Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhalawar326001

झालावाड़ में कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं के खिलाफ निकाली विशाल रैली!

MPMAHESH PARIHAR1
Sept 03, 2025 10:46:48
Jhalawar, Rajasthan
गंगधार (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, सुसनेर विधायक भेरू सिंह परिहार और विधानसभा प्रत्याशी चेतराज गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय पर हाथों में खराब फसलों के पौधे लेकर विशाल रैली निकाली गई। रैली के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओ ने हाथों में अपनी मांगों की तख्तियां भी उठाए रखी। रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गंगधार उपखंड कार्यालय पहुंचे। रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे। रैली श्री राम आइस फैक्ट्री से शुरू हुई जो कस्बे के प्रमुख8 मार्गो से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची। जहां मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया। प्रदर्शन के दौरान विधायक भेरूसिंह परिहार ने बताया कि क्षेत्र मे किसानो की सोयाबीन की फसल पीलिया रोग व बारिश के कारण पूरी तरह खराब हो गई है। जिसका शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। उसके साथ ही स्मार्ट मीटर के नाम पर जो किसानों की जेब काटने का काम किया जा रहा है, उस पर तुरंत रोक लगाई जाए। किसान एवं उपभोक्ताओ से संबंधित सभी नीतिगत निर्णय पर पारदर्शिता एवं जन सहमति सुनिश्चित की जाए। प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि यदि मांगों पर जल्द सनी नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जंगी प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे। बाइट_ भेरूसिंह परिहार, विधायक, सुसनेर Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MTMD. TARIQ
Sept 03, 2025 12:37:45
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत के एक गांव में शमशान घाट न बना होने पर एक बुजुर्ग के शव को 24 घंटे रखा गया बाद में किसान ने अपना गन्ना काटकर टीनशेड डाला तब जाकर अंतिम संस्कार किया है। दरअसल ग्राम पंचायत टाह पोटा में एक सितंबर को गुरदीप सिंह की मौत हो गई क्योंकि लगातार बारिश हो रही थी और गांव में शमशान घाट की जमीन तो है लेकिन शमशान घाट में ना तो जाने का रास्ता है और ना ही कोई टीनशेड पड़ा है। परिवार वाले इंतजार करते रहे पानी न रुकने पर फिर उनके पुत्र ने 2 सितम्बर को अपने खेत में गन्ने को काटकर बाजार से टीनशेड खरीदा, और उसके बाद अंतिम संस्कार किया है। पीड़ित ने सरकार व जिला प्रशासन से गांव में शमशान घाट बनाने की अपील की है। आपको यह भी बता दें यह गांव मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर दूर है उसके बावजूद विकास से अछूता है। बाइट- जगजीत सिंह मृतक के पुत्र
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Sept 03, 2025 12:37:17
Almora, Uttarakhand:
OPEN PTC- भारी बारिश के चलते पहाड़ों में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं...इस बीच अल्मोड़ा में बोल्डर गिरने का खौफनाक वीडियो सामने आया है CLOSE PTC- बारिश के चलते इलाके में पहाड़ से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं....जिसके चलते इलाके में दहशत का आलम है...
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 03, 2025 12:36:53
Ujjain, Madhya Pradesh:
बाबा बागेश्वर ने कहा है कि देशद्रोहियों की पहचान करनी है, तो मंदिरों, मस्जिदों और गिरिजाघरों में राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए । बाइट -महंत सत्यानंद जी महाराज पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन बाइट - पंडित अजय व्यास
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Sept 03, 2025 12:36:30
Rohtak, Haryana:
रोहतक आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किए आदेश, अगले आदेश तक सभी सरकारी व निजी स्कूल रहेंगे बंद,सड़को पर जिला प्रसाशन इमरजेंसी सेवाओं को भी रखा गया अलर्ट मॉड पर,अगले 48 घण्टे बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी। लगातार हो रही बारिश व बाढ़ जैसे हालातो के चलते जारी किए गए हैं आदेश। जिला उपायुक्त गांव गांव जाकर कर रहे हैं दौरा, लोगों से मिलकर दिया आश्वासन नहीं आने दी जाएगी दिक्कतें। एंकर रीड़:-लगातार हो रही बरसात और ड्रेनों में बढ़ते जल्द स्तर को देखते हुए रोहतक आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। यही नहीं सभी इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है। रोहतक के जिला उपयुक्त सचिन गुप्ता भी जिले के विभिन्न गांव का दौरा कर रहे हैं और बाढ़ नियंत्रण से संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर ड्रेनों की भी जांच की जा रही है। जिला उपायुक्त ने भी लोगों से अपील की है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है स्थिति कंट्रोल में है और भविष्य में भी कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। वीओ:-1 रोहतक में लगातार हो रही बरसात की वजह से कलानोर मंडल के ज्यादातर गांव में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और रोहतक जिले से गुजरने वाली जल निकासी की ड्रेनों का जलस्तर भी बढ़ रहा है उसी के मद्देनजर बाढ़ जैसे हालातो को देखते हुए रोहतक आपदा प्रबंधन विभाग में एडवाइजरी जारी करते हुए सभी सरकारी व निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए हैं यही नहीं सभी स्वास्थ्य सेवाओं व पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है लोगों से भी अपील की गई है की गई है।अगर कोई दिक्कत होती है तो कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं वीओ:-2 जिला उपायुक्त सचिन गुप्ता भी सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और खुद फील्ड में निकलकर सभी व्यवस्थाओं की जांच करने में लगे हुए हैं, आज भी रोहतक जिले के कई गांव में दौरा करने पहुंचे और लोगों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी साथ ही उन्होंने कहा की जो फैसला फिलहाल लिए जा रहे हैं वह एरियात के तौर पर हैं हालांकि आने वाले दिनों में मौसम सही रहने की उम्मीद है और ड्रेन के अंदर भी जलस्तर फिलहाल ज्यादा नहीं बढ़ रहा लगभग 300 पंप सेट जल भराव को निकालने लगे हुए। बाइट:-सचिन गुप्ता डीसी रोहतक
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Sept 03, 2025 12:36:05
Gumla, Jharkhand:
*गुमला में मिट्टी का दिवाल गिरने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत, करमा पर्व पर गांव में मातम* गुमला - गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के महूगांव टंगराटोली गांव में बीते रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर का मिट्टी का दिवाल गिरने से 45 वर्षीय लीचा उरांव की दबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लीचा उरांव मंगलवार देर शाम भरनो से कर्मा पूर्व संध्या कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे थे। रात करीब 10 बजे घर के अंदर खाना खा रहे थे, तभी अचानक मिट्टी का दिवाल भरभराकर गिर गया और वे उसके मलबे में दब गए। बुधवार को सूचना मिलते ही भरनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव भी पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इधर, करमा पर्व के दिन हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। बाइट 1 सुकेश उरांव, मुखिया मारासिली पंचायत 2 गुना उरांव, मृतक के पिता
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 03, 2025 12:35:53
Ganderbal, :
In a Post On X Union Minister Kiren Rijiju Said " جموں و کشمیر کے لوگوں کو مبارک ہو۔ Congratulations to Dr. Darakhshan Andrabi & J&K Waqf Board for leading the historic renovation of Hazratbal Dargah. After 1968, this is the first major interior transformation of the shrine. The new design blends modernity with the traditional artistry of Kashmir. A proud cultural milestone for J&K’s spiritual heritage. Grateful to PM Shri @narendramodi ji & HM Shri @AmitShah ji for their vision & support.
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 03, 2025 12:35:49
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में जल भराव में फंसे लोगों को SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू,पहुंचा सुरक्षित स्थान पर,कुरुक्षेत्र डीसी और एसपी ने जलभराव इलाको का किया निरीक्षण, जलभराव स्थानो पर प्रशासन व पुलिस की निगरानी कुरुक्षेत्र: जिला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में कई स्थानों पर मारकंडा नदी के समीप लगते इलाको में जलभराव हो चुका है।जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वही आज जल भराव स्थानों से सैकड़ो लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा है। वहीं कुरुक्षेत्र डीसी विश्राम कुमार मीणा और कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक नीतिश अग्रवाल ने जल भराव इलाकों का निरीक्षण किया है।और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। जिला प्रसाशन व पुलिस द्बारा लागातार जल भराव क्षेत्रों में पहुंचकर निगरानी की जा रही है। जिन जगहों पर पानी ज्यादा आया है वहां से पानी को निकालने के लिये प्रशासन व ग्रामीणों के साथ मिलकर हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। इसके साथ-साथ पुलिस की विभिन्न टीमें जल भराव इलाकों में एचडीआरएफ की टीमों के साथ मिलकर राहत कार्यों में लगी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों को भी आदेश दिए हैं कि प्रभावी एरिया में कड़ी निगरानी जारी रखें तथा ग्रामीणों से लगातार सम्पर्क बनाकर रखें। कुरुक्षेत्र डीसी और पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि प्राकृतिक आपदा के समय में अपना धैर्य बनाये रखें। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी भाईचारा बनाकर रखें। पुलिस व प्रशासन द्वारा हर सम्भव सहायता की जा रही है। पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। बाईट:- कुरुक्षेत्र डीसी विश्राम कुमार मीणा बाईट:- कुरुक्षेत्र एसपी नीतीश अग्रवाल
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 03, 2025 12:35:41
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा --अचानक ट्रक में लगी आग,चलते हुए ट्रक में लगी आग,समय रहते पाया गया आग पर काबू, ट्रक में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं, दमकल की गाड़ी ने पाया आग पर काबू, बिसरख थाना क्षेत्र के कासा ग्रीन सोसाइटी के पास की घटना।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 03, 2025 12:35:34
Aligarh, Uttar Pradesh:
अपडेट बाईट... एंकर। अलीगढ़ ऊपरकोट पर नगर निगम द्वारा बुलडोजर के साथ चलाया गया अतिक्रमण विरोधी अभियान, सड़क किनारे दुकान लगाकर अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर और अतिक्रमण को कराया गया साफ, भविष्य में अतिक्रमण न करने व अतिक्रमण होने पर माल जब्त करने के साथ कड़ी कार्रवाई करने की दी गई चेतावनी, वही अतिक्रमणकारियों ने 20 साल से दुकान लगाकर परिजनों का पेट पालने का दिया हवाला, निगम अधिकारियों ने वेंडिंग जोन में दुकान लगाने के लिए निर्देश। वीओ।1 नगर निगम की टीम द्वारा बुलडोजर के साथ सड़क किनारे दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की विरोध कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण को साफ कर कर चेतावनी दी गई है कि भविष्य में पुन अतिक्रमण न करें अगर उन्हें आक्रमण किया गया तो माल जप्त करने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और वही महानगर में वेंडिंग जोन बनाए हैं। यह लोग वहां अपनी दुकान लगाकर रोजी-रोटी चला सकते हैं। बाइट। अधिकारी नगर निगम वीओ।2 दुकानदारों ने बताया कि वह पिछले 20 साल से अधिक समय से यहां दुकान लगा रहे हैं और आज कुछ देर में ही उनकी दुकान को हटवा दिया गया अब उनके सामने रोजी रोटी और परिवार चलाने की काफी समस्या आ जाएगी। बाइट। अतिक्रमण करने वाले दुकानदार बाईट.... मुकेश राजपूत (हिंदूवादी नेता) बाईट... प्रतीक रघुवंशी (विश्व हिंदू परिषद ) बाईट... मुंतज़िर किदवई ( मुस्लिम स्कॉलर)
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 03, 2025 12:35:24
Jodhpur, Rajasthan:
_बालेसर ग्राम पंचायत केतु कल्ला में गणेश चतुर्थी के दिन से चल रहे गणपति महोत्सव कार्यक्रम का एकादशी के दिन गाजो बाजों के साथ गणपति का धूमधाम से विर्सजन किया गया । ग्राम पंचायत केतु कल्ला के सबलगढ में गणेश चतुर्थी के दिन से पिछले आठ वर्षो से हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के दिन गणपति प्रतिमा की स्थापना की गयी थी । सात दिवसीय गणपति महोत्सव के तहत सुबह शाम गणपति प्रतिमा की अारती एवं पूजा अर्चना की जाती थी। आयोजन समिति के मालमसिंह राठौड़, राजेन्द्रसिंह एवं दिपेन्द्रसिंह ने बताया कि गणपति पंडाल में मंगलवार को रात्रि एक शाम गजानन्द के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया । बुधवार को झुलनी एकादशी के दिन सुबह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़, पूर्व जिपस जबरसिंह राईसर, पूर्व सरपंच चन्दनसिंह गोगादेव,गुरू जलन्धरनाथ मंदिर विकास कमेटी के अध्यक्ष कवंर सिंह गोगादेव,गड़ा सरपंच महेन्द्रसिंह, भोमसिंह भालू, मालमसिंह राठौड़, राजेन्द्रसिंह एवं दीपेन्द्रसिंह केतु कलां,जगमालसिंह केतु,अर्जुनसिंह केतु सहित प्रबुधजनों के द्वारा गणपति प्रतिमा की पूजा अर्चना करने के बाद गणपति विर्सजन के लिए रवाना हुऐ । डीजे की धुनों पर नाचते गाते युवा, खुले ट्रेक्टर ट्रोली में गणपति प्रतिमा को विराजित कर रवाना हुऐ । जुलुस में ट्रोली में भजन किर्तन करते हुऐ युवा गणपति बप्पा मोरियां अलगे बरस तू फिर आना के नारे लगाते हुऐ केतु मदा गांव के घड़ोई नाडी पहुंचे जहां पर गणपति का विर्सजन किया गया । इसके बाद भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गयी । इस मौके चन्द्रवीरसिंह भालू, पूर्व शिक्षाविद भूरसिंह बस्तवा,पार्षद जितेन्द्र पालीवाल,पूजंराजसिंह खिंची ,जगदीश खत्री सेखाला,महेश शर्मा बस्तवा, जसवंत सिंह बालेसर, सजनसिंह गोगादेव सहित सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद थे।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 03, 2025 12:35:10
Sikar, Rajasthan:
सीकर में एक बार फिर मौसम बदला, सीकर शहर सहित कई इलाकों में दोपहर बाद तेज बारिश शहर के कहीं निचले इलाकों में हुआ जलभराव, सड़कें बनी दरिया एंकर..... सीकर में आज बाद एक बार फिर मौसम ने यू टर्न लिया और दोपहर बाद सीकर शहर सहित कई इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। शहर सहित आसपास के इलाकों में करीब आधे घंटे तक जोरदार बारिश का दौर चला। तेज बारिश के चलते शहर के कई निचले इलाकों की सड़कें और मुख्य रास्ते दरिया में तब्दील हो गए। शहर के नवलगढ़ रोड, बजाज रोड, पुराना लोहारू बस स्टैंड, फतेहपुर रोड सहित कई इलाकों में बारिश और नालो का पानी इकट्ठा होने से जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। जल भरा होने से वाहन चालकों को सहित आम जन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कई इलाकों में जल भरा होने से आसपास की दुकानों में भी बारिश और नालों का गंदा पानी घुस गया जिसके चलते दुकानदारों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद हुए चल भराव के कारण स्थानीय लोगों में नगर परिषद और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी नजर आया। क्योंकि स्थानीय प्रशासन बारिश से पहले पानी निकासी के दावे करता है लेकिन जब बारिश आती है तो प्रशासन के दावे फेल होते नजर आते हैं और चाल बराबर की स्थिति बन जाती है। जिससे लोगों को घंटों तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही स्थित एक बार फिर आज दोपहर बाद हुई बारिश के बाद नजर आई। मौसम विभाग की ओर से भी आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Sept 03, 2025 12:35:00
Rewa, Madhya Pradesh:
एंकर_गांव में बना शासकीय अमृत सरोवर का तालाब हुआ चोरी .. जनपद पंचायत कार्यालय से लेके कलेक्टर कार्यालय तक ग्रामीणों ने चोरी की शिकायत..थाने में दिया आवेदन..मुनादी कर ग्रामीण कर तालाब की तलाश..खोजने वाले को उचित इनाम.. त्योंथर जनपद पंचायत के पूर्वा मनिराम गांव की घटना वियो_अभी तक आपने सोना-चांदी, हीरे-जवाहरात, नकदी तो चोरी होते सुना होगा, लेकिन रीवा जिले के त्यौंथर जनपद पंचायत के पूर्वा मनिराम में तालाब ही चोरी हो गए। यह हम नहीं ग्रामीण कह रहे हैं। इसकी शिकायत भी हुई है। पहले ग्राम-पंचायत, फिर थाने, इसके बाद जनपद पंचायत और फिर कलेक्टर तक। ऐसे में ग्रामीण मुनादी करवा रहे हैं, 'हम सभी का लाडला अमृत सरोवर बांध, जिसका निर्माण शासन द्वारा करीब 25 लाख की लागत से कराया गया था। वह भी अब चोरी हो चुका है, इसलिए जो भी व्यक्ति अमृत सरोवर बांध और बाकी के तालाबों को खोज निकालेगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा।' ग्रामीणों का कहना है कि अमृत सरोवर सहित इलाके के कई तालाब जिनका निर्माण लाखों रुपए की लागत से किया गया चोरी हो गए हैं। वे गांव में मुनादी करवाकर गुम तालाब को ढूंढने वालों को उचित इनाम की घोषणा करवा रहे हैं। पूरा मामला रीवा के पूर्वा मनीराम पंचायत और उससे लगी अमिलिया पंचायत का है। ग्रामीण इसे भ्रष्टाचार की जगह चोरी का मामला बताकर सख्त कार्रवाई चाहते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत भी थाने में अजीबोगरीब ढंग से की है। सीईओ प्रवीण बशोड ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है बाइट 01अखिलेश सिंह ( ग्रामीण बाइट 02_प्रवीण बशोड जनपद पंचायत सीईओ त्योंथर
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 03, 2025 12:34:51
Jaipur, Rajasthan:
@BabulalDhayal18 2 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइट से राजस्थान की हर गली-हर सड़क होगी जगमग त्योहारी सीज़न से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अहम निर्णय मंत्रिपरिषद् की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिया निर्णय नगरीय क्षेत्रों की रात्रिकालीन सुरक्षा, ऊर्जा बचत और बेहतर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बजट 2025-26 में प्रस्तावित 1 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइटों की संख्या बढ़ाकर अब 2 लाख करने का लिया अहम निर्णय सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा हमारा संकल्प है कि प्रदेश की हर सड़क, हर मोहल्ला और हर बाजार रोशनी से जगमगाए। यह केवल रोशनी का कार्य नहीं, बल्कि सुरक्षित और आधुनिक राजस्थान के निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम है। मुख्यमंत्री ने त्योहारी सीज़न को देखते हुए इस कार्य की शुरुआत दीपावली से पूर्व की जाए, ताकि प्रदेश की सड़कें और भी उज्जवल दिखाई दें।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 03, 2025 12:34:47
Sri Ganganagar, Rajasthan:
हैडलाइन अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यो का ADRM ने किया निरीक्षण, धीमी गति से हो रहा है योजना के तहत कार्य इंट्रो (एंकर) उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल बीकानेर के अपर मंडल प्रबंधक रूपेश कुमार ने आज बुधवार को मंडल के अधिकारियों सहित अनूपगढ़ के रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अनूपगढ़ विकास समिति के प्रवक्ता ओम चुघ, डी आर यू सी सी रेलवे कमेटी के सदस्य बलविंदर सिंह उर्फ बब्बू बहोलिया ने उनके समक्ष अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्य की धीमी गति का मुद्दा उठाते हुए कार्य को तेज गति से करने की मांग की जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत भारत स्टेशन योजना के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। अपर मंडल प्रबंधक रूपेश कुमार ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पूर्व में हुए प्लेटफॉर्म विस्तार के कार्य का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर भी रेल विकास समिति के पदाधिकारियों ने वहां बनाए गए शैड में बिजली विद्युत कार्य अधूरा होने की बात कही और फर्श पर लगाए गए पत्थर की घिसाई नहीं होने व अन्य फिनिशिंग कार्य का करवाने की मांग उठाई। जिस पर अपर मण्डल प्रबन्धक ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से शैड के कार्य को पूर्ण करवाया जाए। यात्रियों के बैठने के लिए नए शैड के नीचे बैन्च लगाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर व्याप्त खामियों को भी अपर मंडल प्रबंधक ने देखा। इस मौके पर यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था के मामले में निर्देश देते हुए अपर मण्डल प्रबन्धक ने अधीनस्थ अधिकारियों को देशनोक स्टेशन पर की गई व्यवस्था का अनुसरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनूपगढ़ के रेलवे स्टेशन पर पुराने लगे वाटर कूलर वाटर चिलर आदि को देशनोक स्टेशन की तर्ज पर बनाया जाए। इस मौके पर उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना से संबंधित अधिकारियों से नक्शा लेकर पूरी जानकारी लेते हुए उन्हें कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं इस मौके पर बठिंडा से चलकर सूरतगढ़ आने वाली रेलगाड़ी संख्या 59720 का समय दोपहर 2:20 के बाद करने का मुद्दा भी रेल विकास समिति के पदाधिकारी ने उठाया। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्दी इस मामले में करवाई करवाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने शौचालय भवन को लेकर दिशा निर्देश दिए कि इसमें इंडियन व वेस्टर्न दोनों प्रकार की सुविधाएं हों। साथ ही दिव्यांग जन के लिए भी अलग से प्रावधान अनिवार्य किया जाए। डी जी रूम को जल्द से जल्द तैयार करवाने के निर्देश भी दिए। बाईट- रूपेश कुमार, ADRM
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 03, 2025 12:34:38
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - MANDAL REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। जिले मुख्यालय से मांडल के रास्ते आसींद की और जाने वाला हाईवे लंबे अरसे के बाद पूर्ण हो पाया, अभी इस हाइवे एनएच 158डी पर वाहनों को आवाजाही को शुरू हुए वक्त भी नहीं बिता की घटिया साम्रगी से हुए निर्माण की पोल बरसात में खुल गई। हरिपुरा चौराहे के पास बनी सर्विस लाइन इन दिनों लोगों को जख्म दे रही है क्योंकि इस पर पहले से गड्ढे है और अब बारिश के बाद जमा पानी और कीचड़ से और अधिक हालात खराब हो गए हैं। पहले गड्ढे दिख जाते थे, लेकिन अब कीचड़ और पानी की वजह से देख नहीं पाते है और दोपहिया हो या चौपहिया वाहन चालक यह आए दिन हादसे का शिकार होते है। ऐसा नहीं है कि आज यहां कोई इकलौता हादसा हुआ हो। यहां आए दिन हादसे हो रहे है। इतने वाहन हादसे का शिकार हो चुके हैं कि पास के मैकेनिकों के पास एलुमीनियन की कई सारी नंबर प्लेट इकट्ठा हो गई है। इन लोगों का कहना है कि टोल नाके पर टोल लेने के लिए सब आगे रहते है लेकिन कोई भी सड़क को सही नहीं करता है। सुविधा के नाम पर टोल राशि तो वसूली जा रही है, लेकिन सुविधा के अभाव के चलते ना सिर्फ छोटे बड़े वाहन चालक बल्कि कीचड़, टूटी सड़क और हादसे के बाद लगने वाले जाम से हरिपुरा के लोग भी काफी परेशान है और टोल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर है। बाइट - चालक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top