Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane400601
भिवंडीमध्ये दहीहंडी उत्सव: देवेंद्र फडणवीसांचा विकासाचा संदेश!
UJUmesh Jadhav
Aug 16, 2025 13:16:38
Thane, Maharashtra
तुम्ही गोविंदाचे मनोराचा आम्ही विकासाचे मनोर रचतो‌- देवेंद्र फडणवीस भारतीय सेनेने ऑपरेशन सिंदूरच्या माध्यमातून पाकिस्तानात घुसून पाकिस्तानच्या पापाची हंडी फोडली... मोदीजींच्या नेतृत्वात विकासाची हंडी उंच उंच चाललीयं... ॲंकर... भिवंडीतील कपिल पाटील फाउंडेशन संस्कार प्रतिष्ठान समन्वय, युवा प्रतिष्ठान संस्कार प्रतिष्ठान व किरण देशमुख मित्र मंडळ यांच्या माध्यमातून कृष्णा जन्मोत्सवानिमित्त भिवंडीतील श्री छत्रपती शिवाजी महाराज चौक येथे दहीहंडीचे आयोजन करण्यात आले आहे. या दहीहंडी करीता महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी उपस्थिती लावत गोविंदांची व नागरिकांची आपल्या भाषणातून मने जिंकली. यावेळी फडवणीस म्हणिजे की, महाराष्ट्र सरकारचे ज्येष्ठ मंत्री माननीय गणेश नाईक यांच्या नेतृत्वात या भिवंडी मध्ये मोठ्या प्रमाणात विकास कार्य झाली. मी जेव्हा जेव्हा दहीहंडी करता भिवंडीत येतो, तेव्हा तेव्हा वरून राजाला सोबत घेऊन येतो. याचं कारण काय माझं नाव देवेंद्र आहे आणि देवेंद्र हा पाऊस घेऊन येत असतो. मला आज आमच्या पत्रकारांनी विचारलं की मुंबईपासून भिवंडी पर्यंत सगळीकडे प्रचंड मोठा पाऊस आहे. त्यामुळे दहीहंडीचा काय होणार. मी सांगितलं अरे पावसामध्ये इतका दम नाही की आमच्या गोविंदांना तो थांबवू शकेल. आमच्या गोविंदाचा उत्साह प्रत्यक्ष प्रभू श्रीकृष्णाचा उत्साह आहे. त्यामुळे वरून राजा देखील तो थांबवू शकत नाही. भिवंडी मध्ये तोच उत्साह तुमच्या मध्ये मला पाहायला मिळतोय. माझ्या गोविंदा भगिनी आणि बंधुंनो आपल्याला कल्पना आहे. नुकताच भारतीय सेनेने ऑपरेशन सिंदूरच्या माध्यमातून पाकिस्तान मध्ये घुसून पाकिस्तानच्या पापाची हंडी फोडली आणि आता मोदीजींच्या नेतृत्वात विकासाची हंडी उंच उंच चाललेली आहे. विकासाचे मनोरे लावून त्या हंडीतलं लोणी हे शेवटच्या माणसापर्यंत घेऊन जाण्याचा निर्धार आपण सगळ्यांनी या ठिकाणी व्यक्त केला आहे. कपिल पाटील यांनी अड्डीच वर्षिच्या काळात भिवंडीचे चित्र बदललं आहे. मध्ये अडीच वर्षाच्या काळात खंड पडला होता. पण आता काळजी व चिंता करू नका. आता पुन्हा एकदा भिवंडीचं चित्र पालटण्याच काम आपलं सरकार करून दाखवेल. भिवंडी हे आधुनिक शहर तयार करण्याच काम आम्ही करून दाखवू. तुम्ही गोविंदाचे मनोरे रचण्याचे काम करा, आम्ही विकासाचे मनोरे रचण्याचे काम करू.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 16, 2025 16:34:28
Raebareli, Uttar Pradesh:
पूरे भावा मजरे निगोहां के निवासी शिवा वा आकाश एक बाइक से फुरसतगंज बाजार किसी काम से गये थे तभी घर वापस आते समय पहलवान वीर बाबा चौराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये राहगीरो की सूचना पर पहुची 108 एम्बूलेश से घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज लाया गया जहा प्रथम उपचार के बाद दोनो की हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सक ने जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 16, 2025 16:32:54
Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन और राशमी उपखंड क्षेत्र में संत शिरोमणि अमरा भगत जी के 183वें जन्मोत्सव पर धनगर गाडरी समाज की ओर से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। विभिन्न गांवों से वाहन रैली के रूप में समाजबंधु कपासन नगर पहुंचे, जहां भाजपा नगर एवं ग्रामीण मंडल ने पांच बत्ती चौराहे पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। रैली में शामिल समाजजन पताका थामे नृत्य करते रहे, वहीं ट्रैक्टरों पर सजी आकर्षक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं। अनगढ़ बावजी नरबदिया में रैली संपन्न हुई, जिसमें लगभग 400 समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 16, 2025 16:32:45
Alwar, Rajasthan:
FOR SUPERFAST Insert Link Source Slug 1608ZRJ_ALW_JANMASTAMI_R एंकर विजुअल,बाइट अलवर में आज जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में रविवार को शहर में भव्य यादव समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. गायत्री मंदिर स्थित यादव धर्मशाला से निकाली इस शोभायात्रा को केंद्रीय मंत्री व अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे मंत्री यादव ने कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. कार्यक्रम संयोजकों ने बताया कि शोभायात्रा यादव धर्मशाला से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों अशोक टॉकीज, हॉप सर्कस, घंटाघर, चर्च रोड, पुलिस कंट्रोल रूम व बस स्टैंड होते हुए पुनः यादव धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई. यात्रा में 21 आकर्षक झांकियां शामिल रही. जिनमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन व लीलाओं का चित्रण किया गया. वहीं 200 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गई. जिसने पूरे माहौल को धार्मिक रंग में रंग दिया. शोभायात्रा के दौरान नगरवासी जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धा भाव से शामिल हुए. भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की धुन से वातावरण भक्तिमय हो उठा. आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सांस्कृतिक और धार्मिक एकता को मजबूत करते हैं. और युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं. बाइट__ adv पंकज यादव., यादव समाज जिला प्रवक्ता (गले में पिला पट्टा) बाइट___ राजपाल.,कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष नर्सिंग एसोसिएशन.
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Aug 16, 2025 16:32:37
Sidhi, Madhya Pradesh:
एंकर:- मध्य प्रदेश के सीधी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कर्नाटक पुलिस एक गांव में आरोपी को पकड़ने आई जहां बवाल मच गया, पहले तो कर्नाटक पुलिस और आरोपी के परिवार जनों के द्वारा जमकर छीना झपटी हुई बल्कि मारपीट हुई उसके बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, कर्नाटक के बेंगलुरु पुलिस का आरोप था कि मृतक 376 का आरोपी है, कर्नाटक की स्पेशल कोर्ट ने वारंट जारी किया था ऐसी स्थिति में बैंगलोर की महिला थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने उसके गांव पहुंची हुई थी जहां पुलिस ने पकड़ लिया इस बीच जमकर बवाल हुआ इसके बाद आरोपी कपड़ा पहनने के बहाने घर के अंदर घुसा जहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।। Vo:-1 पूरा मामला सीधी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित कमर्जी थाना क्षेत्र के चिलरी खुर्द गांव का है,जहां निवासी भोले कोरी को कर्नाटक की बेंगलोर महिला थाना पुलिस 15 अगस्त की शाम अचानक भोले कोरी को गिरफ्तार करने पहुंच गई थी,आरोप था भोले ने बेंगलुरु में रहकर 376 की वारदात को अंजाम दिया था जहां कर्नाटक की स्पेशल कोर्ट में वारंट जारी कर दिया है ऐसी स्थिति में कर्नाटक पुलिस सीधी पहुंच आरोपी भोले कोरी को गिरफ्तार करने की कोशिश की उसे दरमियां पुलिस और परिवारजनों के बीच जमकर धक्का मुक्की बल्कि मारपीट भी हुई है जिसका लाइव वीडियो भी निकाल कर सामने आया है इसके ठीक बाद परिवारजन और कर्नाटक पुलिस के बीच सामंजस्य की स्थिति बनी तब जाकर कहीं भोले को एक कमरे में ले जाया गया उसके ठीक बाद ही भोले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि कर्नाटक पुलिस बाहर भोले का इंतजार कर रही थी, घटना की भनक जैसे ही परिजन और कर्नाटक पुलिस को लगी उसके ठीक बात कर्नाटक पुलिस मौके से जहां रफू चक्कर हो गई वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची कमर्जी पुलिस ने आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जया गया तक तक भोले की मौत हो चुकी थी, भोले की मौत की खबर लगते ही परिवार जनों ने जहां अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया वहीं कर्नाटक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं परिवार जनों का आरोप है कि कर्नाटक पुलिस सिविल ड्रेस में ऑटो से गांव पहुंची हुई थी जहां अचानक से भोले को पकड़ कर ले जा रही थी उसे दरमियां हम लोगों ने बीच बचाव किया तो महिलाओं के साथ जमकर चीन झपट बल्कि मारपीट की गई है वहीं मृतक भोले की बेटी का आरोप है कि कर्नाटक पुलिस के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध हो पुलिस जैसे ही पहुंची है उसके ठीक बात से हंगामा और मारपीट हुई है इसके बाद मेरे पिता की मौत हो गई है ऐसी स्थिति में पुलिस के खिलाफ अपराध होना चाहिए स्थानी थाना पुलिस को यह बाहरी पुलिस कोई सूचना नहीं दी थी अचानक से घर में दबिश देकर सिविल ड्रेस में गिरफ्तार करने की कोशिश की जिससे हंगामा और मारपीट हुई है, मामले में परिवार जनों की मांग है कि जब तक पुलिस न्याय उचित कार्यवाही नहीं करेगी तब तक हंगामा चलता रहेगा, वही मामले में चुरहट एसडीओपी विवेक द्विवेदी का कहना है कि कर्नाटक की बेंगलोर महिला थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची हुई थी जहां आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है फिलहाल मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कार्यवाही शुरू कर दी है जांच में जो तथ्य और साक्ष्य निकलकर सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।। बाईट :-1 ममता देवी मृतक पत्नी बाईट :-2 प्रति कोरी मृतक बेटी बाईट :-3 विवेक द्विवेदी SDOP चुरहट VO:-2 बहरहाल बगैर क्षेत्रीय पुलिस के सूचना ही आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस इस कार्य प्रणाली पर जहां लोग तरह-तरह के सवाल खड़ा कर रहे हैं वही पुलिस हिरासत में लेने के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसके बाद परिवारजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं ऐसे में देखना दिलचस्प दिया होगा कि आखिरकार सीधी पुलिस पूरे मामले में क्या कुछ अख्तियार कर पाने में सफल होती है।। आदर्श कुमार गौतम जी न्यूज़ सीधी मध्य प्रदेश
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 16, 2025 16:32:13
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 16 अगस्त के ओएफसी पर डॉग सेव स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर बडी संख्या में आमजन, सामुदायिक नेता और पशु एवं पर्यावरण संगठनों ने इंसानियत और विज्ञान पर आधारित स्ट्रीट डॉग समस्या के समाधान की मांग की,,,,,,पशु प्रेमी शांतना ने बताया कि हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट और राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर सार्वजनिक स्थानों से स्ट्रीट डॉग्स को हटाने के आदेश पर राजस्थान एनिमल लवर्स एकत्रित होकर बेजुबान के बचाव में सडकों पर उतरे,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए यह कहा कि कानून तो हैं, लेकिन उन्हें प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है और स्थानीय निकायों को अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए,,,,,,शांतना ने कहा कि जयपुर में रेबीज़ नियंत्रण की दिशा में प्रगति हुई है,,,,, एक आरटीआई के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों में जयपुर में रेबीज़ से एक भी मौत नहीं हुई है,,,,,मिशन रेबीज़ और हेल्प इन सफरिंग द्वारा संचालित एक बड़े टीकाकरण अभियान के तहत, अगले एक वर्ष में 40,000 कुत्तों को टीका लगाने का लक्ष्य है,,,,,, जयपुर नगर निगम के 2019 के आंकड़ों के अनुसार, शहर में लगभग 50,000 स्ट्रीट डॉग्स हैं, जिससे यह अभियान लगभग पूरे डॉग्स को कवर कर सकता है,,,,, इसलिए जयपुर किसी संकट में नहीं, बल्कि रेबीज़ नियंत्रण का मॉडल बनने की राह पर है,,,,,पशु प्रेमी गुलशन भाटिया ने बताया कि अल्बर्ट हॉल पर पशु प्रेमियों ने सभा कर कुत्तों को हटाने के आदेशों को तत्काल स्थगित करने की मांग पर ज़ोर दिया,,,, उन्होंने आगे कहा कि “कुत्तों को हटाने से समस्या नहीं हटती, बल्कि नई समस्याएं पैदा होती हैं,,,,, समाधान हमारे बच्चों, परिवारों और हमारे बीच रहने वाले जानवरों की रक्षा करते हैं,,,,, हम अधिकारियों के साथ मिलकर 2030 तक जयपुर को रेबीज़ मुक्त बनाने के लिए तैयार हैं, जैसा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय कार्य योजना में है,,,,, बाइट— साची, पशु प्रेमी बाइट— शांतना, पशु प्रेमी बाइट— गुलशन भाटिया, पशु प्रेमी
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 16, 2025 16:31:56
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— प्रदेशभर में जन्माष्टमी का पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है,,,,, राजधानी जयपुर के आमेर में सुबह से ही मंदिरों और घरों में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम,,,,, आमेर का जगत शिरोमणि मंदिर, मेहंदी का बास स्थित सीताराम मंदिर और जयसिंहपुरा खोर श्याम वाला की ढाणी का श्रीइच्छा पूर्ण हनुमान मंदिर भक्ति भाव और सजावट से जगमग हुए,,,, मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा भजन-कीर्तन और सत्संग की स्वर लहरियां वातावरण को भक्तिमय बना रही हैं,,,,, जगत शिरोमणि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ कृष्ण और मीरा के अद्भुत दर्शन का उल्लास देखा जा रहा है,,,, वहीं सीताराम मंदिर में इस बार पहली बार 500 के नोटों की भव्य झांकी सजाई गई, जिसने भक्तों का विशेष आकर्षण बन रहा,,,,,,क्षेत्र के अन्य मंदिरों में फूल बंगला झांकियां सजाकर रंग-बिरंगी रोशनी और सुगंधित पुष्पों से पूरा वातावरण मनमोहक बना दिया है,,,,,,कृष्ण जन्मोत्सव के चलते घर-घर में भी जन्माष्टमी का उल्लास नजर आ रहा है,,,, लोग अपने-अपने घरों में लड्डू गोपाल की झांकी सजाकर विशेष पूजन कर रहे हैं,,,,,, नन्हे-मुन्ने बच्चों को भगवान कृष्ण और राधा के रूप में सजाया जा रहा है,,,,,, बच्चे बांसुरी, मुरली और मोरपंख धारण किए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं,,,,,भोर से ही भक्तजन मंदिरों में कतारों में लगकर दर्शन का लाभ ले रहे हैं,,,,, कई जगहों पर झांकियों के साथ-साथ भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है,,,,, स्थानीय लोग और बाहर से आए श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हो रहे हैं,,,,,,भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों के बीच जन्माष्टमी का पर्व जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में आस्था और परंपरा का जीवंत उदाहरण बन गया है,,,,,,
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 16, 2025 16:31:48
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेंगू, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं नगर में भाजपा नगर मंडल की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जोड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य शंभूलाल धाकड़, चेची मंडल अध्यक्ष मदन गोपाल धाकड़, पार्षद जयदीप बिल्लू, तिरंगा यात्रा संयोजक राकेश गुर्जी सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों ने प्लास्टिक मुक्त बेगूं का संकल्प लेते हुए कार्यकर्ताओं को शपथ भी दिलाई।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Aug 16, 2025 16:31:35
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा सेंटर - बांदा Info -बांदा शहर के सभी मंदिरों मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही हैं। और मंदिरों को फूल मालाओं से और लाइटों की झालरों से सजाया जा रहा है। इन मंदिरों में भजन कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है और इसकी भी तैयारी चल रही है। शहर के छोटी बाजार इलाके में स्थित लगभग 200 साल पुराने राम जानकी मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारी चल रही है। मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने शनिवार को बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। तो वहीं अन्य मंदिरों में भी जोर-जोर से तैयारियां चल रही हैं। रात 12:00 भगवान श्री कृष्ण का जन्म होगा बांदा में दो दिनों तक भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है तैयारी पूरी कर ली गई है और भगवान के जन्म का इंतजार किया जा रहा है Byte --रामचन्द गुप्ता Byte - मेवालाल गुप्ता
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 16, 2025 16:31:29
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में पुलिस और गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना दादरी पुलिस खंडेरा जाने वाले रास्ते पर नहर के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया। वे नहीं रुके और भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया। घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। घायल बदमाश की पहचान बुलंदशहर के गंगेरुआ निवासी चांद मोहम्मद के रूप में हुई। दूसरा बदमाश दादरी के कठहेरा रोड निवासी अमन है। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है। बाईट -- सुधीर कुमार एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा बदमाशों से दो अवैध तमंचे .315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुई। ये दोनों शातिर ट्रांसफॉर्मर चोर हैं। इन्होंने दादरी और आसपास के क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर को नुकसान पहुंचाकर तेल और उपकरण चोरी किए हैं। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 16, 2025 16:31:23
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण ने धरती पर आकर मानवजाति को दिया था गायों की सेवा का संदेश : नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री कृष्ण गौशाला समिति लाडवा को 5 लाख रुपए देने के करी घोषणा लाडवा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने धरती पर आकर मानव जाति को गायों की सेवा करने का संदेश दिया था और भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं गायों को माता मानते हुए सेवा की। उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वयं भी एक-एक गाय को पालने की अपील की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण गौशाला समिति लाडवा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने श्री कृष्ण गौशाला समिति लाडवा में गायों की पूजा अर्चना की और गायों को गुड व चारा खिलाया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री कृष्णा गौशाला समिति लाडवा को 5 लख रुपए देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। प्राकृतिक खेती को करने के लिए देशी गाय किसान को रखने होगा। इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। प्राकृतिक खेती करने से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। साथ ही सभी पोषक तत्वों युक्त पौष्टिक फसल का उत्पादन होगा, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य में सुधार बना रहेगा। स्पीचबाईट,,, मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 16, 2025 16:31:12
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण ने धरती पर आकर मानवजाति को दिया था गायों की सेवा का संदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री कृष्ण गौशाला समिति लाडवा को 5 लाख रुपए देने के करी घोषणा लाडवा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने धरती पर आकर मानव जाति को गायों की सेवा करने का संदेश दिया था और भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं गायों को माता मानते हुए सेवा की। उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वयं भी एक-एक गाय को पालने की अपील की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण गौशाला समिति लाडवा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने श्री कृष्ण गौशाला समिति लाडवा में गायों की पूजा अर्चना की और गायों को गुड व चारा खिलाया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री कृष्णा गौशाला समिति लाडवा को 5 लख रुपए देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। प्राकृतिक खेती को करने के लिए देशी गाय किसान को रखने होगा। इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। प्राकृतिक खेती करने से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। साथ ही सभी पोषक तत्वों युक्त पौष्टिक फसल का उत्पादन होगा, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य में सुधार बना रहेगा। स्पीचबाईट,,, मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 16, 2025 16:30:10
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रोड नंबर दो स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स के शो रूम में अज्ञात चोरों ने नकदी पर हाथ साफ कर दिया. शोरूम की चौथी मंजिल से एक के बाद एक करके तीन चोर ग्राउंड फ्लोर पर उतरे और मास्टर की से गल्ले को तोड़कर करीब 88 हजार रुपए नगद चोरी करके फरार हो गए. ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ये मामला शुक्रवार देर रात 1बजे से लेकर 2 बजे के बीच का है. रोड नंबर दो स्थित गोयल इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक रिंकू गोयल ने बताया कि जब आज हम सुबह रोजाना की तरह अपने शोरूम को खोला .तो पता लगा कि काउंटर का गल्ला खुला हुआ है. और उसमें बीते एक दिन का पूरा कलेक्शन जो कैश रखा हुआ था वो चोरी हो गया. दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया ,तो दंग रह गए . पाया कि एक के बाद एक तीन चोर दुकान में घुसे ओर नगद व कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने साथ ले गया. पूरा का पूरा कैश गायब था. पूरे दिन की जांच पड़ताल के बाद पता लगा की .बीती रात तीन अज्ञात चोर दुकान के अंदर चौथी मंजिल से घुसे और गल्ले को अपने साथ लाये मास्टर की से खोलकर उसमें करीब 88 हजार रुपए नगद को चुराकर अपने साथ ले गए. मलिक ने बताया कि सबसे पहले एक चोर आया. उसने पूरे गल्ले को साफ किया. फिर उसके बाद दूसरा आया उसने फिर जांच पड़ताल की. फिर उसके बाद तीसरा आया और पूरे सामान को बिखेर कर बारीकी से देखा.तीनों चोर नगद रुपए तो ले गए. उसके साथ कुछ जरूरी इलेक्ट्रिक उपकरण भी अपने साथ ले गए. हालांकि अभी सुबह से ही पूरे दुकान में रखे सामान की जांच की जा रही है. ताकि यह पता लगाया जा सके की और क्या-क्या चोरी हुआ है. वही इस पूरे मामले को लेकर अब दुकान मालिक नजदीकी थाना कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि केमरे में तीनों चोर साफ दिखाई दे रहे हैं. एक ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था.. एक बनियान में था और एक का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा. बाइट__रिंकू ,दुकान मालिक
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 16, 2025 16:16:12
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। कल राहुल गांधी के मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु आज ही सासाराम पहुंच गए हैं तथा कल के कार्यक्रम का उन्होंने जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल से बिहार में महागठबंधन के साथियों के साथ जनता के मुद्दों को लेकर जनता की अदालत में जाएंगे तथा उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें जरूर आशीर्वाद देगी। कल के राहुल गांधी का कार्यक्रम काफी प्रभावशाली रहेगा और इसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में दूरगामी पड़ेगा। जनता की अदालत में जनता के मुद्दे को लेकर महागठबंधन के नेता अपनी एकता का प्रदर्शन कर मैदान में आ रहे हैं और ऐसे में जनता उनके जरूर आशीर्वाद देगी। बाइट -- कृष्णा अल्लावरु (कांग्रेस के बिहार प्रभारी)
3
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 16, 2025 16:15:51
Munger, Bihar:
मुंगेर के बरियारपुर में सड़क मार्ग में बादशाही पुल के जगह निर्माणाधीन नई पुल पर संवेदक के द्वारा पुल के दोनों पाया पर शनिवार को बीम को रखा गया। जिससे उम्मीद जग गई है कि जल्द ही डायवर्सन पर जाम लगने की समस्या से बरियारपुर की जनता को राहत मिलेगी। बीम रख दिए जाने से जल्द ही पूल के ऊपर ढलाई का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा उसके बाद पुल के दोनों दिशाओं से सड़क मार्ग को जोड़ दिया जाएगा। उम्मीद किया जा रहा है कि तीन सप्ताह के आसपास उस नई पुल से लोगों को आवागमन की सुविधा मिलने लगेगी। बता दें कि बरियारपुर में बादशाही पुल के समीप निर्माण कार्य करीब 6 माह से चल रहा है। इस बीच मुंगेर में गंगा का जलस्तर खतरा निशान से ऊपर बढ़ जाने के कारण निर्माण कार्य बाधित हो  गया था स्थल पर जो लोगों के आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया था वहां पर अत्यधिक संख्या में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण निर्माण कार्य एजेंसी के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि कौन से कार्य को रोक दिया गया था। लेकिन जब मुंगेर में गंगा खतरा निशान से नीचे उतर गया और पानी का जलस्तर कम हुआ तभी 15 दिनों बाद कार्य को शुरू किया गया और निर्माण अधीन पुल पर भी रखने का कार्य किया गया। इस दौरान स्ट्रक्चर को रखने के लिए दो बड़ी-बड़ी क्रेन को लगाया गया था। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से 2 घंटे तक इस रूट में गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। जब पुल पर बीम को रख दिया गया इसके बाद धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। इस बीच जाम में खाली एंबुलेंस के अलावे सैकड़ो वाहन फंसे रहे। अत्यधिक धूप रहने के कारण गर्मी से ओम राज काफी परेशान रहे। इधर गंगा का जलस्तर कम होने के बाद निर्माण कार्य स्थल पर कार्य में तेजी आ गई है। निर्माण कार्य स्थल पर कार्य कर रहे मैनेजर मानव चौधरी ने बताया कि निर्माण कार्य स्थल पर बीम को रख दिया गया है अब कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगी और जल्दी हम लोग जिले वासियों को यह पुल समर्पित कर देंगे। बाइट पारसी चौधरी
6
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Aug 16, 2025 16:15:31
Jalna, Maharashtra:
नांदेड़: किनवट शहर पैनगंगा नदी की बाढ़ से प्रभावित - ड्रोन वीडियो 1608ZT_NANDED_DRONE_RAIN नांदेड़: किनवट शहर पैनगंगा नदी की बाढ़ से प्रभावित - ड्रोन वीडियो - ड्रोन वीडियो सौजन्य: गणेश बिंगेवार एंकर - पैनगंगा नदी की बाढ़ के कारण नांदेड़ ज़िले का किनवट शहर पानी से प्रभावित हुआ है.. पैनगंगा नदी का तल किनवट शहर से सटा हुआ है... आज पूरे उफान पर बह रही पैनगंगा नदी का पानी किनवट शहर के कई हिस्सों में घुस गया. इस वजह से किनवट शहर में जहाँ तक नज़र जाती थी, पानी ही पानी था. किनवट शहर के निचले इलाकों में पानी घुसने के कारण कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया.. ड्रोन कैमरे से लिया गया किनवट शहर के आज के हालात का यह नज़ारा ख़ास तौर पर ज़ी-24 घंटे के दर्शकों के लिए...
6
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top