Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

गोरखपुर के मोटेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, जानें क्यों!

NTNagendra Tripathi
Aug 04, 2025 07:33:18
Gorakhpur, Uttar Pradesh
पीटीसी वॉक थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। Date: 4-08-2025 स्थान: गोरखपुर सावन के अंतिम सोमवार को स्वयंभू मोटेश्वरनाथ मंदिर पर उमड़ा आस्था का शैलाब गोरखपुर जनपद के पिपराइच स्थित मोटेश्वर नाथ शिव मंदिर में सावन के चौथे यानी अंतिम सोमवार की सुबह भक्तों की भारी भीड़ रही। मंदिर आए शिव भक्तों ने मोटेश्वर नाथ का जलाभिषेक, रूद्राभिषेक आदि करके मोटेश्वरनाथ की पूजा की ऐसी मान्यता है कि मोटे शिव बाबा सभी भक्तों की इच्छित मनोकामना पूरी करते हैं । इस शिव मंदिर में गोरखपुर मंडल सहित नेपाल, बिहार आदि प्रान्तों के शिव भक्त भी स्वयंभू शिव का दर्शन करने आते हैं। और भगवान शिव भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। मोटेश्वर नाथ शिव मंदिर में सोमवार की सुबह से ही कांवड़ियों सहित भगवान मोटेश्वरनाथ के भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठा होने लगी है। भोर से ही शिव भक्तों ने जलाभिषेक आदि चढ़ाकर बाबा का दर्शन पूजन कर अपना जीवन धन्य किया। 'आइए जानते हैं भगवान शिव के इस मंदिर का नाम क्यों पड़ा मोटेश्वरनाथ'' TT: बाईट: मंदिर के महंत संतोष गिरी ने जी मीडिया को बताया कि पुरातन काल में पिपराइच सहित इस क्षेत्र में पीपल के वृक्षों का एक घना जंगल था। इसीलिए क्षेत्र के गांवों जैसे पिपराइच, पिपरा बसंत, पिपरही, पिपरा मोंगलान आदि गांवों का नाम पीपल वृक्ष का बोध कराते हुए नाम रखा गया है। वहीं जहां शिवमंदिर बना है वहां पर स्थित एक पीपल के पेड़ को कोई लकड़हारा काटने लगा। तभी अचानक पीपल के पेड़ के जड़ से खून बहने लगा। यह दृश्य जब उसने देखा तो दंग रह गया क्योंकि कुल्हाड़ी का प्रहार जड़ में छिपे एक शिव लिंग को लगा था। यह बात जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। वहीं जंगल में ही एक संत को आकाशवाणी हुआ। की वहां स्वयंभू भगवान शिव पीपल के जड़ से अवतरित हुए हैं। जिसके बाद उस संत ने शिवलिंग निकाला तथा उसी स्थान पर स्थापित कर लहूलुहान शिवलिंग की धुलाई करने लगे धुलाई करते हुए पानी की धारा से शिवलिंग अचानक मोटा होने लगा। यह देख संत सहित अन्य भक्त आश्चर्यचकित हो गए और फिर इस शिव लिंग का नाम बाबा मोटेश्वर नाथ पड़ गया। भक्तों की मानें तो आज भी स्थापित शिवलिंग में कुल्हाड़ी के काटने का निशान मौजूद है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर मंडल सहित नेपाल, बिहार आदि प्रान्तों के भक्त भी स्वयंभू शिव का दर्शन करने आते हैं। कांवड़ियों द्वारा बड़हलगंज से जल भरकर झांकियों के साथ 100 किमी पैदल चलकर यहां जल चढ़ा मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं। मंदिर के शिव सेवक समिति द्वारा कांवड़ियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैय्या कराई जाती हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए ARF, CRP व स्थानीय पुलिस बल को मंदिर में तैनात किया गया है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 04, 2025 11:51:59
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले की गुन्नौर तहसील क्षेत्र में गंगा का जलस्तर 87 हजार क्यूसेक बढ़ गया है , गंगा का जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है ,जनपद के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने संभल और बदायूं जनपद के सिंचाई विभाग के अफसरों की टीम के साथ गंगा तट क्षेत्र के गांवों का निरीक्षण कर बाढ़ आशंकित गांवों को बाढ़ आपदा के दौरान प्रशासन के अफसरों को सहायता के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए है । डीएम ने बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने के साथ ही बाढ़ आशंकित गंगा तट इलाके में बैरिकेडिंग कर गोताखोरो की तैनाती की बात कही है ।
0
Report
GBGovindram Bareth
Aug 04, 2025 11:51:04
Saiki, Bihar:
ब्रेकिंग/सारंगढ़ सारंगढ़ जिले के भाजपा मंडल की सड़क हादसे में मौत। सारंगढ ,, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में देर रात ड्राइवर को झपकी आने से कार बेकाबू होकर नाले में गिर गई और डोर लॉक होने से 5 लोग अंदर ही फंसे रह गए। सुबह लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, तब तक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हैं। सभी लोग बिलाईगढ़ से भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। मरने वालों की पहचान बिलाईगढ़ जिले के भटगांव निवासी लोकेश साहू और पंकज दास मानिकपुरी ​​​​​​ भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के रूप में हुई है। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है।
0
Report
GJGaurav Joshi
Aug 04, 2025 11:50:57
Nainital, Uttarakhand:
एंकर - उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान रामपुर तिराहा गोलीकांड और महिला आंदोलनकारियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। राज्य आंदोलनकारी संघ की ओर से अधिवक्ता रमन शाह ने कोर्ट को बताया कि दो अक्टूबर 1994 को पृथक राज्य की मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे आंदोलनकारियों पर मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में यूपी पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज और फायरिंग की थी। इस दौरान सात आंदोलनकारियों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कई घायल हुए थे। इसके अलावा सात महिलाओं के साथ दुष्कर्म और 17 अन्य को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के गंभीर आरोप भी लगे थे। मामले की सीबीआई जांच के आदेश हुए लेकिन न्याय की प्रक्रिया लंबित ही रही। सीबीआई ने तत्कालीन जिलाधिकारी अनंत कुमार सिंह सहित आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या, फायरिंग से गंभीर चोट पहुंचाने और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर मुजफ्फरपुर कोर्ट को मामला स्थानांतरित किया, परंतु अब तक सुनवाई पूरी नहीं हो पाई न दोषियों पर कार्रवाई हुई। हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को दो सप्ताह के भीतर विस्तृत जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। बाइट - रमन साह,अधिवक्ता
0
Report
SKSumit Kumar
Aug 04, 2025 11:50:42
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस ड्रोन से मची हलचल! शहर के बीचोंबीच उड़ा ड्रोन! ड्रोन उड़ता देख लोग हैरान काफी देर आसमान में मंडराया हाथरस में शहर के बीचोंबीच राम मंदिर और बागला जिला अस्पताल के ऊपर एक ड्रोन उड़ता देख लोग आश्चर्य में पड़ गए.. काफी देर तक ये ड्रोन आसमान में मंडराता रहा और फिर अचानक गायब हो गया... लोगों के बीच इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं कि... आखिर इस ड्रोन को किसने उड़ाया है और इसके पीछे क्या मकसद है... हाल ही में प्रदेश के कुछ हिस्सों में ड्रोन से दहशत फैलाने के मामले सामने आए थे... हालांकि, हाथरस जिले में पहले ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी... इस घटना के बाद लोग अपने सवालों का जवाब खुद ही चर्चाओं में ढूंढते रहे, लेकिन कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई...
0
Report
AKAlok Kumar
Aug 04, 2025 11:50:35
Sithmara, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात ट्रक व स्कोर्पियो में आमने सामने हुई जोरदार टक्कर स्कोर्पियो में सवार एक महिला सहित चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, घायलों में एक को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित तीनों घायलों की अभी भी है हालात गंभीर, उपचार जारी गजनेर थाना क्षेत्र के कौसम गांव के पास की घटना
0
Report
RSRAKESH SINGH
Aug 04, 2025 11:50:02
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: महज दो दिनों के बारिश में जल जमाव से परेशान हुए छपरा के लोग, शहर के राजेन्द्र कॉलेज जाने वाले रास्ते मे जलजमाव से छात्र सहित आमलोग को बड़ी परेशानी हो रही है, वही सारण प्रमण्डल के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण छपरा कार्यलय तक पानी आ जाने से आफिस का कार्य बंद है, कार्यालय में साँप बिच्छु का डेरा बन गया है, जिस से कर्मी दहसत में है, सड़क पर पानी नगर निगम की कार्यशैली पर लोग प्रश्नचिन्ह लगा रहे है, मौके का जायजा लिया हमारे संवाददाता राकेश कुमार सिंह ने WT राकेश कुमार सिंह
0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 04, 2025 11:49:52
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर के पदमपुर से खबर बींझबायला में व्यापारी के घर हुई लूट का मामला घमुड़वाली पुलिस ने मामले का किया पर्दाफाश पुलिस ने आरोपियों की बीच बाजार निकाली परेड बींझबायला के मुख्य बाजार में तीनों आरोपियों का पुलिस ने बापर्दा निकाला जुलूस घमुड़वाली SHO पृथ्वीराज बिश्नोई और और उनकी टीम का व्यापारी ने साफा पहनाकर किया सम्मान @Pradeepsuthar01
1
Report
MKMohammad Khan
Aug 04, 2025 11:49:43
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 खेत में काम करते समय जहरीले जीव के काटने से युवक की मौत शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में खेत पर काम करते समय एक युवक की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। हेड कांस्टेबल नरपत सिंह ने बताया कि ईरास पंचायत मुख्यालय निवासी राम लक्ष्मण पुत्र नानूराम गुर्जर (30) रविवार दोपहर अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक किसी जहरीले जीव ने उसे काट लिया, जिससे वह बेहोश हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने उसे तुरंत आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
3
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 04, 2025 11:49:34
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू उपखंड क्षेत्र के मेघपुरा में धार्मिक उत्साह के साथ कावड़ यात्रा का आयोजन हुआ। आचार्य पंडित रामपाल शर्मा ने बताया कि रामनगर के पास स्थित संडेसरा माता मंदिर से देवरिया महादेव तक यह भव्य यात्रा निकाली गई। मार्ग में मेघपुरा ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर कावड़ियों का स्वागत किया। बड़ी संख्या में महिलाएं कावड़ लेकर मंदिर पहुंचीं और जलाभिषेक कर श्रद्धा अर्पित की। पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा, जिससे माहौल भक्तिमय बन गया।
2
Report
RVRaunak Vyas
Aug 04, 2025 11:49:21
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर मानवता को शर्मसार करती तस्वीरें, महिला को खंभे से बांधने की घटना, रामपुरा बस्ती इलाके का बताया जा रहा वीडियो, मानसिक रूप से बीमार होने की बताई जा रही है जानकारी, स्थानीय लोगों का दावा, महिला कर रही थी लगातार उपद्रव, कहा ये जा रहा की कारों के कांच तोड़ने और बच्चों पर हमले के डर से महिला को खंभे से बांधा गया। पुलिस पहुंची मौके पर, मामले की जांच की शुरू, पुलिस ने महिला को हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा, घटना ने शहर में मानसिक स्वास्थ्य और संवेदनशीलता को लेकर सवाल खड़े किए, वही अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी हो रहा वायरल note - वीडियो में महिला की पहचान को छुपाए, ब्लर कर दे
3
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 04, 2025 11:49:15
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग मिनी शराब फैक्ट्री न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:करायपरसुराय थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में शराब माफियाओं के विरुद्ध स्थानीय थाना उत्पाद विभाग हिलसा और उत्पाद विभाग बिहार शरीफ मुख्यालय की संयुक्त छापामारी में बड़ी कार्रवाई की।इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार ने बताया कि इलाके में शराब माफिया पानी के बीच शराब की खेती की जा रही थी ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। उत्पाद पुलिस ने ड्रोन से देखकर पुलिस ने 26 भरे ड्रम मिले।जिसमें अर्धनिर्मित चुलाई शराब नष्ट किया गया। पुलिस ने डॉग स्काइड की भी मदद ली। आपकी बात दे की ऐसा इलाका जो बरसात में जलमग्न रहता है। यहां किसानों की आवाजाही भी नहीं रहती, क्योंकि खेत डूबे रहते हैं। पानी हटने के बाद दलहन की खेती होती है। तब तक शराब के धंधेबाज यहां बेधड़क शराब बना रहे हैं। रास्ता नहीं है, इसलिए पुलिस की गाड़ियां नहीं पहुंच पातीं। पुलिस पैदल जाए तो जलप्लावित क्षेत्र में एक किलोमीटर दूर से ही दिख जाती है। पुलिस ने लगभग 5500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया और 400 लीटर चूलाई शराब बरामद करते हुए कई भट्ठियां और उपकरण को भी नष्ट किया। इस मामले में चिक्कू पासवान पप्पू पासवान और मुकदमा दर्ज किया गया है। बाइट।मुन्ना कुमार इंस्पेक्टर ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
4
Report
RKRupesh Kumar
Aug 04, 2025 11:48:55
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के 6 आदिवासी ब्लॉकों में कार्यरत 265 मोबेलाइजरों को पिछले 7 माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई है। मोबेलाइजर पेशा एक्ट के तहत ग्राम सभाओं का संचालन करते हैं, शासन की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाते हैं और वर्तमान में गांवों में ई-केवाईसी का कार्य भी कर रहे हैं। मोबेलाइजरों का कहना है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में उनका वेतन 4,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये करने का वादा किया था, लेकिन न तो वेतन बढ़ा और न ही पिछले 7 माह का भुगतान हुआ। इसी मांग को लेकर आज जिले भर के मोबेलाइजर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। डिप्टी कलेक्टर नीता डहेरिया ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा करते हुए उन्हें जल्द ही वेतन दिलाने का आश्वासन दिया। मोबेलाइजरों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं,तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बाइट -1- सीमा वरकड़े,पेशा मोबेलाइजर बाइट -2- सारिका भूसूमकर,पेशा मोबेलाइजर बाइट -3- नीता पटले,डिप्टी कलेक्टर बैतूल
1
Report
AGAbhishek Gour
Aug 04, 2025 11:48:30
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- जिले में खाद की कमी होने से किसानों को खाद के संकट से जूझना पड़ रहा है। नर्मदापुरम मुख्यालय पर स्थित मार्कफेड के गोदाम पर किसानों की लंबी कतार खाद की उपलब्धता और वितरण की कहानी खुद ही बयां कर रही है। किसानो की गोदाम पर यूरिया खाद के लिए लाइन लग रही है। किसान सुबह से गोदाम पहुंचकर खाद के लिए लाइन में लग रहे हैं। लेकिन देर शाम तक किसानों को भूखे प्यासे लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाद नहीं मिलने से उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। समय पर खाद नहीं मिली तो फसल पर असर पड़ेगा साथ ही किसानों को आर्थिक नुकसान भी होगा। वीओ01- किसान डीएपी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा खपत वाले उर्वरक यूरिया की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। किसानों को खाद के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। कृषि विभाग किसानों को यूरिया डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके,एसएसपी और नैनो डीएपी अपनाने की सलाह दे रहा है। लेकिन किसान इसे मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि ये विकल्प उतने असरदार नहीं हैं। वीओ02- वहीं गोदाम प्रभारी महेश चौधरी का कहना है कि यूरिया कम मात्रा में आ रहा है। इस कारण यह समस्या बनी हुई है। सोसाइटी में भी खाद दे दिया है लेकिन किसान वहां से लेना पसंद नहीं कर रहा है। वर्तमान में नर्मदापुरम के मार्कफेड गोदाम पर 500 मेट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है। लेकिन अभी 50 मेट्रिक टन ही यूरिया आया है। पर्याप्त खाद्य की उपलब्धता नहीं होने के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। बाइट(A1)- मुकेश साहू ( रंढाल ) बाइट(A2)- वीरेंद्र गौर ( गुनोरा ) बाइट(A3)- माखन गौर ( गुनोरा ) बाइट(A4)- श्याम सुंदर गौर ( खेड़ला ) बाइट(A5)- महेश चौधरी ( गोदाम प्रभारी )
1
Report
MKMohammad Khan
Aug 04, 2025 11:48:23
Bhilwara, Rajasthan:
Breaking news मांडल /भीलवाड़ा दो बाईकों की भिड़ंत में तीन युवक हुये घायल, मांडल थाना क्षेत्र के रावों का खेड़ा के पास हुई घटना, राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची मौके पर, दुर्घटना में घायल हुए घायलों को पहुंचाया अस्पताल, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, दुर्घटना को देख मौके पर लगा लोगों का जमावड़ा,
2
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Aug 04, 2025 11:48:17
Korba, Chhattisgarh:
एंकर - कोरबा कलेक्टरेट परिसर में स्थित जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में सोमवार को ई-हियरिंग की सुविधा का विधिवत शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया द्वारा वर्चुअल फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रायपुर स्थित राज्य उपभोक्ता आयोग से ऑनलाइन किया गया। कोरबा जिला उपभोक्ता फोरम में ई हियरिंग की शुरुवात होने से अब उपभोक्ता मामलों में दर्ज शिकायतों की सुनवाई पक्षकार अपने घर, ऑफिस या संस्थान से ही कर सकेंगे क्योंकि देशभर के उपभोक्ता एवं अधिवक्ता तकनीकी माध्यमों से सीधे जुड़ सकेंगे जिससे उपभोक्ताओं को त्वरित और सुलभ न्याय सुविधा मिलेगी और समय एवं संसाधनों की बचत भी होगी। इस अवसर पर न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने कहा कि यह सुविधा राज्य में न्याय व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और डिजिटल बनाएगा। कार्यक्रम के दौरान मयंक सक्सेना विरुद्ध आदित्य बिड़ला प्रकरण में ई-हियरिंग के माध्यम से सुनवाई भी की गई। जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्यों ने ई-हियरिंग की तकनीकी विशेषताओं को लेकर कहा कि यह सुविधा उपभोक्ताओं और अधिवक्ताओं के लिए समय और लागत की बचत करेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली से सुदूर क्षेत्रों के लोग बिना आयोग के चक्कर लगाए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे। बाइट - ममता दास, सदस्य बाइट - पंकज देवड़ा, सदस्य बाइट - अशोक तिवारी, हाई कोर्ट अधिवक़्ता
3
Report
Advertisement
Back to top