Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018
शाहजहांपुर में शिव मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा, ग्रामीणों ने लिया भाग
AYAmit Yadav
Jul 25, 2025 04:34:01
Jaipur, Rajasthan
खबर:--टीवी+हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन: शाहजहांपुर, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--शाहजहांपुर..... इंट्रो:--हरीनगर(कोटपूतली-बहरोड़)....शाहजहांपुर के हरीनगर गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव परिवार मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्रामीणों की मौजूदगी हवन में आहुति देने के पश्चात मंदिर में शिव परिवार मूर्तियों की स्थापना विधिविधान से स्थापित की गई । मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी। साथ ही भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी पाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर अहीर रेजीमेंट संघर्ष समिति युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंदर यादव, समाजसेवी केडी यादव, डॉ दीपिका यादव ,पलावा सरपंच मनोज चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र धनवाल ने की । संचालन राजा पंडित ने किया।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DBDURGESH BISEN
Jul 26, 2025 04:17:31
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेण्ड्रा / स्लग flood / 26-7-25 एंकर - पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से बिगड़े हालात, इलाके के नदी नाले उफान पर , कई जगह बह रहा है पुल के ऊपर से पानी, कई तालाब टूटे , सड़कों पर सैलाब जैसी स्थिति, लगातार हुई बारिश से डरे सहमे में लोग, लोगों के घरों में घुसा पानी... हजारों एकड़ में लगी धान और सब्जी की फसले हो रही है बर्बाद, किसानों ने की सरकार से सर्वे और मुआवजे की मांग... गोरिल्ला पिंड मरवाही इलाके में पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम और मूसलाधार बारिश से अब लोग डरने लग गए हैं लगातार हुई बारिश का जन जीवन पर व्यापक असर देखने को मिला है जहां इलाके से निकलने वाले सभी नदी नाले तूफान पर हैं तो लगातार हुई बारिश से निर्माण अधीन नेशनल हाईवे 45 के कई डायवर्सन पुल बह गए हैं जिसकी मरम्मत का कार्य जारी है, वही पहाड़ी इलाकों के अलावा मैदानी इलाकों में भी बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है, लगातार हुई मूसलाधार बारिश से मरवाही को मध्य प्रदेश के कोतमा से जोड़ने वाला भेड़वा नाला पुल पूरी तरह जलमग्न है पल के लगभग 5 फीट ऊपर से पानी बह रहा है, जिसका दृश्य काफी भयावह नजर आ रहा है लोग इसे देखने जा रहे हैं.. वही लगातार हुई बारिश से तालाबों में इतना पानी आया कि तालाब की मेड टूट गई है जिस तालाब का पानी सड़कों पर बह रहा है, लगातार हुई बारिश की वजह से इलाके में लगी हजारों एकड़ धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है जहां तक नजर जा रही है किसानों के खेत पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं, लगातार हुई बारिश की वजह से खेतों के मेढ़ टूट गए हैं खेतों में लगाई गई धान की फसल बह गई है, यह अत्यधिक पानी की वजह से लगातार डूबने के कारण धान की फसल गल रही है या सड़ गई है इसके साथ-साथ मारवाही एवं उसके आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती की जाती है लगातार हुई बारिश ने सब्जी उत्पादक किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचा है खेतों में पानी भर जाने से सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, किस सरकार से खेतों का सर्वे करके मुआवजे की मांग कर रहे हैं... हालांकि शनिवार छुट्टी होने की वजह से किसी भी अधिकारी से सीधे संपर्क नहीं हो पाया है, गौरेला विकासखंड के धनौली एवं मरवाही के परासी, मनोरा एवं आसपास के कई गांव में लगातार हुई बारिश से घरों में पानी घुस गया है ग्रामीण रात भर पानी निकालने को परेशान होते रहे... पेंड्रा से निकलने वाली अरपा, सोन, बम्हनी, तिपान जैसी नदियां अपने रौद्र रूप में है.. वहीं कई लोग नदियों के बड़े हुए जलस्तर को देखने जा रहे हैं एवं इस नजारे का भी लुप्त उठा रहे हैं... इसके बावजूद आने वाले दिनों में बारिश के काम होने के कोई असर नजर नहीं आ रहे हैं मतलब लोगों को राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं.... बाइट शिव कुमार किसान बाइट दाताराम केवट किसान बाइट रामदास किसान बाइट कु पूजा छात्रा बाइट जानकी छात्रा वाक थ्रू दुर्गेश सिह बिसेन
0
Report
SMSandeep Mishra
Jul 26, 2025 04:16:59
Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर –डिंडोरी में आज सुबह से हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। नर्मदा का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है... नर्मदा नदी के घाट किनारे बने मंदिर व घाट डूबे हुए हैं हालाकि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है तो वहीं जनजीवन प्रभावित हुआ है।शुक्रवार को कई इलाको में आवागमन बाधित हुआ था लेकिन आज आवागमन बहाल हो गया है।
0
Report
AOAjay Ojha
Jul 26, 2025 04:16:39
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के परतापुर कस्बे के नागदा जैन मंदिर में दिनदहाड़े दो अष्टधातु की प्रतिमा बदमाश चुरा ले गए। शाम को श्रद्धालु दर्शन करने आए तब वारदात का पता चला। घटना की सूचना मिलते मंदिर के बाहर समाजजनों की भीड़ लग गई। गढ़ी उप निरीक्षक लक्ष्मण लाल मय जाब्ता मंदिर पहुंचे। बदमाश सीसीटीवी केमरे में वारदात करते हुए कैद हो गया। सीसीटीवी के अनुसार घटना सुबह सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। समाज के हितेश कोठिया ने बताया कि पुजारी विनोद भाई ने पूजा अर्चना की, तब प्रतिमाएं थीं। शाम को जब श्रद्धालु दर्शन करने आए, तब पता चला की अष्टधातु करीब 12 किलो वजनी भगवान आदिनाथ और पदम प्रभु की करीब 800 ग्राम की प्रतिमा चोरी हो गई हैं। जबकि पास ही रखी चांदी की प्रतिमाएं और चांदी का छत्र को चोर ने छुआ तक नहीं। ऐसे में कयास यह लगाया जा रहा है कि चोर अष्टधातु की प्रतिमाओं को सोने की समझकर चोरी कर ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वीओ - समाज की भीड़ बाइट - समाज जन वीओ - सीसीटीवी
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 26, 2025 04:16:30
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर: शहर की चुरामन की बगिया कायस्थपाड़ा क्षेत्र में लंबे समय से घरों में आरहे दूषित पानी और अनियमित जल आपूर्ति की समस्या को लेकर, लीना शर्मा प्रदेशउपाध्यक्ष महिला कांग्रेस राजस्थान के नेतृत्व में महिलाओं ने एकजुट होकर अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग धौलपुर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में पिछले कई महीनों से नलों में गंदा बदबूदार और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पानी आ रहा है महिलाओं ने मांग की कि जलदाय विभाग शीघ्रता से इस समस्या का स्थायी समाधान करे
0
Report
RRRikeshwar Rana
Jul 26, 2025 04:16:20
Dantewada, Chhattisgarh:
NOTE-मृतक महिला को ब्लर करवा लें दंतेवाड़ा ब्रेकिंग - पालनार बाजार परिसर में नग्न अवस्था में युवती का शव मिलने से सनसनी। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को दी सूचना मौके के लिये कुआकोंडा पुलिस रवाना। बलात्कार फिर हत्या की आशंका ग्रामीण जता रहे। कुआकोंडा थानाक्षेत्र के पालनार की घटना
0
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 26, 2025 04:16:13
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- सरदारशहर लोकेशन-सरदारशहर स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत मोबाइल-9024381575 @manoj98346 सरदारशहर। बच्चों की ‘ज्ञान की पाठशाला’ पड़ रही छोटी जिले के सबसे ज्यादा नामांकन वाले अंग्रेजी माध्यम स्कूल को हैं अच्छे भवन की दरकार, विद्यायल भवन छोटा होने से दो पारियों में चलाना पड़ रहा विद्यालय सरदारशहर के नवीन झालरिया महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के पास नहीं हैं अच्छा भवन, जिले में हर साल बोर्ड परीक्षा परिणामों में टॉप पर रहने वाले विद्यार्थियों को चाहिए अच्छा भवन अंग्रजी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अशोक गहलोत राज में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल खोले गए थे। लेकिन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। विशेष रूप से महात्मा गांधी स्कूल अस्तित्व में आने के बाद से ही कई सारी समस्याओं का सामना इन स्कूलों को करना पड रहा हैं। सरदारशहर की बात करे तो चूरू के सबसे ज्यादा नामांकन वाले और सबसे अच्छे परीक्षा परिणाम देने वाले नवीन झालरिया महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सरदारशहर को एक अच्छे भवन की दरकार हैं। विद्यालय परिसर छोटा होने के चलते यहां पर पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। 2020 में यह विद्यालय महात्मा गांधी स्कूल के रूप में शुरू हुआ था । अपनी शुरुआत से ही यह विद्यायल जिले में बोर्ड परीक्षा परिणामों में अवल रहा, जिले में सबसे ज्यादा नामांकन ओर सबसे अच्छा परीक्षा परिणाम होने के बावजूद इस विद्यालय के पास अच्छा भवन नहीं हैं। विद्यालय का भवन काफी पुराना और छोटा हैं साथ ही भवन में बने कक्षा कक्ष भी छोटे है साथ ही कक्षा कक्ष कम होने के चलते भी यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानी होती हैं। भवन छोटा दो पारियों में चलती हैं स्कूल सरदारशहर का नवीन झालरिया महात्मा गांधी गवर्मेंट स्कूल अपनी भवन संबंधी समस्याओं से जूझ रहा हैं। 2020 में यह विद्यायल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से महात्मा गांधी स्कूल में कन्वर्ट किया गया था। वर्तमान में इस विद्यालय में नर्सरी से 12 तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। ऐसे में इस विद्यालय का भवन काफी छोटा पड़ गया हैं। जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी हो रही हैं। 10 वी कक्षा में पढ़ने वाली वंशिका पारीक ने बताया कि विद्यायल में काफी अच्छी पढ़ाई होती हैं। लेकिन स्कूल की बिल्डिंग को लेकर परेशानी हैं। कक्षा कक्ष काफी छोटे हैं । बिल्डिंग में मरम्मत की भी आवश्यकता हैं। वहीं 12 की खुशी सोनी ने बताया कि क्लास काफी छोटी होने के कारण छात्रों को काफी एडजेस्ट करना पड़ता हैं। दो पारियों में चलता है विद्यालय कक्षा कक्ष कम होने के कारण दो शिफ्ट में विद्यालय चलता है ऐसे में विद्यार्थियों को काफी दिक्कत होती हैं। पहली शिफ्ट 7 से 12 जिसमे 6 से 12 वी तक के विद्यार्थी आते हैं वहीं दूसरी शिफ्ट 12.30 से 5.30 तक विद्यालय चलता हैं। जिसमें नर्सरी से 5 तक के छोटे बच्चे आते हैं। विशेष रूप से सर्दियों के समय में बच्चों को भारी दिक्कत होती हैं। गत वर्ष 10 बोर्ड परीक्षा में 95 अंकों से पास होने वाली दीपिका जांगिड़ का कहना है कि यहां शिक्षक काफी मेहनत करते है, जिसकी झलक यहां के परीक्षा परिणामों में देखने को मिलती हैं। लेकिन विद्यायल की व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता हैं। हम विद्यार्थियों की मांग हैं कि यदि विद्यालय भवन दूसरा या इसी का पुनः निर्माण कराया जाए तो बच्चों को काफी सुविधाएं होगी। भवन छोटा होने के चलते नामांकन पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा हैं। विद्यालय के पास नहीं हैं अपना खेल मैदान इस महात्मा गांधी स्कूल में शूरू से ही 400 से ज्यादा का नामांकन रहा हैं। लेकिन इसके बावजूद इस विद्यायल के पास स्वयं का खले मैदान नहीं हैं। कक्षा 6 में पढ़ने वाली दिव्या प्रजापत ने बताया कि खेल मैदान नहीं होने से हम ज्यादा खेल गतिविधियों में भाग नहीं ले सकते हैं। ऐसे में कई विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप उन्हें अच्छे अवसर नहीं मिल पाते हैं। हमारा विद्यायल छोटी सी जगह में संचालित होता हैं ऐसे में हमें खेलने किए जगह भी नहीं मिल पाती है। यहां बने बाथरूम भी जर्जर हो गए हैं, ऐसे में विद्यायल में काफी सुधार की आवश्यकता हैं। विद्यालय के प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 2020 में यह विद्यायल महात्मा गांधी स्कूल के रूप में स्थापित हुआ था। स्थापना के वर्ष से अब तक नामांकन की दृष्टि से पूरे चूरू जिले में सबसे आगे हैं। विद्यालय का हर वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहने के साथ ही हर वर्ष कई छात्र 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित करते हैं। इस वर्ष भी हमारे विद्यालय की प्रगति देरासरी ने 98.87 अंकों के साथ जिला स्तर पर टॉप किया था। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से हमारे सामने कक्षा कक्ष का अभाव है क्योंकि यह विद्यालय उच्च प्राथमिक स्तर का विद्यायल था जिसे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में कन्वर्ट किया गया था । विद्यालय में 15 कक्षा कक्ष, एक ICT लेब, 3 साइंस की लेब और अन्य सुविधाओं के अनुपात में कक्षों की बहुत कमी हैं। कुछ कक्ष तो ऐसे है जो उपयोग में लेने लायक नहीं हैं। इस समस्या के चलते ही हमें यह विद्यालय दो पारियों में संचालित करना पड़ रहा हैं। विद्यालय का बेहतर परीक्षा परिणाम होने के चलते यहां नामांकन के लिए अभिभावकों की लाइन लगी रहती हैं लेकिन भवन छोटा होने के चलते यहां नामांकन पर भी असर पड़ रहा हैं। क्योंकि बच्चों को बिठाने के लिए विद्यालय के पास जगह नहीं हैं। प्रदेश सरकार की मंशा है कि सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके। ज्यादा से ज्यादा नामांकन सरकारी स्कूलों में बढ़ाने के लिए लगातार सरकार प्रयास भी कर रही हैं। वहीं अगर सरदारशहर का नवीन झालरिया महात्मा गांधी स्कूल के पास अच्छी इमारत हो तो निश्चित रूप से यह विद्यालय प्रदेश के महात्मा गांधी स्कूलों के लिए एक आदर्श उदाहरण बन सकता हैं। जी मीडिया के लिए चूरू के सरदारशहर से मनोज कुमार प्रजापत की रिपोर्ट बाइट- 1 नरेंद्र सिंह राठौड़, प्रधानाचार्य चौकड़ी का शर्ट पहन रखा है और बाल सफेद है, बाईट- 2 देवकरण प्रजापत, शिक्षक सफेद शर्ट पहन रखा है, बाईट- 3 राकेश इंदौरिया, शिक्षक सफेद शर्ट पहन रखा है और चश्मा लगा रखा है। बाईट- 4 से 7 विद्यालय की छात्राएं छात्राओं की बाइट के अंत में सभी के नाम बोले गए हैं।
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 26, 2025 04:15:57
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर:पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी को पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन किए अर्पित वीर एकलव्य निषाद कश्यप सेवा संगठन धौलपुर के तत्वाधान में जिले में निवास करने वाले निषाद, कश्यप, केवट, बाथम, मल्लाह, भोई, रायकवार, साहनी, मेहरा, मांझी, कहार, धीवर इत्यादि अनेकों नामों से पहचान रखने वाले समाज बंधुओं के द्वारा वीरांगना,दलित-शोषित समाज की आवाज़,संघर्ष और साहस की अमिट पहचान पूर्व सांसद फूलन देवी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 26, 2025 04:15:51
Dholpur, Rajasthan:
पार्वती बांध आँगई में पानी की हो रही जबरदस्त आवक , बांध के 4 गेटों को 2 -2 फ़ीट खोलकर 4 हजार 401 क्यूसेक पानी किया जा रहा डिस्चार्ज , आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा के नेतृत्व में बांध पर पुलिस जाब्ता तैनात सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा उपखंड के आँगई पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के बाद बांध भी लबालब हो गया। पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से लगातार पानी की आवक को बढ़ता देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पार्वती बांध के 4 गेटों को दो - दो फुट खोल दिया हैं जिससे करीब 4 हजार 401 क्यूसेक पानी निकाला जावेगा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते आज सुबह बांध की भराव क्षमता पर पहुंच गया। एवं पार्वती बांध में लगातार पानी की आवक हो रही हैं। बांध में लगातार पानी बढ़ने की सूचना पर धौलपुर उच्चाधिकारियों के निर्णय पर बांध के 4 गेट खोल कर 4 हजार 401 क्यूसेक पानी निकासी की गई। प्रशासन ने भी गिरदावर, हल्का पटवारियों को नदी किनारे स्थित गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दे दिये है। एवं सतर्कता की दृष्टि से थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं बांध पर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
0
Report
NGNakibUddin gazi
Jul 26, 2025 04:04:31
Jalabaria, West Bengal:
ডায়মন হারবার হুগলি নদীতে এক গৃহবধূ সাপ দিয়ে আত্মহত্যার চেষ্টা, উদ্ধার করে হাসপাতালে ভর্তি করা হয় 260725ZG_DH_DIAMOND নকিব উদ্দিন গাজী ডায়মন্ডহারবার হুগলি নদীতে ঝাঁপ দিয়ে আত্মঘাতীর চেষ্টা এক গৃহবধূর। নদী থেকে ওই গৃহবধূকে উদ্ধার করে ডায়মন্ডহারবার মেডিকেল কলেজ হাসপাতালে ভর্তি করে বিপর্যয় মোকাবিলা টিম ও দমকল কর্মীরা। জানা যায়, হুগলি নদীতে ঝাঁপ দেন ওই গৃহবধূ। স্থানীয় বেশ কয়েকজন যুবক দেখতে পায় তারা চেঁচামেচি শুরু করে পরে বিপর্যয় মোকাবিলা টিম ও দমকল কর্মীরা নদী থেকে ওই গৃহবধূকে উদ্ধার করে ডায়মন্ড হারবার মেডিকেল কলেজ হাসপাতালে ভর্তি করেন। জানাযায়, ওই গৃহবধূর নাম সরস্বতী মন্ডল (৩৪), দক্ষিণ দুর্গাপুর এলাকার বাসিন্দা। ঘটনার তদন্তে শুরু করেছে ডায়মন্ড হারবার থানার পুলিশ।
3
Report
GZGAURAV ZEE
Jul 26, 2025 04:02:05
Kasganj, Uttar Pradesh:
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल गोकश अभियुक्त सहित 10 लोगों को किया गिरफ्तार,अभियुक्तों के पास से गोकशी करने के उपकरण,तीन अवैध तमंचा कई कारतूस मिले गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा देर रात्रि को पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक घायल गोकश शातिर अभियुक्त सहित 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चार गोवंशीय बैल, एक भैंस घटना में प्रयुक्त मैक्स पिकअप गाड़ी, गोकशी करने के उपकरण, तीन अवैध तमंचा कई कारतूस बरामद हुआ है। दरअसल मामला जनपद कासगंज की कोतवाली पटियाली क्षेत्र का है मुखबिर के द्वारा कस्बा भरगैन में गोकशी की सूचना प्राप्त हुई इसी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नगला झड़ी व भरगैन बंबा के बीच बाग के पास चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया परंतु गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस टीम को देखकर भागने के प्रयास में गाड़ी को बैक करते समय उनकी गाड़ी अचानक बंद हो गई बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बची पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश घायल हो जिसका नाम सलमान पुत्र चमन खान निवासी नदरई थाना कासगंज का निवासी है। इस अभियुक्त पर तीन दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज है तथा 9 अन्य बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चार गोवशीय बैल, एक भैंस घटना में प्रयुक्त मैक्स पिकअप गाड़ी, गोकशी करने के उपकरण ,तीन अवैध तमंचा कई कारतूस बरामद हुए है। बाइट एसपी अंकिता शर्मा
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jul 26, 2025 04:01:56
Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी।। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फूलचट्टी के पास सड़क में करीब 30 मीटर हिस्से में पड़ी बड़ी बड़ी दरारें।। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद ,वाहनों का आवागमन बाधित।। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलचट्टी में सड़क के लगभग 30 हिस्से में लगातार हो रहा भूधसाव।। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से चारधाम यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को हो रही भारी दिक्कतें।।
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Jul 26, 2025 04:01:48
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज जनपद को प्रदान किया आईएसओ सर्टिफिकेट,कलेक्ट्रेट और तहसील को 52 पैरामीटर पर कायाकल्प होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को सौंपा आईएसओ प्रमाण पत्र लोकेशन-2607ZUP_MGHJ_ISO_R रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर : यूपी के महराजगंज जनपद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान महाराजगंज जनपद के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को समस्त तहसीलों और कलेक्ट्रेट के आधुनिकीकरण कंप्यूटरीकरण स्वच्छता एवं कार्य प्रणाली की नवाचार की दिशा में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने हेतु आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया है । कलेक्ट्रेट और समस्त तहसीलों में आमजन की सुविधा को अनुकूल बनाने के लिए इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन के मानकों के अनुरूप आधुनिक करने के उद्देश्य से आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया सभी तहसील एवं कलेक्ट्रेट में कुल 52 पैरामीटर पर सुधार किया गया है जिसमें कार्मिकों का प्रशिक्षण, हेल्प डेस्क पेयजल की उत्कृष्ट व्यवस्था फीडबैक व शिकायत निवारण प्रणाली पूरा व जल प्रबंधन परिसर का सुंदरीकरण सहित तमाम कार्यों के लिए महाराजगंज जनपद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों को बधाई भी दी है बाईट: संतोष कुमार शर्मा जिलाधिकारी महाराजगंज
0
Report
OSONKAR SINGH
Jul 26, 2025 04:01:40
Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट में कावड़ियों ने एक बाइक सवार युवक को पीटा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल टॉपलीड- चित्रकूट में कांवड़ियों द्वारा मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को बड़ी संख्या में एकजुट कांवरिया पीट रहे हैं बताया जा रहा है यह वीडियो चित्रकूट सदर कोतवाली क्षेत्र के कपसेठी का है जहां एक बाइक सवारी वर्क को किसी बात को लेकर कांवड़ियों ने रोक लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी कॉमेडीयों ने युवक को काफी बेरहमी से पीता है और हंगामा भी काटा है। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। आजकल सड़कों पर कहीं पर भी कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ और मारपीट करने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। ऐसी घटनाओं से शिवभक्त कांवरियों की आस्था को लेकर सवाल खड़े होते हैं कि आखिर वह है कांवरिया बनकर क्या गुंडई करने निकलते हैं या फिर शिवजी का जलाभिषेक करने।
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 26, 2025 04:01:24
Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 HEADLINE_ अल सुबह तेज आकाशीय बिजली की गर्जरना के साथ जमकर बरसे बदरा हर तरफ पानी ही पानी आया नजर,सड़के हुई जलमग्न कई स्थानों पर रास्तो में पानी भरने से आवागमन हुआ बाधित सुबह 5 शुरू हुई बारिश लगातार रुक रुक कर हर जारी नावां सहित ग्रामीण अंचल में भी भारी बारिश की सूचना BODY_डिडवाना जिले के नावां सहित ग्रामीण अचंल में आज अल सुबह तेज आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने उमस भरी गर्मी में लोगो को राहत प्रदान की। सुबह 5 बजे से पहले तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान ने दस्तक दी उसके बाद तेज आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के साथ होता है बारिश का दौर जो हर इलाको में पानी का सैलाब ला देता है। नावां शहर में सड़कों पर 1 फिट से ऊपर तक पानी बहता हुआ नजर आ रहा है ,वही शहर के अंदर तंग गलियों में आवागमन तक बाधित हो गया। 5 दिनों से तेज गर्मी से आमजन के हाल बेहाल था तो वही किसानों के चेहरों पर भी बारिश का एकदम से थम जाना चिंता बढ़ रहा था जो आज की बारिश से चिंताओं की लकीरें समाप्त होकर चेहरों पर खुसी छा गई। अल सबह से आई तेज बारिश का दौर सुबह 8 बजे तक रुक रुक का जारी रहा जिससे आमजन को आवागमन सहित रोजमर्रा के कार्यो में भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नावां सहित मारोठ,मिण्डा, देवली ,पंचोता, मिठड़ी, कुचामन आदि गांवों में बारिश हुई है। बारिश के कारण सांभर झील का भी जलस्तर बढ़ा है यहां अब लोगो का पिकनिक स्पॉट बना नजर आने लगा है,लोग सुबह और शाम के समय झील किनारे घूमते हुए नजर आने लगे है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 26, 2025 04:01:19
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट गोविन्दगढ का शिक्षा विभाग का रमसा विभाग बच्चों की जिंदगी के प्रति कितना गंभीर है. इसका उदाहरण झालावाड़ हादसे ने बता दिया. यही हालत गोविंदगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तहत आने वाला रमसा विभाग के सहायक अभियंता भी बच्चों की जिंदगी के प्रति कितना गंभीर है. इसका उदाहरण उपखंड के हरसोली विद्यालय की हालत बता रही है. बार-बार पत्राचार के बाद भी ना तो विद्यालय का भवन बदल, ना ही कोई रिपेयर का काम हुआ.भले ही सरकार के द्वारा 3 वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय को महात्मा गांधी विद्यालय का दर्जा दे दिया. लेकिन नाम बदलने से विद्यालय के हालात नहीं बदले. विद्यालय प्रधानाध्यापक रजनी ने बताया कि विद्यालय में आठ कक्षाएं अध्यनरत है. इन कक्षाओं में 120 विद्यार्थी है. .विद्यालय में महज दो कमरे है . जिनके भी लेंटर से पानी टपकता है. दीवार क्षतिग्रस्त. ऐसे में इन्हीं दो कमरों में 120 बच्चे और विद्यालय का हेड मास्टर ऑफिस चलता है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और रमसा को पत्र देने के बाद भी सुधार नहीं हुआ. हालांकि सहायक अभियंता हर साल भवन को देखने के लिए आते है. और खानापूर्ति कर के चले जाता है. हादसे के बाद स्कूलों की करवा दी छुट्टी___ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोविंदगढ़ ब्लॉक के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में ऐसे भवन है. जो कि क्षतिग्रस्त हालत में है. जैसे ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पता लगा कि झालावाड़ में हादसा हुआ है. उसके तुरंत बाद या तो स्कूलों की छुट्टी करवा दी गई. या फिर क्षतिग्रस्त कमरों में बैठे हुए विद्यार्थियों को फटाफट आनन फानन में अन्य कक्षाओं में बिठा दिया गया. बाइट__रजनी ,प्रिंसिपल स्कूल बाइट__सुभाष यादव ,उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ वन टू वन_ CDO महेश गुप्ता
0
Report
Advertisement
Back to top