Back
डूंगरपुर में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दंपत्ति पर हमला!
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बदमाशो ने दंपत्ति से बाजार व घर के आंगन तक जाकर की मारपीट, लट्ठ व कड़े के हमले से पति हुआ घायल
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में इन दिनों बदमाशो को पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है। बीती रात कोतवाली थानांतर्गत डूंगरपुर शहर में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दो बदमाशो ने एक दंपत्ति के साथ मारपीट की वही लट्ठ व कड़ा मारकर पति को घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।
बॉडी - कोतवाली थाने में रिपोर्ट देने पहुंचे पीड़ित हर्षद जैन ने बताया कि वह बीती रात अपनी पत्नी के साथ कार लेकर डूंगरपुर शहर से गेंजी घर जा रहा था। इस दौरान शहर के प्रताप नगर सर्किल के पास बाइक सवार दो बदमाशो ने कार के बराबर आकर कार के कांच पर मुक्के मारने शुरू कर दिए और कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार नहीं रोकने पर बदमाशो ने आगे जाकर अपनी बाइक को कार के आगे लगा दी। वही शराब के लिए पैसे मांगने लगे। पैसे नहीं देने पर बदमाशो ने दंपत्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इधर जैसे तैसे दंपत्ति जान बचाकर कार में बैठकर शहर की न्यू कॉलोनी में अपने ताऊजी के घर के पास पहुंचे। लेकिन बदमाश उनका पीछा करते हुए वहा भी पहुंच गए वहा पर लट्ठ व कड़े से पति के साथ फिर से मारपीट की ओर उसे घायल कर दिया। इधर परिजनों के इकट्ठे हो जाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित दंपत्ति ने कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।
बाइट - हर्षद जैन पीड़ित
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement