Back
धोरीमन्ना में झूलते पुल पर युवकों की खतरनाक हरकत, बड़ा हादसा टला!
DSDurag singh Rajpurohit
Jul 28, 2025 17:46:09
Barmer, Rajasthan
बाड़मेर के धोरीमन्ना में वन विभाग क्षेत्र स्थित लव कुश वाटिका में बीते दिनों बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाटिका में बने हैंगिंग वे यानि झूलते पुल को 4-5 आवारा किस्म के युवकों ने जानबूझकर जोर-जोर से हिलाना शुरू कर दिया। उस दौरान पुल पर कई बच्चे और महिलाएं मौजूद थीं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि युवकों ने इस खतरनाक हरकत का जानबूझकर वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया और वहां आई महिलाओं युवितयों की निजता को भी भंग किया उनकी इस हरकत से अगर पुल टूट जाता तो गंभीर हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि लव कुश वाटिका वन विभाग द्वारा करीब 2 करोड़ की लागत से विकसित की गई धरोहर है, जिसे देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं। इस तरह की हरकतें न सिर्फ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास हैं, बल्कि पर्यटकों की जान से खिलवाड़ भी हैं।
लोगों ने वन विभाग और पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VRVIJAY RANA
FollowJul 29, 2025 02:32:10DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़
ओलंपिक की तैयारीयों में जुटा हरियाणा खेल विभाग
प्रदेश के पांच विश्वविद्यालय में शुरू किए जाएंगे स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर
जहां खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए किया जाएगा तैयार
रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, रेवाड़ी के मीरपुर की इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी तथा हिसार की गुरु जम्भेश्वर और चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में बनाए जाएंगे स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर
इन सेंटरों में खिलाड़ियों के लिए रखे जाएंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच और मुहैया करवाए जाएंगे अंतरराष्ट्रीय उपकरण
एक्सीलेंस सेंटर केवल उन्हीं खेलों के लिए होंगे, जो ओलंपिक में मान्य हैं जैसे कुश्ती, बॉक्सिंग, स्वीमिंग, जूडो, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, टेनिस, शूटिंग, बैडमिंटन, फेंसिंग, ताइक्वांडो, हॉकी आदि।
2
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowJul 29, 2025 02:31:27Mahoba, Uttar Pradesh:
PLACE-MAHOBA
REPORT-RAJENDRA TIWARI
DATE-29-07-2025
एंकर-महोबा में पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो जाने पर पुलिस की जबाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया । जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बदमाश द्वारा एक सप्ताह पूर्व व्यापारी को गोली कर लूट का प्रयास किया गया था । फिलहाल पुलिस बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है ।
वी/ओ- दरअसल कबरई थाना क्षेत्र कस्वा में एक सप्ताह पूर्व एक आटा चक्की संचालक को गोली मारकर लूट का प्रयास किया गया था । इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पांच टीमो का गठन किया गया था और जिसमे सफलता पाते हुए मुखविर की सूचना पर पुलिस ने गंज इलाके में घेराबंदी की गई जिसमें बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और जबाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पकड़े गए आरोपी के पास से अबैध तमंचा कारतूस बरामद किया गया है । पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि यह बदमाश मध्य प्रदेश छतरपुर का रहने बाला है । पकड़े गए बदमाश का नाम सोनू है जानकारी में यह भी आया है कि इसके दो अन्य साथी भी है जिन्होंने बारदात को अंजाम देने में मुखविर की है ।
बाईट-प्रबल प्रताप सिंह (पुलिस अधीक्षक)
1
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 29, 2025 02:30:54Noida, Uttar Pradesh:
*फोटो जनलिस्ट पर चाकू जानलेवा हमला करने वाले बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ गोली लगने से बदमाश घायल*
नोएडा के थाना 113 पुलिस और फोटो जनलिस्ट को चाकू मार कर घायल करने वाले बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध हथियार, कारतूस, वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान दीपक पुत्र विनोद शर्मा के रुप में हुई है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस नागौरी फार्म हाउस सर्फाबाद के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से सूचना मिली सूचना के आधार पर एक वांछित अभियुक्त को आता देख उसे चेकिंग के लिए रोका गया, तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस की जवाबी कर्रवाही बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी दीपक ने 28 जुलाई को पत्रकार श्री प्रमोद पुत्र ठकरी दत्त शर्मा निवासी ग्राम सर्फाबाद, पर चाकू से जानलेवा हमला किया था. जिसका मुकदमा थाना 113 में दर्ज है, आरोपी का आपराधिक इतिहास भी मिला है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दीपक के बारे में अन्य जानकारी हासिल की जा रही है.
0
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 29, 2025 02:30:34Raipur, Chhattisgarh:
तहसीलदारों-नायब तहसीलदारों का चरणबद्ध आंदोलन का दूसरा दिन. आज संभाग स्तरीय प्रदर्शन करेंगे तहसीलदार और नायब तहसीलदार. रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल में धरना-प्रदर्शन रहेगा जारी. 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन. ''संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे के साथ प्रदर्शन जारी. कल प्रदेश स्तरीय जताएंगे विरोध. तहसील दफ्तर में कामकाज ठप्प कर प्रदर्शन. जमीन से जुड़े मामलों के निराकरण के लिए लोगों को हो रही परेशानी
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 29, 2025 02:30:27Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
शहीद दाताराम सैनी की प्रतिमा का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया अनावरण,
एंकर.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शहीद दयाराम सैनी के प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होने के लिए नीमकाथाना के मावंडा कला के कुडली की ढाणी पहुंचे।जहां शहीद दाताराम
सैनी की प्रतिमा का अनावरण कर शहीद को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान पूर्व पूर्व डॉ जितेंद्र सिंह,नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री किशन सिंह चौहान,पूर्व मंत्री धर्मेंद्र राठौड़, कांग्रेस प्रदेश सचिव मंजू सैनी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 29, 2025 02:30:10Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
पाटन में शॉर्ट सर्किट से ट्रेलर में लगी आग
एंकर
नीमकाथाना में पाटन इलाके में शॉर्ट सर्किट से एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई गनीमत रहा कि बड़ा हादसा होने से टल गया चालक ने समय रहते हुए टेलर से कूद कर अपनी जान बचाई वही आग लगने की सूचना के बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया वहीं हादसे के बाद दोनों तरफ लंबा जाम लग गया
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 29, 2025 02:17:07Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी महिला को भगाकर ले गया था महाराष्ट्र
कई बार दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम
आरोपी महिला के साथ दुष्कर्म का बनाया था वीडियो
और महिला के पती के पास भेजने की देता था धमकी
पीड़िता की बहन ने पुलिस में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
जिसके बाद पुलिस के पास पीड़िता ने भी बताई थी पूरी घटना
और अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा है जेल
बसंत पुर थाना क्षेत्र का मामला
4
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 29, 2025 02:16:31Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी के मुंशी आकाश सिन्हा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया है।आकाश स्कूटी में सवार होकर निकला था।अपहृत मुंशी लोदना भागा का रहने वाला है।
आकाश के अपहरण की जानकारी मिलने पर पिता रंजन सिन्हा, राधेश्याम गोस्वामी धनसार थाना पहुँच शिकायत किया। परिजनों और अधिवक्ता के अनुसार, आकाश रांची जाने वाला था, लेकिन संपर्क नहीं होने पर जब फोन किया गया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल उठाया और पैसे की मांग की। वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि पहले फोन पर सामान्य बातचीत की गई, लेकिन कुछ देर बाद उसी नंबर से फिर कॉल आया और एक लाख रुपये फिरौती की मांग की गई। वही शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की स्कूटी को बरामद कर लिया है। साथ ही एक व्यक्ति प्रमोद सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही पुलिस अपहृत मुंशी और कॉल करने वाले नम्बर के लोकेशन के आधार पर खोजबीन कर रही है। वही वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी को मामला मैनेज करने के लिय अब किसी के द्वारा कॉल भी किया जा रहा है।आकाश की सकुशल बरामदगी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इस बीच, आकाश के पिता अपने बेटे की सलामती की उम्मीद में थाने में बैठे हुए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आकाश को सुरक्षित बरामद किया जाए, ताकि किसी अनहोनी की आशंका को रोका जा सके।
बाइट -- रंजन सिन्हा (अपहृत मुंशी पिता)वाइट शर्ट में
बाइट -- राधेश्याम गोस्वामी (पूर्व बार एसोसिशन अध्यक्ष धनबाद)ब्लैक कोट में
3
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 29, 2025 02:16:10Satna, Madhya Pradesh:
सतना शहर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र नजीराबाद मुक्तिधाम के पास एक झोपड़ी में लगी आग , झोपडी जलकर हुई खाक, झोपडी में जब आग लगी तब उसमें निवास करने वाला वृद्ध खाना लेने के लिए बाहर गया था, इसी बीच उसकी झोपडी में अचानक आग लग गई और पल भर में उसकी झोपडी जलकर खाक हो गई, जब तक उसे काबू पाया जाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी और झोपडी मे रखी घरेलू सामग्री पूरी तरीके से समाप्त हो चुकी थी, गनीमत रही कि पास में ही फायर स्टेशन था जिसकी वजह से दमकल से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है
4
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 29, 2025 02:16:01Katihar, Bihar:
सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाई हथियार के साथ 02 अपराधी गिरफ्तार
कटिहार जिला के सहायक थाना का मामला
कटिहार जिला के सहायक थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि 02 व्यक्ति द्वारा सोशल मीडया पर हथियार का प्रदर्शन कर विडियों बना रहा है । सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए सहायक थाना क्षेत्र के शीतला स्थान के पास से 02 व्यक्ति में दिलीप कुमार साह, उम्र 22 वर्ष, सा० शीतला स्थान, थाना सहायक, जिला कटिहार और दूसरा राहुल कुमार सिंह, उम्र 22 वर्ष, सा० विश्वासपुर, थाना डगरूआ, जिला पूर्णियाॅ - वर्तमान शीतला स्थान, थाना सहायक, जिला कटिहार को एक देशी कट्टा एवं एक मोबाइल के साथ सोशल मिडिया पर विडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया है ।
बाइट -- शिखर चौधरी, एस पी, कटिहार
-- गिरफ्तार अपराधियों को हिरासत में लिए हुए पुलिस व बरामद हथियार का विजुअल , प्रेस विज्ञप्ति
4
Report
VKVISHAL KAROLE
FollowJul 29, 2025 02:15:45Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn encroachment av
Feed attached
छत्रपती संभाजी नगर शहरातील रस्ता रुंदीकरण मोहिमेच्या तिसऱ्या टप्प्यांतर्गत हर्सूल परिसरातील अतिक्रमणांवर कारवाई मंगळवारपासून सुरू करण्याचा निर्णय मनपाने घेतला होता. मात्र, आवश्यक पोलिस बंदोबस्त मिळाला नसल्याने ही कारवाई आता पुढील आठवड्यात होणार आहे. यामुळे नागरिकांना आठवडाभराचा वेळ मिळाला असून नागरिकांनी स्वतःहून अतिक्रमण काढून घ्यावे, असे आवाहन महानगरपालिकेने केले आहे. शहरातील बीड बायपास, जालना रोड, पैठण रोड, पडेगाव-मिटमिटा, जळगाव रोड, व्हीआयपी रोड, रेल्वे स्टेशन रोडवरील मोहीम राबवण्यात आली. हर्सूल परिसरातील कारवाई मात्र रेंगाळली आहे...
5
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 29, 2025 02:15:06Noida, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस
UP में 10 जिलों के DM का ट्रांसफर
गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा
बने प्रयागराज डीएम
मेघा रूपम बनीं गौतमबुद्धनगर की जिला अधिकारी
पहले भी निभा चुकी हैं एसीईओ ग्रेटर नोएडा की ज़िम्मेदारी
4
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 29, 2025 02:01:13Katihar, Bihar:
कटिहार में विशेष वाहन चेकिंग अभियान
एक सप्ताह में 62 लाख से अधिक का जुर्माना, 3,384 वाहनों की जांच
कटिहार जिले में सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा विशेष वाहन चेकिंग अभियान का बड़े स्तर पर असर दिखा रहा है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के निर्देश पर पूरे जिले में सघन वाहन जांच की जा रही है, जिसका उद्देश्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाना और आमजन को जागरूक करना है।
-- सप्ताह भर चला सघन अभियान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते एक सप्ताह में जिले के विभिन्न थानों और यातायात थाना द्वारा कुल 3,384 वाहनों की जांच की गई । इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई । कुल मिलाकर 62,19,500/- रुपया का जुर्माना वसूला गया है, जो अपने आप में एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
-- इन नियम उल्लंघनों पर हुई कार्रवाई
अभियान के तहत जिन मामलों में चालान काटा गया, उनमें प्रमुख रूप से --
बिना हेलमेट वाहन चलाना
बिना ड्राइविंग लाइसेंस
ओवरलोडिंग (अधिक सवारी या माल ढोना)
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग
बिना सीट बेल्ट (चारपहिया वाहनों में)
वाहन के कागजातों की कमी शामिल हैं।
इन उल्लंघनों को लेकर पुलिस ने न केवल चालान काटा, बल्कि कई मामलों में वाहन जब्ती की भी कार्रवाई की।
--- पुलिस ने कहा - जनहित में जारी रहेगा अभियान
पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने स्पष्ट किया है कि यह विशेष अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसे लंबे समय तक लगातार चलाया जाएगा। उनका कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि अपराधिक गतिविधियों पर भी नियंत्रण संभव होगा।
--- जनता से की गई अपील
एसपी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें । ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि “शआपकी सतर्कता ही आपकी और दूसरों की सुरक्षा की गारंटी है।
इस अभियान से साफ है कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर अब और अधिक सजग हो गया है। नियमों का पालन कर हम सभी मिलकर एक सुरक्षित और सुचारू यातायात व्यवस्था की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।
बाइट -- शिखर चौधरी, एस पी, कटिहार
-- विजुअल, इमेज --
7
Report
PPPRAFULLA PAWAR
FollowJul 29, 2025 02:01:04Raigad, Maharashtra:
टीप - आरोपी मुलांचे फोटो ब्लर करावेत.
.............
स्लग - दोन अल्पवयीन मुलांनी केला वृद्ध महिलेचा खून ...... म्हसळा तालुक्यातील कणघर येथील घटना ......... दागिन्यांच्या लोभापायी महिलेला गळा दाबून ठार मारले ....... दोन्ही आरोपी मुलांची बाल सुधारगृहात रवानगी .......
अँकर - दागिन्यांच्या लोभापायी दोन अल्पवयीन मुलांनी 80 वर्षीय वृद्ध महिलेचा खून केलाय. ही धक्कादायक घटना म्हसळा तालुक्यातील कणघर गावात घडली. शेवंता भावे असं मृत महिलेचे नाव आहे. पोलिसांनी या दोघांना चोरलेल्या मुद्देमालासह ताब्यात घेतले असून त्यांची रवानगी बालसुधारगृहात करण्यात आली आहे. टिव्हीची डिश दुरुस्तीसाठी हे दोघे शेवंता यांच्या घरी गेले असता त्यांची नजर शेवंता यांच्या अंगावरील दागिन्यांवर पडली. त्यांनी शेवंता यांचा गळा दाबून खून केला आणि दागिने पळवून नेले.
8
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 29, 2025 02:00:55Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - मोहनिया विधायक ने कहा शराबबंदी से महिलाओं को है फायदा तेजस्वी यादव इसे चालू कर महिलाओं को घर में रखना चाहते हैं कैद
वियो - तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में उनकी सरकार बनने पर शराबबंदी पर विचार करने की बात कहने पर मोहनिया से राजद की बागी विधायक संगीता कुमारी ने जमकर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है।
मोहनिया विधायक संगीता कुमारी एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहुंची थी। जहां उन्होंने कहा महिलाओं की सुरक्षा और शांति को लेकर एनडीए सरकार ने शराबबंदी का निर्णय लिया था। तेजस्वी जी में राजनीतिक परिपक्वता कम नजर आती है। उन्हें महिलाओं की सुध नहीं है। उनको पता है कि शराब बंदी से सबसे ज्यादा कहीं राहत है तो महिलाओं के घरों में है। जो महिला शराब बंदी से पहले कह रही थी जो भी मेरा पति कमाते हैं वह शराब में उड़ा देते हैं आज हालात अलग है। तेजस्वी यादव के दौर में महिलाएं घर में अंदर रहती थी । इसलिए वह चाहते हैं की पुनः वही राज लाएं । इस तरह महिलाओं को असुरक्षित करें ।
बाइट - संगीता कुमारी - मोहनिया विधायक
5
Report