Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328001

धौलपुर में पुलिसकर्मियों को साइबर ठगों ने बनाया शिकार!

BSBhanu Sharma
Sept 03, 2025 04:03:58
Dholpur, Rajasthan
धौलपुर साइबर ठगो ने धौलपुर जिले के दो पुलिस कांस्टेबलों को ही अपना शिकार बना लिया पुलिस की ओर से साइबर ठगी के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं अब साइबर ठग पुलिसकर्मियों को ही निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया ठगो ने जिले में एक थाना प्रभारी के मोबाइल को हैक कर उसमें फीड नंबरों एवं पुलिस के ग्रुपों पर लिंक भेजकर दो पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने कौलारी थाना प्रभारी का मोबाइल हैक कर पुलिस के वॉट्सएप ग्रुप में एसबीआई योनो एप का फर्जी लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करने से दो पुलिसकर्मियों के खाते खाली हो गए। जिसमें कांस्टेबल अवनेश जादौन के खाते से 47,100 रुपए और हेड कांस्टेबल आनंद शर्मा के खाते से 49 हजार 500 रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित पुलिसकर्मियों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है धौलपुर साइबर एक्सपर्ट्स ने की एडवाइजरीः अविश्वसनीय APK फाइलें कभी डाउनलोड न करें इंटरनेट या सोशल मीडिया पर शेयर की गई अज्ञात एप फाइल्स (APK) को खोलना सबसे बड़ा खतरा है। इससे हैकर्स आपके फोन का पूरा डाटा चुरा सकते हैं। व्हाट्सएप का ऑटो-डाउनलोड मोड बंद रखें फोटो, वीडियो या अन्य फाइल्स ऑटोमेटिक डाउनलोड होती हैं तो उनमें छिपा वायरस या मालवेयर आपके फोन को संक्रमित कर सकता है M-Kavach एप का इस्तेमाल करें C-DAC हैदराबाद द्वारा विकसित M-Kavach एप को केवल गूगल प्ले स्टोर/एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें। यह एप आपके व्हाट्सएप और फोन को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। अनजान लिंक न खोले मामले को लेकर साइबर थाना प्रभारी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि किसी भी संदिग्ध मैसेज, ईमेल या ब्राउजर लिंक को खोलने से बचें।साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुक रहने की जरूरत है, ठगी किसी के साथ भी हो सकती है। साइबर थाने में दो पुलिस कर्मियों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Sept 04, 2025 15:31:00
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए स्थायी सुरक्षा समिति की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से लैस करने पर जोर दिया गया। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने समिति के सामने हाईटेक सुरक्षा उपकरणों की आवश्यकता का प्रस्ताव रखा। यह प्रस्ताव अब राज्य सरकार को भेजा जाएगा, ताकि सुरक्षा इंतजामों को और मज़बूत बनाया जा सके। राम मंदिर का निर्माण अब लगभग पूर्णता की ओर है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर नई चुनौतियां भी सामने आ रही हैं। शुरू से ही राम जन्मभूमि आतंकी संगठनों की हिट लिस्ट में शामिल रहा है। इसी कारण मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था की ज़रूरत महसूस की जा रही है। बैठक में तय किया गया कि सुरक्षा उपकरणों के जरिए आतंकियों की किसी भी संभावित साजिश को नाकाम किया जा सकेगा। इस बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन सुजीत पाण्डेय, एडीजी एसएसएफ ध्रुवकान्त ठाकुर, एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल, आईबी निदेशक तपन कुमार, अयोध्या मण्डलायुक्त राजेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद अधिकारियों ने श्रीराम मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और चल रहे विकास कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई। सुरक्षा समिति ने स्पष्ट किया कि राम मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। Byte - राजेश कुमार, कमिश्नर अयोध्या Byte - प्रवीण कुमार, आईजी अयोध्या
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 04, 2025 15:30:50
Pilibhit, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है...यहां हाईवे किनारे खड़ी कार पर भूसे से भरा ओवरलोडेड ट्रक गिर गया CLOSE PTC- कार्रवाई करते हुए ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरु कर दी है
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 04, 2025 15:30:40
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा। महानगर में गुरुवार को पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में होटल और गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना मिलने पर छापा मार कार्रवाई की। पुलिस ने 11 युवती और दो पुरुष गिरफ्तार किए हैं। सी ओ सिटी आसना चौधरी के मुताबिक गेस्ट हाउस मालिक दीपक खंडेलवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई दीपक गेस्ट हाउस और देव पैलेस होटल पर की गई है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों स्थानों से देह व्यापार में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त की है। दीपक गेस्ट हाउस से पांच और देव पैलेस होटल से 6 युवतियां पुलिस ने हिरासत में ली है। एक माह के अंतराल में देह व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की है दूसरी बड़ी कार्रवाई है। कोतवाली क्षेत्र में दीपक गेस्ट हाउस और हाईवे थाना में भरतपुर रोड पर देव पैलेस होटल पर मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गयी है। सी ओ सिटी आसना चौधरी का कहना है कि देव पैलेस होटल के मालिक की भी तलाश की जा रही है। byte--सीओ सिटी--आशना चौधरी
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 04, 2025 15:30:34
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा दिनांक 4 सितंबर,स्लग_आवास, रिपोर्ट सतीश तंबोली ___ रक्से गांव में गरीब SC परिवारों के PM आवास पर 20 अगस्त को चला था बुलडोजर, रविदास समाज उतरा समर्थन में, आवास निर्माण करा कर देने के साथ ही मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग, एंकर कबीरधाम जिले के रक्से गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन दो अनुसूचित जाति (SC) हितग्राहियों के आवास पर 20 अगस्त को प्रशासन द्वारा अवैध और अतिक्रमण की कार्रवाई के नाम पर बुलडोजर चलाया गया था, पीड़ित परिवार रोता रहा भी लगता रहा लेकिन उसकी नहीं सुनी गई, पीड़ित परिवारों – रामकुमार खरे और श्रीमती निर्मला खरे – ने आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई गांव के कुछ दबंग व्यक्तियो के इशारे पर राजनीतिक रंजिश के तहत की गई। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने बिना कोई पूर्व सूचना दिए उनके निर्माणाधीन मकानों को तोड़ दिया, साथ ही उनके साथ मारपीट की गई और मोबाइल भी छीन लिए गए । उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई गैरकानूनी थी और उन्हें न्याय से वंचित करने की साजिश के तहत की गई। इस घटना के विरोध में अब छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज खुलकर पीड़ित परिवारों के समर्थन में आ गया है। समाज द्वारा आज कवर्धा कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश स्तरीय एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें समाज के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। धरने के दौरान रविदास समाज ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए निम्नलिखित मांगें रखीं: 1. दोषी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। 2. पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनका घर पुनः निर्माण कर के दिया जाए। 3. तोड़े गए निर्माण कार्य और मानसिक व शारीरिक क्षति के एवज में उचित मुआवजा दिया जाए। 4. घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए ताकि भविष्य में गरीब और वंचित वर्ग के साथ इस प्रकार की कार्रवाई न हो। रविदास समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, अगर समय रहते न्याय नहीं मिला, तो हम राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।"वहीं प्रशासन मामले पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है, अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कदम उठाता है और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में क्या कार्रवाई होती है। बाइट_के एल टांडेकर प्रदेश अध्यक्ष बाइट_निर्मला खरे,पीड़ित बाइट_विनय पोयम, अतिरिक्त कलेक्टर
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 04, 2025 15:30:06
Jaipur, Rajasthan:
Vinay Pant@PantVinay जयपुर SOG मुख्यालय से बड़ी खबर SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण लीक सॉल्वड पेपर पढ़कर परीक्षा पास करने वाला रिंकू यादव गिरफ्तार रिंकू ने पूर्व में गिरफ्तार विनोद कुमार जाट के मार्फत प्राप्त किया था पेपर रिंकू ने 8 लाख रुपए में किया था पेपर का सौदा परीक्षा पास करने के बावजूद अंतिम रूप से नहीं हुआ था रिंकू का चयन पूर्व में गिरफ्तार कार्तिकेय शर्मा के जरिए विनोद के संपर्क में आया था रिंकू प्रकरण में 55 ट्रेन SI सहित 126 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी
0
comment0
Report
Sept 04, 2025 15:20:24
Kholadia, Uttar Pradesh:
वर्षों से बन्द पड़े खेतान मिल परिसर में फिर दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने पुनः लगाया पिंजरा नवाबगंज़ । फैजुल्लापुर की बन्द पड़ी खेतान होस्टोम्ब मिल के परिसर से तेंदुआ पकड़े जाने को अभी एक माह भी नहीं बीता है कि दो दिन पूर्व एक और तेंदुआ दिखाई देने से खलबली मच गई है । मिल परिसर में तेंदुआ होने का वीडियो वायरल होते ही वन कर्मी भी सचेत हो गए और वनाधिकारी के के मिश्रा ने टीम के साथ पहुंचकर तेंदुआ पकड़ने के लिए परिसर में पिंजरा लगाया गया है जिसमें एक मुर्गा भी रखा गया है । बता दें दशको से बन्द पड़ खेतान
1
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 04, 2025 15:16:34
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में ईदे मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। यहाँ मुस्लिम इलाकों के दुकानदारों को पुलिस ने कल जुलूस के दौरान अपने आसपास किसी गलत व्यक्ति को न फटकने देने की भी हिदायत दी है। हालांकि इस दौरान किसी भी मुस्लिम त्यौहार के दौरान सघन जांच को कुछ लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए उचित बताया तो कुछ ने कहा कि यह मुसलमानों के त्योहारों पर ही क्यों होता है। उधर मुसलमानों ने बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी के उस बयान का भी मिला जुला रिएक्शन दिया है जिसमें उन्होंने ईदे मिलादुन्नबी जश्न के दौरान ग़ैर मुल्की झंडो और नारों से दूरी बनाये रखने की हिदायत दी है। इसे लेकर कुछ मुसलमानों का कहना है कि मौलाना का बयान उचित है लेकिन वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि जैसा होता आया है वैसे ही होगा लेकिन मौलाना को इसे लेकर कोई बयान बाज़ी नहीं करनी चाहिए। बाइट्स.. मुस्लिम महिलाएं और पुरुष
4
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 04, 2025 15:16:22
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - DM महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर अवैध अस्पतालों की हुई जांच - कप्तानगंज नगर पंचायत में 5 अस्पतालों की हुई जांच - सरोज हॉस्पिटल और तिरुपति हॉस्पिटल पर जांच टीम को नहीं मिले कागज़ात - स्वास्थ्य विभाग ने दोनों अस्पतालों को नोटिस किया जारी - कप्तानगंज नगर पंचायत के नगर का मामला। बाइट:- प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,कप्तानगंज
2
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 04, 2025 15:15:55
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 0409ZUP_agra_GR_PTC_R ) Date-04/09/2025 PTC ANC-- MID PTC- इस हादसे से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई...महिला का नाम मुन्नी देवी है जो हनुमान नगर के जगदीशपुरा की रहने वाली बताई जा रही है... Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
4
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Sept 04, 2025 15:15:47
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मुजफ्फरनगर में सरकारी अनाज गोदाम से गेहूं और चावल की चोरी का मामला सामने आया है CLOSE PTC- वायरल वीडियो में जो शख्स सरकारी कट्टों को प्राइवेट कट्टों से बदलता दिख रहा है वो खतौली का आटा चक्की कारोबारी पप्पू लाला है
4
comment0
Report
Sept 04, 2025 15:12:23
Kyolaria, Uttar Pradesh:
देवाह नदी के जलस्तर बढ़ने से अमीर नगर गांव के लोग भयभीत उप जिलाधिकारी के साथ में तहसीलदार ने गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया
2
comment0
Report
Sept 04, 2025 15:04:18
Jhansi, Uttar Pradesh:
Jhansi-झांसी प्रेमनगर इलाके में हजरत मोहम्मद साहब के जन्म उत्सव के अवसर पर जश्न ईद मिलादुन्नबी मोहम्मदी जुलूस 5 सितंबर को बाबा वाली मस्जिद से सदर जहीर कुरैशी के नेतृत्व में निकाला जाएगा। मोहम्मदी जुलूस की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मोहल्लों और गलियों को सजाया जा रहा है और शहर में पंडाल के अलावा जगह-जगह स्टॉल लगाए गए हैं। जुलूस के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी कर रखी है।
3
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 04, 2025 15:03:44
Jamui, Bihar:
जमुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ दरभंगा में इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया था। बंदी के दौरान जमुई में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई, जिसमें निजी स्कूल की शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। यह घटना जमुई विधानसभा क्षेत्र के महिसौडी चौक पर हुई। विधायक श्रेयसी सिंह के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और दुकानों को बंद कराने व चक्का जाम करने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच शैली सिंह नामक महिला अपने पति संजीव सिंह और चार छोटी बेटियों के साथ स्कूल जा रही थीं। शैली सिंह ने बताया कि उनकी गाड़ी पर जनसुराज पार्टी का स्टीकर लगा हुआ था, जिसे देखकर बंद समर्थक भड़क गए और उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। शैली सिंह का आरोप है कि टिंकू साह, विक्कू वर्मा, अंकित केसरी सहित 50–60 अज्ञात युवकों ने उनके पति संजीव सिंह के साथ हाथापाई की। जब वह अपने पति को बचाने के लिए वीडियो रिकॉर्ड करने लगीं, तो उनका मोबाइल छीन लिया गया और उनके साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए हाथ पकड़कर झटका दिया गया। इस दौरान चारों मासूम बच्चियां सहम गईं और किसी तरह वे पैदल वहां से निकले। शैली सिंह ने टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि जिस बंद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के सम्मान में बुलाया गया था, उसी बंद के दौरान एक महिला के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर, संजीव सिंह के जनसुराज पार्टी से जुड़े होने और आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी की खबर के कारण यह घटना और भी तूल पकड़ गई है। बताया जाता है कि गाड़ी पर जनसुराज का स्टीकर देखकर ही भाजपा कार्यकर्ता भड़क उठे और संजीव सिंह के साथ मारपीट करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब देखना यह होगा कि जिस तरह प्रधानमंत्री की मां के सम्मान को लेकर यह बंद बुलाया गया, उसी बंद में महिला के सम्मान का हनन करने वालों पर क्या कार्रवाई होती है। बाइट – शैली सिंह, पीड़िता
4
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 04, 2025 15:03:35
Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर   अलग -अलग थाना पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा विदेशी शराब को किया बरामद ,चार लोग गिरफ्तार।  मुंगेर : असरगंज थाना और टेटिया बंबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग -अलग क्षेत्रो में छापेमारी कर  73 लीटर  देशी महुआ शराब की बरामदगी की गयी। वही टेटिया बंबर थाना पुलिस ने गुरुवार की दोपहर को थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव के समीप से दो शराब तस्कर को 35 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही वाइक भी जप्त की है । पुलिस ने बताया की  गिरफ्तार बांका जिले के शंभूगंज थाना अंतर्गत थेवई गांव निवासी गौरव कुमार एवं रूपेश कुमार  है जो देशी शराब का कारोबार करता है।असरगंज थाना पुलिस  ने  गुप्त सूचना के आधार  सजुआ गांव में  एक वैगनआर मारुति कार से दो बोरा 57 लीटर  देशी महुआ शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तारापुर थाना क्षेत्र के अफजाल नगर खुदिया गांव निवासी सचिन कुमार एवं गाड़ी चालक सचिता कुमार अफजाल नगर खुदिया को देसी शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया।  
5
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 04, 2025 15:03:26
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत #बहन के बेटे के साथ बाइक से दो बच्चों को लेकर जा रही थी मायके वियो - कैमूर जिले के मोहनिया परसथूआ पथ पर सिंलौंधा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही बाइक चालक को हल्की चोट आई है। बाइक पर बैठे दो मासूम बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं । इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा रही है। मृत महिला के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र 6 साल और 8 साल के लगभग बताया जा रहा है । मृत महिला भभुआ थाना क्षेत्र के कोहारी गांव के अभिकांत पासवान की 27 वर्षीय पत्नी संगीता देवी बताई गई है जो मोहनिया से मायके जाने के लिए अपने बहन के बेटे के बाइक से दो बच्चों को लेकर रोहतास जिले के कोचस थाना के बाबू के बहुआरा जा रही थी । मृत महिला के ससुर शिवनारायण राम ने बताया मेरी बहू दो बच्चों को लेकर अपने बहन के यहां मोहनिया में आई थी और यहां से अपने बहन के बेटे के साथ बाइक पर बैठ कर रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के बाबू के बहुआरा जा रही थी। तभी सिंलौंधा गांव के पास पीछे जा रहे पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दिया जिससे इसकी मौत हो गई । बाइक चला रहे लड़के को हल्की चोट आई है। अभी हम सभी लोग अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचे हैं जहां उनके शव का पोस्टमार्टम करने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही थी बाइट -शिवनारायण राम,मृत महिला के ससुर
7
comment0
Report
Advertisement
Back to top