Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kamrup Metropolitan781035

असम में गोमांस पर कार्रवाई: 133 गिरफ्तार, एक टन गोमांस जब्त!

SARIFUDDIN AHMED
Jul 02, 2025 14:30:59
Guwahati, Assam
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा के निर्देशानुसार असम में गौ मांस पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 133 लोगों को हिरासत में लिया है और एक टन से अधिक संदिग्ध गोमांस जब्त किया है। यह कार्रवाई असम गोसंरक्षण अधिनियम, 2021 के तहत राज्यभर में चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा थी। पुलिस ने यह अभियान स्वप्रेरणा से शुरू किया, जिसका उद्देश्य संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध पशुवध और अनधिकृत गोमांस बिक्री पर रोक लगाना था। BYTE--- translat डिब्रूगढ़ पुलिस अधीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल और रेस्टोरेंट में नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिलने के बाद छापेमारी की गई और वहां से गौमांस बरामद किया गया। देखा जाए तो असम के खास तौर से धुबरी कोकराझार गुवाहाटी नौगांव और डिब्रूगढ़ जैसे शहरों में खासतौर से गो मांस को लेकर छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी हुई देखा जाए तो गुवाहाटी के खासतौर से हाथी गांव, सेजूबड़ी, झालकुबरी ,सातगांव इन इलाकों में खासतौर से छापेमारी की गई देखा जाए तो लगातार छापेमारी अभी भी पूरे असम में चल रहा है हमने कुछ लोगों से बातचीत की उन्होंने साफ तौर से कहा कि इस तरह से इधर पकड़ बीच-बीच में होते हैं इसके अलावा संपूर्ण रूप से गो मांस को बंद करना चाहिए ना की राजनीति के तहत कभी-कभी अभियान की जाए । वहीं दूसरी और मुस्लिम समाज के तरफ से भी प्रतिक्रिया आई उन्होंने साफ तौर से कहा कि मुसलमान होने के लिए गौ मांस खाना जरूरी नहीं गो mans बंद करने से मुसलमान का भला ही हुआ है क्योंकि रोमांस के जरिए तरह-तरह के बीमारी होती है और कीमत भी लगातार गो मांस का बढ़ रहा है बंद होने से मुसलमान का भला ही होगा। BYTE--- ADVOCATE ELIAS AHMED BYTE--- asrof ALI मुस्लिम समाज के लोग गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद NB कुछ बीफ के शॉट है उसको ब्लर कर देना चाहिए
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement