Back
राजनांदगांव में जर्जर भवनों का खतरा: क्या प्रशासन जागेगा?
Raj Nandgaon, Chhattisgarh
0707ZMP _RJN _BUILDING _R
एंकर। राजनांदगांव शहर के कई वार्डों में ऐसे जर्जर भवनों की भरमार है जो अब खतरे की घंटी बन चुके हैं। बारिश के मौसम में इनकी हालत और भी खस्ताहाल हो गई है। दीवारें दरक रही हैं, छतें टपक रही हैं और कुछ भवन तो ऐसे हैं जिनके किसी भी वक्त गिर जाने का खतरा बना हुआ है।इन खतरनाक हालातों के बावजूद भी इन भवनों में लोग रह रहे हैं, अपने जीवन को हर पल दांव पर लगाकर। लेकिन नगर निगम प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी है। न कोई मुआयना, न कोई चेतावनी — और न ही कोई ठोस कार्यवाही
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन नगर निगम की ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिला। स्थिति यह है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी ज़िम्मेदारी सीधे तौर पर प्रशासन की होगी।
हालांकि इस मुद्दे पर जब नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में जर्जर भवनों को चिन्हांकित किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है और संबंधित मकान मालिकों को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं।
मगर सवाल यह उठता है कि क्या यह कार्यवाही समय पर पूरी हो पाएगी? क्या हादसा होने से पहले निगम जागेगा या फिर हमेशा की तरह हादसे के बाद जांच का दौर चलेगा।
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
बाइट- नगर निगम आयुक्त
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement