Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303

दौसा पुलिस ने सोने का जंतर लूटने वाले दो आरोपियों को पकड़ा!

LSLaxmi Sharma
Aug 18, 2025 08:21:14
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा दौसा जिले की लालसोट थाना पुलिस ने खेत में पशु चरा रही महिला के गले से सोने का जंतर छीनकर भागने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक जंतर भी बरामद किया है प्रकाश बंजारा और संतोष सैनी है आरोपी ।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 18, 2025 11:04:25
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत के टांडा गांव के मदरसे में हुई 11 माह के बच्चे की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया बच्चे की मौत नही बल्कि मदरसे में ही पढ़ने वाली एक किशोरी ने मुफ़्ती की पिटाई से नाराज थी ओर बेड पर सोरहे बच्चों उसने कपड़े में लपेटकर बेड के बकशे में डाल दिया जिससे की दम घुटने की वजह से मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी ओर किशोरी हिरासत में लेकर पूछताछ कर खुलासा कर दिया है | दरअसल आपको बता दें कि छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में रमाला मार्ग पर दारुल उलम मुजाफरिया लील बनाथ मदरसा स्थित है, जिसमें लगभग 35 लड़कियां पढ़ती हैं। गांव के ही रहने वाले मुफ्ती शहजाद पुत्र सुलेमान मदरसे के संचालक है, जो अपनी पत्नी रुबीना और चार बेटियों के साथ मदरसे में ही रहते हैं। शहजाद के साले सुलेमान निवासी कुटेरसा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर का अपनी पत्नी आसमीन से 10 महीने पहले तलाक हो गया था, जिसके बाद शहजाद अपने साले के 11 महीने के बेटे अबुतला को अपने पास ले आया था। मदरसे में शनिवार की रात लगभग 12 बजे शहजाद और उसकी पत्नी ने अबुतला को दूध पिलाकर अंदर बेड पर सुला दिया था। रविवार सुबह शहजाद और रुबीना नींद से जागे तो अबुतला बेड पर नहीं था, जिसके बाद बच्चे को ढूंढना शुरू किया। कुछ ही देर बाद बच्चा बेड केे अंदर कपड़े में लिपटा रखा हुआ मिला। वह गंभीर हालत में था। चिकित्सक को दिखाने पर बच्चे को मृत बताया गया। वही इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना था कि कंबल के नीचे दब जाने की वजह से बच्चे की मौत हुई है लेकिन वहीं इस मामले की तफतीश में जुटी पुलिस ने पड़ताल की मदरसे के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो एक किशोरी मदरसे के परिसर में टहलती नजर आयी। जिसने बच्चे को एक कपड़े में लपेटकर बेड के बखसे में लपेटकर रख दिया जिसकी दम घुटने से मौत हो गई | वहीं एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि मदरसे के संचालक शहजाद ने मोबाईल पर किसी युवक से बात करने की वजह से किशोरी की पिटाई कर दी थी, जिससे नाराज किशोरी ने बच्चे को कपड़े में लपेटकर बेड के अंदर रख दिया। दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ओर किशोरी को हिरासत में पूछताछ की गई ओर सीसीटीवी के आधार पर घटना खुलासा हुआ है | बाईट :--- नरेंद्र प्रताप सिंह ( एडिशनल एसपी बागपत ) बाईट :--- सहजाद ( मुफ़्ती, मदरसा टांडा )
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Aug 18, 2025 11:04:03
Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक- 18/8/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली बद्रीनाथ धाम में पौराणिक धार्मिक शिलाओं पर छेड़छाड़ के खिलाफ बद्रीनाथ के हक हकूक धारियों ने आक्रोशित होकर अपना मुंडन कराते हुए सरकार की रीति-नीति के खिलाफ जमकर विरोध जताया। लोगों का कहना है कि बद्रीनाथ धाम की पवित्रता और धार्मिक महत्व को बनाए रखने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे। बीओ - प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि बद्रीनाथ धाम में पौराणिक धार्मिक शिलाओं की सुरक्षा और संरक्षण के लिए विशेष कदम उठाए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत काम कर रही कंपनी पर आरोप है कि वह पौराणिक धार्मिक शिलाओं के साथ छेड़खानी कर रही है, जिसके खिलाफ स्थानीय लोग कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। आज के विरोध प्रदर्शन में लोगों ने अपना मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। बाइट - तीर्थ पुरोहित - बद्रीनाथ धाम ।
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Aug 18, 2025 11:03:56
Surat, Gujarat:
દેશની સૌથી મોટી હીરાની ચોરીનો તસ્કરો CCTV ફૂટેજ અને DVR પણ લઈ ગયા સુરતના કાપોદ્રા વિસ્તારમાં આવેલી ડી.કે. એન્ડ સન્સ ડાયમંડ કંપનીમાં દેશની સૌથી મોટી હીરાની ચોરીનો કિસ્સો સામે આવ્યો છે. છેલ્લા ત્રણ દિવસની જાહેર રજાઓનો લાભ ઉઠાવીને તસ્કરોએ આ ચોરીને અંજામ આપ્યો છે. કપૂરવાડી ખાતે આવેલા આ હીરા કારખાનાના ચોથા માળેથી રફ હીરા અને રોકડની ચોરી થઈ છે. ચોરીની જાણ થતાં જ સ્થાનિક પોલીસ અને શહેર ક્રાઇમ બ્રાન્ચની ટીમો ઘટનાસ્થળે પહોંચી હતી. ચોર ઇસમોએ ઓફિસની તિજોરી કટરથી કાપીને હીરા અને રોકડાની ચોરી કરી છે. આ ચોરીનો ચોક્કસ આંકડો હજુ સુધી સામે આવ્યો નથી, પરંતુ તે કરોડોમાં હોવાની શક્યતા છે. આ ચોરીમાં તસ્કરોએ અત્યંત ચતુરાઈપૂર્વક કામ કર્યું છે. તેઓ માત્ર હીરા અને રોકડ જ નહીં, પરંતુ ચોરીના કોઈ પુરાવા ન રહે તે માટે ફેક્ટરીના તમામ CCTV કેમેરાની તોડફોડ કરી અને DVR પણ ઉઠાવી ગયા છે. પોલીસ દ્વારા હવે આસપાસના વિસ્તારના CCTV ફૂટેજની તપાસ શરૂ કરવામાં આવી છે. જેથી તસ્કરોનો કોઈ સુરાગ મળી શકે. ઘટનાસ્થળે DCP, ACP સહિતની ટીમો અને FSLની ટીમ પણ પહોંચી છે. આ ઘટનાને કારણે હીરા ઉદ્યોગમાં ચિંતાનો માહોલ ફેલાયો છે અને સુરક્ષા વ્યવસ્થા પર પ્રશ્નાર્થ ઊભો થયો છે. પોલીસ દ્વારા આ મામલે સઘન તપાસ ચાલી રહી છે. ચોરોએ ત્રણ લેયર વાળી તિજોરીને ગેસ કટર વડે તોડી હતી. તિજોરીમાં 12 ઈંચ બાય 10 ઈંચનો ગોબો પાડવામાં આવ્યો ચોરોએ ચોરીને અંજામ આપવા માટે અત્યંત ચાલાકીનો ઉપયોગ કર્યો હતો. સૌથી પહેલા, તેઓએ કારખાનાની બહાર લાગેલ ફાયર એલાર્મ તોડી નાખ્યું હતું જેથી ગેસ કટરનો ઉપયોગ કરતી વખતે કોઈ અવાજ ન થાય અને એલાર્મ વાગે નહીં. ફેક્ટરીમાં પ્રવેશ માટે માત્ર એક જ દરવાજો હોવા છતાં, ચોરોએ લાકડાના દરવાજા તોડીને અંદર પ્રવેશ કર્યો હતો. આશ્ચર્યજનક રીતે, ફ્લોર પર કોઈ સીસીટીવી કેમેરા નહોતા, જે ચોરો માટે વધુ સરળ બન્યું. ચોથા માળે આવેલી ફેક્ટરીને ટાર્ગેટ કરવામાં આવી હતી. ચોરોએ ઓફિસની અંદર પ્રવેશવા માટે ઓફિસના કાચ કાઢ્યા હતા. આ ઘટનામાં ડી.કે. એન્ડ સન્સ ડાયમંડ કંપનીના ચોથા માળે સ્થિત કારખાનાને ટાર્ગેટ કરવામાં આવ્યું હતું. ચોરોએ ત્રણ લેયર વાળી તિજોરીને ગેસ કટર વડે તોડી હતી. તિજોરીમાં 12 ઈંચ બાય 10 ઈંચનો ગોબો પાડવામાં આવ્યો હતો, જે દર્શાવે છે કે ચોરો પાસે ગેસ કટર જેવી આધુનિક ચોરીના સાધનો હતા. ચોરી થઈ તે જગ્યાએ ઓફિસની બહારનો એક અને ઓફિસની અંદરના બે કેમેરા પણ ચોરોએ કાઢી નાખ્યા હતા. જેનાથી તેમની ઓળખ છુપાવી શકાય. પોલીસ હવે આસપાસના વિસ્તારના સીસીટીવી ફૂટેજની તપાસ કરી રહી છે અને ફોરેન્સિક ટીમ પણ ઘટનાસ્થળેથી પુરાવાઓ એકત્રિત કરી રહી છે. આ ચોરીમાં કેટલા હીરાની ચોરી થઈ છે તે અંગેની ચોક્કસ વિગતો હજુ સુધી જાહેર કરવામાં આવી નથી, પરંતુ આ ઘટનાએ હીરા ઉદ્યોગમાં સુરક્ષા વ્યવસ્થામાં સુધારો કરવાની તાત્કાલિક જરૂરિયાત પર ભાર મૂક્યો છે. કરોડોના હીરા ચોરીનો પર્દાફાશ, રજા પર સિક્યુરિટી ગાર્ડ, CCTV-DVR પણ ગાયબ શહેરમાં હીરા ચોરીના એક ચોંકાવનારા મામલાએ ખળભળાટ મચાવી દીધો છે. જ્યાં કરોડો રૂપિયાના હીરા ચોરાઈ ગયા છે. આ ઘટનામાં જે વિગતો સામે આવી છે તે વધુ આશ્ચર્યજનક છે. હીરાના કારખાના જે બિલ્ડિંગમાં આવેલું છે. ત્યાં છેલ્લા ત્રણ દિવસથી કોઈ સિક્યુરિટી ગાર્ડ હાજર નહોતો. ત્રણ દિવસની રજા હોવાને કારણે સિક્યુરિટી ગાર્ડને પણ રજા આપવામાં આવી હતી. આ ઘટનામાં ચોર ગેંગે અત્યંત ચતુરાઈપૂર્વક ચોરીને અંજામ આપ્યો છે. ચોરી કરતી વખતે, આરોપીઓએ ત્યાં લાગેલા CCTV કેમેરા તોડી નાખ્યા હતા અને તેનું DVR પણ સાથે લઈ ગયા હતા, જેથી પોલીસને કોઈ પુરાવા ન મળે. આ સમગ્ર મામલે DCP આલોક કુમારે પત્રકારોને જણાવ્યું કે, "અમને જાણવા મળ્યું છે કે હીરાના કારખાના જ્યાં છે તે બિલ્ડિંગમાં છેલ્લા ત્રણ દિવસથી કોઈ સિક્યુરિટી ગાર્ડ હાજર નહોતો. ત્રણ દિવસની રજા હોવાને કારણે તેમને રજા આપવામાં આવી હતી. આ અવસરનો લાભ ઉઠાવીને ચોરોએ આ ગુનાને અંજામ આપ્યો છે. ચોરીની પદ્ધતિ જોતા લાગે છે કે આ કોઈ સામાન્ય ચોરી નથી, પરંતુ એક સુનિયોજિત કાવતરું છે." પોલીસના જણાવ્યા મુજબ, આરોપીઓ દ્વારા CCTV કેમેરા તોડીને DVR લઈ જવાથી તપાસમાં વધુ પડકાર ઊભો થયો છે. પોલીસના પ્રાથમિક તપાસ મુજબ, હીરાના કારખાનાના માલિક 15મી તારીખે કારખાનું બંધ કરીને ગયા હતા. કારખાનાની અંદર એક સેફ લોકર હતું જેમાં આ કિંમતી હીરા રાખવામાં આવ્યા હતા. ચોરોએ ગેસ કટરનો ઉપયોગ કરીને લોકર તોડ્યું અને અંદરથી લગભગ 25 કરોડ રૂપિયાના હીરાની ચોરી કરી. હાલમાં, ક્રાઈમ બ્રાન્ચ અને સ્થાનિક પોલીસની ટીમો સંયુક્ત રીતે આ કેસની સઘન તપાસ કરી રહી છે. આ ચોરીમાં આંતરરાષ્ટ્રીય ગેંગનો હાથ હોવાની શક્યતાને પણ નકારી શકાય નહીં. પોલીસ ટીમ જુદા જુદા શહેરોમાં તપાસ માટે મોકલવામાં આવી છે અને નજીકના વિસ્તારના અન્ય CCTV ફૂટેજ પણ ચકાસવામાં આવી રહ્યા છે. મેઇન રોડથી આ કારખાનું લગભગ 200 મીટર દૂર છે. આ માટે પહેલા મેઇન રોડથી 100 મીટર સીધું જવાનું હોય છે. અને ત્યાર પછી 50 મીટર ડાબી બાજુ અને ત્યારબાદ 50 મીટર સીધું જવાનું છે. ત્યારે આ કારખાનું આવે છે. ત્રણ લેયરની આ તિજોરી તોડવા માટે ગેસ કટરનો ઉપયોગ કરવામાં આવ્યો હતો. ઘટના સ્થળેથી એક લાઇટર પણ મળી આવ્યું છે. લગભગ બેથી ત્રણ લોકોએ આ ઘટનાને અંજામ આપ્યો હોય તેવું પોલીસ માની રહી છે. એટલું જ નહીં, તિજોરીને ગેસ કટરથી તોડવા માટે લગભગ દોઢથી બે કલાકનો સમય લાગી શકે છે. મેઇન રોડથી કારખાના સુધી જવા માટે લગભગ 50 જેટલી દુકાનો આવેલી છે અને ત્યારબાદ અલગ અલગ ડાયમંડની ફેક્ટરીઓ આવેલી છે. છે. મેઇન રોડથી અંદર આવેલી ફેક્ટરી અને ત્યારબાદ ચોથા માળે આવેલા આ કારખાના અંગે ચોરોને અગાઉથી જ ખબર હશે તેવું પોલીસ માની રહી છે. જેથી, કોઈ જાણભેદુ આ ઘટનામાં સામેલ હોય તે એંગલથી પણ પોલીસ દ્વારા તપાસ શરૂ કરવામાં આવી છે. વોક થ્રુ..ચેતન વોક થ્રુ..આલોક કુમાર .ડીસીપી
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 18, 2025 11:03:49
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में महिलाओं से की छेड़छाड़ तो खैर नहीं एक युवक को कॉलेज की छात्रा को छेड़ना पड़ा भारी मौका तस्दीक के दौरान पुलिस ने आरोपी माहरुफ खान की निकाली परेड इस दौरान कॉलेज के छात्र और आमजनता रही मौजूद बालाजी नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा के साथ आरोपी ने की थी छेड़छाड़ सदर थाना पुलिस ने निकाली आरोपी की परेड
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Aug 18, 2025 11:03:38
Vidisha, Madhya Pradesh:
जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल दमोह से भोपाल जाते समय कुछ देर के लिए रुके विदिशा। विदिशा के कामधेनु गार्डन में कथा वॉच रहे कथावाचक के दर्शन कर लिया आशीर्वाद। एंकर - विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल आज दमोह-सागर से भोपाल जाते समय कुछ देर के लिए विदिशा रूके। यहां उन्होंने कामधेनु गार्डन में चल रही कथा के कथावाचक से मुलाकात की। उनके दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया इस दौरान विदिशा विधायक मुकेश टंडन भी उनके साथ रहे। बाइट - लखन पटेल, प्रभारी मंत्री ।
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Aug 18, 2025 11:03:26
Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : हरेला पर्व के समापन पर पौधारोपण और स्वच्छता अभियान एंकर : हरेला के समापन पर खांड गांव में विकास समिति ने पौधारोपण और स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। वी.ओ : कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन विभाग, नगर निगम और तहसील प्रशासन ने अपनी अहम भूमिका निभाई। मौके पर एसडीएम योगेश मेहरा, रेंजर जी.एस. धमांदा और पूर्व मेयर अनिता ममगाई ने पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान फल और औषधि प्रजातियों के दर्जनों पौधे लगाए गए और उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड भी लगाए गए। भारी बारिश के बीच हुए पौधा रोपण के दौरान लोगों ने पौधों को जीवित रखने का संकल्प भी लिया। मौके पर स्वच्छता अभियान चलाकर कचरा भी एकत्रित किया। कचरे को नगर निगम के सहयोग से डंपिंग ग्राउंड भेजा गया। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि विकास समिति ने जिस प्रकार पौधा रोपण और स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया है वह सराहनीय है। शहर के प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण और कचरा निस्तारण के लिए आगे आने की जरूरत है। जिससे शहर स्वस्थ और स्वच्छ रहे। बाइट : अनीता ममगाई ( पूर्व मेयर, ऋषिकेश ) बाइट : योगेश मेहरा ( एसडीएम, ऋषिकेश ) बाइट : जी.एस धमांदा ( रेंजर, ऋषिकेश )
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Aug 18, 2025 11:03:15
Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -कांग्रेस का धरना स्थल परिवर्तन करने का आदेश जारी।अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किया आदेश। बाजार कमिटी के शिकायत पर धरना स्थल की जगह बदलने दिया आदेश।अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर 11 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना कर रहे कांग्रेसी। नयाबाजार बस स्टैंड से हटाकर सुभाषचंद्र स्टेडियम के सामने धरना देने का दिया आदेश।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 18, 2025 11:03:09
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR.....बरेली में तीन रोजा आला हज़रत के उर्स के पहले दिन आल इंडिया मुस्लिम जमात के तत्वावधान मे देश भर से आए हुए रज़वी बरेलवी ने उलमा की एक महत्वपूर्ण मीटिंग ग्रांड मुफ्ती हाउस स्थित सौदागरान बरेली मे सम्पन्न हई। मीटिंग में उलमा ने मुस्लिम एजेंडा जारी करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि मुस्लिम समाज में बुराईयां बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जगह जगह से शिकायतें और बिगड़े हुए हालात की जानकारी मिल रही है। इसलिए मुसलमानो के दरमियान फैली हुई बुराईयों के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा। मुस्लिम समाज को इस वक्त कुछ ऐसी बुराईयों से बचने की जरूरत है जो समाजिक, धार्मिक, और नैतिक रूप से नुकसान पहुंचा सकतीं हैं। ये बुराईया आज के दौर की चुनौतीयो और इस्लामिक मूल्यों के आधार पर देखी जा सकती हैं साथ ही एजेंडे में बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बरेली शरीफ आला हजरत करने की भी मांग की गई, साथ ही त्रिशूल हवाई अड्डे के भी नाम बदलकर आला हजरत एयरपोर्ट करने की भी मांग की गई। मौलाना ने यह भी बताया कि समाजिक और राजनीतिक मैदान में बरेलवी बहुत पीछे हैं, बरेलवी उलमा ने सियासत को सीधे तौर पर पसंद नहीं किया, और नौजवानों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल सका। मगर अब देश के सियासी हालात के परिप्रेक्ष्य में जरुरत पेश आयी कि बरेलवियों को भी राजनीति के मैदान मे कदम रखना चाहिए। इसलिए अब हर जिले मे बरेलवी क़यादत यानि लीडरशिप को उभारा जायेगा, राजनीतिक मैदान मे दम खम के साथ नुमाइंदगी (प्रतिनिधित्व) किया जायेगा। मौलाना ने यह भी बताया कि पैगम्बर ए इस्लाम ने शिक्षा हासिल करने पर जोर दिया है। कुरान शरीफ मे खुद ने सबसे पहली आयत पैगम्बर ए इस्लाम पर नाजिल की (उतारी) वो भी शिक्षा पर आधारित है। मुसलमान शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी दुसरी कौमों से बहुत पीछे है, अगर यह कहा जाये कि मुसलमानो की हालत दलित से ज्यादा बुरी है तो गलत न होगा। इसलिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों पर तकिया रखकर भरोसा कर की जरूरत नहीं है, बल्कि खुद मुसलमानो को अपनी नयी नस्ल (New generation) की तालीम अ तरबियत के लिए खड़ा होना होगा, वरना पीछे ढकेल दिये जाओगे। शादी विवाह में गैर शरई काम 1. इस्लाम ने शादी बिहा को बहुत आसान और कम खर्च वाला कार्य बनाया है, मगर आज कल मुसलमान शादी बिहा को बहुत महंगा कर दिया जो गैर शरई है। 2. निकाह में जो तरीका अपनाया जा रहा है, दुल्हा और और दुल्हन की तैयारियां में जो तौर तरीका अप जाता है, वो सब गैर शरई है। 3. शादियों में बारात का खाना, फिर वलीमे का खाना, फिर लड़की वालो कि तरफ से खाना, हाल की बुकिंग के साथ ही और दीगर चींजो मे फिजूल खर्ची की जाती है जो नाजायज है। 4. शादी के दिन लड़की वाले हाल में दहेज़ की नुमाइश करते हैं, ये भी नाजायज है। 5. इस्लाम में दहेज के मांगने पर सख्त मनाही की है, मगर शादी की तारीख तय करते वक्त दुल्हे की तरफ से दहेज के लिए जिन जिन चीजों का मुतालबा किया जाता है, वो सब नाजायज़ कार्य है। 6. लडके वाले हो या लड़की वाले दोनों तरफ के खाने के इंतजाम में खड़े होकर खाना खिलाने की व्यवस्था की जाती है, शरीयत की नजर में यह सख्त गुनाह का काम है। बैठकर खाना खिलाने कि व्यवस्था होनी चाहिए। शिक्षा के मैदान में कार्य 1. दीनी और दुनियावी शिक्षा के लिए स्कूल, कालेज, और विश्वविद्यालय मालदार मुसलमान खोलें। मौजूदा समय में तकनीकी शिक्षा में पीछे रहना भी समाज के लिए नुकसान देय है। 2. दुनियावी और धार्मिक शिक्षा में संतुलन, और विज्ञान व तकनीक में जागरूकता लाना भी जरूरी है। 3. उच्च शिक्षा के लिए IAS, IAF, IPS, PCS, PCS J आदि कोचिंग सेंटर खोले जायें। आर्थिक तौर पर ग़रीब व कमजोर छात्रों को फ्री कोचिंग करायी जाये। 4. मौजूदा हालात के पेशे नज़र लड़कियों के लिए अलहेदा स्कूल व कॉलेज खोले जायें, ताकि लड़कियों की शिक्षा अच्छे से अच्छे अन्दाज मे हो सकें, ताकि समाज के दरमियान वो भी तरक्की कर सकें। फिजूल खर्ची और नशा 1. आजकल अकसर नौजवान नशे के आदी हो चुके हैं, जिसकी वजह से उनकी सेहत के साथ परिवार में विवाद और मां बाप के लिए एक मुसीबत का सबव बन जाते हैं। 2. मस्जिद के इमामों और बुद्धिजीवियों को इस पर काम करना होगा। 3. मुसलमान शादी बिहा और दीगर कार्यक्रमो के साथ ही साथ जलसा, जुलूस, लगर और उर्स मे बेपनाह फिजूल खर्ची करते हैं। इस फिजूल खर्ची से कोई सबाब नही हासिल होता, बचना जरूरी है। 4. मुसलमान पीरी मुरीदी को असल इस्लाम न समझे, बल्कि असल इस्लाम तोहिद, नमाज, रोज़ा, हज़, ज़कात हैं। इनके करने से खुदा और रसूल खुश होंगे। बाइट मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी,(राष्ट्रीय अध्यक्ष) आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 18, 2025 11:03:00
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर - श्रीगंगानगर के रावला में आज किसानों ने सिंचाई पानी की मांग को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान किसानों ने आज तहसील कार्यालय के आगे एक दिन का सांकेतिक धरना लगाकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए आईजीएनपी नहर के चार ग्रुप में से दो ग्रुपो में सिंचाई पानी की मांग की । इसी दौरान अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक ने कहा कि पोंग डेम में पर्याप्त पानी होंने के बावजूद भी किसानों को सिंचाई पानी नही मिल रहा है। वहीं विधायक ने लगने वाले स्मार्ट मीटर का विरोध जताया।विधायक ने कहा कि सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों की मांग पुरी नही हुई तो इलाके के किसान बड़ा आंदोलन करेंगे। बाईट विधायक शिमला नायक
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Aug 18, 2025 11:02:52
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल शहर में आज उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निलय डागा के प्रथम नगर आगमन पर कार्यकर्ता शहर में झंडे लगा रहे थे। इस दौरान कांग्रेसियों ने कारगिल चौक पर भी झंडे लगाने के दौरान भाजपा ने नेता और कांग्रेसी आमने सामने आ गए। आरोप है कि भाजपा नेता ने शहीदों के स्मारक स्थल पर झंडा लगाने से कांग्रेसियों को मना किया, इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेसियों ने भाजपा नेता के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। घटना की जानकारी लगते ही भाजपा विधायक योगेश पंडाग्रे और जिला अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में भाजपाई कोतवाली थाने पहुंच गए और आरोपी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। भाजपा नेता का कहना है कि उन्होंने शहीद स्मारक पर किसी राजनीतिक दल का झंडा लगाने से मना किया था,जिसके बाद कांग्रेसियों ने उन पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर कांग्रेस के शहर ब्लॉक अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया,पार्षद उमा शंकर दिवान सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं कांग्रेसियों का आरोप है कि हमने कारगिल चौक पर झंडे लगाए थे जिसे भाजपा नेता ने निकाल कर फिंकवा दिए। बाइट -1- सतीश बड़ोनिया,भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद बाइट -2- रविकांत डहेरिया,थाना प्रभारी कोतवाली बैतूल
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Aug 18, 2025 11:02:35
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर जिले के ओरछा-नारायणपुर मार्ग पर इन दिनों यात्रा करना किसी खतरे से कम नहीं रह गया है। गड्ढों और कीचड़ से भरी इस सड़क पर पैदल चलना तो दूर, वाहन चलाना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है। आए दिन आमजन की गाड़ियां कीचड़ में फंस जाती हैं, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। स्थानीय नागरिकों ने सड़क की हालत को जानलेवा बताते हुए प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की है। इस मार्ग पर स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को वैद्यराज हेमचंद मांझी से दवा लेने के लिए छोटेडोंगर आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ और गड्ढों के कारण न केवल मरीजों को परेशानी हो रही है, बल्कि आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा के पीछे मुख्य कारण भारी भरकम खनन वाहनों की लगातार आवाजाही है। खासतौर पर आमदाई क्षेत्र में संचालित निक्को माइंस कंपनी की गाड़ियां प्रतिदिन इस मार्ग से आयरन अयस्क लेकर गुजरती हैं। इन बड़े-बड़े ट्रकों के कारण सड़क की परतें उखड़ चुकी हैं और हर बारिश के बाद यह मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि माइंस से करोड़ों की कमाई करने वाली निक्को कंपनी आमजन की इस परेशानी से पूरी तरह अनजान बनी हुई है। अब तक न तो सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम उठाया गया है और न ही जनसुविधा की दृष्टि से कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। स्थानीय निवासी रमेश कश्यप बताते हैं, "हम रोज़ इसी सड़क से गुजरते हैं, बच्चों को स्कूल ले जाना हो या किसी बीमार को अस्पताल, हर कदम पर जान जोखिम में डालनी पड़ती है। ग्रामीणों की मांग है कि या तो निक्को माइंस कंपनी को इस सड़क के रख-रखाव की जिम्मेदारी दी जाए, या फिर प्रशासन इस मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कराए। साथ ही, भारी वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने की भी मांग उठ रही है ताकि आमजन को राहत मिल सके। यह स्थिति सिर्फ नारायणपुर जिले के विकास कार्यों पर सवाल नहीं उठाती, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जब कॉरपोरेट लाभ सर्वोपरि हो जाए और आमजन की सुविधाएं पीछे छूट जाएं, तो विकास का असली उद्देश्य कहीं न कहीं खो जाता है। अब देखना यह होगा कि स्थानीय प्रशासन और संबंधित कंपनियां इस गंभीर समस्या पर कितनी शीघ्र और प्रभावी कार्यवाही करती हैं। बाइट 01 राहगीर ओरछा मार्ग बाइट 02 मरीज परिजन , वैद्यराज के पास दवाई लेने पहुंचे बाइट 03 ग्रामीण
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 18, 2025 11:02:18
Jalore, Rajasthan:
जालोर राजस्थान ग्रेनाइट माइनिंग एसोसिएशन के नेतृत्व में खनन उद्योग 1 अगस्त से हड़ताल पर है। संगठन ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई. और संगठन की ओर से जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर खनन पट्टों से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की। एसोसिएशन अध्यक्ष भवानीसिंह धांधिया व महासचिव बजरंग लाल जांगिड़ ने बताया कि छोटे स्तर के खनन पट्टों पर अव्यवहारिक नियम लागू किए जा रहे हैं। ड्रोन सर्वे, पर्यावरण सहमति शुल्क और SEIAA कमेटी के नए आदेशों से खनन पट्टाधारियों पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। ज्ञापन में 2 वर्ष से बंद खदानों को निरस्त करने के आदेश वापस लेने, बीमारू उद्योग मानकर राहत देने और पर्यावरण सहमति शुल्क कम करने की मांग की गई है।संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रदेशभर में आंदोलन और तेज किया जाएगा। बाइट__01भवानीसिंह धांधिया एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष, बाइट__02 सुरेश चौधरी, खनन उद्योगी बाइट__03 शैतान सिंह ग्रेनाइट एसोसिएशन
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 18, 2025 11:02:07
Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं RAC कॉन्स्टेबल की सुसाइड नोट वीडियो ने खोली घरेलू विवाद की परतें एंकर झुंझुनूं जिले में आज एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया। शहर की किसान कॉलोनी में तैनात RAC कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने अपनी पत्नी कविता और 6 साल के बेटे पर तलवार से हमला कर दिया, फिर स्वयं ने भी रतन शहर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पहले राजकुमार ने एक सुसाइड नोट वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने पत्नी के कथित प्रेम प्रसंग और धमकियों को अपनी मौत का कारण बताया।वीडियो में राजकुमार ने दावा किया कि कविता का हरियाणा के विक्रम चौधरी नामक युवक से एक साल से संबंध था। कविता को जयपुर SMS अस्पताल रेफर किया गया, जबकि बेटे का इलाज झुंझुनूं में चल रहा है। पड़ोसियों ने बताया कि राजकुमार ने दो दिन पहले गांव से तलवार लाकर छुपाई थी और उसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया । बाइट01-कोतवाल हरजिंदर सिंह झुंझुनूं अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 18, 2025 11:01:58
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 चारा काटते समय करंट लगने से युवक की मौत एंकर सीकर जिले के रींगस पुलिस थानांतर्गत गांव महरोली में पशुओं के लिए चारा काटते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई, जिसके शव का रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मशीन से चारा काटते समय करंट लगने से 43 वर्षीय राजेंद्र पुत्र रामचंद्र कुमावत निवासी महरोली की मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई छोगाराम ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि उसका भाई घर पर पशुओं के लिए चारा काट रहा था इसी दौरान मशीन से करंट लगने से बेहोश हो गया जिसको रींगस राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक खेत बंटाई में लेकर अपना जीवन यापन करता था। बाइट - डॉ अविकेश अग्रवाल
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Aug 18, 2025 11:01:50
New Delhi, Delhi:
नांगल राय मार्किट में दुकानदारों और रेहड़ी पटरी के झगड़े के बाद एमसीडी का दिखा एक्शन एमसीडी ने मौके से हटाया अतिक्रमण एमसीडी ने वहां खड़ी रेहड़ी को उठाकर गाड़ी में डालकर हटाया अतिक्रमण रात्रि में दुकानदार की पिटाई के बाद आज दुकानदारों ने मार्किट की दुकानें बंद कर किया प्रोटेस्ट मौके पर दिल्ली पुलिस भी रही मौजूद राजेश शर्मा राजधानी में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बनी हुई है पश्चिमी दिल्ली के प्रमुख मार्केट नांगल राया में बीती रात यही अतिक्रमण पहले झगड़े की वजह बनी और फिर नाराज नांगल राय मार्केट के दुकानदारों ने दुकानदार बंद कर प्रोटेस्ट किया दरअसल बीती रात नांगल नया मार्केट में लगने वाले रेहड़ी पटरी वालों की एक गाड़ी मार्केट के एक दुकान के आगे खड़ी कर दी गई जिसको हटाने के लिए कहा गया पटरी वालों ने दुकानदार के साथ मारपीट की इस बात से गुस्साए दुकानदार ने पहले पुलिस में शिकायत की लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो नाराज दुकानदारों ने आज मार्केट बंद कर विरोध जताया साथ ही एमसीडी में भी शिकायत की, मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस के साथ-साथ एमसीडी दस्ते को भी भेजा गया और फिर एमसीडी के दस्ते ने वहां से रेहड़ी पटरी के साथ-साथ पटरी लगाने वालों का सामान भी जप्त कर ले गए।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top