Back
हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश: गोला नदी का जलस्तर बढ़ा!
VKVINOD KANDPAL
Aug 11, 2025 07:01:35
Haldwani, Uttarakhand
एंकर : हल्द्वानी में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, भारी बारिश के चलते गोला नदी का जलस्तर बढ़ गया है, बैराज़ के कैचमेंट एरिया मे बारिश से लगातार जलस्तर बढ़ रहा है, गौला नदी के डाउनस्ट्रीम मे 2643 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और निचले इलाकों मे बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की गयी है, हल्द्वानी, नैनीताल मे भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, अगले 3 घंटो मे बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसके चलते जिले मे मे प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट पर है और नगर निगम ने नदी, नालों किनारे अनाउंस करवा कर आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है,
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VSVISHAL SINGH
FollowAug 11, 2025 10:03:46Noida, Uttar Pradesh:
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा टिकटैक फतेहपुर मामले पर
ये सत्ता के साथ मिलकर ऐसा कर रहे है।
सपा विधायक हसन रूमी टिकटैक
फतेहपुर पर--ये लोग बाकायदा सत्ता के संरक्षण पाकर फतेहपुर में ऐसा किये है।ये कल सदन में मुद्दा उठायउँगा।
बृजेश पाठक pda पर---ये लोग सपा के pda पाठशाला से घबरा गए है
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 11, 2025 10:03:29Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- भाजपा की तिरंगा यात्रा
स्थान- उधम सिंह नगर
रिपोर्टर- विजय आहूजा
एंकर- देश के शहीदों को नमन करते हुए भाजपा ने आज रुद्रपुर में तिरंगा यात्रा निकाली । इस दौरान तिरंगे हाथ मे लिए भाजपा कार्यकर्ता वंदेमातरम के नारे लगा रहे थे।
वॉइस 1- भाजपा के संत कबीर मंडल ने फुलसूंगा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली। दक्ष क्षेत्र से शुरू हुई यह यात्रा कई कालोनियों से गुजरी। इस दौरान सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ हाथ मे तिरंगा लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे उदघोष लगा रहे थे।जगह जगह लोगो ने इस तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। मेयर विकास शर्मा ने कहा कि देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहें है।
( बाइट– विकास शर्मा, मेयर)
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 11, 2025 10:03:18Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी के जार्जटाउन में बारिश के चार दिन बाद भी जल जमाव,
दो हजार की आबादी भारी जल जमाव के चलते घरों में कैद,
ड्रेनेज सिस्टम की अव्यवस्था का दंश झेल रहे स्थानीय लोग।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में चार दिन पहले हुई बारिश का दंश शहर के लोग अभी भी झेल रहें हैं। शहर के सबसे पॉश जार्जटाउन इलाके में चार दिन पहले हुई बारिश के चलते अभी भी जल जमाव के हालात हैं। यहां रहने वाली करीब दो हजार की आबादी घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं। जार्जटाउन से सीएमपी कॉलेज के बगल से जाने वाली सिविल लाइंस को जोड़ने वाली सड़क पर घुटने के बराबर पानी भरा हुआ है। लोग चार दिनों से इसी पानी के बीच से आने जाने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके की यह समस्या वर्षों पुरानी है। शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया गया। लेकिन ड्रेनेज सिस्टम की अव्यवस्था ने जार्ज टाउन वासियों को मुश्किलों में डाल दिया है। लोगों का कहना है कि बारिश के पानी के साथ साथ सीवर का पानी बीमारियों को जन्म दे रहा है। कोई भी जिम्मेदार यहां की सुध लेने वाला नहीं है।
बता दें कि शुक्रवार की सुबह में प्रयागराज में बारिश हुई थी। जिसके चलते शहर के अधिकांश इलाकों में बारिश के चलते जल जमाव के हालात देखने को मिले थे। जिसमें सबसे अधिक जार्ज टाउन इलाका प्रभावित हुआ था। कई जगहों से पानी तो निकल गया, लेकिन जार्ज टाउन का एक हिस्सा अभी भी जल जमाव से जूझ रहा है। खास बात यह है कि इस इलाके में वीवीआईपी भी रहते हैं। हाईकोर्ट के बड़े वकील से लेकर कई रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस के अलावा शहर के बड़े डॉक्टर्स भी रहते हैं। इन सबके बावजूद एक बड़ी आबादी जल जमाव से जूझ रही है। लोग बेहद जरूरी होने पर जल जमाव के बीच घुटने भर पानी से या फिर गाड़ियों से निकलने के लिए मजबूर हैं।
1-
वॉक थ्रू... जार्ज टाउन जल जमाव वाली सड़क से
2-
वॉक थ्रू... सिविल लाइंस की तरफ से जल जमाव वाली सड़क से
बाइट -- विनीता, हाईकोर्ट की वकील
बाइट -- एसके बनर्जी, चार्टर्ड अकाउंटेट
बाइट -- कलावती, स्थानीय निवासी
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 11, 2025 10:03:11Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र में स्थित हीरामल बाबा के मंदिर में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी संतोष उर्फ अन्ना माली को गिरफ्तार कर लिया साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 11, 2025 10:02:58Noida, Uttar Pradesh:
कपिल देव अग्रवाल मंत्री यूपी टिकटैक
आज सदन में विपक्ष का रैवैया गैर जिम्मेदाराना था
फतेहपुर की घटना पर सरकार गंभीर है।लॉ एंड आर्डर से खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 11, 2025 10:02:53Mumbai, Maharashtra:
Sachin Meat Ban
Byte :- Sachin Ahir, MLC, Uddhav Thackeray Shivsena
ये जानबूझकर इसीलिए किया जा रहा हैl ये लोग कौन होते है तय करने वाले, क्या हिंदू परिवारों में नॉनवेज नहीं खाते है?? और वो भी 15 अगस्त का नाम लेकर बैन कर रहे है, आप क्या बताना चाह रहे है, ऐसे अधिकारियों पर कारवाई करनी चाहिए, ये लोग समाज को बाटने का काम कर रहे हैl ये बीजेपी अपने वोटर को एक करने के लिए सोची समझी साजिश के तहत काम कर रहे हैl
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 11, 2025 10:02:46Mumbai, Maharashtra:
Byte :- Sachin Ahir, MLC, Uddhav Thackeray Shivsena
अब तो मंत्रिमंडल के लोग भी बोल रहे है कि एक योजना को लेकर इस तरह से सामाजिक दृष्टिकोण से और घटनात्मक फिर वो आदिवासी समाज के लोग हो या कोई और, उनकी निधि निकाल कर महिलाओ के वोट लाने के लिए इस्तेमाल का रहे है तो ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात हैl ये आगे जाकर लोगो में गलत भावना पैदा करेगीl
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 11, 2025 10:02:41Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा में पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप बनी पानी की तलाई से पानी की निकासी का स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए एडीएम रामस्वरूप चौहान को ज्ञापन सौंपा है लोगों का कहना है एक ओर सरकार जल संरक्षण की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से तलाई से पानी की निकासी कर व्यर्थ बहाया जा रहा है जिसे रोका जाए
0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
FollowAug 11, 2025 10:02:28Beed, Maharashtra:
बीड: महायुतीतील वादग्रस्त भ्रष्ट मंत्र्यांविरोधात ठाकरे गटाचे रास्ता रोको आंदोलन
Anc: महायुतीतील विशेषतः शिंदे गटातील वादग्रस्त मंत्र्यांविरोधात बीडमध्ये ठाकरे गटाकडून निदर्शन करत रास्ता रोको आंदोलन करण्यात आले. अलीकडील काळात शिंदे गटातील मंत्री वादग्रस्त ठरत असून त्यांच्यावर भ्रष्टाचाराचे आरोप होत आहेत. तसेच कृषी मंत्री माणिकराव कोकाटे यांच्या विरोधात देखील घोषणाबाजी करत तासभर रास्ता रोको करण्यात आला. शहरातील धुळे सोलापूर राष्ट्रीय महामार्गावरील अण्णाभाऊ साठे चौकात आंदोलन करण्यात आले. या भ्रष्ट मंत्र्यांचे राजीनामे घ्यावेत अशी मागणी यावेळी करण्यात आली.
बाईट: परमेश्वर सातपुते - शिवसैनिक
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 11, 2025 10:01:51Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1108ZUP_fzb_hadsa_r)
Date-11/08/2025
हादसा
Anc-- यूपी के फिरोजाबाद में उस वक्त एक हादसा हो गया जब अनियंत्रित कर नाले में गिर पड़ी मामलाथाना उत्तर क्षेत्र के झील की पुलिया के पास का है जहां एक बड़ा हादसा टल गया एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर पास बने नाले में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत रेस्क्यू कर पुलिस टीम ने तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात है कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
ASAmit Singh01
FollowAug 11, 2025 10:01:44Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : भारी बारिश के चलते सड़क में धंसाव, बढ़ी दुर्घटनाओं की आशंका
एंकर : ऋषिकेश में भारी बारिश की वजह से हरिद्वार रोड पर कई जगह सड़क धस गई है। कई स्थानों पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। सड़क धंसने और गड्ढों की वजह से हादसे होने की आशंका बनी हुई है। इसी के साथ गड्ढों की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम भी हो रहा है।
वी.ओ : ऋषिकेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से शहर की कई सड़कों को भारी नुकसान भी हुआ है। कई सड़कों का डामर उखड़ कर बह गया है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना हरिद्वार रोड पर वाहन चालकों को करना पड़ रहा है। पुरानी चुंगी पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिनमें बारिश के दौरान पानी भर जाता है और वाहन चालकों को यह गड्ढे दिखाई नहीं देते। आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। अखंड आश्रम के सामने भी एक बड़ा गड्ढा सड़क पर हुआ है। जो सड़क हादसों को न्योता देने में लगा है। त्रिवेणी घाट चौक पर गटर का ढक्कन भारी बारिश के बीच लापता हो गया है। गटर का पानी भी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। चौक पर ही सड़क अंदरुनी रूप से धंस गई है। जिसमें बारिश का पानी तेजी से अंदर समा रहा है। पुलिस ने बैरिकेडिंग गेट लगाकर वाहनों को गड्ढे में जाने से बचाने का प्रयास किया है। जगह संकरी होने की वजह से त्रिवेणी घाट चौक पर ट्रैफिक जाम हो रहा है।
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 11, 2025 10:01:28Jaunpur, Uttar Pradesh:
गौराबादशाहपुर नगर पंचायत गेट बंद कर सभासदों का प्रदर्शन, EO ने पुलिस बुलाकर खुलवाया गेट
जौनपुर। गौराबादशाहपुर नगर पंचायत में सभासदों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज सभासदों ने नगर पंचायत का मुख्य गेट बंद कर दिया, जिससे कार्यालय का कामकाज ठप हो गया।
सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाकर गेट खुलवाया। इस दौरान कर्मचारियों और सभासदों के बीच कहासुनी और हल्की झड़प भी हो गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति शांत हो सकी।
सभासदों का कहना है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत करेंगे।
बाईट- शशिकांत तिवारी नगर पंचायत ईओ
बाईट अतीक अहमद सभासद
बाईट- जितेंद्र कुमार सभासद पर्तनिधि
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 11, 2025 10:01:16Jamshedpur, Jharkhand:
भाजपा द्वारा निर्देशित हर घर तिरंगा अभियान के तहत जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विभिन्न मंडलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफलता पूर्ववक सफल करने के उद्देश्य से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास नें एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया गया, इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ताओं के बीच रघुवर दास ने तिरंगा वितरण कर हर घर तिरंगा को बढ़ावा देने का अभियान की शुरुआत की है, रघुवर दास ने कहा के प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के हर घर एक व्यक्ति के दिल में राष्ट्रीय के प्रति प्रेम जगाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है, हम भी जमशेदपुर के हर एक व्यक्ति से अपील करना चाहते हैं कि लोग अपने घर के आगे एक तिरंगा लगाकर देश के प्रति अपना एक योगदान दे, जिससे आने वाली पीढ़ी को देश के प्रति प्रेम और राष्ट्रभक्ती बढ़ेगी, उसी के तहत पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के हर मंडल अध्यक्ष को सैकड़ो की संख्या में तिरंगा देकर अपने-अपने क्षेत्र के हर घर में तिरंगा लगने की अपील की गई है l
बाईट......रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड।
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowAug 11, 2025 10:00:59Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र ने तहसील की कमान संभालते ही एक्शन में आ गए है। पिरान कलियर में 24 अगस्त से शुरू होने वाले सालाना उर्स मेले को लेकर तैयारियो में जुट गए। जिसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र ने विभागीय अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। वही बैठक में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, यातायात, सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की गई। साथ ही यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि उर्स मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस बार उर्स मेला अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो। सभी विभागों को उनकी ज़िम्मेदारियाँ स्पष्ट रूप से बता दी गई हैं। और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
बाईट - दीपक रामचंद्र ( ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की )
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 11, 2025 10:00:40Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
खुर्जा में दबंगों की दबंगई का वीडियो वायरल।
बाइक से स्कार्पियो टच होने पर बाइक सवारों ने जमकर काटा बवाल।
वायरल वीडियो में लाठी-डंडों से स्कार्पियो में तोड़फोड़ करते नज़र आ रहा दबंग।
आरोपियों पर आगे जाकर स्कोर्पियो सवार से मारपीट का भी आरोप।
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में तेलिया घाट स्थित रेलवे क्रोसिंग का मामला।
0
Report