ लाइन भी कहा जाता है बांध का जलस्तर 280. 70 मीटर हो चुका है,बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है,और बांध में अभी भी पानी की आवक लगातार जारी है। बांध की सुरक्षा को लेकर एसपी सुधीर जोशी ने भी पुलिस बल तैनात कर रखा है।
वीओ - बांध के गेट खुले
बाइट - डीएम बांसवाड़ा - डॉ इंद्रजीत यादव
4
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 20, 2025 14:48:25Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी के टोडी फतेहपुर थानाक्षेत्र में 13 अगस्त को किशोरपुरा गांव के एक खेत में बने कुएं में अलग अलग दो बोरे में सिर कटी महिला की लाश के टुकड़े बरामदगी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतक महिला की तीन लोगों ने हत्या की थी और दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका शादीशुदा थी और अपने पति को छोड़कर पूर्व प्रधान संजय पटेल के साथ रह रही थी। जब महिला ने संजय पर शादी का दवाब बनाया तो उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी और लाश के अलग अलग हिस्सों को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया था, जबकि सिर और पैर को बोरी में भरकर रेवननदी में डाल दिया था। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।
वी/ओ.1- महिला की सनसनीखेज हत्या के इस मामले का खुलासे के लिए पुलिस की 8 टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस हत्याकांड का खुलासा कर बताया मृतक महिला का नाम रचना यादव है जो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली थी। संजय पटेल, संदीप पटेल और प्रदीप अहिरवार ने मिलकर रचना की हत्या की थी। पुलिस ने संजय और संदीप को गिरफ्तार किया है जो झांसी महेवा गांव के रहने वाले हैं जबकि फरार चल रहा तीसरा आरोपी प्रदीप पसौरा गांव का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
वी/ओ.2-झांसी के एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के मुताबिक मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली रचना ने अपने ससुराल के लोगों पर केस दर्ज करवाया था। पूर्व प्रधान संजय पटेल इस मामले में रचना की पैरवी कर रहा था। इसी दौरान संजय के रचना से संबंध बन गए। रचना शादी के लिए संजय पर दबाव बना रही थी और पैसे को लेकर दोनों में कुछ विवाद था। इसी को लेकर संजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और महिला की हत्या कर दी। महिला के शव को काट कर चार बोरियों में भरकर उसे अलग अलग जगह पर फेंका गया था। पहले महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। फिर खुद को बचाने के लिए और पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश के अलग-अलग हिस्सों को अलग-अलग प्लास्टिक की बोरियों में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। संजय और संदीप गिरफ्तार हो गए हैं जबकि प्रदीप की तलाश की जा रही है।
बाइट - बीबीजीटीएस मूर्ति ....एसएसपी, झांसी
3
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 20, 2025 14:48:07Sri Ganganagar, Rajasthan:
विजुअल we transfer से
https://we.tl/t-KceMAh8vl0
हैडलाइन:-: सरकारी अस्पताल का उपखंड अधिकारी ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को किया गया दरकिनार
एंकर:-
रायसिंहनगर। उपखंड अधिकारी सुभाष चौधरी द्वारा आज सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सरकारी अस्पताल प्रभारी डॉक्टर तेज कुमार शर्मा द्वारा व्यवस्थाओं से अवगत करवाया गया। सरकारी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने कहा की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। प्रशासनिक तौर पर एक और निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की बात कही जा रही है दूसरी और सरकारी अस्पताल में 10 महीने से एक्स-रे मशीन बंद पड़ी है।जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन भी लंबे समय से शुरू नहीं हुआ। वहीं मरीजों के लिए बनाए गए वेटिंग हॉल में पंखे बंद पड़े हैं।
बाइट:-सुभाष चौधरी उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर
5
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 20, 2025 14:48:02Katihar, Bihar:
वायरल विडियो --
कटिहार सदर अस्पताल -- इलाज कम, लापरवाही ज़्यादा, मरीज भगवान भरोसे, परिचयका आसमान भरोसे
यहां का हाल देख कर वो भी सोच में पड़ गए कि यह अस्पताल है या इंतज़ार घर
भर्ती क्या हुआ… वही पुराना नुस्खा, ग्लूकोज की बोतल लटका दी गई, दो-चार सूई जड़ दी गई और फिर भगवान भरोसे छोड़ दिया गया
परिजनों का ये भी आरोप है कि यहां इलाज से ज़्यादा दवा-सूई का खेल चलता है
नर्स और कर्मचारी खुलेआम पैसे की मांग कर
कटिहार सदर अस्पताल का हाल बेहाल हो गया है । यहां इलाज कम, लापरवाही ज्यादा है और भगवान भरोसे मरीज यहां आ रहे हैं और जो उनके साथ उनकी परिचारिका है, वह आसमान को देखकर दुआएं मांग रहे हैं ....
कटिहार का सदर अस्पताल… नाम सुनते ही लोगों को इलाज से ज़्यादा लापरवाही याद आती है। यह ताज़ा मामला दलन की रानी देवी का है, जिनके गर्भ में ही बच्चे की मौत घर पर ही हो गई । परिजन महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए, लेकिन यहां का हाल देख कर वो भी सोच में पड़ गए कि यह अस्पताल है या इंतज़ार घर । परिजनों का आरोप है कि दोपहर 2 बजे एडमिशन फॉर्म भरने के बाद शाम 4 बजे जाकर उन्हें भर्ती किया गया। भर्ती क्या हुआ… वही पुराना नुस्खा, ग्लूकोज की बोतल लटका दी गई, दो-चार सुई जड़ दी गई और फिर भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। डॉक्टर मैडम वो तो जैसे अस्पताल में खोजने से भी ना मिलें । काफी देर तक किसी ने रानी देवी को देखने की ज़रूरत तक नहीं समझी । परिजनों का ये भी आरोप है कि यहां इलाज से ज़्यादा दवा-सुई का खेल चलता है। नर्स और कर्मचारी खुलेआम पैसे की मांग करते हैं। अब इसे लापरवाही कहें या लूट । मरीजों की जान से खिलवाड़ तो साफ दिख रहा है।
सिविल सर्जन से संवाद करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.......
बाइट --- वीणा देवी मरीज की सास
बाइट -- कौशल्या देवी मरीज की माँ
-- विजुअल --
5
Report