Back
साहिबगंज में कुएं से मिला युवक का शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप!
PVPankaj Verma
FollowJul 14, 2025 08:32:36
Sahibganj, Jharkhand
Anchor Intro :- साहिबगंज जीरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में आज सुबह महादेवगंज श्रीराम चौकी तुरी टोला में एक कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ । मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने देखा की कुएं में एक शव तैर रहा है, इसकी सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कुआं से निकलवाया, शव की पहचान गांव के ही रोशन तूरी के रूप में की गई है ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर अनुसंधान में जुटी हुई है।
बाइट :- मारंग कुड़ी मरांडी
ग्राम प्रधान, श्रीराम चौकी.
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 14, 2025 13:06:31Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
एंकर - झाडोल के बाघपुरा थाने के बेडनपाड़ा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई ।मौत के बाद में विवाहिता के पीहर पक्ष के सैकड़ो लोग निजी जीपों में सवार होकर विवाहिता के ससुराल पक्ष से मौत के बाद मोताणे की मांग करने लगे । पीहर पक्ष ने 5 लाख रुपए मोताणे की मांग करी,करीब 5 घंटे तक दोनों पक्षों में शव के साथ मोतारणा वार्ता चली। मामला उलझता देख बाघपुरा थाने के एएसआई राजेश मेहता ने दोनों पक्षों से समझाइश कर बिना मोताणे के मामला निपटवाया । उसके बाद पुलिस ने शव को झाडोल उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा गया।
बाइट - राजेश मेहता, ASI, बाघपुरा थाना
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 14, 2025 13:05:56Ajmer, Rajasthan:
लोकेशन- बिजयनगर,अजमेर
विधानसभा- मसूदा , ब्यावर
जिला संवाददाता :- अभिजीत दवे
मोबाइल नंबर - 9829102621
स्थानीय संवाददाता- अशोक बाबेल
मोबाइल नंबर- 9214008160
#Ajmer #बिजयनगर :
रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़े का मामला ,आपसी झगड़े में चान्दमल माली की मौत हुई,माली समाज में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
बिजयनगर (अजमेर ) बिजयनगर तहसील क्षेत्र के बाड़ी ग्राम में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया
झगड़े के दौरान बाड़ी निवासी चान्दमल माली गंभीर घायल हो गया बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद चान्दमल को अजमेर रेफर किया
जहां पर उसकी मौत हो गई
चान्दमल माली की मौत के बाद बाड़ी व आसपास के माली समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला
माली समाज के अनेक लोग बिजयनगर थाने में एकत्रित्र हो गए ओर पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे लगाने लगे
माली समाज की मांग की आरोपियों को शिघ्र गिरफ्तार किया जाए
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजयनगर थाने में तीन चार थाने की पुलिस मौजूद है
बाड़ी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर माली ने
बताया की जब तक मामले मे लिप्त आरोपियों को जब तक गिरफ्तार नही किया जायेगा तब तक मृतक के शव को नही लेंगे
मृतक की बहिन शांतीदेवी ने आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस प्रशासन को 24 घन्टे हो गए अब तक आरोपियों को क्यो नही पकड़ा परिवार में मेरे भाई अकेला कमाने वाला था उसको हाथ पैर तोड़कर मार दिया
पुलिस डिप्टी मसूदा सज्जनसिंह ने बताया
जमीनी विवाद के मामले में अभी तक दो लोगों को डिटेन किया गया साथ अलग अलग टीमें बनाकर नामजद आरोपियों की तलाश जारी है
बाइट रामेश्वर माली प्रतिनिधि बाड़ी सरपंच
बाइट शांति देवी माली मृतक की बहिन
बाइट सज्जनसिंह डिप्टी मसूदा
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 14, 2025 13:05:29Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे गोलूवाला पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने लाखों रूपये की पंजाब निर्मित 432 बोतल अंग्रेजी शराब सहित 2 शराब तस्कर आरोपीयों को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है,पुलिस के अनुसार जब्त शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये है,एसपी हरी शंकर ने बताया की ये कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गई है,और नशे के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
3
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 14, 2025 13:05:19Tonk, Rajasthan:
टोंक-- समरावता गाँव पहुंचे नरेश
मीणा,
बडी़ संख्या में गरामीणो को किया सबोधित
कहा- इस गाँव ने मुझे पुनर्जन्म दिया है
इस गाँव को मैं कभी नहीं भूलूगा
कुछ दिनों बाद गाँव की हर समस्या को दूर करूँगा,
कोर्ट के आदेश पर माला और साफा नहीं पहन सकता, मुझे दुख है, जल्द आप सब के बीच में रहकर करूंगा सारा काम सभी के दुखों को करूंगा दूर बाबा श्याम ने दिया छप्पर फाड़ कर आशीर्वाद ...मीडिया से बातचीत में बोले नरेश मीणा आगे की कार्य योजना आप को जल्द बताऊंगा अभी हाईकोर्ट के आदेश अनुसार नहीं कर सकता बात
बाइट 01 नरेश मीणा
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 13:05:08Nagaur, Rajasthan:
SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL
STORY SLUG -
ASSEMBLY - MAKRANA
LOCATION - MAKRANA
DISTRICT - DIDWANA KUCHAMAN
REPORTER - ABDUL RAHIM GESAWAT
----------------//--------------//----------------‐-
HEADLINE - मकराना में चिकित्सकीय लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत,
उमा हॉस्पिटल के खिलाफ सर्व समाज में आक्रोश,
सख्त कार्रवाई की मांग
INTRO - मकराना में उमा हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में चिकित्सकीय लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। मृतका चंदा की असामयिक मृत्यु के बाद सैकड़ों लोग, जिसमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे, तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
BODY- आपको बता दें कि मृतका के भाई राजेश सैनी ने मकराना पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उनकी बहन चंदा, जो गर्भवती थी, को रीति-रिवाज के अनुसार पहली डिलीवरी के लिए मायके मकराना लाया गया था। 7 जुलाई 2025 की रात 12:30 बजे प्रसव पीड़ा शुरू होने पर चंदा को उमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल कर्मियों ने सामान्य प्रसव का दावा किया और सुबह 7:44 बजे चंदा ने एक पुत्री को जन्म दिया। परिजनों ने खुशी में अस्पताल कर्मियों को 1000 रुपये इनाम भी दिए। हालांकि, इसके बाद परिजनों को चंदा से मिलने नहीं दिया गया। करीब आधे घंटे बाद परिजनों को सूचित किया गया कि चंदा को अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है, जो नियंत्रित नहीं हो पा रहा था। परिजनों ने चंदा को अन्यत्र ले जाने की मांग की, लेकिन अस्पताल ने तीन घंटे तक डिस्चार्ज नहीं किया। बाद में चंदा की गंभीर हालत के कारण उसे जयपुर के मणिपाल अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि प्रसव के दौरान चिकित्सकीय लापरवाही के कारण चंदा की बच्चेदानी और अन्य अंग क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके चलते बच्चेदानी निकालनी पड़ी। इलाज के बावजूद 10 जुलाई 2025 को चंदा की मृत्यु हो गई।
सर्व समाज का आक्रोश और जनसभा
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। 14 जुलाई को सुबह 11 बजे तहसील कार्यालय में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, जुसरी सरपंच प्रकाश भाकर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया। पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने कहा, "मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी। चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री से बात कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कई बार चिकित्सक लालच में आकर मरीज की जान से खिलवाड़ करते हैं, ऐसे में उनकी जांच जरूरी है।"
प्रकाश भाकर ने कहा, "मकराना में उपजिला स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन वहां महिला चिकित्सक की कमी है, जिसके कारण लोग निजी अस्पतालों में मजबूरन जाते हैं, जहां लूट-खसोट होती है। सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की डिग्री की जांच होनी चाहिए। उमा हॉस्पिटल को सील कर जांच होने तक बंद रखा जाना चाहिए।"
तहसीलदार महेंद्र सिंह मुवाल ने आश्वासन दिया कि सीएमओ को मामले से अवगत कराया गया है और जल्द कार्रवाई होगी। थानाधिकारी सुरेश सोनी ने कहा कि परिवाद दर्ज कर लिया गया है और नियमानुसार जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासी असलम चौधरी ने मांग की कि सभी चिकित्सकों की डिग्री सार्वजनिक की जाए ताकि मरीजों को उनके बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक और बेहतर सुविधाओं की भी मांग की।
उमा हॉस्पिटल का काला इतिहास
स्थानीय लोगों ने बताया कि उमा हॉस्पिटल में दो दिन पहले भी एक अन्य प्रसूति की मृत्यु हुई थी, लेकिन परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे पहले भी इस अस्पताल में लापरवाही के कारण मौत के मामले सामने आ चुके हैं। इस घटना ने निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली और चिकित्सकीय लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
मांगें और अपील
सर्व समाज ने उमा हॉस्पिटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई, निष्पक्ष जांच, और चिकित्सकों की डिग्री की जांच की मांग की है। साथ ही, सरकारी अस्पतालों में महिला चिकित्सकों की नियुक्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की अपील की गई है।
मकराना की जनता अब इस मामले में न्याय की उम्मीद में एकजुट हो रही है, और यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
BG- इस दौरान छः गांव अध्यक्ष सत्यनारायण सिंगोदिया, अखिल भारतीय माली सैनी संस्थान पुष्कर पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सांखला, बोरावड़ अध्यक्ष तेजपाल बागड़ी, ऑल इंडिया सैनी समाज अध्यक्ष हनुमान इंदौरा, वीर सिंह सोलंकी, दुलीचंद, मकराना अध्यक्ष श्रवणलाल सोलंकी, जेके इंदौरा, भागचंद बंजारा, ईश्वर बंजारा, गीता सोलंकी, लोकेश मालाकार, बडू अध्यक्ष सत्यनारायण गहलोत, सुरेश पारीक बोरावड़, भाई बाबूलाल भाटी, राजेश भाटी, पिता बंशीलाल भाटी मौजूद रहे।
----------------//-------------//-----------------
ABDUL RAHIM GESAWAT
ZEE MEDIA
MAKRANA
MOB.9252705391, 8619120314
@GesawatRahim
0
Share
Report
RVRajat Vohra
FollowJul 14, 2025 13:04:58Jammu, :
शहीद दिवस को लेकर जम्मू कश्मीर में बवाल। उमर ने फ़ंधी दीवार।
बीजेपी, हिन्दू नेता और कश्मीरी पंडित बोले यह शहीद दिवस नहीं बल्कि काला दिवस है वो शहीद नहीं वे दंगाई थे।
1) राजीव जसरोटिया (भाजपा विधायक)
कठुआ से भाजपा विधायक राजीव जसरोटिया ने कहा कि उमर अब्दुल्लाह एक पड़े लिखे मुख्य मंत्री हैं, वो दीवार फांद कर क्या व्यक्त करना चाहते हैं? सब जानते हैं कि 13 जुलाई 1931 को जो हुआ वो सबको पता है, वो शहीद नहीं थे बल्कि गद्दार लोग थे. उमर अब्दुल्लाह और उनकी सरकार हमेशा से इस तरह की छोटी राजनीति करते रही हैं, और आज भी वो वोही कर रहे हैं. नेशनल कांफ्रेंस ने हमेशा लोगों को region और religion के आधार पर बांटने की कोशिश की है.
2) राजेश गुप्ता (अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद)
विश्व हिंदू परिषद जम्मू कश्मीर और लद्दाख के प्रधान राजेश गुप्ता ने कहा कि अब्दुल कादिर एक ब्रिटिश नौकर था जिसने देश से गद्दारी की थी और जब उसपे कैसे चल रहा था उस समय जिन लोगों ने उसे बचाने के लिए जेल पर हमला किया वो भी देश द्रोही थे. ऐसे में उमर अब्दुल्लाह ने जो किया वो उनकी मानसिकता दिखाता है. जितने भी जेल हिंदुओं और हिंदू धार्मिक स्थलों पर हुए, वो भी आतंकवादियों ने किया और 1931 में जो हुआ वो भी आतंकवादियों ने किया था इसलिए उस दिन जो हुआ उसे जो शहीदी दिवस मानते हैं वो सरासर गलत हैं. देश का समर्थन करने वाले कश्मीर में रह रहे लोगों को बाहर निकलर इसका विरोध करना चाहिए, इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.
3) राकेश कौल (कश्मीरी पंडित, एक्टिविस्ट)
राकेश कौल ने कहा कि 13 जुलाई 1931 को जो हुआ उसे हम काला दिन मानते हैं. इस दौरान हिंदू कश्मीरी पंडितों, जम्मू के हिंदुओं, सिखों की हत्या गई. आज भी जो लोग उस दिन को शहीदी दिवस मानते हैं ये उनकी मानसिकता बताता है. उस दिन जिसके खिलाफ केस हुआ था वो आतंकवादी था, देश द्रोही था और जो लोग उस दिन मरे गए वो पुलिस के खिलाफ हुई कारवाही में हुआ.
इस बीच शिव सेना डोगरा फ्रंट ने आज जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया. शिव सेना डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने 13 जुलाई को गद्दार दिवस कहा. (SHOTS IN 2C)
PTC: 5 August 2019 से पहले जम्मू कश्मीर में 13 जुलाई की सरकारी छुट्टी हुआ करती थी, लेकिन इस छुट्टी के रद्द होने के बाद इसपर हमेशा सियासत होती रही है. कश्मीरी नेता जहां एक तरफ इस छुट्टी को बहाल करने की मांग करते रहे है और कहते रहे हैं कि ये शहीदी दिवस है, वहीं भाजपा और हिन्दू वादी नेता हमेशा कहते रहे हैं कि वो लोग गद्दार थे.
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
FEED INGESTED THROUGH TVU29
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 14, 2025 13:04:30Bettiah, Bihar:
Reporter ______ dhananjay dwivedi
Anchor __________ बेतिया से खबर है जहां इंडो नेपाल बार्डर पर एसएसबी ने चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार तस्कर के पास से एक केजी चरस बरामद हुआ है जिसकी कीमत 20 लाख बताई जा रही है गिरफ्तार तस्कर का नाम टहल पासवान बताया जा रहा है जो सहोदरा का रहने वाला है तस्कर इंडो नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 435 के पास गिरफ्तार हुआ है बताया जा रहा तस्कर चरस को देश महानगर में ले जाने वाला था एसएसबी ने गुप्त सूचना पर जंगल में जाल बिछा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया एसएसबी ने गिरफ्तार तस्कर को सहोदरा थाना को सुपुर्द कर दिया है एसएसबी की इस कार्यवाही से ड्रग तस्करो में हड़कंप मच गया है
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 13:04:22Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,
पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को किया अरेस्ट,
जिशाद,रिजवान,सुशील,व सद्दाम किये अरेस्ट
पुलिस में 48 फर्जी आधार कार्ड,40 पहचान पत्र,
आरोपियों से 4 कॉलिज,4 इंस्टिट्यूट व 2 डिग्री कॉलेज की फर्जी मार्कशीट की बरामद,
अभियोक्तो के कब्जे से प्रिंटर सीपीयू कंप्यूटर की डाटा केबिल की बरामद,
पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल,
एसएसपी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर किया खुलासा,
मुजफ्फरनगर की मीरापुर थाना क्षेत्र का मामला।।
बाइट =संजय वर्मा (एसएसपी मुज़फ्फरनगर )
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 14, 2025 13:04:06Mumbai, Maharashtra:
date/-14.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor/- बिहार के इस बड़े अस्पताल में मरीजों को चढ़ाई जाती है एक्सपायरी दवा ! आरोप के बाद बढ़ा विवाद,सिविल सर्जन ने मानी विभाग की गलती।
वी/ओ/- भोजपुर जिले के आरा में स्थित एक मात्र सरकारी मॉडल अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है ये कोई नई बात नहीं जब आरा का सदर अस्पताल अपनी कारगुज़ारियों से सुर्खियों में है। आए दिन अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में रहने वाला आरा का सदर अस्पताल इस बार गंभीर लापरवाही के आरोप में चर्चा में है। सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के सदर स्थल स्थित इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज को एक्सपायरी मेडिसिन न केवल दी गई, बल्कि उसे ड्रिप के जरिए चढ़ाया भी गया। इस घटना में अस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी गलती हुई कैसे?
यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से सफाई दी गई है। प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा कि, यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं था। इसकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की लापरवाही से मरीजों के जान के साथ हो रही खिलवाड़ किया जा रहा है ये हम नहीं बल्कि ये सिस्टम कह रहा है।स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है। वे अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की जांच कर उचित कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो और मरीजों की जान से खिलवाड़ न किया जाए।बहरहाल हमने लापरवाही की एक बड़ी तस्वीर दिखाने का कम किया है अब देखना ये अहम होगा कि इस बड़ी लापवाही के जिम्मेवारियों पर करवाई होती है या यूं ही टाल मटोल कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
बाइट: डॉ शिवेंद्र कुमार सिविल सर्जन आरा सदर हॉस्पिटल
0
Share
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 14, 2025 13:03:56Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
रायबरेली _ बस चालक की दबंगई
उत्तर प्रदेश परिवहन बस नंबर UP 78 LN 5153 चालक की दबंगई
लापरवाही से चलाई जा रही थी बस
मोटरसाइकिल में बस छू जाने से हुआ बवाल
मोटर साइकिल में सवार थे मां बेटे
बाबा ढाबा के 500 मी. पहले हाइवे पर मां बेटो को चालक और अन्य लोगों ने लोहे की रॉड से जमकर पीटा
बेटा और मां हुए लहूलुहान
अपने बचाव में बेटे ने भी की मारपीट
मारपीट का वीडिओ वायरल
पूरी घटना भदोखर थाना क्षेत्र के इलाहाबाद हाइवे पर बाबा ढाबा के समीप की
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 14, 2025 13:03:47Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
योगी सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देकर यूपी की इकोनॉमी को 1 ट्रिलियन करने के प्रयास में जुटी है
इसी क्रम में नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बिल्डिंग बायलॉज में भी परिवर्तन किए गए है
किए गए नए परिवर्तन और उद्योगों को बढ़ाने जैसे मुद्दे पर लघु उद्योग भारती के चेयरमैन राकेश गर्ग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पहले जहां उद्योगों के लिए कृषि भूमि पर कवर्ड एरिया महज 0.2% था जिसे बढ़ाकर 1.5 FAR कर दिया गया है/गर्ग
जबकि औद्योगिक भूमि पर 10% कवर्ड एरिया था जिसे बढ़ाकर अब 3 FAR कर दिया गया है/गर्ग
साथ ही जहां पहले 12 मीटर की रोड से कम पर उद्योगों को लगाने की परमिशन नहीं थी वहीं अब 7 और 9 मीटर सड़क पर भी उद्योग लगाए जा सकते है/गर्ग
साथ ही आगरा टीडीजेड में शामिल होने से उद्योगों पर लगे ब्रेक के सवाल पर बोले चेयरमैन
मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और पूरा भरोसा है कि अगस्त तक कोई निर्णय जरूर आएगा
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि टीडीजेड में उद्योगों पर आदेश में कही भी रोक नहीं है लेकिन इको फ्रेंडली उद्योगों का जिक्र किया गया है
अगर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आता है तो उम्मीद है आगरा को भी बड़ी औद्योगिक इकाइयां मिल सकती है
बाइट राकेश गर्ग/चेयरमैन उत्तर प्रदेश लघु उद्योग भारती
कपिल अग्रवाल
आगरा
4
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 14, 2025 13:03:37Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के सिलवानी आदिवासी अंचल गुदरई गांव में
गड्ढे में डूबने से डेढ़ साल की मासूम की मौत हो गई बच्ची अपने घर के पास बने बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गई थी।
जब तक परिजनों की नजर पड़ी और वे दौड़कर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 14, 2025 13:03:28Noida, Uttar Pradesh:
*जबलपुर में जामा मस्जिद को लेकर बवाल*
- एमपी के जबलपुर में लगातार गहराता जा रहा है जामा मस्जिद का विवाद...
- मस्जिद को अवैध कब्जा बता कर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा...
- जबलपुर के कलेक्टर का अर्थी जुलूस निकाल रहे कार्यकर्ताओं पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती...
- प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल...
- पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जलाई कलेक्टर की अर्थी...
- विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने लगाया बाल गायत्री मंदिर की जमीन पर मस्जिद के निर्माण का आरोप...
- प्रशासन द्वारा मस्जिद कमेटी को क्लीन चिट दिए जाने से भड़का गुस्सा...
- एक दिन पहले ही कलेक्टर के फेसबुक वॉल पर पोस्ट की गई थी मस्जिद के निर्माण संबंधी वस्तु स्थिति....
- फेसबुक पोस्ट में मस्जिद के द्वारा किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न पाए जाने की दी गई थी जानकारी...
- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया सिलसिलेवार आंदोलन का ऐलान...
- हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने प्रशासन पर लगाया एक तरफा फैसला सुनाने का आरोप...
- प्रशासन के फैसले पर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने जताया ऐतराज...
- हिंदूवादी संगठनों ने की 16 जुलाई को जबलपुर बंद का आह्वान करने की घोषणा...
हिंदूवादी संगठनों की दलील -
वक्फ बोर्ड के नाम पर मात्र 1000 वर्ग फुट भूमि का है आवंटन
3000 वर्ग फुट की जमीन पर अवैध रूप से किया गया है मस्जिद का1 निर्माण
मस्जिद की आड़ में अवैध मदरसे संचालन का लगाया आरोप
मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में दायर किया था केस लेकिन दस्तावेज न होने के कारण प्रकरण लिया गया वापिस
बाल गायत्री मंदिर के खसरा नंबर 169 की जमीन पर किया गया है मस्जिद का निर्माण
जिला प्रशासन ने स्थिति की साफ -
मस्जिद के जमीन के बटांक और खसरों में गड़बड़ी के चलते बनी भ्रम की स्थिति
खसरों में सुधार के लिए कलेक्टर न्यायालय में पहले से ही चल रहा है मामला
प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को दिया उचित जांच का भरोसा
कलेक्टर दीपक सक्सेना को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता
हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्टर को हटाने तक आंदोलन चलाने का किया ऐलान
बाइट - सुमित सिंह ठाकुर - विभाग संयोजक - बजरंग दल
बाइट - ऋषभ जैन - एसडीम - रांझी संभाग - जबलपुर
बाइट - दिलशाद अली - सचिव - जामा मस्जिद कमेटी - मड़ई - जबलपुर
बाइट - सूर्यकांत शर्मा - एडिशनल एसपी - जबलपुर
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 13:03:21Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
पुलिस ने कावड़ शिविर से चोरी करने वाले चोर किये गिरफ्तार
शिविरों से मोबाईल,व पर्स चोरी करने वाले चोर गिरोह गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5 चोरो को किये गिरफ्तार,
पुलिस ने सोहेल,शदाब,आसिफ;आसिफ.व आबिद सहित 5 गिरफ्तार ,
गिरफ्तार आरोपी सोते हुए कावड़ियों का समान करते है चोरी,
शातिर चोर रूप व पहचान बदलकर चोरी की घटना को देता थे अंजाम,
एसएसपी संजय वर्मा ने प्रेस वार्ता कर किया घटना का खुलासा,
मुज़फ्फरनगर की सिविल थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले रूट का मामला
बाइट-संजय कुमार वर्मा(SSP मुज़फ्फरनगर)
0
Share
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 14, 2025 13:03:14Durg, Chhattisgarh:
एंकर- दुर्ग ज़िले के व्यस्त सदर बाजार क्षेत्र में सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई जिसमें चार अज्ञात युवकों ने एक बुजुर्ग महिला से ठगी की वारदात को अंजाम दिया घटना शीला जैन के साथ हुई जो सुबह राम मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रही थीं जैसे ही वह करीब 9:30 बजे मंदिर से कुछ ही दूरी पर पहुंचीं तभी दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक उनके पास आए युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और महिला को यह जानकारी दी कि आगे हत्या की वारदात हुई है जिससे क्षेत्र संवेदनशील है युवकों ने महिला को यह सावधानी बरतने की सलाह दी कि वह अपने गहनों को सुरक्षित लिफाफे में रख लें ताकि कोई अनहोनी न हो महिला उनकी बातों में आकर अपने दोनों हाथों से सोने के चार कंगन उतारकर दिए गए लिफाफे में रखकर उन्हें सौंप दी इसके बाद चारों युवक तेजी से मोटरसाइकिल में सवार होकर फरार हो गए जब तक महिला को ठगी का एहसास होता आरोपी दूर निकल चुके थे घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से जानकारी लेकर जांच शुरू की वहीं एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है जिसमें एक आरोपी की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वही विवेचना की जा रही है.
बाईट- सुखनंदन राठौर,एएसपी दुर्ग
0
Share
Report