Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vaishali844101

पुलिस अभिरक्षा में आरोपी की मौत: क्या है असली सच?

RSRajkumar Singh
Sept 07, 2025 07:02:13
Hajipur, Bihar
बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहाँ पुलिस पर हमले के एक आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई है जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।मृत आरोपी का नाम मोहम्मद नासिर है जिसे पुलिस ने अन्य चार लोगों के साथ गिरफ्तार किया था और सुरक्षा ले लिहाज से महुआ थाना के हाजत में रखा गया था।इधर मृत नासिर के शव को सदर अस्पताल लाया गया जहाँ मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और सदर अस्पताल में भी सदर एसडीपीओ,लालगंज एसडीपीओ और सदर एसडीएम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है वहीं राजापाकर में महुआ एसडीएम और महुआ एसडीपीओ कैम्प कर रहे है साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से मामले को शांत कराने की कवायद की जा रही है।नासिर की मौत के बारे में पुलिस ने बताया कि अचानक हाजत में ही उसकी तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे महुआ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया था जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई हालांकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस पिटाई से नासिर की मौत हुई है और थाने के दो चौकीदार ने लाठी से पिटाई की जिसमे उसकी मौत हो गई है।हालांकि एसडीएम सदर ने बताया कि पारदर्शी तरीके से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जांच के बाद जो दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।बता दे कि शुक्रवार की देर रात राजापाकर थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर गांव के फकीर टोला में आइसक्रीम विवाद को लेकर पुलिस टीम पर हमला हुआ था जिसमें महुआ थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से घायल हुए है जिनका ईलाज चल रहा है और इसी मामले में पुलिस मृत नासिर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKARAN KHURANA
Sept 08, 2025 04:02:16
Haridwar, Uttarakhand:
लक्सर ब्रेकिंग--- लक्सर बलावली मार्ग पर, ग्रामीणों प्रतिबंधित पशु मांस की गाड़ी को पकड़ा, गाड़ी में कई कुंतल प्रतिबंधित बताया जा रहा है पशु मांस, सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता औरजाम ग्रामीणों ने, मांस तस्करों पर ठोस कार्रवाई करने को लेकर लगाया रोड पर जाम। अपने आप को घिरता देख गाड़ी चालक हुए फरार। सूचना पर लक्सर सीओ, सहित कई थानों की पुलिस मौजूद। लक्सर बलावली मार्ग पर लगा लंबा जाम
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 08, 2025 04:02:10
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
अपडेट SLUG-- बाइक पर शव ले जाने का वायरल वीडियो ANCHOR-- कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बाइक पर शव ले जाते हुए दो लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना न केवल हृदयविदारक है, बल्कि समाज और व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है। VO-- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर जीता गांव की रखने वाली बुधरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या कर ली थी, लेकिन मायके पक्ष ने इसे हत्या का मामला बताते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आरोप है कि पुलिस ने रात में ही शव का अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाया। लेकिन कोई वाहन अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने के लिए उपलब्ध नही हो सका। मजबूरी में परिजन रात करीब 7 बजे शव को बाइक पर रख शमशान घाट ले जा रहे थे। रास्ते में किसी राहगीर ने इस मार्मिक दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो लोग एक बाइक पर शव को लेकर जा रहे हैं। शव को बाइक पर इस तरह रखा गया है कि देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है। कुछ लोग इसे गरीबी और मजबूरी का परिणाम बता रहे हैं, तो कुछ लोग स्वास्थ्य और परिवहन व्यवस्था की विफलता पर सवाल उठा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला का पति छांगुलाल और बेटा धर्मेंद्र गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घटना के समय परिजनों को शव वाहन की सुविधा न मिलने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और परिवहन सुविधाओं की कमी को उजागर करती है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की गई थी, और मामले की जांच जारी है। हालांकि, रात में वाहन न मिलने की बात पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 08, 2025 04:02:05
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c (0809ZUP_fzb _muthabhed_R1) Date-08/09/2025 मुठभेड़ ANC-- यूपी के फिरोजाबाद में थाना सिरसागंज पुलिस ने 15 हजार के इनामी गैंगस्टर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया! गैंगस्टर पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है गैंगस्टर के पास से तमंचा कारतूस चोरी की मोटरसाइकिल और नगदी भी बरामद हुई है! Vo- थाना सिरसागंज पुलिस राधे मोड धरमई चौराहे पर बाइक चेकिंग कर रही थी ! इसी दौरान धरमई की तरफ से एक बाइक सवार बिना नंबर की बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया ! पुलिस ने जब बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार , बाइक को मोड़कर भागने लगा! इसी दौरान उसकी बाइक फिसल कर गिर गई! जब पुलिस टीम , बाइक सवार के पास पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया! जवाबी कार्यवाही में बाइक सवार के पैर में गोली लग गई! बाइक सवार की पहचान सिरसागंज के बीस हजार के इनामी गैंगस्टर लखन के रूप में हुई है ! गैंगस्टर पर मैनपुरी फिरोजाबाद ओर इटावा में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं!गैंगस्टर के पास से पुलिस ने तमंचा ,कारतूस , बिना नंबर की काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 5200 बरामद हुए है! पुलिस ने घायल गैंगस्टर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ! Byte - त्रिगुण विशेन ( एस पी ग्रामीण फिरोजाबाद ) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 08, 2025 04:01:58
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ में एक बेकाबू थार दुकानों में जा घुसी। हादसे में मानक नगर की रहने वाली 65 वर्षीय शोभा चौधरी घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को केजीएमयू ट्रॉमा सेन्टर रेफर कर दिया गया। वहां उनकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के चुंगी इलाके की हैहादसे के बाद थार में सवार चारों युवक गाड़ी छोड़कर भाग निकले। लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए। सरोजनी नगर पुलिस ने थार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाने के साथ ही आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Sept 08, 2025 04:01:50
Sheopur, Madhya Pradesh:
एंकर- करहाल नोनपुरा घाटी ने पहाड़ों ने रोका रास्ता,लगातार बारिश की वजह से दरकने लगे पहाड़ घाटी में भारी मात्रा में पहाड़ों का मलवा सड़कों पर आ गिरा ,यह तो गनीमत रही कि उस वक्त कोई वाहन इस मलबे की चपेट में नहीं आया,रास्ता हुआ अवरुद्ध, आवागमन पूरी तरह बन्द,जेसीबी से हटाने की कोशिश जारी,पुलिस और वन विभाग की टीम मौजूद,गाड़ियों की लगी लंबी लाइन
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 08, 2025 04:01:41
Sawai Madhopur, Rajasthan:
ब्रेकिंग न्यूज़ – चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऐचैर का बरामदा गिरा, बड़ा हादसा टला। विद्यालय भवन पहले से ही क्षतिग्रस्त , फिर भी प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान विद्यालय खुलने से कुछ मिनट पहले गिरा बरामदा, छात्रों की जान पर बन सकता था खतरा। स्थानीय लोगों में प्रशासन की लापरवाही पर रोष। बनास नदी उफान पर, जिला मुख्यालय से कटा संपर्क। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किया मुआयना, शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 08, 2025 04:01:24
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग - घर पर पत्थर बाजी कर की गई लूट - सीसीटीवी वीडियो आया सामने - 5 से 6 युवकों ने घर में की तोड़फोड़ - तोड़फोड़ के बाद युवकों ने घर में घुस की लूट - इलाके में अवैध शराब बिक्री की शिकायत के बाद घर में तोड़फोड़ - रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र रामनिवास सिंह वार्ड का मामला - लक्ष्मी बाई आरख के घर पर की गई तोड़फोड़ - रंगनाथ नगर थाना की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Sept 08, 2025 04:01:15
Sirsa, Haryana:
सिरसा।  सिरसा के गांव फरवाई कलां, नेजाड़ेला कलां तक पहुंचा घग्गर नदी का पानी।  गांव में घग्गर नदी का पानी आने से ग्रामीण हुए परेशान।  मिट्टी के कट्टे डालकर तटबंधों को किया जा रहा है मजबूत।  आज सरदूलगढ़ में घग्गर नदी में  2000 क्यूसिक पानी हुआ कम।  दिन-रात की जा रही तटबंधों की निगरानी।   मशीनों और मिट्टी के कट्टों से लगातार हो रहा मजबूतीकरण।  जिला प्रशासन घग्गर नदी के जलस्तर को लेकर सतर्क सिरसा में घग्गर तटबंधों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता।  सेक्टर वाइज 24 टीमें तैनात।  वरिष्ठ अधिकारी रात में भी कर रहे मौके का निरीक्षण ग्रामीणों के सहयोग से घग्गर तटबंधों को मजबूत करने के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीनों का हो रहा इस्तेमाल।   अफवाहों पर ध्यान न दें नागरिक।   सुरक्षित स्थानों पर रहें और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाकर रखें।  आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरसा के चेयरमैन शांतनु शर्मा ने आज से दो दिनों की सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में छुट्टियों की घोषणा की।   एंकर रीड घग्गर नदी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब घग्गर नदी का पानी एक गांव से दूसरे गांव में बांध को तोड़कर इंटर करता जा रहा है। अब घग्गर का पानी नेजाड़ेला कलां और फरवाई कलां तक आ गया है। गांव में पानी आने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ग्रामीण गांव में इक्क्ठे हो गए और राहत कार्य में जुट गए है। गांव में पानी आने से ग्रामीण चिंतित भी दिखाई दे रहे है। जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी भी राहत कार्यों में जुट गए है। बता दे कि सरदुलगढ़ में फिलहाल घग्गर का पानी कुछ कम हुआ है। तकरीबन 43000 क्यूसिक पानी सरदुलगढ़ में है।  और सिरसा की ओटू वियर में 27500 क्यूसिक पानी है।  वोल 1 जिला प्रशासन घग्गर नदी के जलस्तर और तटबंधों की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है। सिंचाई विभाग की 24 टीमें सेक्टर वाइज निरंतर निगरानी कर रही हैं। घग्घर के तटबंधों को और मजबूत करने के लिए मिट्टी के कट्टे लगाए जा रहे हैं, साथ ही जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से तटबंधों की मजबूती सुनिश्चित की जा रही है। बारिश के बावजूद टीमें लगातार व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में जुटी हैं। ये टीमें ग्रामीणों के साथ लगातार संवाद बनाए हुए हैं और बिजली व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवा रही हैं। इसके अलावा एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, और बीडीपीओ जैसे अधिकारियों की टीमें दिन-रात घग्गर के तटबंधों को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही हैं। उपायुक्त शांतनु शर्मा स्वयं स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। वर्तमान में जिला सिरसा में घग्घर नदी के मुख्य तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं और नागरिकों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।  वोल 2 एसडीएम अर्पित संगल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया, तहसीलदार शुभम शर्मा, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र और बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव व सिंचाई विभाग के एसई पवन भारद्वाज आदि ने घग्गर तटबंधों, हिसार-घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन व खरीफ चैनलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को और अधिक मजबूत व्यवस्था करने के निर्देश दिए।  सरदूलगढ प्वाइंट पर घग्गर का जल स्तर 42900 क्यूसिक वहीं ओटू वीयर डाउन स्ट्रीम में 27550 क्यूसिक रहा। जबकि एक दिन पहले सरदूलगढ प्वाइंट पर घग्गर का जल स्तर लगभग 45500 क्यूसिक था। प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीमें हर समय अलर्ट हैं। ग्रामीणों के सहयोग से तटबंधों को लगातार मजबूत किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यदि कहीं तटबंध टूटने या पानी के रिसाव की आशंका हो तो तुरंत संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर सूचित करें। सिरसा के नागरिक  किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। डीसी शांतनु शर्मा ने नागरिकों से अपील है कि बारिश के मौसम को देखते हुए नागरिक बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।  वोल 3 वही नर सिंह, छिंदा सिंह, प्रीतम दास ने बताया कि गांव में घग्गर नदी का पानी आ गया है जिससे उनको काफ़ी नुकसान हुआ है। उनकी सब्जियों, धान, नरमा कपास की फ़सल को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पानी ज्यादा होने की वजह से यह पानी और भी तेजी से आगे बढ़ेगा। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए प्रबंध किए गए है। मिट्टी के कट्टे गांव में भेजे गए है मनरेगा मजदूरों की मदद से मिट्टी से तटबंधों को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने खराब हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।  THANXS WITH REGARD  VIJAY KUMAR  8708908279, 9991508930,
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Sept 08, 2025 04:00:56
Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार आज के दौर में, जहां छोटी-छोटी बातों पर विवाद और मुकदमेबाजी आम हो गई है, लातेहार सदर प्रखंड का तुपूखुर्द गांव शांति और भाईचारे की मिसाल पेश करता है । इस गांव के ग्रामीण इतने मिलनसार और सौम्य हैं कि यहां लड़ाई-झगड़े का नामोनिशान तक नहीं है । अगर कहीं कोई मनमुटाव होता भी है, तो ग्रामीण आपस में बैठकर उसका निपटारा कर लेते हैं । इस गांव की शांतिप्रियता की तारीफ न केवल स्थानीय लोग, बल्कि जिले के पुलिस अधिकारी भी करते हैं । लातेहार जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर बेंदी पंचायत में स्थित तुपूखुर्द गांव की आबादी लगभग 1500 से 1600 के बीच है । इस गांव में विभिन्न जातियों के लोग एक साथ निवास करते हैं, फिर भी यहां न तो जातिवाद हावी है और न ही ऊंच-नीच की भावना । ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 40-50 वर्षों में गांव में न तो कोई बड़ा अपराध हुआ और न ही आपसी मारपीट की घटना । स्थानीय निवासी मनोज कुमार, ग्राम प्रधान मुंद्रिका साहू, नागेंद्र प्रसाद और अशोक उरांव बताते हैं कि ग्रामीण आपस में मिलजुलकर रहते हैं । यदि कोई विवाद होता है, तो उसे आपसी बातचीत से सुलझा लिया जाता है यही वजह है कि गांव में हमेशा शांति बनी रहती है । हर शाम गांव के चबूतरे पर सभी जातियों के लोग एक साथ बैठते हैं, आपस में बातचीत करते हैं और एक-दूसरे के सुख-दुख में सहयोग करते हैं । तुपूखुर्द गांव की सबसे बड़ी समस्या जर्जर सड़क और रेलवे लाइन है । गांव के बीच से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन ने इसे दो हिस्सों में बांट दिया है । ग्रामीणों का कहना है कि पहले डबल लाइन होने पर मोटरसाइकिल या छोटे वाहनों से आवागमन संभव था, लेकिन तीसरी लाइन के निर्माण के बाद साइकिल से भी पार करना मुश्किल हो गया है । ग्रामीणों ने रेलवे से अंडरग्राउंड रास्ते की मांग की थी, लेकिन अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया । रेलवे लाइन के एक ओर आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं, जबकि दूसरी ओर अन्य जातियों के लोगों की खेती-बाड़ी है । बरसात के मौसम में आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है, जिससे खेती और रोजमर्रा के कामों में दिक्कत होती है । फिर भी, ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं । बाइट :- मनोज साहू ग्रामीण तुपुखुर्द बाइट :- सुनील कुमार ग्रामीण तुपुखुर्द बाइट :- संतोष कुमार ग्रामीण तुपुखुर्द बाइट :- विनोद कुमार ग्रामीण तुपुखुर्द संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Sept 08, 2025 04:00:30
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर के नवगछिया में जाम से मुक्ति मिलने वाली है। आरओबी लगभग बनकर तैयार हो गया है 20 प्रतिशत काम बाँकी है। 15 सितंबर से पहले आरओबी पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। 15 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे। पुर्णिया में हवाई अड्डा के उद्घाटन के पहले नितीश कुमार रेल ओवर ब्रिज का उद्घटान नवगछिया में करेंगे। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। 2015 से ही इस फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा था कभी जमीन अधिग्रहण तो कभी एनओसी की समस्या आ रही थी। वर्षों बाद नवगछिया के लोगों की बड़ी मांग पूरी होने वाली है। 52 करोड़ की लागत में 75 मीटर लंबा रेलवे सेक्शन 330 मीटर की सड़क 480मीटर लंबा पुल शामिल है। इसके निर्माण से अब मरीजों को , छात्र छात्राओं को व्यापारियों को ज्यादा फायदा होगा। Wt - अश्वनी कुमार , ज़ी मीडिया, भागलपुर Byte- मुकेश राणा, स्थानीय Byte - डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 08, 2025 04:00:07
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 0809ZUP_fzb _muthabhed_R ) Date-08/09/2025 मुठभेड़ ANC-- यूपी के फिरोजाबाद में थाना सिरसागंज पुलिस ने 15 हजार के इनामी गैंगस्टर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया! गैंगस्टर पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है गैंगस्टर के पास से तमंचा कारतूस चोरी की मोटरसाइकिल और नगदी भी बरामद हुई है! Vo- थाना सिरसागंज पुलिस राधे मोड धरमई चौराहे पर बाइक चेकिंग कर रही थी ! इसी दौरान धरमई की तरफ से एक बाइक सवार बिना नंबर की बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया ! पुलिस ने जब बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार , बाइक को मोड़कर भागने लगा! इसी दौरान उसकी बाइक फिसल कर गिर गई! जब पुलिस टीम , बाइक सवार के पास पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया! जवाबी कार्यवाही में बाइक सवार के पैर में गोली लग गई! बाइक सवार की पहचान सिरसागंज के बीस हजार के इनामी गैंगस्टर लखन के रूप में हुई है ! गैंगस्टर पर मैनपुरी फिरोजाबाद ओर इटावा में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं!गैंगस्टर के पास से पुलिस ने तमंचा ,कारतूस , बिना नंबर की काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 5200 बरामद हुए है! पुलिस ने घायल गैंगस्टर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ! Byte - त्रिगुण विशेन ( एस पी ग्रामीण फिरोजाबाद ) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
Sept 08, 2025 03:58:09
Kanpur, Uttar Pradesh:
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सितंबर महीने में अंतरराष्ट्रीय गिद्ध दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। जहां डॉक्टर कन्हैया पटेल ने विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र और छात्राओं को गिद्ध के विषय में संक्षेप विशेषताएं बताई। डॉक्टर पटेल ने बताया की रामायण में जटायु का उदाहरण दिया और कहा कि गिद्ध प्रकृति के लिए एक वरदान है। जहां हम सोच नहीं सकते वहां गिद्ध का बहुत बड़ा काम होता है जैसे की जंगलों में जब जानवर मर जाते हैं तो गिद्ध उनको खाकर प्रकृति को शुद्ध करते हैं अन्यथा जंगलों में महामारी की बीमारियां फैल सकती हैं। जिस जंगल के साथ-साथ बीमारियां शहरों में भी आ सकती हैं। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है। वन राज्य मंत्री, प्रभार द्वारा प्रेषित वीडियो मैसेज को उपस्थित छात्राओं को दिखाया गया।
2
comment0
Report
Prakash PandeyPrakash Pandey
Sept 08, 2025 03:53:47
Mau, Uttar Pradesh:
मऊ जिले में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार वन दरोगा जय बहादुर सिंह टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पूरा मामला बीते 6 सितंबर दोपहर का है जब थाना कोतवाली क्षेत्र के सिकटीया ओवर ब्रिज के पास यह हादसा हुआ। बारिश की वजह से दरोगा की बाइक फिसल गई। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दरोगा ने हेलमेट पहना था
2
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Sept 08, 2025 03:48:18
Kulgam, :
Security forces launched. massive search operation in forests of Pranhal Gudder. khull of Kulgam Khursheed Aalam Kulgam
5
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 08, 2025 03:48:14
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर राजधानी में फिर दिखा आवारा कुत्तों का आतंक.. 2 साल की मासूम पर किया आवारा कुत्तों ने हमला.. गली में खेलने निकली मासूम पर आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने किया हमला. घायल बच्ची को डीकेएस अस्पताल में करवाया गया भर्ती.. सर हाथ और गाल में मासूम को आई गहरी चोट,करनी पड़ी सर्जरी.. बिरगांव गाजी नगर वार्ड क्रमांक 29 का मामला..
6
comment0
Report
Advertisement
Back to top