Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna803213

बाढ़ में उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़, उमानाथ मंदिर में खास सावन का जश्न!

CRCHANDAN RAI
Jul 14, 2025 05:01:22
Barh, Bihar
बाढ़ के प्राचीन उमानाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को जल चढ़ाने वाले श्रद्घालुओं की सुबह से भारी भीड़ देखी गई। बिहार के कई जिलों से श्रद्धालु देर रात से ही उमानाथ घाट पर जुटने लगे थे। उनके ठहरने के लिए भी उमानाथ मंदिर के पास टेंट की व्यवस्था की गई है। हजारों श्रद्धालु तड़के सुबह से गंगा में स्नान कर उमानाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर गंगा जल अर्पित कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। श्रद्धालु हाथों में बेलपत्र और धतूरे का फूल लेकर महादेव का श्रृंगार करने के लिए सुबह से कतार में लगे हैं। नगर प्रशासन की टीम भी इस बार हजारों श्रद्घालुओं के आगमन को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। गंगा घाट पर किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए एसडीआरएफ की टीम को पहले ही बुला लिया गया है। घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर परिषद ने बांस से बेरीकेडिंग भी की है। मंदिर परिसर के आसपास साफ-सफाई का भी पूरा प्रबंध किया गया है। उमानाथ परिसर को विशेष अभियान चलाकर पहले ही अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। बाइट पुलिस अधिकारी मार्तंड कुमार, लोक स्वच्छता पदाधिकारी, नगर परिषद
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top