Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Giridih815302

गिरिडीह में राशन वितरण पर भाकपा माले का उग्र प्रदर्शन!

Mrinal Sinha
Jul 01, 2025 13:31:24
Giridih, Jharkhand
एभीबी : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय का भाकपा माले के कार्यकर्ताओं एवं उग्र कार्डधारियों ने सामूहिक रूप से घेराव किया. कार्यालय का घेराव पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हजारों ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जून महीने में तीन बार अनाज वितरण की बात को लेकर सरकार और प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. भाकपा माले के नेताओं ने बताया कि बीडीओ कार्यालय की ओर से पत्र जारी कर जून माह में तीन बार राशन वितरण की घोषणा की गई थी, लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया गया. समय सीमा समाप्त होते ही भाकपा माले ने आपूर्ति कार्यालय को घेर लिया और जवाबदेही की मांग की. इधर मामले को लेकर उप प्रमुख शेखर सुमन ने बताया कि 1 से 15 जून तक जून और जुलाई का राशन देना था वहीं 16 जून से 30 जून के बीच अगस्त का राशन वितरण किया जाना था। लेकिन आज 1 जुलाई होने के बावजूद अब तक कार्डधारियों को सिर्फ जून महीना का राशन दिया गया है, जिससे सभी कार्डधारी आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार जून माह में एक साथ तीनों माह का राशन मिलना था और इसी मांग को पूरा करवाने के लिए घेराव किया गया है और विभाग से सवाल किया गया है. बाईट : शेखर सुमन, उपप्रमुख मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement